लायंस क्लब, आमला सार्थक के मधुमेह जांच शिविर में 85 लोगों की मुफ्त जांच हुई
85 people got free checkup in the diabetes checkup camp of Lions Club, Amla Sarthak
हरिप्रसाद गोहे
आमला। व्यसनों को छोड़ने और व्यवस्थित दिनचर्या अपनाने के संकल्प के साथ 85से अधिक लोगों ने मधुमेह और रक्तचाप की मुफ्त जांच करा कर स्वास्थ्य संबधी जरूरी परामर्श और दवाइयां प्राप्त की! डा.दिनेश रूपलाल सोनी नेउपस्थित लोगों को शुगर और बीपी के बारे सचेत करते हुए नियंत्रित खान पान और तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया!लायंस क्लब सार्थक आमला के सचिव लायन मनोज विश्वकर्मा ने लायंस क्लब आमला सार्थक की सेवा सप्ताह की गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि पर्यावरण के तहत कूडमुड़ नदी की सफाई, स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पॉलिथीन की जगह कपड़े के थैलों के इस्तेमाल पर जागरूकता,रक्तदान, अंगदान और देहदान पर लोगों के दिलों से डर एवं
भ्रांति दूर करने चर्चा संगोष्ठी का आयोजन, सिविल अस्पताल में भर्ती प्रसूता महिलाओं और मरीजों को फल वितरण के साथ स्वच्छता के महत्व को रेखांकित कर उन्हें स्वस्थ जीवन के महत्व समझाना! इसके बाद पांचवी सेवा गतिविधि में मधुमेह एवं रक्तचाप शिविर के माध्यम से लगभग 85 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरी दवाओं का वितरण किया गया!लायंस सार्थक अध्यक्ष किशोर गुगनानी ने शिविर में उपस्थित लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना करने और प्रकृति के सानिध्य के लाभों के बारे में बताया!कोषाध्यक्ष लायन चन्द्रशेखर सोनी ने कहा कि सबसे बड़ा तीर्थ आपका स्वस्थ शरीर है,अतः अपने शरीर का ख्याल रखें!लायंस सार्थक समन्वयक लायन जयंत सोनी ने शिविर में भाग लेने के लिए लोगों को धन्यवाद कर कहा कि अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच और उचित मार्गदर्शन लेना बहुत जरूरी है! शिविर के आयोजन के लिए स्थान ,सुविधा और सहयोग के लिए उपाध्यक्ष लायन यशवंत चढ़ोकार,पी आर ओ लायन विनय साहू,लायन अनिल सोनी पटेल ,लायन मुस्तफा एवम एडवोकेट सुरेंद्र बारंगे आदि उपस्थित थे।मुस्तु ने रुद्र मंडल का आभार व्यक्त कर धन्यवाद प्रेषित किया! रुद्र युवा मंडल के सुशील सोनी,अंकित सोनी,सागर राठौर,अंकित राठौर,बंटी बामने,आशीष सोनी, हितू साहू एवं मंडल के समस्त युवाओं के साथ जितेंद्र कुमार का उल्लेखनीय सहयोग प्राप्त हुआ!