अमरनाथ दर्शन करने रवाना हुआ शिव भक्तों का जत्था, क्षेत्र की खुशहाली की करेंगे कामना
A group of Shiva devotees left for Amarnath darshan, will pray for the prosperity of the area.
A group of Shiva devotees left for Amarnath darshan, will pray for the prosperity of the area.
- सतत बीस वर्षो से कर रहे दर्शन,रवाना होने से पूर्व निकाली भव्य शोभा यात्रा, लोगों ने किया स्वागत
हरिप्रसाद गोहे
आमला। बाबा बर्फानी पवित्र अमरनाथ गुफा दर्शन करने गुरुवार शिव भक्तों का जत्था इतवारी चौक स्थित श्री कृष्ण मंदिर एवं बस स्टैंड स्थित मां शेरावाली दरबार में पूजा अर्चना कर आमला से अमरनाथ यात्रा करने रवाना हुआ ।
यात्रा रवाना होने से पूर्व सत्तर सदस्यीय दल ने बेड बाजे की धुन पर नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली यात्रा में सामिल सदस्यों का नगर वासियों द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया ।
शिव शक्ति सेवा मंडल सदस्य राजा राठौर ने बताया हमारे धर्म दल में लगभग 70 सदस्य पवित्र अमरनाथ गुफा दर्शन करने जा रहे हम सभी बाबा बर्फानी अमला क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना करेंगे वही दीपक राठौर ने बताया हम अमरनाथ यात्रा 20 वर्षों से निरंतर करते आ रहे हैं बाबा बर्फानी का आशीर्वाद आप और हम सभी भक्तों पर बना रहे भोलेनाथ से हम यही प्रार्थना करते हैं!!