गुरु वाल्मीकि मंदिर में आयोजित हुआ विशाल भंडारे का आयोजन, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद।

A huge feast was organised at Guru Valmiki Temple, a large number of devotees took the prasad.
- चालीस वर्षों से सतत जारी हैं यहां परंपरा।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। आमला नगर में रेल्वे दवाखाने के पास स्थित प्रसिद्ध गुरु वाल्मीकि मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वाल्मीकि जयंती धूमधाम एवं उत्साह से मनाई गई।

इस मौके पर मंदिर समिति द्वारा जहां विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया तो वहीं चालीस वर्षीय मंदिर की परंपरा का निर्वहन करते हुए इस विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
मंदिर समिति प्रमुख राममेहर सिंह डीइंगिया ने बताया मंदिर में प्रसाद ग्रहण करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त जनो ने पहुंच भोजन प्रसाद ग्रहण किया।वाल्मीकि मंदिर समिति द्वारा बीते चालीस वर्षों से लगातार वाल्मीकि जयंती पर भंडारे का आयोजन किया जाता हैं। इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिक जन प्रतिनिधि भी पहुंचे थे।