LATEST NEWS

सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं: राजेश खेरवाल

Cultural programmes play an important role in the all-round development of students (Rajesh Kherwal) हरिप्रसाद गोहेआमला। विद्यालय में होने वाले वार्षिक उत्सव की विघार्थी वर्ष भर प्रतीक्षा करते है। और इसके लिए आवश्यक तैयारियाॅ भी करते है। सांस्कृतिक कार्यक्रम विघार्थियों के सर्वागींण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।उक्त आशय के विचार सांदीपनि स्कूल के प्राचार्य राजेश खेरवाल ने यूनिवर्सल हाई स्कूल में आयोजित वार्षिक समारोह के दौरान अपने आतिथ्य उद्बोधन में कही वहीं विशिष्ट अतिथि एवं समाजसेवी मनोज विश्वकर्मा ने विद्यालय की पिछले दो दशकों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए इसे आमला का गौरव बताया। नगर के भीमनगर क्षेत्र स्थित यूनिवर्सल हायर सेकेंड्री स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव का विधिवत भव्य शुभारंभ स्वर वादिनि मा सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात् छात्र चैतन्य सिंह मानकर एवं ग्रुप के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने प्रारंभ में माता-पिता,नाना-नानी,दादा -दादी को समर्पित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसने सभी उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया। बालिका संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, बाल मजदूरी, दहेज प्रथा पर आधारित कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक सन्देश दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित नाट्य व नृत्य ने बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य नागरिकों को भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाने के लिए विवश कर दिया और सारा वातावरण ही देशभक्ति मय हो गया। भारत के विभिन्न त्यौहार,विभिन्न राज्यों के नृत्य जैसे गुजरात का गरबा, पंजाब का भांगड़ा, छंत्तीसगड़ का गोडी, राजस्थान का घूमर, महाभारत नाट्य तथा देश देशभक्ति प्रस्तुतियों ने सभी पालकों की तालियां बटोरी। विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती रश्मि सोनी द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर विद्यालय की उपलब्धियों एवं प्रगति संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों से पालकों को अवगत कराया। प्राचार्य मदन मोहन कटियार ने अपने मुख्य आतिथ्य उदबोधन में कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम विघार्थियों को उचित मंच प्रदान करते है जिससे विघार्थियों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।इस अवसर पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने वाले खिलाडी पीयूष पवार, रक्षा कोकाटे, समर रजा, प्रथम पंडोले एवं अन्वी चौकीकर को उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षिका सोनिका जोशी ने किया तथा एडवोकेट हसीब बेग ने अतिथियों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त किया।आयोजित कार्यक्रम में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय वायु सेना आमला के प्राचार्य मदन मोहन कटियार के मुख्य आतिथ्य सांदीपनीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य राजेश खैरवाल, रेलवे पुलिस फोर्स के शिवराम सिंह, मनोज विश्वकर्मा,, धनराज कहार एवं मुख्य टिकट निरीक्षक संजय दीवाने उपस्थित रहे।

एमपी गज़ब: भ्रष्टाचार का नया अवतार , मंदिर को सरकारी भवन बताकर 16 लाख का घोटाला

MP Ghazab: A new form of corruption, Rs 16 lakh scam by declaring temple as government building मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव जनपद पंचायत में विधायक निधि के दुरुपयोग और बड़े घोटाले का मामला सामने आया है. यहां 24 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत सामुदायिक भवन (मंगल भवन) के निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई. अधिकारियों ने मिलकर शिव भक्तों के चंदे से बन रहे एक मंदिर के ढांचे को ही सरकारी कागजों में सामुदायिक भवन दिखा दिया. आरोप है कि बिना कोई ले-आउट या मजदूरी दिए, सिर्फ कागजों पर निर्माण सामग्री दिखाकर लगभग 16 लाख रुपये निकाल लिए गए, जबकि मौके पर सिर्फ 15 खंभों का एक ढांचा मौजूद है. शुरुआती जांच रिपोर्ट में भी इस धांधली को छिपाने की कोशिश की गई, जब जिला योजना अधिकारी ने इसी धार्मिक स्ट्रक्चर को ‘मंगल भवन प्रगति पर’ बता दिया था. मामले का खुलासा होने के बाद छिंदवाड़ा कलेक्टर हरेंद्र नारायण ने सख्त रुख अपनाया है. सरपंच और इंजीनियर समेत 6 जिम्मेदारों पर कार्रवाई के निर्देशउन्होंने दोनों जांच रिपोर्टों में स्पष्ट गड़बड़ी की पुष्टि की और तत्काल जनपद CEO, सरपंच और इंजीनियर समेत 6 जिम्मेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. कलेक्टर ने इन सभी से अवैध रूप से खर्च की गई राशि वसूलने (Recovery) और उनके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के नोटिस जारी कराए हैं. यह कार्रवाई सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में हुई अक्षम्य लापरवाही और भ्रष्टाचार पर प्रशासन की सख्ती को दर्शाती है. हालांकि, सीईओ ने यह स्वीकार किया कि भवन निर्माण में लापरवाही हुई है और यह स्वीकृत डिजाइन से अलग है, जिसके लिए दोषी अधिकारियों पर पहले ही वसूली और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल को पुलिस ने किया नजरबंद, बोले- CM को बताना चाहता था क्षेत्र की समस्याएं

Congress MLA Babu Jandel placed under house arrest by police, says he wanted to tell the CM about the problems of the area श्योपुर । बड़ौदा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन से पहले कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल को पुलिस प्रशासन ने गुरुवार सुबह नजरबंद कर दिया। विधायक जंडेल ने बताया कि वे मुख्यमंत्री से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुलाकात करना चाहते थे, लेकिन प्रशासन द्वारा उन्हें समय नहीं दिया गया। उनका आरोप है कि कांग्रेस विधायक होने के कारण पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर दिया। जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली प्रभारी सतीश चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विधायक को पाली रोड स्थित उनके प्रतिष्ठान से डिटेन किया। उसके बाद पुलिस उन्हें उनके निवास लेकर पहुंची और करीब एक घंटे तक नजरबंद रखा। उसके उपरांत पुलिस फोर्स उन्हें देहात थाना लेकर पहुंची, जहां उनकी नजरबंदी जारी है। उधर, मुख्यमंत्री के दोपहर 1 बजे बड़ौदा पहुंचने का कार्यक्रम है। वे किसानों के राज्य स्तरीय मुआवजा वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे और लगभग दो घंटे रुकने के बाद उनका हेलीकॉप्टर मुरैना के लिए रवाना होगा। विधायक जंडेल के नजरबंद किए जाने की घटना से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है, जबकि प्रशासन का कहना है कि यह कदम सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

टीचर की गिरफ्तारी की मांग पर बाजार बंद, छात्राओं को भेज रहा था अश्लील मैसेज

Markets closed demanding the arrest of a teacher who was sending obscene messages to female students. डिंडौरी। डिंडौरी जिले के ब्लाक मुख्यालय सांदीपनी विद्यालय का मामला सामने आया हैं। गुरुवार को सुबह से दोपहर एक बजे तक दुकान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं। तत्काल प्रशांत साहू शिक्षक को गिरफ्तार करने का मांग की जा रही हैं। ज्ञापन सौंपकर की इसको लेकर मांग की गई थी। बुधवार को ग्रामीणों व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों के व्दारा जनपद पंचायत अमरपुर कार्यालय में अतुल हरदहा चौकी प्रभारी और एसडीओ को कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सौंपकर प्रशांत साहू शिक्षक को तत्काल गिरफ्तार करने का मांग की गई थी। ज्ञापन में लिखा गया कि 24 नवबंर को डिंडौरी में सांदीपनी विद्यालय अमरपुर के शिक्षक द्वारा छात्राओं को आपत्तिजनक मैसेज वॉट्सएप पर भेजने के संबंध में शिकायत के बाद भी शिक्षक को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया हैं। साथ में इसमें सम्मिलित दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं हो रही है और न ही पदस्त प्राचार्य को नहीं हटाया गया है। लोग मांग कर रहे है कि दोषी शिक्षक को तत्काल गिरफ्तारी किया जाए और सम्मिलित दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई कर उन्हें भी हटाया जाए।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live