*सफलता का स्वाद,आयरन प्रोटीन के साथ,”स्वास्थ्य की बात” कार्यक्रम का हुआ जोरदार शुभारंभ..
*सफलता का स्वाद,आयरन प्रोटीन के साथ,”स्वास्थ्य की बात” कार्यक्रम का हुआ जोरदार शुभारंभ..*स्वास्थ्य की बात कार्यक्रम हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड एवं ग्रुप एम की एक पहल हैयह कार्यक्रम बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सभी 16 ब्लॉक के 184 गांव में संचालित किया जा रहा है इस कार्यक्रम का उद्देश्य 15 वर्ष तक के बच्चों के माता-पिता,गर्भवती एवं धात्री महिलाओ साथ ही साथ कक्षा 08 तक के बच्चों को आयरन और प्रोटीन युक्त संतुलित आहार देने के लिए प्रेरित करना है जिससे कि उनका शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हो सके और जिससे लाभार्थी वर्ग को आयरन,प्रोटीन युक्त भोजन खाने के लिए प्रेरित किया जा सके एवं उन्हे इसके महत्व के बारे में जागरूक किया जा सके, इसी क्रम में आज मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत के रघुनाथपुर मधुबन गांव में और मुसहरी प्रखंड के प्रहलादपुर पंचायत के प्रहलादपुर गांव में स्वास्थ्य की बात कार्यक्रम का प्रहलादपुर पंचायत मुखिया श्री उदय चौधरी ने किया जोरदार शुभारंभ कार्यक्रम में पंचायत मुखिया श्री उदय चौधरी आंगनवाड़ी कार्यकत्री अंजु कुमारी,मंजू कुमारी, मीना कुमारीआशा इंदु देवी,नीलम कुमारी,एवं ग्रुप एम से श्री मनोज कुमार सिंह, सुजीत कुमार के साथ साथ कार्यक्रम के जनपद एवं क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया,कार्यक्रम के शुभारंभ एवं इसमें प्रतिभाग कर गांव वालों ने अपनी खुशी जताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हमारे एवं हमारे बच्चो के लिए बहुत प्रभावशाली है एवं इससे हमे अपने बच्चे को स्वस्थ एवं सफल बनाने में बहुत मददत मिलेगी,कार्यक्रम में पंचायत मुखिया श्री… जी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने कहा कि *सफलता का स्वाद,आयरन प्रोटीन के साथ.* के नारे को जन जन तक पहुंचाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का वीडा अब हम लोगों ने उठा लिया है..!!
