LATEST NEWS

वाईल्डलाईफ हैल्थ एवं फॉरेन्सिक का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन :वीयू विश्वविद्यालय

Three-day training program on Wildlife Health and Forensics organized: VU University विषेश संवाददाताजीतेन्द्र श्रीवास्तव जबलपुर ! स्कूल ऑफ वाईल्डलाईफ फॉरेंसिक एण्ड हैल्थ, ना.दे.प.चि.वि.वि., जबलपुर के तत्वाधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनाँक 20.05.2024 से आयोजित किया जा रहा है, जो पर्यावरण, वन एवं जल परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित (Sponsered) की गई है। जो मूलतः Introduction to Wildlife Health and Forensics विषय से संबंधित है। जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों से विटनरी साईंस एवं वाइल्डलाईफ सांइस के M.V.Sc. तथा Ph.D. के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस प्रषिक्षण का उद्देष्य युवाओं को वर्तमान में वाईल्डलाईफ हैल्थ एवं फॉरेन्सिक की स्थिति से अवगत कराना है। इस प्रषिक्षण के तहत् हम वन्यपा्रणियों के रोग एवं निदान, अपराधियों के पास से जप्त की गई वन्यप्राणियों की अवैध सामग्री एवं वाईल्ड एनिमल को ट्रक्यूलाईज करना इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जावेगी। इस प्रषिक्षण के तहत् फील्ड टूर में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, मण्डला भ्रमण के दौरान विभिन्न वन्यप्राणी के बारे में जानेंगे। यह प्रषिक्षण 20-22 मई 2024 तक चलेगी। प्रषिक्षण का शुभारंभ नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) सीता प्रसाद तिवारी द्वारा किया गया। इस मौके पर नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर के कुलसचिव डॉ. एस. के. जोशी, पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, जबलपुर के अधिष्ठाता, डॉ. आर. के शर्मा, स्कूल ऑफ वाईल्डलाईफ फॉरेंसिक एण्ड हैल्थ, ना.दे.प.चि.वि.वि., जबलपुर की संचालिका डॉ. शोभा जावरे तथा इस प्रषिक्षण कार्यक्रम के आयोजक, डॉ. देवेंद्र पोधाडे उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित स्पीकर तथा पूर्व संचालक, डॉ. ए.बी. श्रीवास्तव द्वारा प्रषिक्षणार्थियों को वन्यजीव एवं फॉरेंसिक विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। अथितियों का स्वागत डॉ. सोमेष सिंह, डॉ. के.पी. सिंह, डॉ. काजल कुमार जादव, डॉ. निधि राजपूत तथा डॉ. अमोल रोकडे़ आदि ने किया तथा सभा का संचालन, डॉ. निधि राजपूत एवं आभार प्रदर्षन डॉ. काजल कुमार जादव द्वारा किया गया।

बाराबंकी में सबसे अधिक, लखनऊ में सबसे कम ,यूपी में एक बजे तक 39.55% मतदान

Highest in Barabanki, lowest in Lucknow, 39.55% voting till 1 pm in UP पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति व यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। जालौन सीट पर 39.50 फीसदी मतदानजालौन निर्वाचन क्षेत्र में कुल 39.50 प्रतिशत मतदान हुआविधानसभा भोगनीपुर- 41.68 प्रतिशतविधानसभा माधौगढ़- 37.93 प्रतिशतविधानसभा कालपी- 39.5 प्रतिशतविधानसभा उरई- 39.9 प्रतिशतविधानसभा गरौठा- 38.91 प्रतिशत झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट पर 43.61 प्रतिशत मतदान222 बबीना विधान सभा – 41.77223 झांसी नगर विधान सभा – 37.9224 मऊरानीपुर विधान सभा – 40.65226 ललितपुर विधान सभा – 46.96227 महरौनी विधान सभा – 49.2 यूपी में एक बजे तक 39.55 फीसदी मतदान अमेठी सीट पर 38.21 फीसदी मतदानकैसरगंज सीट पर 38.50 प्रतिशत वोटिंगकौशांबी सीट पर 36.25 फीसदी मतदानगोंडा सीट पर 36.67 प्रतिशत वोटिंगजालौन सीट पर 39.50 फीसदी मतदानझांसी सीट पर 43.61 प्रतिशत मतदानफतेहपुर सीट पर 39.85 फीसदी मतदानफैजाबाद लोकसभा सीट पर 40.77 प्रतिशत वोटिंगबांदा लोकसभा सीट पर 40.20 फीसदी मतदानबाराबंकी लोकसभा सीट पर 44.77 प्रतिशत वोटिंगमोहनलालगंज लोकसभा सीट पर 41.43 फीसदी मतदानरायबरेली लोकसभा सीट पर 39.69 प्रतिशत मतदानलखनऊ सीट पर 33.50 प्रतिशत वोटिंगहमीरपुर सीट पर 40.71 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग अपडेट : सुबह 11 बजे तक देश में 23.66 फीसदी मतदान

Voting update of Lok Sabha elections 2024: 23.66 percent voting in the country till 11 am लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आठ राज्यों की 49 सीटों पर मतदान है। इस चरण में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर और महाराष्ट्र की 13 सीटों पर मतदान हैं। वहीं ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों पर भी आज मतदान है। ओडिशा में इस दौरान 94,732 मतदान केंद्रों पर लगभग 9.47 लाख मतदान अधिकारी तैनात हैं। नई दिल्ली। सात चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 का पांचवें चरण में आज यानी 20 मई को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान है। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, ओडिशा की पांच, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, जम्मू कश्मीर की एक, लद्दाख की एक सीट पर वोटिंग है। पांचवें चरण में कई बड़े दिग्गजों की चुनावी प्रतिष्ठा दांव पर है। इनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, राहुल गांधी, चिराग पासवान, राजीव प्रताप रूडी, रोहिणी आचार्य,उमर अब्दुल्ला और पीयूष गोयल जैसे दिग्गज शामिल हैं। पांचवें चरण के साथ कुल 428 सीटों पर चुनाव संपन्न हो जाएगा।

प्रदेश के बहुचर्चित : नर्सिंग घोटाला केस में CBI की बड़ी कार्रवाई

Major action by CBI in the most talked about subsidiary factory case of the state भोपाल ! प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाला मामले में दिल्ली से आई सीबीआई टीम ने बड़ी कार्रवाई की। एजेंसी ने सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज समेत कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने राजधानी भोपाल इंदौर रतलाम समेत कई जगहों पर एक साथ कार्रवाई की। दरअसल नर्सिंग कॉलेज घोटाले केस में कॉलेज की सही रिपोर्ट पेश करने के बदले में सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज ने रिश्वत मांगी थी। प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाला मामले में दिल्ली से आई सीबीआई टीम ने बड़ी कार्रवाई की। एजेंसी ने सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज समेत कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने राजधानी भोपाल, इंदौर, रतलाम समेत कई जगहों पर एक साथ कार्रवाई की। दरअसल, नर्सिंग कॉलेज घोटाले केस में कॉलेज की सही रिपोर्ट पेश करने के बदले में सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज ने रिश्वत मांगी थी। दिल्ली की टीम ने राहुल को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। चेयरमैन को भोपाल के आंचल अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गयामलय नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन अनिल भास्करन और प्रिंसिपल सूना अनिल भास्करन को भोपाल के आंचल अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया है। मलय नर्सिंग कॉलेज के रिश्वत देने वाले चेयरमैन और प्रिंसिपल समेत सीबीआई इंस्पेक्टर के साथ केस में दलाल सचिन जैन को भी गिरफ्तार किया गया है। इंस्पेक्टर राहुल राज समेत कुल 13 आरोपी गिरफ्तारअभी तक दिल्ली सीबीआई टीम ने इंस्पेक्टर राहुल राज समेत कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी को इन सभी की 10 दिन की रिमांड मिली है। रेड में राहुल राज के घर तलाशी में 7 लाख 88 हजार कैश, 2 गोल्ड के बिस्किट बरामद हुए हैं। रविराज भदोरिया के पास से 84.65 लाख रुपये की जब्तीवहीं, आरोपी में रविराज भदोरिया के पास से 84.65 लाख रुपये की नकद जब्ती, प्रीति तिलकवार के यहां से करीब 1 लाख रुपए और डायरी की जब्त की गई है।

मई के आखिरी में जमकर तपेगा भोपालः टेम्प्रेचर 43° पहुंचा

Bhopal will be very hot at the end of May: Temperature will reach 43° भोपाल। मई के महीने में भोपाल में भीषण गर्मी पड़ने का ट्रेंड है। 10 में से 8 साल टेम्प्रेचर 44 डिग्री के पार पहुंच चुका है। साल 2016 में यह रिकॉर्ड 46.7 डिग्री रहा था। हालांकि, इस बार अब तक गर्मी के तेवर थोड़े नरम रहे हैं, लेकिन रविवार को पारा 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग ने 20 मई से तेज गर्मी पड़ने का अलर्ट जारी किया है। 25 मई से नौतपा की शुरुआत भी हो रही है। इसके चलते भी गर्मी और लू का असर रहेगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से मध्य प्रदेश के साथ भोपाल में भी मई महीने में आंधी, बारिश-ओले का दौर चला। इस वजह से दिन का टेम्प्रेचर ज्यादा नहीं बढ़ा। 7 मई को टेम्प्रेचर 42.4 डिग्री पहुंचा था। इसके बाद 19 मई, रविवार को पारा 43 डिग्री पर आ गया। एक ही दिन में डिग्री की बढ़ोतरी हुई। इस महीने 4 बार पारा 41 डिग्री पार रहा। 10 दिन में टेम्प्रेचर में उतार-चढ़ाव मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 10 दिन में भोपाल में दिन के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। 10मई को पारा 41.5 डिग्री दर्ज किया गया था, जबकि 19 मई को यह 43 डिग्री दर्ज किया गया। इधर, रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई। 13-14 मई की रात में न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री रहा था, जो पिछली 3 रातों से 28.8 डिग्री चल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब दिन-रात दोनों ही तापमान में बढ़ोतरी होगी। दिन में लू का असर भी चलेगा। रात में भी गर्म हवाएं चल सकती है। अगले 4 दिन भोपाल में ऐसा रहेगा मौसम 20 मई: दिन-रात गर्मी का असर देखने को मिलेगा। बादल भी रहेंगे। दिन का टेम्प्रेचर 42 से 43 डिग्री के आसपास रहेगा। 21 मई: दिन के टेम्प्रेचर में 1 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग ने पारा 43 डिग्री तक जा सकता है। 22 मई: दिन में 43 से 44 और रात में पारा 30 से 31 डिग्री तक पहुंच सकता है। 23 मई: गर्मी का असर रहेगा। टेम्प्रेचर 41 से 43 डिग्री तक पहुंच सकता है।10 साल में 5 बार पारा 45-46 डिग्री के पार रहा वर्ष 2014 से 2023 तक 10 साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो एक बार टेम्प्रेचर रिकॉर्ड 46.7 डिग्री तक पहुंच गया था। वहीं, 4 बार पारा 45 डिग्री या इससे अधिक रहा। सबसे ज्यादा गर्मी वर्ष 2015, 2016, 2017, 2018 और 2022 में पड़ी थी। बाकी सालों में टेम्प्रेचर 45 डिग्री से नीचे ही रहा।

5वें चरण में 49 सीटों पर पोलिंग आज, राहुल गांधी, राजनाथ सहित 11 हस्तियों की साख दांव पर

Polling on 49 seats in the 5th phase today, reputation of 11 celebrities including Rahul Gandhi and Rajnath is at stake लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक मतदान होगा. इस चरण में विभिन्न राजनीतिक दलों के 695 उम्मीदवार प्रतिद्वंद्विता कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव के चार चरणों के मतदान के बाद अब सोमवार को पांचवें चरण का मतदान होगा. चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के लिए पूरी तरह तैयार है. सोमवार को 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 49 संसदीय क्षेत्रों में मतदान होंगे. इसके साथ ही ओडिशा विधानसभा की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी एक साथ ही मतदान होगा. इस चरण में जिन 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान होना है, वे हैं-बिहार, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल. इन राज्यों में चुनाव आयोग ने मतदान को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए हर तरह की तैयारियां की हैं. मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे समाप्त होगा. पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों, महाराष्ट्र की 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की सात सीटों, बिहार की पांच सीटों, ओडिशा की पांच सीटों, झारखंड की तीन और लद्दाख और जम्मू-कश्मीर की एक-एक सीट पर मतदान होगा. पांचवें चरण के मतदान के लिए 695 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पांचवें चरण में कुछ प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी सीट से, कांग्रेस के राहुल गांधी रायबरेली सीट से, कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह, राजद नेता और पार्टी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य सारण से, लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हाजीपुर से चिराग पासवान, हुगली से लॉकेट चटर्जी,नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला बारामूला से और मुंबई उत्तर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल चुनाव लड़ रहे हैं. पांचवें चरण के मतदान को लेकर ECI की तैयारी चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि मतदान आरामदायक और सुरक्षित वातावरण में हो, मतदान केंद्र पर्याप्त छाया, पीने के पानी, रैंप, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाएं मतदान केंद्र पर उपलब्ध कराई गई हैं. संबंधित सीईओ और डीईओ और राज्य मशीनरी को उन क्षेत्रों में गर्म मौसम की स्थिति का प्रबंधन करने के लिए पर्याप्त उपाय करने की सलाह दी गई है. बता दें कि अब तक लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान केंद्रों पर लगभग 66.95% मतदान हुआ है. शेष तीन चरणों का मतदान 1 जून तक चलेगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. आम चुनाव के पहले चार चरणों में 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों और 379 लोकसभा केंद्रों के लिए मतदान संपन्न हुआ है. इन सीटों पर होगी वोटिंग महाराष्ट्र: मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई दक्षिण, ठाणे, कल्याण, पालघर, धुले, डिंडोरी, नासिक, भिवंडी. उत्तरप्रदेश: जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, कौशांबी, फतेहपुर, लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, मोहनलालगंज, गोंडा, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज पश्चिम बंगाल: बनगांव, बैरकपुर, श्रीरामपुर, उलुबेरिया, हावड़ा, हुगली, आरामबाग, बिहार: हाजीपुर, सीतामढी, सारण मुजफ्फरपुर, मधुबनी झारखंड: कोडरमा, हजारीबाग, चतरा ओडिशा: कंधमाल, अस्का, बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, जम्मू और कश्मीर: बारामूला लोकसभा सीट लद्दाख: लद्दाख लोकसभा सीट

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live