LATEST NEWS

लायंस क्लब आमला सार्थक चुनाव सम्पन्न : किशोर गुगनानी को चुना गया अध्यक्ष

Lions Club Amla meaningful elections completed: Kishore Gugnani elected president हरिप्रसाद गोहे आमला। लायंस क्लब आमला सार्थक के वार्षिक चुनाव रविवार, 26.05.2024को सादगी पूर्ण समारोह में सम्पन्न हुए, सर्वानुमति से अध्यक्ष लायन किशोर गुगनानी, सचिव लायन मनोज विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष लायन चंद्रशेखर सोनी एवं उपाध्यक्ष लायन विनय साहू, लायन भोलाराम वर्मा, लायन यशवंत चढ़ोकार को चुना गया, इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष लायन अनिल सोनी पटेल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूलमाला पहना कर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी, नवनियुक्त अध्यक्ष लायन किशोर गुगनानी ने सभी लायन साथियों का आभार व्यक्त कर सेवा कार्यों को प्राथमिकता से प्रारंभ करने का संकल्प लिया, आपने बताया कि लायंस क्लब में सभी पदाधिकारियों का कार्यकाल एक वर्ष का होता है और सभी सदस्यों को दायित्व संभालने का अवसर मिलता है। हम अपने दायित्वों का सच्चे मन से और लगन से निर्वाह करें, यही लायनवाद है!सचिव लायन मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि सभी साथियों के सहयोग से हम पीड़ित मानव के लिए सेवा कार्यों में सदा संलग्न रह कर पर्यावरण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य करेंगे! कोषाध्यक्ष लायन चंद्रशेखर सोनी ने कहा कि लायंस क्लब ऐसी संस्था है जिसे किसी भी प्रकार की कोई सरकारी सहायता नहीं मिलती है, समस्त सेवा गतिविधियां सिर्फ लायन सदस्यों के सहयोग से ही चलती हैं, अतः हम अपनी फीस एवं अन्य ड्यूस समय पर अदा कर क्लब की सेवा गतिविधियों को गति प्रदान करें! इस समारोह में लायन अनिल सोनी पटेल, लायन महेंद्र मानकर, लायन मुस्तू, लायन जयंत सोनी, लायन विनय साहू, लायन भोला वर्मा, लायन यशवंत चढोकार, लायन चंद्रशेखर सोनी, लायन मनोज विश्वकर्मा, लायन किशोर गुगनानी उपस्थित थे!

धार्मिक स्थलो पर शासन के निर्देश अनुसार साउंड सिस्टम बजाए , थाना आमला में बैठक का हुआ आयोजन

As per government instructions, sound system was played at religious places, meeting was organized at Amla police station. हरिप्रसाद गोहे आमला । थाना आमला में आज शासन के निर्देशों के पालानार्थ धार्मिक स्थलों पर साउंड सिस्टम बजाने को लेकर मंदिर, मजस्जिद प्रमुखों की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था । बैठक में प्रमुख रूप से नयाब तहसीलदार आमला, थाना प्रभारी आमला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आमला मौजूद रहे । इस दौरान थाना आमला क्षेत्र अंतर्गत महत्वपूर्ण मंदिर, मस्जिद, जैन मंदिर, गुरुद्वारा आदि के पुजारी, मौलवी, ग्रंथि आदि के साथ थाना आमला परिसर में भजन, अजान आदि साउंड सिस्टम बजाय जाने के संबंध में बैठक ली गई ।जिसमे मंदिर, मस्जिद प्रमुखों को सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही साउंड सिस्टम बजाय जाने एवं शासन द्वारा निर्धारित डेसीवल में बजाय जाने के संबंध में निर्देश दिए गए ।

पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को गहलोत ने बताया नकारा, निकम्मा और गद्दार

Gehlot called the leaders who left the party useless, worthless and traitors. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए नेताओं को अवसरवादी, नकारा, निकम्मा और गद्दार करार दिया है। गहलोत ने कहा ऐसे लोग भी पार्टी में रहते हैं। इससे पहले भी गहलोत ने ऐसे नेताओं को नॉन परफॉर्मिंग एसेट कहा था। जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए नेताओं को अवसरवादी, नकारा, निकम्मा और गद्दार करार दिया है। गहलोत ने कहा ऐसे लोग भी पार्टी में रहते हैं। इससे पहले भी गहलोत ने ऐसे नेताओं को नॉन परफॉर्मिंग एसेट कहा था। गहलोत में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर गए हैं उन्होंने हमारी पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है। अवसरवादी, नकारा-निकम्मा यह शब्द आपस में भाई-बहन हैं। गहलोत ने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है, युवाओं को पार्टी के लिए एसेट बनना चाहिए, हमारी पार्टी ने कई युवाओं को मंत्री बनाया था लेकिन जब उनकी जरूरत थी तब वे लोग पार्टी छोड़कर चले गए। पार्टी प्रत्याशियों को हराने का काम करते हैं कुछ लोगगहलोत ने किसी भी नेता का नाम लिया बगैर कहा कि पार्टी में ऐसे लोग भी हैं जो प्रत्याशियों को हराने का काम करते हैं लेकिन मैंने कभी भी किसी को हराने का प्रयास नहीं किया है, जो टिकट लेकर आया है अगर वह जीतता है तो इससे मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के हाथ मजबूत होंगे। भाजपा में पर्ची से सरकार बनाते हैं और प्यार-मोहब्बत से हटा देते हैंगहलोत में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा में पर्ची से सरकार बनाते हैं और प्यार-मोहब्बत से हटा देते हैं, जैसे हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर को हटाया। गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री को अच्छे सलाहकारों की जरूरत है। अगर वह दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से चलेंगे तो ज्यादा दिन नहीं चल पाएंगे। 4 महीने से लाभार्थियों को नहीं मिल रही पेंशनपूर्व मुख्यमंत्री ने राजस्थान पत्रिका की खबर का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश में 87 लाख पेंशनर्स लाभार्थियों को पिछले 4 महीने से पेंशन नहीं मिल रही है, मुख्यमंत्री व्यस्त है और कोई भी उन्हें सही फीडबैक नहीं देता है। प्रधानमंत्री की भाषा में बौखलाहटगहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री भाषा के निचले स्तर पर उतर आए हैं। उन्होंने मंगलसूत्र, संपत्ति, भैंस के बाद अब मुजरे वाला बयान दिया है। पूरी दुनिया देख रही है कि भारत में हो रहे चुनावों में किस भाषा का प्रयोग हो रहा है। गहलोत में प्रदेश में लोकसभा चुनावों में डबल डिजिट में सीटें आना का दावा करते हुए केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बहुमत से बनने की बात भी कही।

देश-दुनिया के खाने का जायका बढ़ा रहा राजस्थानी जीरा

Rajasthani cumin is enhancing the taste of food in the country and the world, due to this farmers are facing loss. राजस्थान के जीरे की महक देश विदेश के खानों से आती है. इसकी पूरी दुनिया में भारी डिमांड है. प्रदेश में प्रोसेसिंग यूनिट और बिकवाली नहीं होने से किसान को काफी परेशानी होती है. पश्चिमी राजस्थान के खेतों में पैदा होने वाला जीरा देश और विदेश के खानों स्वाद और खुशबू बढ़ाता है. यहां के जीरे की अपनी एक अलग पहचान है. खाने का जायका बढ़ाने और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होने की वजह से इसकी खूब डिमांड है. यही वजह है कि हर साल किसान 6 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यपार करते हैं. जीरे की पैदावार प्रदेश के जोधपुर, पाली, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर और सांचौर में सबसे ज्यादा होती है. खास बात यह है कि प्रदेश में जीरे की पैदावार का 80 फीसदी इन्हीं जिलों में पैदा होता है. उसके बाद बिकने के लिए गुजरात जाता है. औसतन 5 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि में इसकी बुवाई होती है. जीरा किसानों को इस वजह से होता है नुकसानकृषि भूमि के एक बड़े क्षेत्र में जीरे की अच्छी खासी पैदावार के बावजूद प्रदेश में इसके लिए प्रोसेसिंग यूनिट और बिकवाली को कोई उचित जरिया नहीं है. इसकी वजह से किसानों जीरे की प्रोसेसिंग और बिकवाली के लिए गुजरात की उंझा मंडी पहुंचते हैं. जिससे किसानों का अतिरिक्त व्यय होने से उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है. गुजरात के उंझा मंडी में एग्रीकल्चर नेटवर्क बना हुआ है. स्थानीय स्तर पर 60 से 70 फीसदी किसान जीरे की फसल बेचने के लिए उंझा मंडी पहुंचते हैं. वहां उनकी उपज का हाथों-हाथ दाम भी मिल जाता है. प्रदेश में अभी इतने ट्रेडर्स तैयार नहीं हुए हैं. जोधपुर में प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित नहीं हुई है. स्थानीय स्तर पर प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित हो तो किसानों को फायदा मिल सकता है. सरकार को हो सकता है फायदा?पश्चिमी राजस्थान के खेतों में सबसे अधिक जीरे की पैदावार बाड़मेर, जालौर, सांचौर, जोधपुर, पाली और जैसलमेर में होती है, यहां से लगभग पूरा जीरा गुजरात की उंझा मंडी जाता है. हर किसान को अपना जीरा बेचने के लिए लंबा सफर तक करना पड़ता है, जिसकी अतिरिक्त लागत आती है. अगर सरकार स्थानीय स्तर पर भी बड़ी मंडी के साथ प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित कर दे तो किसानों को मुनाफा होने के साथ प्रदेश को भी फायदा पहुंचेगा. जीरे की इन जिलों होती है बंपर पैदावारबाड़मेर जिले के एक बड़े क्षेत्र में जीरे की बुवाई और बंपर पैदावार होती है. बाड़मेर जिले में जीरे की कुल बुवाई का क्षेत्रफल 1 लाख 80 हजार से 2 लाख हेक्टेयर है. करीब 1 लाख 60 हजार किसान इस फसल के उत्पादन और व्यपार से जुड़े हुए हैं. यहां पर हर साल जीरे का कुल उत्पादन 68.40 लाख टन है. जोधपुर जिले के किसानों ने जीरे के उत्पादन में बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाई है. यहां करीब 1 लाख 50 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि पर जीरे की बुवाई होती है. यहां पर एक लाख से अधिक किसान जीरे की खेती से जुड़े हुए हैं. जालौर सांचौर जिले में भी 1 लाख 35 हजार हेक्टेयर क्षेत्र से अधिक भू भाग पर जीरे की औसतन हर साल बुवाई होती है. यहां पर प्रतिवर्ष 7 हजार मीट्रिक टन जीरे का उत्पादन होता है. जैसलमेर जिले में इस साल 76 हजार हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में किसानों ने जीरे की खेती की है. यहां पर करीब 80 से 85 हजार किसान जीरे की खेती करते हैं.

मांस विक्रेता खुले में मांस का विक्रय न करे, स्वक्षता का भी रखे ध्यान , प्रशासन ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Meat sellers should not sell meat in the open, take care of hygiene also, administration gave necessary guidelines हरिप्रसाद गोहे आमला । खुले में मांस का विक्रय नहीं किए जाने को लेकर स्थानीय प्रशासन फिर सक्रिय हो गया है । मिली जानकारी अनुसार सोमवार थाना प्रभारी आमला सत्यप्रकाश सक्सेना एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी आमला ने पुलिस, नपा कर्मचारियों के साथ मटन मार्केट का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान थाना प्रभारी आमला एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी आमला ने मांस विक्रेताओं की दुकानों का बारीकी से निरीक्षण कर खुले में मांस विक्रय नहीं करने की समझाइश देकर शासन की निर्धारित गाइड लाइन का पालन करते हुए मांस विक्रय करने की बात कही गई । वहीं नपा अधिकारी ने मांस दुकान के आस पास स्वक्षता का ध्यान रखने की तरह बात कही । साथ ही यह भी हिदायत दी गई अगर मांस विक्रय के दौरान नियमों की अनदेखी की गई तो नियमानुसार चलनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी यह बात आप सभी सुनिश्चित करे ।

पांच जुआड़ी मोरनढाना में 52 पत्तों पर लगा रहे थे हार जीत का दाव , सूचना पर आमला पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा

Five gamblers were betting on 52 cards in Morandhana, on information Amla police caught them red handed. हरिप्रसाद गोहे आमला । पुलिस से बचने जुआड़ी दूरस्थ ग्राम मोरन ढाना स्थित ( दैय्यत बाबा ) मंदिर के पीछे नाले में जुआ खेल रहे थे । जिस बात की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी । उक्त सूचना तस्दीक परश्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल निश्चल झारिया श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया बैतूल सु श्री कमला जोशी, श्रीमान् एसडीओपी महोदय मुलताई सुरेश पाल सिह के निर्देशन में थाना आमला से पुलिस स्टाफ् बताये स्थान पर रवाना किया गया था । उक्त स्थान पर पहुंचने पर दैय्यत बाबा मंदिर के पीछे नाले मे जुआं खेलते विशाल चौहान, विजय सोनपुरे, धर्मेन्द्र झरबड़े, दीपक चौहान, विजेंद्र चौहान सभी निवासी आमला को ताश के 52 पत्तो पर रूपये पैसो से हारजीत का खेल खेलते हुये आमला पुलिस ने धर दबोचा जिनके पास से ताश के 52 पत्ते एवं नगदी 44500/-रूपये जप्त जप्त कीए जाकर आरोपीयों का कृत्य 13 जुआं अधिनियम का पाये जाने अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । की गई उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सत्यप्रकाश सक्सेना उपनिरी नितिन पटेल, सउनि रामेश्वर सिह, प्रआर कमलेश धुर्वे, आर नागेन्द सिह आर रोहित, आर विवेक की भूमिका रही है।

चीन ने तालिबान के साथ मिलाया हाथ, पाक सेना का सपना धरा का धरा रह गया

Ignoring Pakistan’s opposition, China joined hands with Taliban, Pakistan Army’s dream dashed चीन दो अहम पड़ोसियों अफगानिस्तान और पाकिस्तान के साथ मिलकर अपनी स्थिति क्षेत्र में मजबूत करता दिखाई दे रहा है। इस त्रिपक्षीय रिश्ते को गति मिलने से अफगानिस्तान के भविष्य के प्रक्षेप पथ खुलेंगे साथ ही क्षेत्रीय स्थिरता और समृद्धि के लिए भी इसके व्यापक निहित होने जा रहे हैं। बीजिंग: अफगानिस्तान में साल 2021 में तालिबान के दोबारा सत्ता में आने के बाद से चीन से उनके रिश्ते अच्छे रहे हैं। चीन ने बीते साल झाओ जिंग को अफगानिस्तान में अपना राजदूत बनाया था। ऐसा करने वाला चीन पहला देश था। इस पर तालिबान की ओर से खुशी जताई गई थी। चीन के इस फैसले को क्षेत्र में अपना प्रभाव मजबूत करने के प्लान के तौर पर देखा गया था। अफगानिस्तान उस क्षेत्र के केंद्र में है, जहां चीन की महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड परियोजना चल रही है। इन दोनों देशों का एक और अहम पड़ोसी पाकिस्तान है, जो चीन का खास दोस्त और इस प्रोजेक्ट में भी अहम भागीदार है। चीन, पाकिस्तान और तालिबान के नेतृत्व वाले अफगानिस्तान के बीच का रिश्ता दुनिया का ध्यान खींच रहा है क्योंकि तीनों देश सुरक्षा चिंताओं और भू-राजनीतिक दबावों का भी सामना कर रहे हैं। द डिप्लोमैट की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा के नजरिए से चीन और पाकिस्तान दोनों अफगानिस्तान को अपने-अपने क्षेत्रों में आतंकी गतिविधियों के प्रसार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सुरक्षा बफर के रूप में देखते हैं। इसी के नतीजे में चीन और पाकिस्तान ने तालिबान को अपने हितों की रक्षा के लिए एक अच्छे विकल्प के तौर पर चुना है। तालिबान दोनों के लिए अहम है क्योंकि उसने अफगानिस्तान के अधिकांश हिस्सों पर नियंत्रण किया हुआ है। अफगानिस्तान को होगा त्रिकोणीय संबधों का फायदा!पाकिस्तान की हालिया समय में तालिबान से कुछ शिकायतें भी रही हैं। वह आतंकवादी समूहों से लड़ने के अपने वादे पर पूरी तरह खरा उतरता नहीं कर रहा है। चीन ने पाकिस्तान को दरकिनार करते हुए तालिबान के साथ संबंधों का विस्तार किया है। ये क्षेत्र को संतुलित करने की इच्छा को दिखाता है। चीन पाकिस्तान अपने एजेंडे को आगे बढ़ाएंगे लेकिन इस त्रिपक्षीय रिश्ते की गतिशीलता निश्चित ही अफगानिस्तान के भविष्य और क्षेत्रीय स्थिरता के निहितार्थ को आकार देगी। तालिबान के साथ चीन की सक्रिय भागीदारी के साथ ही ये भी ध्यान देने की बात है कि पाकिस्तान के तालिबान से हाल में रिश्ते अच्छे नहीं है। इससे कहीं ना कहीं त्रिपक्षीय सहयोग की संभावनाएं प्रभावित हो रही हैं। अगस्त 2021 में तालिबान के काबुल पर कब्जा करने के बाद से ही चीन अफगानिस्तान में कई पहलुओं में पहला प्रस्तावक रहा है। मानवीय सहायता प्रदान करने, बड़े निवेश सौदों पर हस्ताक्षर करने, काबुल में राजदूत नियुक्त करने और तालिबान राजदूत को स्वीकार करने वाला चीन पहला देश रहा है। चीन ने वास्तव में खुद को तालिबान के लिए एक भरोसेमंद भागीदार के रूप में स्थापित किया है, जो युद्धग्रस्त देश के विकास में सहायता करने को तैयार है। साथ ही तालिबान शासन को अंतरराष्ट्रीय और राजनीतिक वैधता प्राप्त करने में भी मदद कर रहा है। कूटनीतिक रूप से बीजिंग एक वार्ताकार की तरह काम कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर तालिबान पर नजर रख रहा है। चीन की ओर तालिबान पर प्रतिबंधों और परिसंपत्तियों पर रोक को कम करने का आग्रह किया जा रहा है और तालिबान शासन को मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपनी वीटो शक्ति का इस्तेमाल कर रहा है। हालांकि इसी साल जनवरी में चीन के विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा था कि तालिबान शासन को गैर-तालिबान और गैर-पश्तून गुटों के साथ एक समावेशी प्रशासन बनाना चाहिए और औपचारिक मान्यता पर विचार करने से पहले आतंकवाद से लड़ना चाहिए।

भीषण गर्मी के बीच केरल से आई अच्छी खबर, अगले पांच दिनों में राज्य में मॉनसून की हो सकती है एंट्री

Good news from Kerala amidst the scorching heat, monsoon may enter the state in the next five days. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मॉनसून को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, अगले 5 दिनों में केरल में मॉनसून की दस्तक हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस दौरान केरल में मॉनसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है. केरल ! आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिला स्थित भारत मौसम विज्ञान विभाग केंद्र के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान केरल में मॉनसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है. वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिण अरब सागर के कुछ और हिस्सों, मालदीव के शेष हिस्सों और कोमोरिन क्षेत्र में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने की संभावना है. लक्षद्वीप क्षेत्र, केरल के कुछ हिस्से, दक्षिण-पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्से, बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्से इस दौरान मॉनसून के आने की संभावना है. रेमल तूफान पड़ा कमजोर आईएमडी का कहना है कि तटीय बांग्लादेश और निकटवर्ती तटीय पश्चिम बंगाल के ऊपर चक्रवाती तूफान “रेमल” पिछले 6 घंटों के दौरान 15 किमी प्रति घंटे की गति के साथ लगभग उत्तर की ओर बढ़ गया और आज दोपहर तक इसके धीरे-धीरे कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में बदलने की संभावना है. पहले 31 मई या 1 जून को आने का था अनुमान बता दें कि इससे पहले आईएमडी ने मॉनसून को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि मॉनसून अंडमान निकोबार तक पहुंच चुका है. 31 मई या पहली जून को मॉनसून केरल में दाखिल हो सकता है. आईएमडी का अनुमान है कि यह जिस रफ्तार से बढ़ रहा है उस हिसाब से 18 से 20 जून के बीच गोरखपुर या वाराणसी के रास्ते यूपी में दाखिल होगा. दिल्ली-एनसीआर में कब होगी मॉनसून की एंट्री? मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में मॉनसून 15 जून तक पहुंच सकता है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में 15 से 20 जून, राजस्थान में 25 जून से 30 जून, महाराष्ट्र में 10 जून तक और छत्तीसगढ़ में 15 जून तक मॉनसून के पहुंचने का अनुमान है. आईएमडी की मानें तो दिल्ली और एनसीआर के शहरों में मॉनसून 30 जून तक दस्तक दे सकता है. इन राज्यों में भी इस बार मॉनसून के दौरान पिछले कुछ साल की तुलना में अधिक बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है.

भाजपा से जुड़े विज्ञापन केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, जानें पूरा मामला

Hearing in Supreme Court today in advertisement case related to BJP, know the whole matter आज भाजपा की एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की अवकाशकालीन पीठ सुनवाई करेगी। दरअसल, आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन में तृणमूल कांग्रेस और उसके कार्यकर्ताओं के खिलाफ विज्ञापन जारी करने से रोकने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली भाजपा की याचिका पर शीर्ष अदालत सुनवाई करेगी। हाईकोर्ट ने 20 मई को एक आदेश जारी कर भाजपा को चार जून तक आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले विज्ञापनों को प्रकाशित करने से रोक दिया। लोकसभा चुनाव प्रक्रिया चार जून को समाप्त होगी। हाईकोर्ट ने किया था हस्तक्षेप करने से इनकारभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एकल पीठ के बाद कलकत्ता हाईकोर्ट से झटका लगा था। हाईकोर्ट की एक खंडपीठ ने एकल पीठ के उस आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया, जिसमें भाजपा को लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाला कोई भी विज्ञापन प्रकाशित नहीं करने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मामले में पीठ ने पूछा था कि आप इसे अगली अवकाश पीठ का रुख क्यों नहीं करते हैं। भाजपा की ओर से पेश वकील सौरभ मिश्रा ने बताया था कि हाईकोर्ट ने भाजपा को लोकसभा चुनाव के दौरान चार जून तक विज्ञापन जारी करने से रोक दिया है। वकील ने कहा था कि आप कृपया 27 मई को मामले की सुनवाई करें। इस पर पीठ ने कहा था कि हम देखते हैं। सुनवाई का मौका नहीं देने का लगाया आरोपभाजपा ने यह दावा करते हुए अपील दायर की थी कि एकल पीठ ने उसे कोई सुनवाई का मौका दिए बगैर ही यह आदेश जारी कर दिया। भगवा पार्टी के वकील ने यह भी कहा था कि संविधान में प्रावधान है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी विवाद को सुलझाने के लिए निर्वाचन आयोग उपयुक्त प्राधिकार है। चार जून तक विज्ञापनों को प्रकाशित करने से रोकाहाईकोर्ट ने 20 मई को एक आदेश जारी कर भाजपा को चार जून तक आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले विज्ञापनों को प्रकाशित करने से रोक दिया। लोकसभा चुनाव प्रक्रिया चार जून को समाप्त होगी। अदालत ने आदेश में भाजपा को उन विज्ञापनों को प्रकाशित करने से भी रोक दिया था, जिनका उल्लेख तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अपनी याचिका में किया था। टीएमसी ने विज्ञापन में पार्टी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ असत्यापित आरोप लगाए जाने का दावा किया था। अदालत ने कहा था कि याचिकाकर्ता टीएमसी द्वारा संलग्न समाचार पत्रों के विज्ञापनों को देखने से पता चलता है कि ये एमसीसी का उल्लंघन हैं। अदालत ने शिकायतों का तुरंत समाधान नहीं करने के लिए निर्वाचन आयोग के प्रति भी अप्रसन्नता जताई थी। टीएमसी की ओर से पेश वकील ने दलील दी थी कि भाजपा कुछ समाचार पत्रों में पार्टी को निशाना बनाकर विज्ञापन प्रकाशित करवा रही है जिसमें एमसीसी और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश का उल्लंघन हुआ है।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live