राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन को विष्णु देव साई ने समर्थन पत्र सौंपा.
Vishnu Dev Sai presented a letter of support to Governor Shri Vishwabhusan Harichandan.
भारतीय जनता पार्टी छ्त्तीसगढ़ के विधायक दल के नेता चुने जाने पर
माननीय श्री Vishnu Deo Sai जी ने माननीय राज्यपाल श्री Biswa Bhusan Harichandan जी से मुलाकात कर उन्हें समर्थन पत्र सौंपा। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रभारी माननीय श्री Om Prakash Mathur जी, माननीय केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव सह प्रभारी श्री Mansukh Mandaviya जी, माननीय केंद्रीय मंत्री एवं पर्यवेक्षक श्री Arjun Munda जी एवं माननीय प्रदेश अध्यक्ष एवं लोरमी विधायक श्री Arun Sao जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।