LATEST NEWS

यशस्वी जायसवाल विश्व कीर्तिमान बनाने के करीब, ऐसा करते ही विश्व क्रिकेट में मचा देंगे खलबली

0

नई दिल्ली

20 जून से टीम इंडिया अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. इस सीरीज पर सभी की नजर होगी क्योंकि 5 मैचों की इस सीरीज से ही नए WTC चक्र की शुरुआत भी होगी. इस सीरीज में भारतीय टीम के स्टार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं. 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से जायसवाल ने तेजी से प्रगति की है और उन्हें आज दुनिया के सबसे बेहतरीन युवा खिलाड़ियों में गिना जा रहा है.

हासिल कर सकते हैं ये मुकाम

यह बाएं हाथ का बल्लेबाज अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 2000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बनने की कगार पर है. जायसवाल ने अब तक 19 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में 1798 रन बनाए हैं. उनका औसत 52.88 है, जिसमें चार शतक और दस अर्धशतक शामिल हैं. अगर वह आगामी तीन पारियों में 2000 रन पूरे कर लेते हैं, तो वह राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने यह मुकाम 40 पारियों में हासिल किया था. इसलिए इंग्लैंड दौरे पर यह ऐतिहासिक मौका यशस्वी के सामने है.

हालांकि, इंग्लैंड की स्विंग होती पिचों पर ओपनिंग करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अभ्यास मैचों में जायसवाल ने चार पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है. हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में यशस्वी का प्रदर्शन सराहनीय रहा, जहां उन्होंने 391 रन बनाए, औसत 43.44 रहा और एक शतक के साथ दो अर्धशतक भी लगाए. इस शानदार फॉर्म को देखते हुए, वह इंग्लैंड में भी अपने खेल को जारी रखना चाहेंगे.

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल पहला टेस्ट: 

20-24 जून, 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स 
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम 
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन 
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर 
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन

 

लीड्स में ये भारतीय खिलाड़ी रचेंगे इतिहास! चकनाचूर होंगे महारिकॉर्ड्स

भारत (IND) और इंग्लैंड (ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 20 जून से लीड्स में होना है। ये टेस्ट सीरीज जून से अगस्त 2025 तक चलेगी, जिसमें मैच हेडिंग्ले (लीड्स), एजबेस्टन (बर्मिंघम), लॉर्ड्स और द ओवल (लंदन) और ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) जैसी जगह पर खेले जाने हैं।

इस सीरीज में कई भारतीय खिलाड़ी कई कीर्तिमान रचने के करीब हैं। पहले टेस्ट मैच में भी कई बड़े रिकॉर्ड्स टूट सकते हैं, जिसमें केएल राहुल और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी पर खास नजरें होगी।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये भारतीय खिलाड़ी रचेंगे इतिहास!

1. शुभमन गिल 

भारतीय टीम के नए कप्तान शुभमन गिल टेस्ट में 2,000 रन पूरे करने से सिर्फ 107 रन दूर हैं। उन्होंने 32 मैचों में 35.05 की औसत से 1,893 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 7अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, इंग्लैंड में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है, जहां उन्होंने 6 पारियों में सिर्फ 88 रन बनाए हैं। यह दौरा उनकी क्षमता और कप्तानी की असली परीक्षा लेगा।
2. यशस्वी जायसवाल

भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपने 2,000 टेस्ट रन पूरे करने से 202 रन दूर हैं। 23 साल के इस खिलाड़ी ने सिर्फ 19 टेस्ट में 52.88 की शानदार औसत से 1,798 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। अभ्यास मैचों में मामूली प्रदर्शन के बावजूद, जायसवाल भारत में इंग्लैंड के खिलाफ 712 रन और ऑस्ट्रेलिया में 391 रन बनाकर आत्मविश्वास से भरे हैं। वह भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी होंगे।
3. केएल राहुल 

अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल IND vs ENG Test सीरीज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 9,000 रन के कीर्तिमान रचने के करीब हैं। मौजूदा समय में उन्होंने 215 मैच खेलकर 8,565 रन बना लिए हैं। 17 शतकों और 57 अर्धशतकों के साथ, राहुल अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ एक वार्म-अप मैच में 116 और 51 रन बनाए। 

4. ऋषभ पंत 

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टेस्ट में 3,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 52  रन की दरकार हैं। आईपीएल में औसत प्रदर्शन और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ठीक-ठाक प्रदर्शन के बावजूद, पंत का आक्रामक क्रिकेट, खासकर विदेशी धरती पर उनके आंकड़े के बताते हैं कि वह गेम चेंजर हैं।
5. रवींद्र जडेजा 

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की नजरें भी एक खास मुकाम हासिल करने पर होगी। वह अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7,000 रन से सिर्फ 309 रन दूर हैं। इंग्लैंड में एक अनुभवी खिलाड़ी के रूप में, दिग्गजों  की गैरमौजूदगी में जडेजा की भूमिका और भी महत्वपूर्ण होगी।

6. मोहम्मद सिराज 
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने से सिर्फ 15 विकेट दूर हैं। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live