LATEST NEWS

औचक निरीक्षण में बंद मिली आंगनबाड़ी, कार्यकर्ता व समूहों को थमाए नोटिस.

Anganwadi found closed during surprise inspection, notices served to workers and groups. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Morena.मुरैना, अंबाह परियोजना के सीडीपीओ अजय प्रताप सिंह ने पिछले कुछ दिनों में आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, इस बीच कई आंगनबाड़ी बंद पाई गईं। इसके साथ ही कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर समूह मीनू के अनुसार भोजन का वितरण करते नहीं मिले। जिस पर सीडीपीओ अंबाह ने नौ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, उप कार्यकर्ता व सहायिकाओं को नोटिस जारी किए हैं। इसी बीच छह समूहों को भी नोटिस जारी किये गए है। सीडीपीओ व्दारा आंगनबाड़ी ताल का पुरा की कार्यकर्ता रमा तोमर, खिरेटा कार्यकर्ता कमलेश, चतुर की गढ़ी की कार्यकर्ता गीता शर्मा, कछपुरा की कार्यकर्ता रजनी शर्मा, हवेली की उप कार्यकर्ता सुमन, खोखलपुरा की उप कार्यकर्ता रीनू, कदमन का पुरा कार्यकर्ता साधना व सहायिका सविता व ताल का पुरा की सहायिका मीना को नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह मीनू अनुसार खाना या नास्ता न देेने पर मां दुर्गा स्व-सहायता समूह उमरिया पुरा, नवीन वैष्णो देवी समूह, मां शारदा, श्रीगणेश समूह, टेड़ीमाता समूह दिमनी तथा बजरंग भागना समूह को नोटिस जारी किया गया है।

कलेक्टर कटनी ने जिला आपूर्ति अधिकारी को जारी किया नोटिस.

Collector Katni issued a notice to the District Supply Officer. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katni.कटनी । कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा विगत 20 दिसंबर को जिले के धान उपार्जन कार्य की वर्चुअली समीक्षा के दौरान उपार्जित धान का परिवहन कम होने तथा जारी किए गए स्वीकृति पत्रक का प्रतिशत होने के कारण किसानों के भुगतान की कार्यवाही लंबित रहने पर नाराजगी जाहिर कर जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस मे समक्ष मे उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस में धान का परिवहन कम होने और कृषकों का भुगतान लंबित होने के बाद भी जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शुक्ला द्वारा यथोचित कार्यवाही एवं समीक्षा न करने को मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियमों के विपरीत एवं दण्डनीय होने का लेख किया जाकर समय- सीमा में स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने पर संबंधित के विरुद्ध एकपक्षीय कार्यवाही प्रस्तावित करने हेतु निर्देशित किया है।

लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज पी आई यू के इंजीनियर, प्रचार्य एवं अधीक्षक उप यंत्री एवं अन्य अधिकारियों को नोटिस.

Notice issued to negligent officials PIU, Engineer, including the Director, Deputy Engineer, and other officers, regarding careless conduct. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katni.कटनी। जिले में सुशासन के माध्यम से आमजन को संवेदनशील, जनोान्मुखी और जवाबदेह प्रशासन मुहैया कराने संकल्पित कलेक्टर अवि प्रसाद अपने भ्रमण और निरीक्षण के दौरान विकास एवं निर्माण कार्याे की गुणवत्ता पर खास नजर रखते है। वहीं जनाकांक्षाओं के विषयों पर पैनी निगाह रखते हुए जन के लिए तंत्र को समर्पित भाव से कार्य करने हेतु प्रेरित करते है। वहीं प्रशासनिक कसावट के नजरिये से लापरवाह कर्मियों को कार्याे के प्रति सचेत और सतर्क करने समय-समय पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाती है। तभी तो निर्माण कार्याे की गुणवत्ता और स्कूल में आधार पुस्तक और पाठ्य पुस्तकें वितरित नहीं करने सहित छात्रावास से अधीक्षक की अनुपस्थिति जैसे मामलों पर 8 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें 6 पी.आई.यू के इंजीनियर, एक प्राचार्य और एक छात्रावास अधीक्षक शामिल है। जिले के ढीमरखेडा तहसील मे नवनिर्मित भवन शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा, सिलौड़ी एवं उमरियापान मे महाविद्यालय भवन का निर्माण 2021-22 में किया गया था। भवन अधिग्रहण पश्चात भवन कई जगह से क्षतिग्रस्त हाने संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए नव निर्मित भवनों के निर्माण कार्य एवं गुणवत्ता हेतु जांच समिति गठित कर अविलंब रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य से जुड़ी सभी एजेंसियों को दो टूक कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कहीं भी गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य पाया जाता है तो ऐसे में संबंधित अधिकारी और ठेकेदार कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहें। ढीमरखेडा तहसील मे नवनिर्मित भवन शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा, सिलौड़ी एवं उमरियापान मे महाविद्यालय के नव निर्मित भवनों के निर्माण कार्य एवं गुणवत्ता की जांच हेतु गठित जांच समिति द्वारा महाविद्यालय के निर्माण कार्य एवं गुणवत्ता मे कमियां पाये जाने पर कलेक्टर प्रसाद द्वारा लोक निर्माण विभाग कटनी परियोजना यंत्री डी.के.मिश्रा, यशवराम अवढारिया, संभागीय परियोजना यंत्री आलोक कुमार श्रीवास्तव, के.पी.कुजूर सहित एम.के. द्विवेदी को निर्माण कार्याे में लापरवाही करने पर कारण बताओ नोटिस जारी जारी कर 7 दिवस मे समक्ष में उपस्थित होकर सकारण जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

कैमोर पुलिस की जिला बदर का उल्लंघन करने पर आरोपी के विरुद्ध की कठोर कार्यवाही

Severe action taken against the accused for trespassing by the Kamor Police. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katni. कटनी, कैमोर पुलिस की जिला बदर का उल्लंघन करने पर आरोपी के विरुद्ध की कठोर कार्यवाही। 24/दिसम्बर को मुखबिर सूचना के आधार पर थाना कैमोर पुलिस द्वारा जिला दंडाधिकारी कटनी के जिलाबदर आदेश का उल्लंघन कर थाना कैमोर क्षेत्र मैं घूम रहे आरोपी दीपक उर्फ जानू गुप्ता पिता राजू उर्फ राजेश गुप्ता उम्र 20 साल निवासी ग्राम अमहेटा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

विजयराघवगढ़, गांजा परिवहन में संलिप्त स्थाई वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

Police apprehended an individual involved in the temporary warrant related to drug transportation in Vijayaraghavgarh. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katni. कटनी। विजयराघवगढ़ आरोपी 6 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा जिसे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं एसडीओपी के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर द्वारा गठित टीम ने आरोपी को कैमोर से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2017 में कटनी के बरगवां निवासी पवन कोल पिता चमन कोल उम्र 25 साल को पकड़ा था जो दो पहिया वाहन से गांजा का परिवहन कर रहा था। आरोपी के कब्जे से एक किलो सात सौ पचास ग्राम गांजा बरामद करने के साथ ही उसे न्यायालय में पेश किया गया था जिसके आद आरोपी जेल चला गया था। जमानत से रिहा होने के बाद आरोपी पेशी में नहीं जा रहा था जिसके कारण न्यायालय द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया था। फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा कई बार प्रयास किये गये लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। विजयराघवगढ़ पुलिस ने पुनः लगातार प्रयास करते हुए अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया और फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक प्रेमशंकर पटेल, हरिओम सिंह, श्याम कोल, विनोद एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रशान्त विश्वकर्मा की टीम को लगाया गया। पुलिस की टीम द्वारा हर सम्भावित स्थानों में छापामारी की गई किन्तु सफलता नहीं मिली। इसी बीच तकनीकी एवं स्थानीय मुखबिर तंत्र से सम्पर्क करने पर सूचना मिली कि आरोपी कैमोर में छिपा है। पुलिस ने जब दबिश दी तो आरोपी कैमोर में ही खेत में बनी झोपड़ी में छिपा बैठा था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया और आवश्यक कार्रवाई उपरांत उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

फर्जी उपार्जन केंद्रों पर बड़ी कार्यवाही, फूड कंट्रोलर सस्पेंड, सीएम मोहन यादव ने लिया संज्ञान.

Major crackdown on fake purchasing centers, Food Controller suspended; CM Mohan Yadav takes cognizance. Special Correspondent, Sahara Samachaar, Jabalpur. जबलपुर । नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा मंगलवार की शाम जबलपुर के फूड कंट्रोलर कमलेश टांडेकर को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्हें उपार्जन केंद्रों की स्थापना में हुई देरी और अनियमियता का दोषी पाया गया है। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। इसके अलावा जो 20 सदस्य जांच दल जबलपुर आया हुआ था उसने भी अपनी रिपोर्ट मेल के माध्यम से मुख्यालय में भेज दी है जिसके बाद मंगलवार देर रात या बुधवार को और भी बड़ी कार्यवाहियां हो सकती हैं। जिसमें कुछ गोदाम को ब्लैकलिस्टेड करने की बात सामने आ रही है। इस पूरे मामले की गंभीरता को इस बात से भी समझा जा सकता है कि वल्लभ भवन से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा इस पूरे मामले की रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों से मांगी गई है जबकि जबलपुर आई टीम के द्वारा अपनी रिपोर्ट दे दी गई है। ऐसे में सीएम को वास्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा।

ग्वालियर के पुरानी छावनी में रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म.

Sexual assault on a 15-year-old female student residing in Old Cantonment, Gwalior. ग्वालियर । ग्वालियर के पुरानी छावनी में रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। छात्रा के साथ मौसेरे भाई ने ही ज्यादती की। इतना ही नहीं उसके फोटो भी खींच लिए। इन्हें बहुप्रसारित करने की धमकी देकर उसे दोबारा बुलाया। जब छात्रा ने इनकार किया तो फोटो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित कर दिए। छात्रा के परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई है.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी पन्द्रह वर्षीय छात्रा घर के पास कोचिंग पढ़ती है। उसकी मौसी की जेठानी के बेटे निवासी अलापुर, मुरैना से शादी में मुलाकात हुई। फिर फोन पर बात होने लगी। छात्रा कुछ दिन पहले अपनी कोचिंग पर थी। इसी दौरान शिवम का फोन आया। शिवम ने उसे मिलने के लिए बुलाया। शिवम ने कहा- उसका जन्मदिन है। जन्मदिन की पार्टी के लिए वह उसे बहोड़ापुर इलाके में रेस्त्रां पर ले गया। यहां दोनों ने बर्गर खाया। किशोरी ने बर्गर खाई तो उसकी आंख के सामने अंधेरा छाने लगा। छात्रा को वह अपने परिचित के घर लेकर पहुंचा। इसके बाद छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। छात्रा ने विरोध किया तो उसे धमकाने लगा। उसने फोटो खींच लिए। इंटरनेट मीडिया पर फोटो बहुप्रसारित करने की धमकी देकर उसने छात्रा को चुप करा दिया। छात्रा ने किसी को कुछ नहीं बताया। उसने छात्रा के फोटो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिए। इसके बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी पुलिस  को दी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाईट अमृत मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

थाना कमला नगर पुलिस ने 06 घंटे मे मोबाईल लूट का किया पर्दाफास.

Kamla Nagar Police Station cracked the case of mobile phone robbery within 6 hours. • तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार, लूटे गये दो मोबाईल व घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल तथा फोल्डिंग चाकू किया वरामद, दो आरोपियो का है पूर्व का आपराधिक रिकार्ड, अपने शौक को पूरा करने के लिये की लूट की वारदात, लूटे गये मोबाईल को थे बेचने की फिराक मे.     सैर सपाटा रोड पर हुई लूट के संबंध मे मुखबिर तंत्र विकसित कर शतप्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा समुचित दिशा निर्देश दिये गये है ।                उक्त अनुक्रम मे श्री रामजी श्रीवास्तव पुलिस उपायुक्त जोन-01 भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिसउपायुक्त जोन-01 श्रीमान शशांक एवं सहायक पुलिस आयुक्त टीटीनगर संभाग भोपाल श्रीमान चंद्रशेखर पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना  कमला नगर निरीक्षक निरुपा पाण्डेय और उनकी टीम ने मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए लूट के तीन आरोपियो को थाने पर प्राप्त सूचना के 06 घंटे के भीतर  गिरफ्तार कर लूटे गये दो मोबाईल घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल व फोल्डिंग चाकू बरामद किया ।  घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 25.12.2023 को फरियादी अभिमन्यु पाण्डेय निवासी प्रेमपुरा अपने पिता व दोस्त के साथ थाना आया मौखिक बताया कि दिनांक 24.12.2023 का शाम 09.30 वजे मै अपने दोस्त कवीर के साथ जवाहर चौक से मोबाईल खरीद कर पैदल अपने घर वापस जा रहा था जैसे ही सयाजी होटल के आगे जंगल के पास मोड पर पहुंचे उसी समय तीन अज्ञात लडके मोटर सायकिल से हमारे पास आये जिसमे दो लडके मोटर सायकिल से नीचे उतरकर हमसे बात करने के लिये मोबाईल मांगने लगे हमने मोबाईल देने से मान किया तो उसमे से एक लडके ने मेरी गर्दन पर चाकू रख दिया तथा दुसरे लडके ने मेरे दोस्त कवीर के गाल पर चाटा मारकर हमारे मोबाईल छीन लिये तीसरा लडका मोटर सायकिल चालू करके खडा था उसकी गाडी मे बैठकर तीनो लडके मोबाईल लेकर भाग गये जाते जाते मैने मोटर सायकिल का नंवर देख लिया था की रिपोर्ट पर असल अपराध क्रमांक 739/2023 धारा 394 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।    पुलिस के व्दारा जप्त किये गये मशरूका का विवरण- 1 रेडमी 9 पावर का टच मोबाईल          01 2 हिरो कंपनी का की-पेड मोबाईल         01 3  फोल्डिंग चाकू                               01 4 बजाज पल्सर एनएस    एमपी 04 जेडएन 0509                                                                                                                गिरफ्तार आरोपी का विवरण –  (1). संजू जाटव पिता संतोष जाटव उम्र 23 साल नि. म.न. 105 हनुमान मंदिर के पास नया वसेरा (2). सुमित चन्नाल पिता प्रकाश चन्नाल उम्र 18 साल नि. म.न. 3350 हनुमान मंदिर के पास नया वसेरा (3). हर्ष पाल उर्फ विट्टू पिता किश्वर पाल उम्र 18 साल नि. म.न. 120 छत्तीसगढ बरगद मंदिर के पास नया वसेरा  सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी निरीक्षक सुश्री निरूपा पाण्डेय  उनि अफसार खान  उनि शैलेन्द्र सिंह सउनि मो. सादिक प्रआर 1621 दिनेश सिंह , 947 मुकेश , 1651 छत्रपाल सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।

राम प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्षेत्र में राम दीपावली मनाई जायेंगी

People busy in preparations to celebrate Ram Diwali, हरिप्रसाद गोहेआमला। आगामी 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को अयोध्या में होने जा रहे श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्षेत्र में राम दीपावली मनाई जायेंगी । जिसके लिए मंदिरों, घरों में रंग रोगन, साफ सफाई, कर विधिवत विधि विधान से पूजन, सुंदरकांड , अखंड रामायण, रात्रि में दीप उत्सव रंगीन रोशनी से मंदिर व घरों को सजाने के साथ पटाखे फोड़ना आतिशबाजी की तैयारी की जा रही है । इस मौके पर मंदिर समितियो द्वारा भव्य शोभा यात्रा श्री रामनवमी की तरह निकाले जाने पर विचार किया जा रहा है । मंदिर और घरों को पूर्ण रूप से दीपावली की तरह सजाने की तैयारी हो रही है 22 जनवरी 2024 को राम दीपावली के दिन भारत में शासकीय अवकाश के लिए माननीय राष्ट्रपति जी को ज्ञापन देने की भी तैयारी है जल्द ही लोगों के साथ ज्ञापन दिया जाएगा । भारत में इस दिन अवकाश हो जाता है । तो समय अनुसार सभी भक्तगण राम दीपावली मना लेंगे श्री राम भक्त हनुमान मंदिर रेलवे कॉलोनी के कार्यकर्ता मनोज दीवाने उमेश तायवाडे राजेश अमरोही राकेश मिश्रा लवली शिवहरे गोलू जोंजारे, रवि जोंजारे, अनंत साबरे सहित अन्य लोग राम दीपावली की तैयारी में अति उत्साहित होकर जुटे हुए हैं ।

अफसर नहीं कर रहे काम, भ्रष्टाचार हावी सरकारी जमीनों में अतिक्रमण के मामले लंबित,

Officers are not working, cases of encroachment are pending in government lands dominated by corruption, बगैर चढौतरी दिए नहीं हो रहे काम नामांतरण और सीमांकन कराने आमजन परेशान, अफसर नहीं कर रहे काम भ्रष्टाचार हावी सरकारी जमीनों में अतिक्रमण के मामले भी लंबित हैं Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katni. कटनी। किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर समय पर काम नहीं हो रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हजारों नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के प्रकरण लंबित पड़े हैं। राजस्व वर्ष बीतने के कुछ माह शेष हैं, बावजदू इसके प्रकरणों का समय पर निराकरण नहीं हो रहा है। तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसडीएम, एडीएम कार्यालय में प्रकरणों का निराकरण करने अफसर कई प्रकरणों में रूचि नहीं ले रहे हंै। प्रकरण न सिर्फ अफसरों के लिए चुनौती बने हैं बल्कि कई जगह भ्रष्टाचार हावी होने के चलते लंबित पड़े हैं। कलेक्टर द्वारा सतत निगरानी और समीक्षा किए जाने के बाद भी लोगों को न्याय न मिलना सवालों के घेरे में है। रेवन्यू केस मनेजमेंट सिस्टम (आरसीएमएस) भी पक्षकारों के लिए काम नहीं आ रहा है। जिलेभर में 4 हजार 389 प्रकरण लंबित हैं। नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के प्रकरणों का समय से निराकरण नहीं होने के चलते जमीनी विवाद बढ़ रहे हैं। सरकारी गैर सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के भी प्रकरण बढ़े हैं। जबकि नियम है कि अधिकतम 45 दिन के भीतर विवादित प्रकरणों का निराकरण करना है। यहां लंबित हैं इतने प्रकरणकार्यालय दर्ज लंबिततहसीलदार नगर 3389 900नायब तहसीलदार सिलौंड़ी 363 64नायब तहसीलदार उमरियापान 999 88नायब तहसीलदार सिनगौड़ी 811 326नायब तहसीलदार बिलहरी 1204 219नायब तहसीलदार मुड़वारा-2 1496 330नायब तहसीलदार पहाड़ी 689 121नायब तहसीलदार बाकल 1015 147तहसीलदार स्लीमनाबाद 1868 284तहसीलदार विजयराघवगढ़ 1233 306तहसीलदार बरही 1476 299तहसीलदार बड़वारा 1923 296तहसीलदार रीठी 1735 322तहसीलदार कटनी 1154 223तहसीलदार ढीमरखेड़ा 785 176तहसीलदार बहोरीबंद 1426 279 यह है लंबित प्रकरणों की स्थितिनामांतरण के प्रकरण जो सीधे दर्ज हुई हैं उनकी लंबी लिस्ट है जो लंबित पड़े हैं। तीन माह से 2 हजार 978 प्रकरण, 3 से 6 माह तक के अंतराल में 1024 प्रकरण, 6 माह से एक वर्ष तक 373 प्रकरण, एक से दो वर्ष तक 14 प्रकरण लंबित पड़े हैं। लोग कार्यालयों के चक्कर काटकर परेशान हैं। लोकसेवा केंद्र से पहुंचे मामले भी लंबितसरकार द्वारा लोक सेवा गारंटी अधिनियम लागू किया गया है, जिसके तहत एकदम तय मियाद में काम होने हैं। लोकसेवा के माध्यम से 16 तहसीलदार व नायब तहसीलदार कार्यालय में भेजे एक हजार से अधिक सीमांकन, नामांतरण के प्रकरण लंबित हैं। इसमें 1330 सीमांकन व 55 प्रकरण नामांतरण के लंबित हैं। जबकि इनको 30 दिवस के अंदर कार्रवाई व 3 दिवस के अंदर पटवारी व आरआइ के द्वारा रिकॉर्ड सुधार कर दिया जाना था। प्रकरणों में समझें गफलतबाजीकेस-1नायब तहसीलदार मुड़वारा द्वारा 5 अक्टूबर 23 को नामांतरण प्रकरण में आदेश पारित किया गया कि रामलाल पिता सुखनंदी पटेल निवासी ग्राम जुहला द्वारा पटवारी हलका नंबर 27 रानिमं मुड़वारा-2 खसरा नंबर 266/2 रकबा 0.538 हेक्टेयर का नक्शा बटांकन के लिए दस्तावेज प्रस्तुत करने पर आदेश हुआ। यह जमीन शहडोल बायपास मार्ग पर स्थित है, लेकिन इस मामले में बटांकन करने के स्थान पर हलका पटवारी विनीत सिंह द्वारा एसडीएम न्यायालय में पुन: मौका की जांच कर कार्रवाई किए जाने का प्रस्ताव पेश किया गया। इस मामले की सुनवाई करते हुए 10 नवंबर को अनुविभागीय अधिकारी ने सुनवाई के बाद आदेश पारित किया कि प्रकरण में राजस्व निरीक्षक द्वारा पंचनामा एवं नक्शा बंटाकन प्रस्ताव में आरआइ व पटवारी के हस्ताक्षर हैं। लेकिन आदेश पर अमल न करते हुए पटवारी द्वारा 16 अक्टूबर को न्यायालय के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया गया वहीं दूसरी ओर बंटाकनधारियों ने कोई आपत्ति नहीं लगाई। एसडीएम न्यायालय ने नायब तहसीलदार के आदेश को स्थिर रखा है व पटवारी के इस कृत्य को एसडीएम ने संदेहास्पद माना है। आरई व पटवारी को रिकॉर्ड दुरुस्त करने आदेश 10 नवंबर को पारित किया गया, बावजूद इसके आदेश का पालन नहीं हुआ। केस 02खसरा का ही नहीं बताया पताकमल कुमार यादव निवासी रेलवे कॉलोनी झुकेही ने 27 मई 2019 को शिवा बिल्डकॉन आदर्श कॉलोनी कटनी में 105 नंबर प्लाट क्रय किया गया। नामांतरण के लिए तहसीलदान नगर न्यायालय में 12 जुलाई 19 को प्रकरण लगाया गया। यहां से प्रकरण खारिज हो गया कि जहां पर जमीन ली गई है व किस खसरे का अंशभाग है वह अंकित नहीं है, बैनामा में खसरे का संशोधन कराएं। 25 सितंबर 19 को मामला एसडीएम न्यायालय में पहुंचा। तहसीलदार के आदेश को अनुविभागीय अधिकारी ने स्थित रखा। इसके बाद कमल कुमार द्वारा 17 फरवरी 2020 को प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में अपील की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। कॉलोनाइजर द्वारा भी कोई मदद नहीं की गई। 19 अगस्त 21 में उपभोक्ता फोरम से भी खसरे का संसोधन के लिए आदेश हुआ, लेकिन सुनवाई नहीं हुई, जबकि अन्य लोगों के नामांतरण यहीं पर कर दिए गए हैं। केस यह भीरकबा हो गया खत्मप्रीति यादव निवासी गाताखेड़ा तसहीलदार न्यायालय कटनी ग्रामीण में लोक सेवा के माध्यम से 21 जनवरी 2020 को प्रकरण नामांतरण के लिए पेश किया गया। 12 मार्च 20 को तहसीलदार ने आदेश पारित करते हुए पटवारी को तीन दिवस के अंदर रिकॉर्ड दुरुस्त करने कहा गया, लेकिन अबतक नहीं हुआ, जबकि पटवारी द्वारा अन्य 15 लोगों के रिकॉर्ड का सुधार कर दिया गया है। जब निष्पादन का आवेदन लगाया गया तो पटवारी ने यह कह दिया कि वहां पर रकबा खत्म हो गया है। जब अनुविभागीय अधिकारी के 28 अप्रेल 22 को अपील की गई तो यहां भी कोई हल नहीं निकला, अब फिर द्वितीय अपील में 28 अप्रेल से मामला कलेक्टर न्यायालय में है। केस 4एक साल में नहीं सुधरा रिकॉर्डप्रेमशंकर यादव निवासी गाताखेड़ा का प्रकरण में सुनवाई करते हुए नामांतरण के लिए नवंबर 22 में प्रकरण तहसीलदार न्यायालय में लगाया गया। माह मार्च में आदेश हो गया था, 5 हजार की पेनाल्टी भी लगी, जिसे चालान के माध्यम से जमा किया गया। पटवारी को रिकॉर्ड दुरुस्त करने के आदेश हुए, लेकिन आजतक रिकॉर्ड अद्यतन नहीं हुआ, भूमि स्वामी दो साल से परेशान है। चढ़ोत्तरी प्रथा हावीसूत्रों के हवालों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कई जगह पर भ्रष्टाचार हावी है। बगैर चढ़ोत्तरी के नामांकन, सीमांकन, बटांकन आदि काम हो ही नहीं रहे हैं। पूर्व में … Read more

जल्द होंगी पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था , नपा अध्यक्ष ने जताया भरोसा

Arrangements for seating of journalists will soon be made, Municipal Corporation Chairman expressed confidence आमला में जर्नलिस्ट, प्रेस एंप्लाइज ईकाई का हुआ गठन, राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में ब्लाक अध्यक्ष ने कार्यकारणी की घोषणा । जल्द होंगी पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था , नपा अध्यक्ष ने जताया भरोसा । हरिप्रसाद गोहे आमला ! सदैव पत्रकार हित में कार्य करना संगठन का मुख्य उद्देश्य है।संगठन के बैनरतले सोमवार उप नगरी बोडखी में आयोजित पत्रकार बैठक के माध्यम से पत्रकार साथियों को पद प्रदाय किए गए । पत्रकार साथी अब संगठित रहकर कार्य करेंगे एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे उक्त आसय के विचार जर्नलिस्ट एंड प्रेस एंप्लाइज वेल्फेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश मांडेकर ने पत्रकारों को संबोधित कर रखे । उपस्थित गणमान्य नागरिकों के स्वागत के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ । वहीं संगठन के ब्लाक अध्यक्ष दीपक बरथे ने कहा संगठन के गठन के बाद त्वरित कार्यकारणी का गठन किया गया अभी यह शुरुवाती कदम है आगामी दिनों में पत्रकार हित में संगठन के बैनरतले आमला में बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया जायेगा । वहीं पंडित राजेंद्र उपाध्याय ने आमला के पत्रकारों को खल रही बैठक व्यवस्था को लेकर सार्वजनिक मंच से नपा अध्यक्ष का ध्यानाकर्षण कराया जीस बात को संज्ञान में लेकर नपा अध्यक्ष आमला नितिन गाड़रे ने नगर पालिका स्कूल के एक भवन में पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था बनाने की बात कहीं है । जिसका पत्रकार साथियों ने तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया । गौरतलब हो की बीते लंबे समय से आमला विधायक से पत्रकार साथी बैठने के लिए भवन की मांग कर रहे है । जिस पर उन्होंने आश्वासन तो दिया था लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका ।सदस्यता पत्रों का वितरण कर किया कार्यकारणी का गठन संगठन के बैनरतले ब्लाक अध्यक्ष दीपक बरथे द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष नरेश मांडेकर के हस्ते पत्रकारों को सदस्यता पत्रों का वितरण कर उन्हे दायित्व सौपा गया । इस मौके पर बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद थे । साथ ही संगठन के बैतूल इकाई सदस्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे, नपा उपाध्यक्ष किशोर माथनकर, नपा पार्षद पंडित राकेश शर्मा, समाज सेवी मनोज वाधवा, विनोद यादव, पंडित राजेंद्र उपाध्याय, वीरेंद्र बरथे,छन्नू बेले,मनोज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सुमित महतकार ने किया एवं आभार ब्लाक अध्यक्ष दीपक बरथे ने माना ।

अवैध उत्खनन परिवहन कर, सड़क के भरे जा रहे हैं शोल्डर

Unauthorized excavation is being transported, and the shoulders of the road are being filled. मौके पर काम रुकवाने के बाद खड़े जेसीबी एवं मिनी ट्रक सीताराम कुशवाहा ग्यारसपुर ! ग्यारसपुर तहसील के मानोरा से धोखेड़ा के बीच लगभग 10 किलोमीटर की सड़क की मरम्मत का कार्य ठेकेदार अभयराम साहू के द्वारा दिया गया था सड़क की मरम्मत के पश्चात सड़क के दोनों तरफ शोल्डर भरे जाने थे । ठेकेदार के द्वारा शोल्डर भरते समय खनिज विभाग के द्वारा बिना उत्खनन एवं परमिशन के ही निजी किसान की जमीन से कोपरा का उत्खनन किया जा रहा है । एवं सरकार को हजारों रुपए का चूना लगाया जा रहा । साथ में ठेकेदार के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है । शोल्डर भरते समय मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है जबकि शोल्डर भरते समय मिट्टी का उपयोग नहीं किया जाता है पीली मिट्टी या लालदाउ या बारीक कोपरे से शोल्डर भरे जाने थे परंतु ठेकेदार के द्वारा ट्रैक्टर का पंजा चलकर शोल्डर को खोदा गया और वहीं के वहीं भरा जा रहा है । आपको बता दें कि ठेकेदार के द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है । और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे मौके पर शोल्डर भरते समय पीडब्ल्यूडी का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था । ठेकेदार की मनमर्जी के चलते गुणवत्ताहीन शोल्डर भरे जा रहे हैं वहीं अवैध रूप से कोपरा का उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है जिससे हजारों रुपए का राजस्व का सरकार को चूना लगाया जा रहा है । मौके पर तहसीलदार को सूचना मिलते ही आर आई सुशील चौरे और पटवारी को भेजकर काम रुकवा दिया है मौके से जेसीबी एवं मिनी ट्रक और ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है था परंतु मौके से ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी मशीन सहित मिनी ट्रक को छोड़ दिया गया है । अवैध रूप से जेसीबी के द्वारा किए जा रहे अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है । जानबूझकर जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई न करने के चलते ठेकेदारों के हौसले बुलंद हैं इसलिए आए दिन अवैध रूप से कोपरे का उत्खनन कर ठेकेदारों के द्वारा रोड निर्माण में कोपरा इस्तेमाल किया जाता है एवं परिवहन किया जाता है । जिसके चलते शासन को हजारों रुपए का राजस्व का चूना लगाया जा रहा है । इस संबंध में जब तहसीलदार सौरव मालवीय से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि मैं बात कर बताता हूं ।

मंत्री बनने के बाद अब मोहन सरकार को विभाग बंटवारे में आ रहा पसीना.

After becoming a minister, Mohan Sarkar is now breaking a sweat over the departmental allocations. भोपाल। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मोहन कैबिनेट की पहली बैठक मंत्रालय में हुई। बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सभी वरिष्ठ और अनुभवी हैं। हमें मिलकर काम करना है। संकल्प पत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है। अधिकारियों को संकल्प पत्र की प्रक्रिया की जा चुकी है और सबसे कार्य योजना बनाने के लिए दे दिया है। सोमवार को 28 मंत्रियों की शपथ के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने कैबिनेट के सहयोगियों के साथ मंगलवार को मंत्रालय में बैठक की। हालांकि यह बैठक बिना एजेंडे की भी, इसमें सभी ने एक दूसरे को बधाई दी। इस बैठक के साथ ही यह सुगबुगाहट तेज हो गई है कि मंत्रियों के विभागों को बंटवारा मंगलवार शाम तक हो सकता है। सीनियर मंत्रियों को नहत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी दिए जाने की भी चर्चा जोरों पर हैं।जानकारी के मुताबिक बैठक में प्रदेश के विकास और विकसित भारत संकल्प यात्रा पर चर्चा हुई। विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदेशभर में शुरू हो चुकी है। अब मंत्रयों की जिम्मेदारी तय होगी कि वे जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए काम करें। इसके लिए लोगों से संवाद और उनको केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कहा जाएगा, ताकि चुनाव के पहले सभी लोकसभा क्षेत्रों में शतप्रतिशत हितग्राहियों को लाभ मिल सके।

बदलाव की राह पर भाजपा ने लगाई मुहर

On the path of change, the BJP has stamped its approval. उदित नारायण भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल में जिस तरह लगभग दो तिहाई नए चेहरों को पहली बार शामिल किया, वह भाजपा द्वारा बदलाव की राह लाने जैसा है। विजय शाह, विश्वास सारंग प्रदुम्न तोमर तुलसी सिलावट ,करण सिंह वर्मा को छोड़कर किसी ऐसे मंत्री को मौका नहीं दिया गया है, जो लंबे समय तक मंत्रिमंडल में रहा हो। भाजपा का यह बदलाव नए नेतृत्व को उभारने का प्रयोग है। जिसका प्रभाव आने वाले वर्षों में देखने को मिलेगा। इस बदलाव से कुछ अनुभवी और वरिष्ठ मंत्री मौका पाने से चूक गए, तो डेढ़ दर्जन नए चेहरों को मौका मिला। परंपरागत राजनीति करने और देखने वालों को इससे हैरत हुई होगी, लेकिन यथास्थिति में बदलाव किसी भी राजनीतिक दल के जीवंत रहने के लिए आवश्यक होता है। भाजपा ने 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में जिस तरह नेतृत्व परिवर्तन और मंत्रिमंडल में जो बदलाव किया, वह नए तरह की राजनीति है। बदलाव तो हार के बाद किया जाता रहा है और बंपर जीत के बाद यथास्थितिऔर मजबूत होती आई है। भाजपा ने जीत के बाद बदलाव कर भविष्य में हार की आशंका को खारिज करने का प्रयास किया है। मध्यप्रदेश में भाजपा थोड़े अंतराल से दो दशक लगातार सत्ता में है और अगले पांच साल का सफर जारी है। मंत्रिमंडल में लगातार लंबे समय तक मंत्री रहने वालों को बदलकर नए चेहरों को मौका देने से एकतरफ जहां एकरसता टूटती है, वहीं पार्टी कैडर में यह विश्वास जागता है कि उन्हे भी आने वाले समय में मौका मिल सकेगा।

मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर गोपाल भार्गव की प्रतिक्रिया

Gopal Bhargav’s reaction to not getting a place in the cabinet. भोपाल। गोपाल भार्गव को मोहन यादव मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है। जिसके बाद उन्होंने पोस्‍ट कर प्रतिक्रिया दी। हालांकि बाद में यह पोस्ट उन्होंने डिलीट कर दी। सोमवार को हुए मंत्रिमंडल गठन में 18 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। हालांकि इसमें नौवीं बार विधायक बनने वाले गोपाल भार्गव को जगह नहीं मिली है। वे रहली सीट से विधायक हैं। इससे पहले गोपाल भार्गव शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वहीं गोपाल भार्गव को मंत्री न बनाए जाने को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही है। इसी बीच गोपाल भार्गव ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर अपना पक्ष रखा है। हालांकि गोपाल भार्गव ने यह पोस्‍ट बाद में डिलीट कर दी। अब इस पोस्‍ट का स्‍क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्‍या लिखा था पोस्‍ट मेंवायरल हो रही पोस्‍ट में गोपाल भार्गव ने लिखा कि, ‘आज मप्र राज्य के मंत्री परिषद् का पूर्ण रूपेण गठन हो गया है, मैं नवनियुक्त मंत्रीगणों को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। प्रदेश भर से मेरे समर्थक मुझसे पूछ रहे हैं कि ऐसा क्या हुआ है कि आपको मंत्री मंडल में नहीं लिया गया? मैंने उनसे कहा 40 वर्षों के लंबे राजनीतिक जीवन में अब तक पार्टी ने जो भी जिम्मेदारियां दी है उनको समर्पित भाव से पूर्ण किया है और आगे भी करते रहने के लिए संकल्पित हूं इसलिए आज मंत्रिपरिषद के गठन में पार्टी द्वारा लिए गए निर्णय का मैं स्वागत करता हूं। पद आते-जाते रहते हैं, पद अस्थायी हैं, पर जन विश्वास स्थाई है, इतने वर्षों तक मैंने अपने क्षेत्र और प्रदेश की जो सेवा की है वह मेरी पूंजी और धरोहर है। मेरे क्षेत्र ने मुझे प्रदेश का सबसे वरिष्ठ 9वीं बार विधायक बनाया जो देश में दुर्लभ एवं अपवाद है, मुझे 70% वोट देकर 73000 वोटों से जिताया यह ऋण मेरे ऊपर है। मैं जब तक इस क्षेत्र का विधायक रहूँगा कोई कमी या अभाव नहीं रहने दूंगा। राजनीतिक दलों के अपने-अपने फार्मूले हैं। सामाजिक, क्षेत्रीय कारण हैं जिनके आधार पर पद दिए जाते हैं, उसके भीतर जाने या जानने में मेरी कोई रुचि नहीं है इसलिए मैं मौन हूं। खाली समय में अब में प्रदेश में समाज को संगठित कर समाज उत्थान के लिए कार्य करूंगा।’

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live