मदरलैंड स्कूल आमला मे हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन ।
Legal literacy camp was organised in Motherland School, Amla. हरिप्रसाद गोहे आमला । सीबीएसई से नवीन मान्यता प्राप्त मदरलैंड पब्लिक स्कूल अकेड्मी मे विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन मा. राकेश सनोडिया जी जे.एम.सी. सिविल कोर्ट आमला की उपस्तिथि मे आयोजित किया गया । समिति सचिव कविश देशमुख ने मा.सनोडिया जी का पुष्पहार से स्वागत किया वहीं वराठे जी का स्वागत देवेंद्र सोनी द्वारा तथा शीतल कवडे का स्वागत सपना इंग्ले द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, इसके पश्चात मा. न्याधीश सनोडिया जी ने अपने संबोधन मे छात्रो को भारतीय संविधान उसकी महत्ता, संबिधान का देश मे परिपालन , नागरिको के मौलिक अधिकार ,नशा मुक्ति, पास्को एक्ट, ड्राइविंग लाईसेंस कि अनिवार्यता , वाटर हार्वेस्टिंग जीवन मे वृक्षो का महत्व आदि विषयो पर विस्तार से समझाईस दी गई। छात्रो से परीक्षा पर चर्चा करते हुये मा. सनोडिया जी ने कहा कि छात्रो को पढाई के दौरान प्रजेंट माईण्ड रहना चाहिए शत प्रतिशत अंक लाने के लिए कडी मेहनत करना चाहिये ।समिति सचीव कविश देशमुख ने अपने संबोधन मे कहा कि मा. सनोडिया जी द्वारा जो छात्रो के लिये उद्बोधन दिया गया वह छात्रो के लिये जीवन पर्यांत तक अनुकरणिय है , छात्रो का एक मात्र उद्देश्य लक्ष्य प्राप्ती होना चाहिए। इसके पश्चात माननीय सनोडिया जी दवारा स्कूल परिसर मे एक पेड मां के नाम अभियान के तहत वृक्षा रोपण का पुनित कार्य भी किया गया । छात्र एवं शिक्षको कि उपस्तिथि मे विधालय परिसर मे 20-25 फलदार वृक्षो का रोपण किया गया। प्रत्येक छात्र को रोपित वृक्ष कि जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र जी सोनी द्वारा किया गया ,विधिक साक्षरता शिविर व एक पेड मां के नाम कार्यक्रम के आयोजन मे विधालय स्टाफ के श्रीमती विनिता सिकरवार , सारिका जैन, प्रिया सोनी , सपना इंग्ले , पूजा सोलंकी,सोनाली मगरदे, दिपिका सोनी सुभांगी बिंजवे, रोशनी डांगरे, दुर्गा चौहान,संगीता टिकारे अभिराम यादव आदि के सहयोग से संपन्न हुआ।