संपर्क क्रांति, दयोदय एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का बदला समय, पढ़ें
Timings of many trains including Sampark Kranti, Dayodaya Express changed, read
![Timings of many trains including Sampark Kranti, Dayodaya Express changed, read](https://saharasamachaar.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-12-at-12.17.44-1024x576.jpeg)
Timings of many trains including Sampark Kranti, Dayodaya Express changed, read
Timings of many trains including Sampark Kranti, Dayodaya Express changed, read
जबलपुर से हज़रत निजामुद्दीन (दिल्ली) और अजमेर (राजस्थान) समेत कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है। इस ट्रेनों में बदले गए समय का संशोधन 11 एवं 15 अगस्त से प्रभावी होगा। असुविधा से बचने के लिए घर से अतिरिक्त समय लेकर निकलें। वहीं जबलपुर से अमृतसर तक के लिए ट्रेन चलाने की भी मांग उठी।
- जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 17:30 बजे रवाना होगी।
- जबलपुर-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस 20:20 बजे जबलपुर से जाएगी।
- संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (मध्य प्रदेश) जबलपुर से 19:20 बजे रवाना होगी।
जबलपुर (Indian Railway)। एमपी के जबलपुर से गुजरने कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है। नए समय पर पहुंचने और असुविधा से बचने के लिए जल्दी निकलना होगा। नया समय 11 एवं 15 अगस्त से प्रभावी होगा। इन ट्रेनों में जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 11 अगस्त को जबलपुर स्टेशन से पहले रवाना होने का समय 19:30 बजे की जगह अब 19:20 बजे रवाना होगी।
जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 17:30 बजे रवाना होगी
जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 11 अगस्त जबलपुर स्टेशन से 20:50 बजे की जगह अब 20:35 बजे रवाना होगी। इसी तरह जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 11 अगस्त से 17:45 बजे की जगह अब 17:30 बजे रवाना होगी।
जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 20:20 बजे जबलपुर से जाएगी
जबलपुर-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस 15 अगस्त से 20:35 बजे की जगह अब 20:20 बजे जबलपुर स्टेशन से रवाना होगी। बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 11 अगस्त से बरौनी स्टेशन से रवाना होकर कटनी पहुंचने का समय 06:35 बजे की जगह अब 06:15 बजे रहेगा।