LATEST NEWS

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 72 उम्मीदवारों का एलान, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को मिली टिकट

72 candidates announced in BJP’s second list, Vivek Bunty Sahu gets ticket from Chhindwara भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 72 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। मध्य प्रदेश से पांच उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। ईइसमें बालाघाट से भारती पारधी को टिकट दिया गया है। छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू उज्जैन से अनिल फिरोजिया धार से सावित्री ठाकुर और इंदौर से शंकर लालवानी को टिकट दिया गया है। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 11 राज्यों के उम्मीदवारों का एलान किया गया है।

सिर पर पल्लू और हाथ में हंसुआ; गेहूं काटती कमलनाथ की बहू का वीडियो वायरल

Pallu on head and sickle in hand; Video of Kamalnath’s daughter-in-law cutting wheat goes viral छिंदवाड़ा से प्रत्याशी घोषित किए जाने से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ प्रचार में जुटे हुए हैं। बेटे के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ भी खूब मेहनत कर रहे हैं। नुकल की पत्नी भी प्रचार में उतरीं। छिंदवाड़ा ! प्रत्याशी घोषित किए जाने से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ प्रचार में जुटे हुए हैं। बेटे के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ भी खूब मेहनत कर रहे हैं। अब नकुल की पत्नी प्रिया भी प्रचार में जुट गईं हैं। वह गांवों और खेतों तक में जाकर लोगों से मिल रही हैं और पति के लिए वोट मांग रही हैं। प्रिया का ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह खेत में महिलाओं के साथ गेहूं काटती दिख रही हैं।मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा लपकसभा से कांग्रेस ने नकुल नाथ को अपना प्रत्यासी बनाया है, बुधवार चुनाव प्रचार को निकली नकुल नाथ की पत्नी का गेंहू काटते एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ है। चुनाव प्रचार पर निकलीं कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ की पत्नी ने जब महिलाओं को खेत में काम करते हुए देखा तो उनके पास पहुंच गईं। कमनलाथ की बहू के रूप में उनका परिचय कराया गया। सिर पर घूंघट लिए प्रिया ने महिलाओं से बातचीत की और खेत में उनके साथ गेहूं काटने भी बैठ गईं। इस दौरान गेहूं काट रहीं महिलाएं कहती हैं- देख कर गेंहू काटिए, आपकी उंगली न कट जाए। लेकिन प्रिया हाथ आजमाने से नहीं चूकीं। उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने पति के लिए उनकी मेहनत की तारीफ की तो कुछ का कहना है कि नकुल के लिए लड़ाई आसान नहीं रह गई है और उन्हें पत्नी को भी मैदान में उतारना पड़ा है। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 29 सीटों में से 10 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। छिंदवाड़ा लोकसभा से पूर्व पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ को कांग्रेस ने अपना प्रत्यासी बनाया है। प्रत्याशी घोषित होने के पहले से ही प्रचार में जुट चुके नकुल ने अब पूरे परिवार के साथ अभियान कको तेज कर दिया है।

रानी अवंती बाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय का सीएम ने किया शुभारंभ एवं सागर के लोगों को दी बड़ी सौगात

CM inaugurated Rani Avanti Bai Lodhi Government University and gave a big gift to the people of Sagar. मोहन यादव ने रानी अवंती बाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय का शुभारंभ करते हुए कहा कि ‘हमने सौ दिन से भी कम समय में विश्वविद्यालय दिया। इसी सत्र से विश्वविद्यालय कामकाज करना शुरू करेगा। यहां के बच्चे जो कोर्स चाहेंगे, वो सारे के सारे खोले जाएंगे। सागर । मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को पीटीसी मैदान में आयोजित रानी अवंती बाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि डा. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने के बाद यहां के विद्यार्थियों को विवि में प्रवेश के लिए परेशान होना पड़ रहा था। इसलिए मैंने अपने सौ दिन के कार्यकाल के अंदर ही सागर में रानी अवंती बाई लोधी राजकीय विवि की न सिर्फ घोषणा की बल्कि उसका शुभारंभ भी किया है, जिसमें इसी सत्र से यहां के विद्यार्थियो की मांग के अनुसार सभी विषय पढ़ाए जाएंगे। इसके बाद जल्द ही सागर में राज्य स्तरीय हवाई यातायात की शुरूआत की जाएगी। विधायक से कहा- उंगली पकड़ी अब कोंचा मत पकड़ो ….मुख्यमंत्री मंच से घोषणाएं कर रहे थे तभी बार-बार विधायक शैलेंद्र जैन उनके पास अपनी मांगों की लिस्ट लेकर पहुंच रहे थे। उन्हें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होना था तो वह जल्दी-जल्दी घोषणा कर रहे थे, लेकिन विधायक के बार-बार आने पर सीएम उनसे बोले, लालच मत करो, बहुत हो गया। अब मुझे कुछ नहीं दिख रहा, कुछ नहीं सुन रहा। एक अंगुली पकड़ी, दो पकड़ी, तीन पकड़ी, पूरी ही पकड़ रहे हो। जरा ठहरो तो सही आखिरी बार थोड़ी आया, बार-बार आता रहूंगा। यह बात सुनकर विधायक पीछे हट गए। हैलीपेड से मुख्यमंत्री कार द्वारा संत शिरोमणि रविदास मंदिर एवं संग्रहालय का अवलोकन करने बड़तूमा पहुंचे और यहां संत रविदास महाराज को नमन किया। मुख्यमंत्री ने मंच से की यह घोषणाएं …

हेमा मालिनी को ब्रांड एंबेसडर बनाओ, पोस्ट ऑफिस का डिपॉज़िट बढ़ेगा ,मंत्री विजय शाह

Make Hema Malini brand ambassador, post office deposits will increase, Minister Vijay Shah हम उनके पट्ठे हैं’, Post office के अफसरों से बोले MP के मंत्री विजय शाह खंडवा ! सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कहा कि हेमा मालिनी को ब्रांड एंबेसेडर बनाओ और फिर हमें बताना. हम उनके पट्ठे हैं. साथ ही यह भी कहा कि पोस्ट ऑफिस मोदी जी का असली बेटा है. बाकी सब काका-बाबा के हैं, इसलिए असली बेटे को ही सहयोग करें. मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह का विवादों से गहरा नाता है. अब उन्होंने पासपोर्ट ऑफिस के उद्घाटन के दौरान मंच से कह दिया कि आपके यहां ब्याज दर ज्यादा होने के बावजूद दूसरी बैंकों की तुलना में इसलिए डिपॉजिट कम है, क्योंकि आप विज्ञापन नहीं करते. अभी हेमा मालिनी को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाओ तो डिपॉज़िट बढ़ जाएगा.मंत्री यहीं नहीं रुके, आगे कहा कि हेमा मालिनी को ब्रांड एंबेसेडर बनाओ और फिर हमें बताना. हम उनके पट्ठे हैं. साथ ही यह भी कहा कि पोस्ट ऑफिस मोदी जी का असली बेटा है. बाकी सब काका-बाबा के हैं, इसलिए असली बेटे को ही सहयोग करें. मोहन यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह खंडवा में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का लोकार्पण करने पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री ने माइक पर कहा, पोस्ट ऑफिस फिक्स डिपोजिट पर एसबीआई से ज्यादा ब्याज देता है, लेकिन वह उसका प्रचार ठीक से नहीं कर पाता. तुम्हारा न कोई मॉडल है और न ही कोई ब्रांड एम्बेसडर. इसलिए कह रहा हूं कि हेमा मालिनी को ब्रांड एम्बेसडर बनाओ यार!शाह यहीं नहीं रुके. बोले – मैंने हेमा मालिनी का नाम इसलिए लिया, क्योंकि वे भारतीय परम्परा, सभ्यता, संस्कृति की मूर्ति हैं. उन्होंने आज तक ऐसी फिल्म नहीं की जिसे देखकर आपको मुंह छिपाना पड़े. फिर भी उन्हें ब्रांड एम्बेसडर नहीं बना रहे पोस्ट ऑफिस वाले. हम उनके पट्ठे हैं. अगर वे प्रचार करेंगी तो सभी बैंकों से पैसा निकालकर पोस्ट ऑफिस में डाल देंगे..!  मंत्री शाह ने यह भी कहा कि पोस्ट ऑफिस मोदीजी का सगा बेटा है. को- ऑपरेटिव और दूसरे बैंक चाचा बाबा के हैं, इसलिए सगे बेटे को है महत्व मिलना चाहिए.

मंत्री विजयवर्गीय बोले- मध्य प्रदेश में सभी 29 सीट जीतेंगे

Minister Vijayvargiya said- Will win all 29 seats in Madhya Pradesh जबलपुर। मध्यप्रदेश की सभी 29 सीट जीतने के साथ ही एनडीए देश में चार सौ से ज्यादा सीटें जीतेगा। यह कहना है प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का। वे मंडला जाते समय अल्पप्रवास पर जबलपुर में रुके, जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा की। विजयवर्गीय का यह भी कहना रहा कि प्रदेश की सभी 29 सीटों पर अबकी लोकसभा चुनाव में भाजपा जीत हासिल करने वाली हैं। नकुल नाथ को उम्मीदवार बनाए जाने पर कटाक्षकेबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा से नकुल नाथ की उम्मीदवारी को लेकर कहा कि नकुल लड़ें या कमल नाथ, भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस ऐसे ही लोगों को टिकट दे रही है, जो करोड़पति हैं। भाजपा ने 400 सीटों का संकल्प लिया है और वो इसी लक्ष्य को लेकर प्रयास में जुट गई है। उन्होंने देश में हाल में लागू सिटीजन अमेंडमेंट बिल यानि, सीएए लागू किए जाने को प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का साहसिक निर्णय बताया।

पोरसा तहसील के शिक्षा अधिकारी हुए लापरवाह अपने मनमानी समय से आते हैं नहीं तो नहीं

The education officer of Porsa Tehsil has become careless, he comes at his own arbitrary time otherwise not. मलखान सिंह परमार मुरैना ! पोरसा छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए लंबी दूरी तक नहीं जाना पड़े और उसे आर्थिक परेशानी नहीं हो इसके चलते सरकार ने शासकीय विद्यालय खोलेपोरसा तहसील के शासकीय माध्यमिक विद्यालय डोडरी में लेट आते हैं इसकी जानकरी मिली तो आज जाकर जब देखा तो क्या नजर आया की शासन के नियमों की अवहेलना की जा रही है और शासन की अवहेलना करना तो कोई सरकारी शिक्षक से सीखे आज पोरसा में तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव डोडरी में जाकर देखा तो स्कूल को बंद पाया गया और उसके भीतर की हालात अस्त-व्यस्त थी ऐसा लग रहा था जैसे सालों से नहीं खुला हो सफाई के नाम पर जीरो वहां पर हरी-भरी घास एक एक हाथ दो तीन फीट खड़ी हुई है पर शिक्षकों ने इसको सफाई के लिए किसी को कहा ही नहीं होगा शायद कहीं इसमें कोई घटना हो गई क्योंकि मिट्टी ऐसी है इसमें सांप का तो होना लाजमी है पर शर्मिंदगी तब महसूस होती है जब इन अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी यह लोग उसे पर ध्यान नहीं देते बीआरसी पोरसा को कॉल किया गया जानकारी के लिए तो फोन नही उठाया गया है एसडीएम साहब को फोन लगाया जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने भी कॉल रिसीव नहीं किया

झोलाछाप डॉक्टर पर अंकुश लगाने में स्वास्थ्य विभाग नाकाम कई लोग की मौत के बाद जिला स्वास्थ्य एवं अंबाह क्षेत्र दोनों ही चुप्पी साधे हुए हैं

Health department failed to curb quack doctors, both district health and Ambah area are silent after the death of many people. मलखान सिंह परमारमुरैना ! अंबाह झोलाछाप डॉक्टर पर अंकुश लगाने में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है जिला स्वास्थ्य अधिकारी को कई साल से जानकारी होने के बावजूद भी एक भी कार्रवाई नहीं करते यहां तक की देखा गया है कि कई जिला स्वास्थ्य अधिकारी और बीएमओ को अवगत अवगत कराया गया और लिखित में भी कार्रवाई की मांग की गई पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ऐसा लगता है कहीं ना कहीं स्वास्थ्य अधिकारी को इन झोलाछाप डॉक्टरों से मोटी रकम मिल रही है इसलिए कार्यवाही करने के नाम से पीछे हट जाते हैं जब भी इसे कोई जानकारी मांगी जाए तो उनका कहना होता है कि हमारी टीम कार्रवाई करेगी पर आज तक किसी भी झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं की गई और तो और सिविल अस्पताल के बगल से ही कई झोलाछाप डॉक्टर बैठती है कई मरीजों की जान भी गई है पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्रवाई के नाम से मुंह ऐसे मोड़ लेते हैं जैसे की मारता है तो मरने दो हमारा थोड़ी मरता है अस्पताल सिविल अस्पताल प्रभारी प्रमोद शर्मा को भी बताया गया तो उनका कहना है हमारी टीम कार्रवाई करेगी पर ऐसा कभी नहीं होता है कार्रवाई के नाम से स्वास्थ्य अधिकारी अपना मुंह मोड़ लेते हैं इनका कहना हैप्रमोद शर्मा जी डॉक्टर कार्रवाई करेंगे

नारी के सम्मान से बढ़ता है समाज का मान

Respect for women increases the respect of the society थिंक एंड सपोर्ट फाउंडेशन ने विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली महिलाओं को प्रवीणा पाण्डेय नारी शक्ति सम्मान से किया सम्मानित संतोष सिंह तोमर ग्वालियर। थिंक एंड सपोर्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में महिला दिवस के उपलक्ष में इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस (आईकॉम) पर श्रीमती प्रवीणा पाण्डेय की स्मृति में महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर किरण भदौरिया थीं। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रमुख समाज सेवी डॉ. केशव पाण्डेय ने की।समारोह में शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज-सेवा, खेल, पत्रकारिता, इंजीनियरिंग, फैशन, कला,संगीत एवं नृत्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में शहर का मान बढ़ाने वाली बेटियों एवं महिलाओं को प्रवीणा पाण्डेय नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।मुख्यअतिथि श्रीमती भदौरिया ने कहा कि जिस परिवार और समाज में नारी का सम्मान होता है, वहां साक्षात देवी का वास होता है। नारी के सम्मान से ही समाज का मान बढ़ता है। ऐसे में जरूरी है कि हम सभी को नारी का सम्मान कर उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र कांत ने तथा अनिल कांत ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान अनिलकांत, स्मृति सिंह, शैलेन्द्री ठाकुर, डॉ. आदित्य भदौरिया, हर्ष बंसल, चित्रा कुशवाह, राधे कुशवाह, राजेश कुशवाह, सुकन्या शर्मा, विजय पाण्डेय, राजेन्द्र मुदगल, प्रमोद पचौरी, अविनाश भटनागर एवं मनीष मौर्य प्रमुख रूप से मौजूद थे।इनका हुआ सम्मान डॉ गुंजन श्रीवास्तव चिकित्सा, सुनीता पाण्डेय बालिका शिक्षा, मीनाक्षी माथुर फैशन, रूपाली ठाकुर पत्रकारिता, अंजली बत्रा समाजसेवा, अंजना झा कथक नृत्य, वर्षा शर्मा योगा, हेमा राजनगांवकर क्रिकेट, आशा कुमार आर्मरेसलिंग, भारती बाथम हैण्डबॉल, चन्द्राणि कोटिया खेल, पायल शेखावत फुटबॉल, बरखा नामदेव योगा, अपूर्णा गोड़ हॉकी, आश्रिका जतिन शाह ताइक्वांडो, सिद्धी सुरी रूबरू मिस जूनियर इण्डिया, योग्यिता चिलवान कराटे, मान्या जैन शिक्षा, तनुष्का जैन व तनिष्का को सम्मानित किया गया।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live