250 पेंशनरों ने स्वास्थ्य जांच शिविर का लिया लाभ ,100 ने बनवाए उम्मीद कार्ड ।
- सफल आयोजन के लिए रेल्वे पेंसनर वेल्फेयर संगठन ने रेल प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
250 pensioners took benefit of health check-up camp, 100 got hope cards made.
हरिप्रसाद गोहे
आमला । रेल्वे चिकित्सालय आमला में रेल कर्मचारियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था। आयोजित शिविर में पेंशनर संगठन आमला से जुड़े कोई 250 पेंशनरों ने अपना, अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा शिविर का लाभ लिया एवं सफल आयोजन के लिए रेल प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित कर आगे भी इस तरह के शिविर लगाने पहल की । संगठन अध्यक्ष रामप्रसाद पंवार ने बताया आयोजित शिविर में नागपुर से चिकित्सक जनरल फिजिशियन, हड्डी विशेषज्ञ, एवं महिलाओ कि विशेषज्ञ पधारे थे
इसीके साथ औषधीय व्यवस्था भी परिपूर्ण थी इस शिविर मे करीब करीब 250 पेनशरो ने लाभ लिया जिसमे महिलाओ ने भी अपना परीक्षण करवाया सभी रेल्वे पेंशनर वेल्फेयर एसोसिएशन आमला शाखा के पदाधिकारियो ने इस आयोजन के लिए नागपुर मण्डल के सभी अधिकारियो एवं रेल प्रशासन को बधाई प्रेषित की एवं भविष्य मे इसी तरह से आयोजन की अपेक्षा निवेदन किया। इस मौके पर उम्मीद कार्ड भी बनाये जा रहे थे जिसमे करीब करीब 100 लोगो ने कार्ड बनवाये इसके लिए कल्याण निरिक्षक श्री ए आर धोटेजी का पुर्ण सहयोग रहा । इस मौके पर प्रमुख रूप से शाखा के अध्यक्ष रामप्रसाद पवार, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश पाटील, महा मंत्री प्रकाश डाफणे, कोषाध्यक्ष मोहम्मद गुफरान, सह सचिव श्रीराम गाठीया, नारायण नावंगे,महादेव पंडागरे, गुलाब झाडे, प्रकाश अतुलकर उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम ठाकुर, सुखलाल मौर्य, मधुकर मौखेडे, राम रतन जौंजारे रामचरण पनढरी गंगारे महीला संगठन अध्यक्ष नफिशा शाह ,कोषाध्यक्ष चन्द्रकला हरसुले, सरिता सुनिता उईके, उषा ठाकुर आदि मौजूद थे ।