September 20, 2024

आम आदमी पार्टी ने ED, CBI व केंद्र सरकार का पुतला फूंका।

0

#image_title

ग्वालियर। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ़्तारी के बाद से भड़के हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ग्वालियर में ED, CBI और केंद्र सरकार का पुतला फूंका है

सांसद संजय सिंह की गिरफ़्तारी से देशभर के आम आदमी पार्टी में आक्रोशित है। इसी कड़ी में गुरूवार को आम आदमी पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं ने आप नेत्री मनीक्षा सिंह तोमर के नेतृत्व में शहर के फूल बाग चौराहे पर एकत्र होकर प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए ED, CBI और केंद्र सरकार का पुतला फूंका है और कहा कि प्रधानमंत्री कितने भी जुल्म कर लें हम डरने वाले नहीं है। उनका कहना है कि हमरी बढ़ती ताकत से मोदी सरकार घबराई है इसलिए ED,CBI से हमारे नेताओं को गिरफ्तार करवा रही है। इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के आधा सैकड़ा कार्यकर्ता मौजूद थे।

मोदी सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

बता दें कि सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद नाराज कार्यकर्ता फूल बाग चौराहे पर इकट्ठा हुए थे और कार्यकर्ताओं ने जहां पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। इस प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुतला हाथ में उठाकर चौराहे का चक्कर लगाए और पुतले को आग लगा दी कार्यकर्ता जलता हुआ पुतला लेकर चल रहे थे, आखिर में कार्यकर्ताओं ने पुतले को सड़क पर पटक कर उसे जूते से भी रौंदा।

भाजपा भय का माहौल बनाना चाहती है:-मनीक्षा तोमर

आप नेत्री मनीक्षा सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सही लोगों को, जमीन से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करती नजर आ रही हैं। आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और अब आप सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है, भारतीय जनता पार्टी भय का माहौल बनाना चाहती है क्योंकि संजय सिंह मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में आने वाले समय में कई चुनावी रैली करने वाले थे और इससे पूरी भाजपा सरकार डरी हुई है लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं, पीछे हटने वाले नहीं हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

situs slot deposit 10rb