विदिशा में MBBS की छात्र अरुणा अवासे जो की सेकड़ ईयर की छात्र थी एवं मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के रूम नंबर 603 में रहती थी उनके साथ दो और भी छात्रायें रहती थी जिनमे से एक भोपाल में थी एवं दूसरी लाइब्रेरी में गयी थी. अरुणा ने पंखे सा लटककर आत्म हत्या कर ली. सुचना पते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जाँच में लगी है. घटना स्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
छात्रा धार जिले के मनावर की रहने वाली थी
यह मामला विदिशा के मेडिकल कॉलेज अटल विहारी बाजपेयी मेडिकल कॉलेज शनिवार का है.
recent visitors 160









