वन विभाग ने किया एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन ।
The Forest Department organized a program titled One Tree in the Name of Mother.

The Forest Department organized a program titled One Tree in the Name of Mother.
The Forest Department organized a program titled One Tree in the Name of Mother.
- लादी विश्राम गृह में रोपित किए फलदार पौधे ।
- जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे, वन अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । वृक्षा रोपण कर, देखभाल कर उसे पेड़ का रूप देना इस बात का संकल्प आज हम सभी जनों को लेना होगा वहीं पोधा रोपण अभियान को जन आंदोलन बनाए और

इसमें सभी अपनी अपनी सहभागिता निभाए उक्त आसय के विचार वन परिक्षेत्र अधिकारी आमला रामस्वरूप उइके ने विश्राम गृह लादी में आयोजित एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के दौरान कहीं और अपने हस्ते फलदार पौधे का रोपण किया ।

इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधि सुखराम कुमरे, राजू सेलुकर सरपंच ग्राम पंचायत लादी अध्यक्ष वन सुरक्षा समिति लादी,मंगारा, सुरनादेही स्कूली बच्चे वन अधिकारी कर्मचारियों ने भी विश्राम गृह लादी परिसर मे

फलदारआम,जामुन,सीताफल,अनार , बेलपत्ती,आवला के पौधो का रोपण एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत रोपित कर लोगो से भी पौधा रोपण कर उन्हें सहेजने जन जागरूकता का संदेश दिया गया । प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त अभियान अंतर्गत आगे भी वन विभाग द्वारा वन ग्रामों में वृक्षा रोपण अभियान सतत जारी रहेगा ।