MP: स्कूल बस पलटने से 12 छात्र घायल, 8 की हालत नाजुक, ड्राइवर पर केस दर्ज

MP: 12 students injured as school bus overturns
MP: 12 students injured as school bus overturns, condition of 8 critical, case registered against driver
Betul School Bus Accident: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार (24 जनवरी) को स्कूल बस पलटने से 12 बच्चे घायल हो गए. इनमें से कुछ स्टूडेंट को काफी चोट आई है. दुर्घटना के बाद बच्चों को बस का शीशा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
साईंखेड़ा थाना प्रभारी राजन उईके ने बताया कि प्रगति कॉन्वेंट स्कूल की बस छात्रों को स्कूल से छुट्टी होने के बाद छोड़ने के लिए जा रही थी. इसी दौरान निमनवाड़ा और खेड़ी कोर्ट के बीच बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना के समय 20 बच्चे गाड़ी में बैठे हुए थे. इनमें से 12 छात्रों को चोट पहुंची.
स्कूल बस के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज
घायलों को ग्रामीणों की मदद से बस का कांच फोड़कर बाहर निकला गया. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. 8 बच्चों को गंभीर चोट बताई जा रही है. उनका मुलताई अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक बस ड्राइवर की लापरवाही की वजह से ये दुर्घटना हुई है. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
शराब के नशे में था बस ड्राइवर!
इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि दुर्घटना के समय बस ड्राइवर नशे की हालत में था. उसने दुर्घटना स्थल के पहले भी बस को काफी तेज गति से दौड़ा कर सड़क से गुजर रहे वाहनों को कट मारा था.
स्कूल बस में गाइडलाइन का पालन नहीं
स्कूली बस को लेकर नियमों के पालन के लिए हमेशा समय-समय पर अभियान भी चलाया जाता रहा है लेकिन यह भी जानकारी मिली है कि दुर्घटनाग्रस्त बस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे. गाइडलाइन के मुताबिक ये स्कूल बस संचालित नहीं हो रही थी. इस मामले में जांच के बाद आगे कार्रवाई की बात कही जा रही है.