साहबराव चिल्हाटे बने मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष ।

Sahebrao Chilhate became the block president of Madhya Pradesh State Employees Union.
Sahebrao Chilhate became the block president of Madhya Pradesh State Employees Union.
हरिप्रसाद गोहे
आमला । जनपद चौक स्थित नगरपालिका परिषद माध्यमिक शाला आमला में जिले से आये मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला बैतूल के अध्यक्ष सचिन राय,पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन,जिला अध्यक्ष रवि सरनेकर संघर्षिल पर्यवेक्षक एस के वर्मा, पर्यवेक्षक प्रकाश सिंह देवड़े की उपस्थिति में एवं उनके दिशा-निर्देशानुसार मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ आमला की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें संघ के प्रमुख ब्लाक अध्यक्ष साहेबराव चिल्हाटे,सचिव दिनेश सोनारे,कोषाध्यक्ष राजू उईके,उपाध्यक्ष नत्थू उईके,कमलेश उईके,अशोक खातरकर, सहसचिव शैलेन्द्र दवन्डे,तहसील अध्यक्ष गौरी टिकारिया संघठन मंत्री विनीता वाल्के,सुखदेव काकोडिया,मीडिया प्रभारी मनीषा चढ़ोकर,प्रवक्ता अनिता चिल्हाटे,सक्रिय कार्यकर्ता उर्मिला डोंगरे,सत्यवती धुर्वे,सक्रिय सलाहकार व सदस्य मोहन सातपुते,कार्यकारिणी सदस्य क्रमशः यशपाल खातरकर,सतीश परते,रामराव देशमुख,भीमराव सातनकर,सुरेश राजपाली,गोरेलाल उईके,कैलाश सलाम,कलीराम इवने,श्यामसिंह धुर्वे व नारायण लोखंडे को सर्व सहमति से बनाया गया,संघ के गठन के अवसर परअन्य विभागों के कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सचिन राय ने संघठनो में कसावट के साथ शासन/प्रशासन से प्रथम नियुक्ति दिनाँक से वरिष्ठता के लिए एकजुट होने व NMOPS के जिला अध्यक्ष रवि सरनेकर ने विरष्ठता के साथ पुरानी पेंशन बहाली हेतु समस्त शिक्षक,कर्मचारी,अधिकारियों प्रत्येक को एकजुटता के साथ संघ को तन-मन-धन के साथ सहयोग प्रदान करने का आव्हान किया तथा सभी उपस्थित
विभागों के प्रतिनिधियो ने हर विभाग में मध्यरादेश राज्य कर्मचारी संघ,आमला में कार्यकारिणी गठन करने पर व शिक्षा विभाग में संकुल स्तर पर प्रभारी बनाये जाकर प्रत्येक शिक्षक/कर्मचारी/अधिकारियों की सहभागिता के साथ संघठन को मजबूती प्रदान करने प्रस्ताव पास किया।

इस अवसर पर संघ के नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष साहेबराव चिल्हाटे ने कार्यक्रम का संचालन व नव नियुक्त ब्लाक सचिव दिनेश सोनारे ने सभी उपस्थितों का आभार प्रदर्शन व्यक्त किया।