आमला के मनोज वाधवा बने उपाध्यक्ष , खंडवा ईकाई की नवीन समिति का हुआ गठन ।

Amla’s Manoj Wadhwa became the vice president, new committee of Khandwa unit was formed.
फेडरसन बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन के बैनरतले हुआ आयोजन ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। 22 दिसंबर 2024 को ऑल इंडिया बैंकिंग एम्प्लॉई एसोसिएशन ,मध्य प्रदेश बैंकिंग एंप्लॉई एसोसिएशन और फेडरेशन बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन के बैनर्स तले खंडवा इकाई बैंक आफ इंडिया के साथियों के द्वारा होटल शुभ परिसर खण्डवा में सौ से अधिक साथियों की उपस्थिति में एक आम सभा का आयोजन हुआ । इस दौरान नई समिति का गठन किया गया । जिसमें बैंक ऑफ इंडिया हरदा, बैतूल , खंडवा एवं बुरहानपुर जिले की बैंक ऑफ इंडिया की विभिन्न शाखा के कामरेड साथियों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई। इन्दौर से बैंक ऑफ इंडिया मध्य प्रदेश इकाई के सचिव यू एस वर्मा जी कोषाध्यक्ष दिलीप रावत जी, साथी कमलेश वर्मा ,साथी एवं खण्डवा इकाई के डी जी एस साथी प्रमोद चतुर्वेदी जी,कृष्णा बचानिया एवं साथी श्रीकांत शिंदे ,साथी नीलेश भाटी ने अपने उद्बोधन मे सभी साथियों से एकजुट होने का आहवान किया एवं बैंकिंग सेक्टर में आने वाली नई चुनौतियों के बारे में अवगत कराया।

इस मौके पर खंडवा इकाई के सचिव कृष्णा बचानिया ,अध्यक्ष साथी प्रमोद चतुर्वेदी जी ने पुरानी कार्यकारिणी समिति को भंग करके नई समिति के गठन करने के लिए आए सभी साथियों की सहमति से मध्य प्रदेश सचिव यू.एस वर्मा एवं कोषाध्यक्ष दिलीप रावत जी से प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया। वहां उपस्थित साथियों ने सर्व सहमति से नई कार्यकारिणी के गठन का समर्थन किया। साथी मनोज वाधवा जो कि आमला टाउन शाखा से आए उन्होंने पूरे कार्यक्रम का सफ़लता पूर्वक संचालन किया और सभी उपस्थित साथियों से अपने उद्बोधन में एकजुट होने का आह्वान किया और यूनियन को मजबूती देने के लिए सभी को एक होकर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया ।
खंडवा इकाई की नई समिति का गठन हुआ जिसमें अध्यक्ष
उपाध्यक्ष
साथी मनोज वाधवा
साथी कंचन ठाकुर
साथी प्रतिमा
सचिव
साथी कृष्णा बचानिया
संयुक्त सचिव
साथी नीलेश भाटी
साथी श्रीकांत शिंदे
कोषाध्यक्ष
साथी मनोज पाटिल
सह कोषाध्यक्ष
साथी आशुतोष
सह सचिव
साथी योगेश
साथी अभिलाष
साथी विजय
संगठन सचिव
साथी अक्षय देशमुख
साथी नरेंद्र
साथी मोहनीश
साथी रूपाली
साथी राहुल नेमा
साथी मुकेश पाराशर
साथी कुलदीप ओझा
कार्यकारणी सदस्य
साथी अजय
साथी ईशान मंसूरी
साथी गणेश
साथी नीरज
साथी ऋतु
साथी आकांक्षा
साथी योगेंद्र
साथी पवन
खंडवा इकाई के लिए चुने गए
अध्यक्ष साथी प्रमोद चतुर्वेदी जी ने पूरी नई समिति के साथियों को बधाई देते हुआ एक जुट होकर काम करने का सुझाव देते हुए आपसी एकता को मजबूत करने का निश्चय किया
बैंक ऑफ इंडिया बेतूल डिस्ट्रिक्ट के आमला टाउन शाखा के साथी मनोज वाधवा को उपाध्यक्ष , बेतूल गंज के साथी अक्षय देशमुख , शाहपुर की साथी रूपाली को संगठन सचिव
आमला टाउन के
साथी अभिलाष जी को सह सचिव , कोठी बाजार के साथी अजय और मुल्ताई के साथी ईशान मंसूरी जी को कार्यकारिणी सदस्य बनने पर सभी बैतूल ,हरदा खंडवा ,बुरहानपुर , इंदौर के साथियों ने बहुत बहुत बधाई दी और कंधे से कंधा मिलाकर यूनियन को मजबूत करके सभी साथियों की एकजुटता बढ़ाने के लिए आग्रह किया ।
I loved as much as you’ll receive carried out right here. The sketch is tasteful, your authored material stylish.