LATEST NEWS

ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे गुजरात के दामाद हैं, मेरा उनसे दूसरा रिश्ता है :- नरेंद्र मोदी

ग्वालियर सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी।प्रधानमंत्री का बच्चों ने किया जोरदार स्वागत, पीएम ने बच्चों को दिलाए नौ संकल्प। उदित नारायणग्वालियर / भोपाल। प्रधानमंत्री मोदी आज शनिवार को ग्वालियर के ऐतिहासिक किले पर स्थित सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने पहुंचे, उन्होंने यहाँ युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ग्वालियर की यह धरती पीढ़ियों को प्रेरित करने वाली है। उन्होंने कहा कि आपके सपने और संकल्प दोनों बड़े होने चाहिए। उन्हाेंने कहा कि शार्ट कट तात्कालिक लाभ पहुंचता है लेकिन लांग टर्म की सोच के साथ काम करना होगा। जो भी व्यक्ति तात्कालिक स्वार्थ के लिए काम करता है। उससे समाज व राष्ट्र का नुकसान होता है। मोदी ने स्टूडेंट्स को नवरात्रि के अवसर पर 9 संकल्प भी दिलाये । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सिंधिया स्कूल की स्थापना दिवस समारोह में अपने संबोधन के जरिये केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से अपनी नजदीकी बताकर भाजपा में उनके कद को लेकर उठते रहने वाले सवालों पर भी विराम लगा दिया। मोदी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को ‘गुजरात का दामाद’ बताया और उनकी दिल खोलकर तारीफ की। इसके बहाने पीएम मोदी ने बीजेपी में सिंधिया का कद भी बढ़ा दिया। सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, हरदीपपुरी, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बॉलीवुड गायक नितिन मुकेश, कम्पोजर मीत ब्रदर्स आदि मौजूद रहे। सिंधिया परिवार का काशी के विकास में विशेष योगदानप्रधानमंत्री मोदी आज शनिवार को ग्वालियर के ऐतिहासिक किले पर स्थित सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने आए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्वालियर की यह धरती पीढ़ियों को प्रेरित करने वाली है। ग्वालियर से मेरा विशेष नाता है, एक तो मैं काशी का सांसद हूं और काशी का संरक्षण करने में सिंधिया परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। काशी में गंगा घाटों और काशी हिंदु विश्वविद्यालय का निर्माण सिंधिया परिवार ने ही कराया था। आज काशी का विकास हो रहा है, उसे देखकर वैजाबाई और महाराज माधोराव की आत्मा प्रसन्न हो रही होगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया गुजरात के दामादपीएम मोदी ने कहा कि ग्वालियर से मेरा दूसरा नाता है। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे गुजरात के दामाद हैं, इसलिए मेरा उनसे दूसरा रिश्ता है। इतना ही नहीं, एक और बात है। मेरा गांव गायकबाड़ स्टेट का गांव था और उन्होंने पहला प्राथमिक स्कूल बनवाया था। उसमे मैंने मुफ्त में शिक्षा ग्रहण की थी। इसी गायकबाड़ परिवार में सिंधिया की ससुराल है। हमने असंभव को संभव करके दिखाया हैउन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार ने दस साल में दीर्घकालीन योजना के साथ काम किया। देश में 60 साल से डिमांड हो रही थी कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई जाए। यह काम हमारी सरकार ने किया है। दशकों से मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक कानून बनाने की डिमांड कर रही थीं, वह भी हमने करके दिखाया है। मेरे पास काम की इतनी बड़ी लिस्ट है कि बताते हुए पूरी रात बीत जाएगी। मोदी ने कहा – ड्रीम बिग अचीव बिगमोदी ने कहा कि आज की यंग जनरेशन के लिए देश में एक पोजिटिव माहौल बने ऐसी मेरी सोच है, एक ऐसा माहौल जिसमें आज की जनरेशन के पास अवसर की कोई कमी ना हो, एक ऐसा माहौल जिसमें भारत का युवा बड़े सपने देखे और उसे प्राप्त  भी करे, ड्रीम बिग अचीव बिग। आज भारत के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि वे बड़ा सोचें क्योंकि उसी से वे स्वयं को और देश को गौरवांवित करेंगे। पीएम मोदी ने शार्ट कट से किया सावधान प्रधानमंत्री ने कहा कि आजकल शार्ट कट की सोच बहुत बढ़ती जा रही है लेकिन चाहे शिक्षा हो, करियर हो, जीवन हो या फिर पोलिटिक्स यहाँ शोर्ट कट तात्कालिक लाभ पहुंचा सकता है लेकिन आपको लॉन्ग टर्म सोचना चाहिए, जो भी व्यक्ति समाज में या सियासत में तात्कालिक लाभ के लिए काम करता है उससे समाज का राष्ट्र का नुकसान हो होता है। प्रधानमंत्री का बच्चों ने किया जोरदार स्वागतपीएम मोदी के पहुंचने पर हवाई पट्टी से अश्वारोही छात्रों का एक दस्ता उनको एस्कॉर्ट करके मंच तक लेकर गया। मंच पर पहुंचने पर वहां उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वागत भाषण दिया। बच्चों ने नृत्य और स्वागत गीतों की प्रस्तुति दी। इस आयोजन में देशभर से आए सिंधिया स्कूल के ओल्ड स्टूडेंट ने भी शिरकत की। पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स को दिलाये 9 संकल्प  1. आप लोग यहाँ जल संरक्षण पर काम करेंगे,  लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाएंगे। 2. सिंधिया स्कूल में गांव गोद लेने की परम्परा है आप लोग और गाँव जाइए डिजिटल लेन देन के प्रति लोगों को सूचित कीजिये, जागरूक कीजिये । 3. स्वच्छता का मिशन, स्वच्छता में इंदौर नंबर एक हो तो ग्वालियर क्यों नहीं हो सकता ? आप अपने शहर को स्वच्छता में नंबर एक बनाने का बीड़ा उठाइए। 4. वोकल फॉर लोकल, जितना हो सके आप लोकल प्रोडक्ट को प्रमोट कीजिये , मेड इन इण्डिया का ही इस्तेमाल कीजिये। 5. ट्रेवल इन इण्डिया फर्स्ट , पहले अपना देश देखिये फिर विदेश घूमिये। 6. क्षेत्रीय किसानों के बीच प्राकृतिक खेती के बारे में जागरूकता पैदा करें। 7. मिलेट्स को अपने जीवन में शामिल कीजिये ये सुपर फ़ूड होता है, फिटनेस, योग, स्पोर्ट्स को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाइये। 8. खेल, योग या किसी भी प्रकार की फिटनेस को लाइफस्टाइल का हिस्सा जरूर बनाएं। 9. कम से कम एक गरीब परिवार की मदद करें।

पुष्पराज बागरी ने भारतीय जनता पार्टी से दिया इस्तीफा.

Pushparaj Bagri; Sahara Samachaar; BJP; MP Politics; MPElections;

पुष्पराज बागरी ने भारतीय जनता पार्टी से दिया इस्तीफा.

Manish Trivedi

पूर्व मंत्री स्वर्गीय जुगल किशोर बागरी के बेटे पुष्पराज बागरी ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने फेसबुक में पोस्ट करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने जो मुझसे वादा किय था उसमें भी प्रदेश नेतृत्व झूठा निकला।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ग्लोबल हंगर इंडेक्स पर दिए बयान पर विपक्ष ने की आलोचना.

Smriti Irani; Global Hunger Index; Haiderabaad; Supriya Shrinathe; Priyanka Chaturvedi; Sahara Samachaar;

Union Minister Smriti Irani’s statement on the Global Hunger Index has faced criticism from the opposition. Manish Trivedi केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ग्लोबल हंगर इंडेक्स पर कहा की ‘वे ये सूचकांक बनाते कैसे हैं? 140 करोड़ के देश के 3,000 लोगों को गैलप से फोन आता है और उनसे पूछा जाता है- क्या आप भूखे हैं? … मैं दिल्ली में मेरे घर से सुबह चार बजे निकली थी. मैंने कोच्चि जाने के लिए पांच बजे फ्लाइट पकड़ी. वहां एक कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने के बाद शाम पांच बजे यहां आने के लिए फ्लाइट ली. जब तक मुझे खाना मिलेगा, दस बज चुका होगा. अगर दिनभर में आपने कभी भी मुझे कॉल करके पूछा होता कि क्या मैं भूखी हूं, मैं बिल्कुल हां कहती.’ केंद्रीय मंत्री ने फिर कहा की ‘क्या आप यकीन करेंगे कि इस तरह का सूचकांक कह रहा है कि पाकिस्तान भारत से बेहतर कर रहा है.’ गुरुवार को हैदराबाद में फिक्की के एक कार्यक्रम में शामिल हुई ईरानी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कहती दिख रही हैं कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स समेत कुछ सूचकांक जानबूझकर भारत की सच्चाई पेश नहीं करते.’ इस बयान पर विपक्ष की काफी तीखी प्रतिक्रिया सामने आयी, अपने एक ट्वीट में कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्रीय मंत्री के बयान की आलोचना की है, शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी ईरानी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक ट्वीट में उन पर तंज़ करते हुए लिखा, ‘खाने के लिए समय न होना = बमुश्किल कुछ खाने के लिए होना! अगर अहंकार का चेहरा होता, तो मंत्रीजी जैसा ही होता.’

कटनी जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में चुनावी हलचल तेज, उठे बगावत के स्वर.

MP Elections; BJP; Congress; INC; Bhartiya Janta Party; Katni; Vidhaansabha Elections;

Election fervor is running high in all four assembly constituencies of Katni district, with a growing clamor for change.

सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह के खिलाफ आचार संहिता उलंघन का मामला दर्ज।

बिना अनुमती रैली निकालने और सभा करने पर सिविल लाइंस थाने में हुई एफआईआर। टिकट कटने के बाद विधायक अजब सिंह कांग्रेस छोड़कर बसपा का थाम चुके हैं दामन। संतोष सिंह तोमर भोपाल / मुरैना। कांग्रेस से टिकट कटने पर सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह द्वारा रैली निकालने व सभा करने पर विधायक, उसके आधा सैकड़ा समर्थकों और गार्डन संचालक के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।कांग्रेस पार्टी द्वारा सुमावली से वर्तमान विधायक अजब सिंह कुशवाह का टिकट काटकर कुलदीप सिंह सिकरवार को दिए जाने से अजब सिंह कुशवाह के समर्थकों में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नाराजगी है। हालांकी विधायक अजब सिंह कुशवाह ने तो पार्टी के फैसले का विरोध करते हुए कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर बहुजन समाज पार्टी का झंडा थाम लिया लेकिन इसी नाराजगी के चलते न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित विधायक अजब सिंह कुशवाह के निवास पर कुशवाह समाज के तमाम लोग एकत्रित हो गए और कांग्रेस पार्टी के विरोध में जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद वहां से पैदल व बाइकों से रैली के रूप में जौरा रोड पर स्थित दाऊजी धाम पैलेस मैरिज गार्डन में पहुंचे। वहां सभा का आयोजन किया गया था। आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने से बिना अनुमति के प्रदर्शन, जुलूस, रैली एवं सभा आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है। उसके बाद भी गुरुवार को विधायक एवं उनके समर्थकों ने दाऊजी धाम पैलेस मुरैना में बिना किसी विधिक अनुमति के भीड़ एकत्रित कर सभा का आयोजन किया और राजनैतिक जुलूस निकालकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया तथा संचालक दाऊजी धाम पैलेस मुरैना के द्वारा गार्डन में बिना किसी विधिक अनुमति के राजनैतिक सभा/ बैठक का आयोजन करने की अनुमति प्रदाय कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण विधायक एवं उनके समर्थक एवं गार्डन संचालक के विरूद्ध भादंसं की धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है।

भाजपा ने जारी की पांचवी सूची, गुना और विदिशा में फिर भी नाम तय नहीं।

हॉट सीट ग्वालियर 16 से पूर्व मंत्री माया सिंह और महू से मंत्री उषा ठाकुर को बनाया चुनाव प्रत्याशी।सिंधिया के चुनाव लड़ने की अटकलों पर लगा विराम, शिवपुरी से देवेंद्र कुमार जैन का नाम तय। संतोष सिंह तोमरभोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पांचवीं सूची जारी कर दी। इस बार भी भाजपा की सूची में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं। भाजपा इससे पहले चार सूचियों के जरिए 136 नामों का एलान कर चुकी है। भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पांचवी सूची में 92 नामों की घोषणा की है। इस सूची में 12 महिला प्रत्याशियों को मौका दिया गया है। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की देर रात तक चली बैठक में शेष 94 नामों पर चर्चा हुई थी। इसके बाद ये 92 नामों की घोषणा की गई है। जबकि गुना और विदिशा दोनों विधानसभा सीटों से भाजपा ने नाम रोके हैं। कुल मिलाकर प्रदेश की 227 सीटों पर मुकाबला लॉक हो गया है। हम आपको बता दे कि भाजपा अब तक कुल 228 नाम पर मुहर लगा चुकी है। 2 सीटों पर नामों का एलान होना बाकी है। गौरतलब है कि भाजपा ने 17 अगस्त को पहली सूची जारी की थी। इसमें 39 नाम थे। फिर दूसरी सूची में भी 39 नाम सामने आए थे। इसमें तीन केंद्रीय मंत्री समेत सात सांसदों को टिकट दिए थे। इस सूची में तीन विधायकों के टिकट काट दिए थे। तीसरी सूची में एक नाम था। चुनावों की तारीख घोषित होते ही भाजपा ने चौथी सूची जारी की थी। चौथी सूची में भाजपा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत 25 मंत्रियों को टिकट दिए थे। 57 प्रत्याशियों की इस सूची में सभी वर्तमान विधायकों को टिकट दिए गए। अब पांचवीं सूची जारी की है। पांचवीं सूची भी कई दिनों से टल रही थी। लगातार कई बैठकों के बाद पांचवी सूची सामने आई है। कई लोग इसे भाजपा की रणनीति भी बता रहे हैं। कहना है कि कांग्रेस की सूची का इंतजार किया जा रहा था। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लगी मुहरइस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस बैठक में ही 92 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए। जबकि गुना और विदिशा को अभी भी होल्ड पर रखा गया है। भाजपा ने इन महिला नेताओं पर लगाया दांवभाजपा ने पांचवीं सूची में 12 महिला उम्मीदवारों पर दांव लगाया। इनमें ग्वालियर पूर्व से माया सिंह, हट्टा से उमा खटीक, रैगांव से प्रतिमा बागरी, चित्रांगी से राधा सिंह, मंडला से संपतिया उईके, बालाघाट से मौसमी विसेन, खंडवा से कंचन मुकेश तन्वे, पंधाना से छाया मोरे, नेपानगर से मंजू राजेंद्र दादू, बुरहानपुर से अर्चना चिटनिस, धार से नीना विक्रम वर्मा और डॉ अम्बेडकर नगर-महू से उषा ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के चुनाव प्रत्याशी के काफिले पर हमला बोला।

देवास जिले की खातेगांव विधानसभा में टिकट बटबारे से आक्रोशित हैं कांग्रेस कार्यकर्ता।कांग्रेस ने यहां से भाजपा छोड़कर आए पूर्व मंत्री दीपक जोशी को बनाया है उम्मीदवार।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी के बेटे हैं प्रत्याशी दीपक जोशी। संतोष सिंह तोमरभोपाल / देवास। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं। वहीं टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है और अब नेता और कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। टिकट आबंटन के बाद पनपे आक्रोश के चलते आज देवास जिले में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के चुनाव प्रत्याशी के काफिले पर हमला बोल दिया। खबर आ रही है कि कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी के काफिले पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ही हमला कर दिया है। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी प्रत्याशी का समर्थन करने वालों से मारपीट भी कर दी। काले झंडे दिखाए, लगे मुर्दाबाद के नारे हंगामा करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता दीपक जोशी को काले झंडे दिखाते हुए दीपक जोशी मुर्दाबाद और दीपक जोशी नहीं चलेगा नहीं चलेगा के नारे लगा रहे थे। जानकारी के अनुसार कार्यकर्ताओं ने गाड़ी के कांच फोड़े हैं। हालंकि इस हमले में प्रत्याशी दीपक जोशी को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली और माहौल को शांत कराने की कोशिश की लेकिन विरोध कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता दीपक जोशी का टिकट बदलने की जिद पर अड़े हुए हैं। जल्द ही कांच भी जोड़ेंगे और दिल भी दीपक जोशीकांग्रेस कार्यकर्ताओं के गुस्से का शिकार बने दीपक जोशी ने इस घटना को लेकर कहा है कि “मेरे दिल में सभी साथियों के लिए प्रेम है, मेरी मुस्कान इस बात का प्रतीक है। जब परिवार बड़ा होता है तो सामूहिक सुख और सामूहिक द्वंद्व दोनों होते हैं। में एक साधारण व्यक्ति हूं, विरासत में ईमानदारी मिली है, आपका प्रेम और आपका गुस्सा दोनो स्वीकार है साथियों, जल्द ही कांच भी जोड़ेंगे और दिल भी, और इस दमनकारी सरकार को मध्यप्रदेश उखाड़ फेकेंगे।” मुख्यमंत्री शिवराज ने कसा तंजकांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी ही पार्टी के चुनाव प्रत्याशी के काफिले पर हमला करने और काले झंडे दिखाने वाली घटना को लेकर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए तंज कसा है। शिवराज सिंह ने लिखा कि “टिकट वितरण के बाद कांग्रेस में कोहराम मचा हुआ है… और ये तो बस शुरुआत है, आगे-आगे देखिये होता है क्या ?”

विदेशी लिंक वाले नेटवर्क की 300 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का सीबीआई ने किया भंडाफोड़।

सीबीआई की जांच में धोखाधड़ी के इस मामले में 100 से अधिक शेल कंपनियों के शामिल होने के संकेत। विशेष संवाददातानई दिल्ली। सीबीआई की एक साल से अधिक समय की जांच के बाद विदेशी तत्वों से जुड़े एक सॉफेस्टिकेटेड, कॉम्पलेक्स नेटवर्क का खुलासा हुआ है। इस नेटवर्क में शामिल लोगों ने भारतीयों को नौकरी और लोन का लालच देकर और साथ ही उन्हें पोंजी योजनाओं में निवेश करने की पेशकश करके बेवकूफ बनाया और धोखाधड़ी करके सैकड़ों करोड़ रुपये हड़प लिए। पैसा ट्रांसफर करने के लिए यूपीआई खातों के लिए एक कॉम्पलेक्स वेब, क्रिप्टोकरेंसी और इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर का उपयोग किया गया था। सीबीआई ने हाल ही में मनी ट्रेल का विश्लेषण करने के बाद संदिग्धों से जुड़े कई स्थानों पर छापे मारे। चिंता की बात यह है कि सीबीआई की जांच इस मामले में 137 शेल कंपनियों के इसमें शामिल होने की ओर इशारा कर रही है। इनमें से कई बेंगलुरु में कंपनी रजिस्ट्रार के पास रजिस्टर्ड हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का किया इस्तेमालजालसाजोंने कथित तौर पर पीड़ितों को लोन, पार्ट टाइम जॉब और पोंजी स्कीम व मल्टीलेवल मार्केटिंग इनीशिएटिव में इनवेस्टमेंट का वादा करते हुए लुभाने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों, उनके विज्ञापन पोर्टलों, एन्क्रिप्टेड चैट एप्लिकेशन और एसएमएस का इस्तेमाल किया।           पीड़ितों से यूपीआई के जरिए राशि जमा कराकर उन्हें हाई रिटर्न का लालच दिया गया था। यूपीआई खातों के एक कॉम्पलेक्स नेटवर्क के जरिए मनी लॉन्डरिंग की गई और फिर फर्जी प्रमाण-पत्रों का उपयोग करके क्रिप्टोकरेंसी या सोने की खरीद की गई। 137 फर्जी कंपनियों की पहचानसीबीआई ने धोखाधड़ी में लिप्त 137 फर्जी कंपनियों की पहचान भी की है, जिनमें बड़ी संख्या उन कंपनियों की है जो बेंगलुरु में कंपनी रजिस्ट्रार के पास रजिस्टर्ड हैं। गहरी जांच के बाद इन कंपनियों के डायरेक्टरों की पहचान की गई है । इनमें से कुछ का संबंध बेंगलुरु स्थित एक पेआउट मर्चेंट से भी पाया गया है। यह मर्चेंट करीब 16 बैंक खातों को नियंत्रित करता था। इन खातों में 357 करोड़ रुपये जमा किए गए थे और फिर इस पैसे को विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिया गया था। विज्ञप्ति में कहा गया है कि बेंगलुरु, कोचीन और गुड़गांव में तलाशी ली गई। इसमें शेल कंपनियों के डायरेक्टरों की करतूतें उजागर करने के लिए पर्याप्त सबूत मिले हैं। विदेशी लिंक का खुलासाइस मामले के आरोपियों का संबंध एक विदेशी नागरिक से भी पाया गया है। बेंगलुरु के दो चार्टर्ड अकाउंटेंटों की जांच करने पर पाया गया उन्होंने कथित तौर पर शेल कंपनियों से जुड़े डायरेक्टरों और उनके संपर्क की जानकारी बदल दी थी। उनके परिसरों की तलाशी ली गई थीसीबीआई ने कहा कि तलाशी में दस्तावेज, ईमेल कम्युनिकेशन और व्हाट्सऐप चैट की बरामदगी हुई है। इससे धोखाधड़ी में विदेशी नागरिकों के शामिल होने और उनकी कथित भूमिका का पता चला है । सीबीआई द्वारा इस मामले में आगे की जांच जारी है।

इंदौर कलेक्टर की अनूठी पहल,चुनाव उम्मीदवार को QR के माध्यम से फॉर्म डाउनलोड करने की सुविधा

कलेक्टर की मंशा अनुसार किसी भी राजनीतिक पार्टी के आवेदकों को चुनाव से संबंधित अनुमति के आवेदन के फॉर्मेट हेतु भटकना ना पड़े इस हेतु E गवर्नेंस INDORE की टीम के द्वारा QR कोड तैयार किया गया है। जिसको SCAN करके विभिन्न प्रकार के FORMAT DOWNLOAD किया जा सकते हैं । आदित्य शर्मा, इंदौर। कलेक्टर डा इलैया राजा टी के प्रयासों से आवेदको की सुविधानुसार e गवर्नेंस इंदौर की टीम के द्वारा एक ऐसा QR कोड ईजाद किया जिसमे आवेदक स्कैन करके पूरा फार्मेट डाउनलोड कर सकेंगे ….।।

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आते ही विरोध तेज, पूर्व MLA अंतर सिंह दरबार ने खोला मोर्चा,

काँग्रेस की दूसरी सूची जारी हो चुकी है और आते ही इंदौर में इसका तेजी से विरोध होना शुरू हो गया है। टिकट काटने के बाद नाराज हो गए हैं नेता और अंतर सिंह दरबार ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने रामकिशोर शुक्ला को टिकट दिया है और इसी गुस्से के कारण आज अंतर सिंह दरबार बगावती रैली निकालेंगे। इसी के साथ ही अंतर सिंह दरबार निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। पहली सूची के उम्मीदवारों का विरोध पूरी तरह से थमा भी नहीं था कि अब दूसरी सूची आने पर बगावत के सुर और तेज हो गए हैं। कौन है रामकिशोर शुक्ला रामकिशोर शुक्ला का महू क्षेत्र में अपना एक अलग ही दबदबा है। शुक्ला भाजपा में रहने का अनुभव ले चुके हैं। बीजेपी को हमेशा यहां से 5 से 10 हज़ार की लीड चुनाव के समय में मिलती आई है। वहीं, भोपाल और इंदौर के टिकट के मामले में कांग्रेस ने पूरी तरह सेफ गेम खेला है। महू विधानसभा का समीकरण 2 लाख 55 हजार मतदाताओं वाली महू विधानसभा सीट पर अब तक कांग्रेस ने 5 बार जीत दर्ज की है। वही बीजेपी केवल 3 बार ही जीत का मजा चखने में कामयाब हो सकी है। हालांकि इस विधानसभा सीट पर जीत और हार का अंतर काफी कम रहा है। 2018 के विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक और कांग्रेस के सीनियर नेता अंतर सिंह दरबार ने मंत्री उषा ठाकुर को मात्र 7 हजार 157 वोटों पर लाकर खड़ा कर दिया था।

सेवा के दौरान दिव्यांग हुए कर्मचारी का वेतन देना राज्य सरकार का दायित्व, नहीं किया जा सकता सेवा से पृथक :- पंजाब हाईकोर्ट

संतोष सिंह तोमरभोपाल। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार के मृतक कर्मचारी की विधवा की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि सेवा में रहते हुए दिव्यांग होने वाले कर्मचारी का वेतन जारी करना राज्य का दायित्व है। ऐसे कर्मचारी की सेवाओं को समाप्त नहीं किया जा सकता है। हाईकोर्ट ने 4 सप्ताह के भीतर वेतन की राशि जारी करने का पंजाब सरकार को आदेश दिया है।याचिका दाखिल करते हुए लुधियाना निवासी जोगिंदर कौर ने बताया कि उसके पति पंजाब के शिक्षा विभाग में कार्यरत थे। सेवा मेंं रहते हुए उन्हें ब्रेन ट्यूमर हो गया और वे दिमागी रूप से बीमार हो गए। उन्होंने 3 जुलाई 2008 से 14 अक्टूबर 2013 तक अवकाश ले लिया। पंजाब सरकार ने इस अवधि के लिए उन्हें कोई वेतन जारी नहीं किया। 2008 से 2013 का वेतन जारी न करने का कारण बताते हुए पंजाब सरकार ने कहा कि याची का पति उस दौरान मेडिकल लीव पर था जो बिना वेतन के थी।हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद कहा कि पर्सन विद डिसएबिलिटी एक्ट के अनुसार सेवा के दौरान दिव्यांग हुए कर्मचारी का वेतन नहीं रोका जा सकता और न ही उसकी सेवा समाप्त की जा सकती है। ऐसे में याची का पति दिव्यांगता के कारण ली गई छुट्टियों के लिए वेतन का हकदार है। याची के पति की मौत हो चुकी है और ऐसे में अब पंजाब सरकार वेतन की राशि याचिकाकर्ता को 4 सप्ताह के भीतर जारी करे।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनावी मोड में , दो दिन में किया लाखों भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद।

कमलनाथ और दिग्विजय के बीच हुए कुर्ता फाड़ किस्से पर भी कसा तंज।बोला मध्य प्रदेश की जनता को 2003 की कांग्रेस ग्रस्त बीमारू स्थिति नहीं भूलनी चाहिए।कार्यकर्ताओं के साथ बनायीं चुनावी रणनीति और संगठित फौज के रूप में कार्य करने को प्रेरित किया। संतोष सिंह तोमरभोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के केंद्र बिंदु बन चुके केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरे ग्वालियर चम्बल क्षेत्र में पिछले कई महीनो से एक्टिव है लेकिन पिछले 10 दिनों को देखे तो पूर्णतः चुनावी मोड में आ चुके है । कल पुनः ग्वालियर पहुँच उन्होंने दो दिनों में लाखों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया । उन्होंने डबरा ग्रामणी, डबरा शहरी , छिमाक , पिछोर ,बिलौआ , भितरवार ,मायापुर, बमोर , कलां , खनियाधाना , पिछोर , भोंती में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया । 20 साल पुरानी मध्यप्रदेश की स्तिथि याद दिलाईकार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, एक सभा में उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा की, इस मध्यप्रदेश को गड्ढे में कांग्रेस ने 2003 में छोड़ दिया था – 20 साल पहले मध्यप्रदेश में एक सड़क अच्छी नहीं थी । सड़क कहा और गड्डा कहा ढूँढना पड़ता था । घरों में लट्टू थे पर उसमें ज्योति की प्रकाश नहीं आती थी। आज प्रधानमंत्री ने लट्टू को ज्योति के प्रकाश से जोड़ दिया है , आज पिछोर के आख़िरी गांव में भी लट्टू में ज्योति का प्रकाश जल रहा है कुर्ता फाड़ पर भी जमकर किया कटाक्षज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ के कुर्ता फाड़ बयान पर भी कहा बोला , चुनाव में एलाने जंग तो हमारे साथ होना चाहिए पर ये तो अपने पूर्व मुख्यमंत्री के कुर्ते फाड़ने को कह रहे है । भगवान ना करे अगर कुर्सी इन दो भाइयों को मिली तो जनता का क्या हाल करेगी ।कार्यकर्ताओं को दिया प्रधानमंत्री से प्रेरित होने का संदेशकेंद्रिय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन कार्यक्रमों कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होने की बात कर रहे है की अगर प्रधानमंत्री जी 18 घंटे काम कर रहे है तो हमें भी चुनाव तक 18 – 18 घंटे काम कर सकते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत के तिरंगे को विश्व पटल में नहीं गाड़ा है उन्होंने चाँद में भी भारत के तिरंगे को गाड़ दिया है । हम सभी को मिलकर के फूल के हर बूथ पर गाड़ना गाड़ना होगा ।कार्यकर्ताओं के साथ बनाई आगामी चुनाव की रणनीतिसिंधिया ने अपने हर एक सम्मलेन में कार्यकर्ताओं के साथ विशेष चर्चा की और उनके साथ मिल कर आगामी चुनाव की रणनीति भी बनाई। जहाँ एक तरफ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए 9 सूत्री रणनीति दी, वहीं पन्ना प्रभारियों के लिए  5 सूत्री रणनीति का भी विवरण किया जिसमे – सोशल मीडिया के इस्तेमाल से लेकर, भाजपा की योजनाओं को घर – घर तक पहुंचाने और जन – जन से आपसी सम्बन्ध बनाने जैसे विषय शामिल है। यह बहुत कम देखा जाता है की कोई केंद्रीय मंत्री कार्यकर्ताओं को इतना समय दे पर सिंधिया ने समय के साथ साथ अपना अनुभव भी एक एक कार्यकर्ता के साथ साझा किया।कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मनोबल, बोला आपकी फ़ौज भाजपा को दिलाएगी जीतरणनीति बनाने के साथ साथ सिंधिया ने हर कार्यकर्ता में आगामी चुनाव के लिए एक नया जोश भी भरा। उन्होंने बताया की, “भाजपा कार्यकर्ताओं की फ़ौज दिन – रात एक कर के काम कर रही है और यह तय है की आपके समर्पण और परिश्रम से भाजपा को फिर मध्य प्रदेश में जीत मिलेगी। भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता ने ठान लिया है की जिस कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश की भूमि के साथ वादाखिलाफी की थी, हम उन्हें सत्ता में वापस नहीं आने देंगे।”  सिंधिया जी का उत्साह और जोश देख कर कार्यकर्ताओं ने भी उनके साथ मिलकर “हर बूथ भाजपा” का नारा लगाया और यह संकल्प लिया की मध्य प्रदेश के एक एक घर में कमल खिला कर रहेंगे।

आज जारी हो सकती है बीजेपी की पांचवी लिस्ट, एमपी में आज से शुरू होगा नामांकन

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पांचवीं सूची आज जारी हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, इस सूची में 92 नामों की एक साथ घोषणा हो सकती है. दो सीटों पर पार्टी में पशोपेश की स्थिति है. इससे पहले बीजेपी चार सूचियां जारी कर चुकी है. इनमें 136 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो चुकी है. भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा के मद्देनजर बीजेपी के उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट 21 अक्टूबर को कभी भी आ सकती है. इसके लिए 20 अक्टूबर को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इसमें सभी 94 सीटों पर मंथन किया गया. 92 सीटों पर एक साथ नाम घोषित किए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, दो सीटों पर अभी पार्टी में पशोपेश की स्थिति है. इस सूची में कई विधायकों के टिकट कटना तय माना जा रहा है. बैठक में तय किया गया कि जो भी टिकट का विरोध करेगा, उस पर अनुशासन का डंडा चलाया जाएगा. उन पर पार्टी कार्रवाई करेगी. इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सहमति दे दी है. इस बैठक के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 अक्टूबर की शाम दिल्ली पहुंचे थे. बैठक के बाद वे देर रात भोपाल रवाना हो गए. उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री हितानन्द शर्मा भी थे. बताया जाता है कि बीजेपी ने कांग्रेस की सूची आने के बाद कई सीटों पर दोबारा मंथन किया. गौरतलब है कि बीजेपी अभी तक अपनी चार सूचियां जारी कर चुकी है. इन चारों सूचियों में 136 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है. वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी से टिकट दिया गया है. इससे पहले पहली और दूसरी लिस्ट में 39-39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. तीसरी लिस्ट में एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई थी. सिंधिया समर्थक मंत्रियों के टिकट खतरे में दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्रियों के टिकट खतरे में हैं. उनके टिकट पर फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लेंगे. सिंधिया खेमे के महेंद्र सिंह सिसोदिया, सुरेश धाकड़, बृजेंद्र सिंह यादव और ओपीएस भदौरिया के टिकट पर फैसला होना बाकी है. गौरतलब है कि, बीजेपी की चारों सूचियों में अभी तक सिंधिया समर्थक मंत्रियों के नाम पर मुहर नहीं लगी है. अभी तक सिंधिया समर्थक इमरती देवी, तुलसीराम सिलावट, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, प्रद्युम्न सिंह तोमर, गोविंद सिंह राजपूत, डॉ. प्रभुराम चौधरी और हरदीप सिंह डंग को पार्टी टिकट दे चुकी है. बीजेपी के पुराने नेता मंत्री पारस जैन, रामखेलावन पटेल, गौरीशंकर बिसेन, इंदर सिंह परमार और उषा ठाकुर पर भी पेंच फंसा हुआ है. बीजेपी शिवपुरी से मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की जगह नए चेहरे को टिकट देगी.

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live