ग्राम इकाई तक मनाई जाएगी बलराम जयंती जिला बैठक में बनाई कार्य योजना ।
Balaram Jayanti will be celebrated till village level; action plan made in district meeting.
हरिप्रसाद गोहे
आमला । भारतीय किसान संघ की जिला बैठक शनिवार को कृषि उपज मंडी बैतूल में सम्पन्न हुई । जिसमें सितम्बर माह में होने वाले आयोजन की कार्ययोजना बनाई गई । मासिक बैठक में जिला और तहसील समिति शामिल हुईं
जिला अध्यक्ष मनोज नावंगे ने बताया प्रांत से मिले निर्देश का पालन करते हुए सितम्बर माह में बलराम जयंती महोत्सव प्रांत अधिवेशन ज्ञापन दिवस करना है ग्राम इकाई तक कार्यकर्ता पहुँचकर बलराम जयंती महोत्सव मनाना हैं । तहसील समिति से भी जयंती महोत्सव को भव्य बनाने के लिए चर्चा की गई कार्ययोजना बनाकर सभी तहसील ने सितम्बर माह में आयोजन की तारीख तय की गई बलराम जयंती के लिए तहसील प्रभारी नियुक्त किए गए ।
जिला मंत्री ध्रुव मलैया ने बताया 16 सितंबर को ज्ञापन दिवस पर जिला सहित तहसील इकाई में ज्ञापन देना है 12 सितम्बर को प्रदेश अधिवेशन में भी जिले से कार्यकर्ता पहुंचेगे बैठक मे अशोक मलैया नकुल सिंह चंदेल लक्ष्मीनारायण मालवीय संतोष यादव हरिओम पूंदे नकुल भूसारे ओमकार साहू विजय विजय चङोकार गोविन्द दास ख़ैरवा संतोष पाल अमरनाथ चौधरी आशा राम ढावले राहुल हारोड़े लखनलाल फटेकर संतोष यादव उपस्थित रहे ।
भव्य मनाई जाएगी जयंती
बलराम जयंती कार्यक्रम एक पखवाड़ा में मनाया जाएगा बैठक में हुई तय तारीख को तहसील पर आयोजन किया जाएगा बलराम जयंती कार्यक्रम बैतूल में 24,आमला 20,घोड़ाडोंगरी10, चिचोली22, पट्टन11, मुलताई 19,आठनेर 8,भीमपूर 14,शाहपुर7, भैसदैही 9 सितम्बर को मनाई जाएगी ।
Real Estate very informative articles or reviews at this time.
Techno rozen naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.