दादा, दादी,पोता पोतियों के बीच का रिश्ता अनोखा ” मदन मोहन कटियार “
The unique relationship between grandfather, grandmother and grandchildren – Madan Mohan Katiyar
- पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय ने मनाया दादा दादी दिवस ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। दादा दादी पोता पोतियों के बीच का रिश्ता अनोखा रिश्ता होता है इसलिए हर बच्चों को अपने दादा दादी नाना नानी का सदैव सम्मान करना चाहिए। और उनके विचारों एवं अनुभवों का लाभ लेना चाहिए उक्त आसय के विचार पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य मदन मोहन कटियार ने शाला में आयोजित दादा दादी दिवश के मौके पर कहीं । इस मौके पर मुख्य अतिथि बतौर डॉक्टर गणेश नरवरे एवं 150 प्रतिभागी मौजूद रहे । कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर पुस्प गुच्छ से मुख्य अतिथि का स्वागत कर किया गया ।
इस मौके पर प्राथमिक विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सरस्वती वंदना, स्वागत गान,समूह नृत्य,लघुनाटिका एवं भाषण बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किये जिसका सभी श्रोता गणों ने आनंद लिया | कार्यक्रम में सभी उपस्थित दादा दादी एवं नाना नानीयो के बीच खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया जिसका संचालन जसराम मीना, शौर्य त्रिपाठी, पूजा और अपर्णा मेडम द्वारा किया गया | जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को आकर्षक उपहार दिए गए | कार्यक्रम को सफल बनाने में रुपेश चौधरी, मीरा झा, यादराम मीणा, ऋतू, पूनम, ज्योति, चंदा, दिव्या, अनु, धेनुका, तनुश्री सरकार एवं सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्रों का योगदान रहा।
कार्यक्रम सा समापन मीरा झा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया |