संतु के नेतृत्व में प्रगति की ओर अग्रसर होंगा मेहरा समाज : प्रदीप राठौर
- धार्मिक ग्रंथ भेट कर अध्यक्ष का किया सम्मान ।
Mehra community will move towards progress under the leadership of Santu: Pradeep Rathore
हरिप्रसाद गोहे
आमला । नव नियुक्त मेहरा समाज जिला अध्यक्ष के स्वागत सम्मान का दौर जिले भर में जारी है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित भारत भारती के ज्ञान कृति पब्लिक स्कूल ने मेहरा समाज जिला अध्यक्ष के लिए सम्मान समारोह का आयोजन कर संतु सूर्यवंशी के मेहरा समाज जिला अध्यक्ष बनने पर स्कूल को और से धार्मिक ग्रंथ भेंट कर शाल श्रीफल से उनका सम्मान किया । इस मौके पर जिला अध्यक्ष के सम्मान में स्कूल के संचालक प्रदीप राठौर ने कहा संतु के नेतृत्व में मेहरा समाज निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर रहेगा । इस अवसर पर ज्ञान कृति पब्लिक स्कूल के संचालक प्रदीप राठौर, कृष्णा पार्धे, नरेंद्र पवार सहित समस्त स्टाफ द्वारा संतु सूर्यवंशी का शाल, श्रीफल और धार्मिक ग्रंथ देकर भव्य सम्मान किया गया। ज्ञात हो की संतु सूर्यवंशी के जिला अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका पहला स्वागत समारोह था, जिसमें मेहरा समाज समिति के प्रदेश सचिव चंद्रभान बडौदे, जिला कोषाध्यक्ष गोपाल बिहारी, बालाचंद बब्लू और गोल्डी उज्जोने भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस सम्मान समारोह में ज्ञान कृति पब्लिक स्कूल के संचालकों और स्टाफ ने संतु सूर्यवंशी के समाज के प्रति योगदान और उनकी सेवाओं की सराहना की। स्कूल के संचालक प्रदीप राठौर ने कहा कि संतु सूर्यवंशी ने हमेशा समाज के उत्थान के लिए कार्य किया है और उनके नेतृत्व में मेहरा समाज और भी प्रगति की ओर अग्रसर होगा। साथ ही, उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और समाज के प्रति उनकी निष्ठा को सराहा।
सम्मान समारोह में मेहरा समाज समिति के अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित थे। प्रदेश सचिव चंद्रभान बडौदे और जिला कोषाध्यक्ष गोपाल बिहारी ने भी संतु सूर्यवंशी को उनकी नई जिम्मेदारी पर शुभकामनाएं दीं और उनके साथ मिलकर समाज के हित में काम करने का संकल्प दोहराया। बालाचंद बब्लू और गोल्डी उज्जोने ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
समाज सेवा के क्षेत्र में संतु सूर्यवंशी की भूमिका
संतु सूर्यवंशी, मेहरा समाज के उत्थान और विकास के लिए वर्षों से कार्यरत हैं। उनके नेतृत्व में समाज ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। इस सम्मान समारोह के दौरान उन्होंने समाज के प्रति अपने दायित्वों को और भी बेहतर तरीके से निभाने का संकल्प लिया और सभी का आभार व्यक्त किया। इस समारोह ने संतु सूर्यवंशी के नेतृत्व का सम्मान किया, स्कूल और समाज के बीच बेहतर संबंधों की भी पहल की। स्कूल के सभी शिक्षक और स्टाफ ने इस अवसर को खास बनाते हुए समाज के विकास में अपनी भूमिका निभाने की बात कही।