LATEST NEWS

स्कूल अनुमति के नाम पर रिश्वतखोरी, सर्व शिक्षा अभियान का परियोजना समन्वयक दंपति 60 हजार लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Bribery in the name of school permission, Sarva Shiksha Abhiyan project coordinator couple arrested red-handed while accepting 60 thousand rupees मंडला। जिले में भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) जबलपुर ने शुक्रवार को सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना समन्वयक अरविंद विश्वकर्मा और उनकी पत्नी आरती विश्वकर्मा को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। आरोप है कि दंपति ने ककैया विकासखंड बिछिया स्थित विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल के संचालक रविकांत नंदा से स्कूल की अनुमति प्रदान करने के नाम पर कुल एक लाख 20 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने 23 सितंबर को पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपये पहले ही सौंप दिए थे। शुक्रवार को दूसरी किस्त 60 हजार रुपये की अदायगी के समय ईओडब्ल्यू टीम ने बिंझिया स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों को पूछताछ के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस लाया गया, जहां देर शाम तक आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की कार्रवाई चलती रही। लगभग दो माह पहले स्कूल संचालक ने रिश्वत मांगने की लिखित शिकायत ईओडब्ल्यू जबलपुर को सौंपी थी, जिसके आधार पर यह जाल बिछाया गया। टीम ने मौके से नगद राशि सहित आवश्यक दस्तावेज जब्त कर लिए हैं और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

मंडला में बोले अमित शाह- रामनवमी को 500 वर्ष बाद रामलला अपने घर में मनाएंगे जन्मदिन

Amit Shah said in Mandla – After 500 years of Ram Navami, Ram Lalla will celebrate his birthday in his home. मध्य प्रदेश के मंडला में परिवारवाद, आदिवासी कल्याण, गरीबी उन्मूलन, केंद्र की योजनाओं से बदलती भारत की तस्वीर जैसे विषयों पर केंद्रित रहा भाषण। मंडला। मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल मंडला में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस रामनवमी को पांच सौ वर्षों बाद श्रीरामलला अपने घर में जन्मदिन मनाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य को 55 वर्षों तक लटकाती रही, लेकिन हमारे मोदी जी रामलला को उनके घर ले आए। शाह ने आदिवासी विकास, सरकारी योजनाओं से मिल रहे लाभ, विपक्षी गठबंधन की परिवारवाद की राजनीति तथा पीएम मोदी के विकसित भारत की परिकल्पना आदि विषयों पर अपना भाषण केंद्रित रखा। शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड के एक लाख करोड़ रुपये उन जिलों में खर्च किए जहां खदानें हैं। आदिवासी अंचलों में इस राशि से केंद्र सरकार ने विकास कार्य किए जबकि विपक्ष की सरकारों ने देश के पैसे को डायनेस्टी मैनेजमेंट फंड बना दिया था। सभा के दौरान शाह ने मंडला से भाजपा के प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के द्वारा कराए गए विकास कार्यों को गिनाने के बाद कहा कि फग्गन सिंह को इन सब कामों के लिए वोट नहीं देना है। मोदी जी महान भारत की रचना करने वाले हैं, उसके लिए फग्गन सिंह को वोट देना है। इस वाक्य को मंडला के प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम सहित कई कांग्रेस नेताओं ने इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर शेयर करते हुए कमेंट किया कि शाह भी फग्गन सिंह को वोट देने से मना कर रहे हैं। 10 वर्ष में 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम मोदी जी ने किया।

शौर्य कृषि केंद्र में ऊंचे दामों पर बेची जा रही है खाद यूरिया, अधिकारी मौन

Fertilizer urea is being sold at high prices in Shaurya Krishi Kendra, officials are silent मंडला ! मंडला जिले की नारायणगंज तहसील अंतर्गत निजी दुकानदारों द्वारा यूरिया,खाद,बीज ऊंचे दामों पर बेचे जा रहे हैं और किसानों के जेब से खुलेआम पैसा निकाला जा रहा है मामला है नारायणगंज के टिकरिया ग्राम का जहां शोर्य कृषि केंद्र दुकान द्वारा मनमाने दामों पर यूरिया गरीब किसानों को बेच कर मोटा मुनाफा वसूला जा रहा है परंतु क्षेत्रीय अधिकारी मौन धारण करे आफिसों में कुर्सी गर्म कर रहे हैंअधिकारियों की मिली भगत से कालाबाजारी जोरों पर पदाधिकारी व खाद विक्रेता मिली भगत के कारण आवंटन के बाद खाद की कालाबाजारी जोरो से किया जा रहा है दुकानदार एक बोरा यूरिया 300 से 350 रूपये में किसानों को टिका रहे हैं और अधिकारियों को सब जानकारी होते हुए भी अधिकारी जांच पर नहीं जाते बल्कि जो शिकायत करता है उससे लिखित में मांग कर या फोन ना उठाकर मामला दबाने का कार्य करते हैंशासन के आदेशों को आंख दिखा रहे अधिकारी लाचार व मजबूर किसान ऊंचे दाम पर खाद खरीद कर अपनी फसल में डाल रहे हैं किसानों का कहना है कि 266 की यूरिया खाद इतनी महंगी मिल रही जिला प्रशासन व क्षेत्रीय अधिकारी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा जबकि मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्देश हैं की सरकारी रेट 266 रुपये में एक बोरा यूरिया की बिक्री होगी तथा जो दुकानदार इससे अधिक रेट पर खाद यूरिया का विक्रय करता है उस पर अधिकारी तत्काल कार्रवाई करे इसके बावजूद अधिक दाम पर यूरिया बेचने की शिकायत टिकरिया ग्राम से लगातार मिल रहा हैं इनका कहनामामला संज्ञान मैं आया है जांच कर कार्यवाही करेंगेउपसंचालक कृषि विभाग मंडला

एक कदम नेकी की ओर भारतीय पत्रकार संघ की पहल

One step towards goodness, initiative of Indian Journalists Association रात्रि में ठंड से कपकपाते लोगो को दिए गर्म कंबल मंडला ! हाड़कंपाती ठंड में ठंड से ठिठुरते असहाय,गरीब, वृद्ध लोग जो गर्म कपड़े के अभाव में रात भर ठंड से ठिठुरते नजर आए किसी दुकान की सामने चौक चौराहे बस स्टेंड नर्मदा किनारे खुले में रात गुजार रहे थे एसे अनेक लोगो को रात में घूम घूम कर भारतीय पत्रकार संघ के द्वारा गर्म कपड़े शॉल कम्बल का वितरण किया गया और यह क्रम लगातार जारी रहेगा।भारतीय पत्रकार संघ ने नगर के समाजसेवियों कारोबारियों से अपील की हे जो सक्षम लोग हैं असहाय लोगो को मदद को आगे आए और अपने आसपास जो भी असहाय गरीब वृद्ध जिनके पास कपड़ो का अभाव है और ठंड से ठिठुरते नजर आए तो उनकी जरूर मदद करें आपके एक छोटे से प्रयास से किसी की जिंदगी बच सकती है।भारतीय पत्रकार संघ पत्रकार साथी जो रात्रि में घूम घूम कर अपनी सेवाएं दे रहें हैं नारायण यादव संकट मोचन चंद्रोल प्रमोद धनगर शैलेश सिंह कमलेश मिश्रा एवम अन्य पत्रकार साथियों के सहयोग से यह पुनित कार्य किया गया।

चौकी हिरदेनगर पुलिस ने अवैध रूप से रेत का परिवहन करते टैक्टर एवं ट्राली जप्त

Chowki Hirdenagar police seized tractor and trolley illegally transporting sand. मण्डला ! चौकी हिरदेनगर थाना महाराजपुर द्वारा दिनांक 05/01/2024 को पुलिस चौकी हिरदेनगर के सामने रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान करीब 13 बजे एक ट्रेक्टर पावर ट्रेक कम्पनी 439 डीएस जिसमें ट्राली लगी हुई ट्रेक्टर व ट्राली का रंग नीला है जिनमें नम्बर लेख नही था। विधिवत् ट्रेक्टर ट्राली रोक कर चेक किया गया चालक से अपना नाम पता पूछने पर अपना नाम अमन कुमार भांवरे पिता अमरलाल भांवरे उम्र 21 वर्ष साकिन कौरगांव पुलिस चौकी हिरदेनगर थाना महाराजपुर जिला मण्डला का रहने वाला बताया जो ट्रेक्टर में लगी ट्रालीमें रेत खनिज भर कर परिवहन करते हुये पाये जाने पर चालक से वैध दस्तावेज तथा रायल्टी पेश करने कहा गया जिसने कोई दस्तावेज एवं रायल्टी पेश नहीं करने पर चालक का कृत्य धारा 379 ताहि व खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 04/21 का दण्डनीय पाये जाने से आरोपी चालक से वाहन ट्रेक्टर एवं ट्राली रेत खनिज भरी जप्त कर, जप्त सुदा ट्रेक्टर मय ट्राली रेत खनिज भरी चौकी परिसर में सुरक्षार्थ रख कर आरोपी के विरुध्द धारा सदर का अपराध पंजीबंध्द कर विवेचना में लिया । उक्त कार्यवाही निरीक्षक जसवंत सिंह राजपुत के नेतृत्व में चौकी हिरदेनगर की टीम द्वारा की गयी जिसमें सउनि रामकृष्ण बघेल हमराह स्टाफ सउनि दुर्गा प्रसाद बिसेन, प्र.आर. कोमल बरकडे आर. देवेन्द्र रैदास सामिल रहें।

थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानों पर दबीश देकर देशी विदेशी शराब किया जब्त

Police station Kotwali raided the places of illegal liquor and seized domestic and foreign liquor. मंडला ! थाना कोतवाली पुलिस ने 05 ठिकानों पर दबीश देकर 30 पाव अंग्रेजी शराब व 56 लीटर देशी कच्ची शराब किया जब्त ! थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एसडीओपी मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली की टीम द्वारा निरंतर दबीश देकर अवैध शराब की विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई में थाना कोतवाली की टीम द्वारा गंजी स्थित दो अलग-अलग स्थान पर दबीश देकर दो आरोपियों से 12 लीटर कच्ची शराब जब्त किया। पुलिस द्वारा दिनांक 03.01.2024 को मुखबिर की प्राप्त प्राप्त सूचना के आधार पर लड्डू होटल ग्राम सकरी आमटोला में दबीश देकर आरोपी अमित कुमार पिता मोहन सिंह के कब्जे से कुल 8655 रुपए कीमती देशी एवं अंग्रेजी शराब जब्त किये गये जिसमें 04 प्लास्टिक की केन में रखी 24 लीटर कच्ची महुआ शराब, 27 पाव देशी मदिरा, एवं 30 पाव एमडी रम अंग्रेजी शराब जब्त कर कर आरोपी की विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध किया गया। दिनांक 05.01.2024 को बड़ी गौंझी में दो अलग-अलग स्थान पर दबीश देकर 10-10 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपियों की विरुद्ध थाना कोतवाली में 34(1) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीकृत किया गया। उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सफीक खान के नेतृत्व में टीम द्वारा की गई जिसमें सहायक उपनिरीक्षक भुवनेश्वर वामनकर, प्रआर अभिषेक मिश्रा, आर अमित गरियार, रमेश सिंगरौरे, मानसिंह की भूमिका रही।

अवैध परिवहन में संलिप्त वाहन जब

vehicles involved in illegal transportation when मण्डला ! खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर मण्डला के निर्देशानुसार खनिज विभाग मण्डला द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन तथा अवैध भण्डारण के विरुद्ध सतत् रूप से कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी परिपेक्ष्य में चिरईडोंगरी नाका तहसील नैनपुर अन्तर्गत खनिज रेत के अवैध परिवहन, भण्डारण में संलिप्त एक वाहन ट्रेक्टर बिना नंबर चेचिस नंबर टी 053592497 एएल मय ट्राली क्रमांक एमपी 51 एए 2789 को खनिज विभाग द्वारा जब्त किया गया। उक्त संलिप्त वाहन को जब्त कर शासकीय अभिरक्षा में संबंधित चौकी पिण्डरई की सुपुर्दगी में दिया गया। उक्त वाहन के विरूध म०प्र० खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत् प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है।

लगभग 70 लाख की लागत से जलजीवन मिशन के तहत टंकी का निर्माण फिर भी ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पानी.

Despite the construction of a tank under the Jal Jeevan Mission at a cost of around 70 lakhs, villagers are still not receiving water. 70 लाख की योजना थमा दी गई सरपंच सचिव को डिब्बा जैसी बनायी गई टंकी, नहीं मिला एक बूंद पानी खुलासा हुआ विकसित भारत यात्रा में खेल मैदान भी दर्ज नहीं भू-अभिलेख में मंडला – लगभग 70 लाख की लागत से जलजीवन मिशन के तहत कराया गया कार्य पीएचई मंत्री सम्पयतिया उइके की विधानसभा के ग्राम औघटखपरी में ढप्पय नजर आ रहा है इसका खुलासा यहां के लोगों द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान करते हुए बताया गया कि एक साल से कार्य पूर्ण कर सरपंच दीपिका रावत एवं सचिव सुरेन्द्रत पटेल के सुपुर्द कर दिया गया है। किन्तु आज तक ग्रामीणों को इस योजना से एक बॅूद पानी नहीं मिला। यहॉ पर जन सहयोग से कराए गये बोर से पुरानी पाईप लाईन में पानी सप्लाघई हो रहा है। पीएचई विभाग द्वारा यहॉ पर बनायी गई डिब्बा जैसी भूतल टंकी देखने योग्य है। यात्रा के दौरान आयोजित सभा के अतिथि पूर्व विधायक शिवराज शाह द्वारा इस पूरे मामले पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र नलजल योजना चालू करने को कहा गया। इस अवसर पर श्री शाह ने कहा कि यात्रा सफल हो रही है लोग कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे हैं जो समस्याएं सामने आ रही हैं उनका निराकरण भी किया जा रहा है। इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि यहॉ के खेल मैदान में अनेकों बार विभिन्ना योजनाओं से राशि खर्च कर कार्य कराया गया है किन्तुं आज तक उक्त खेल मैदान भू-अभिलेख में दर्ज नहीं हो सका है। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं प्रश्नोत्तोरी खेल खेला गया और कृषि विभाग द्वारा खेतों में कीटनाशक दवा के छिड़काव के लिए ड्रोन का प्रदर्शन भी किया गया। पॉच लाख की कीमत का उक्त ड्रोन किसानों को सत्तर प्रतिशत अनुदान में मिलेगा। उक्त समारोह पर जनपद पंचायत मंडला के सीईओ रामेश मंडावी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। समारोह पर क्षेत्रीय समाजसेवी बसन्त ठाकुर द्वारा भी योजनाओं का बखान किया गया। मंच संचालन महेश ठाकुर द्वारा किया गया।

कलेक्टर, एसपी ने ली प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकों की बैठक

Collector, SP took meeting of managers of private schools वाहन चालकों की हड़ताल के मद्देनजर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना तथा पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि स्कूल प्रबंधन सुनिश्चित करें कि वाहन चालकों की हड़ताल के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इस संबंध में शाला स्तर पर पालक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित कर आवश्यक योजना तैयार करें। बच्चों को लाने ले जाने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा संचालित बसों को समुचित सुरक्षा प्रदान की जाएगी। बच्चों की सुरक्षा प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को सभी स्कूलों के वाहनों की फिटनेस तथा परमिट सहित अन्य दस्तावेजों की जांच करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी रमा दुबे सहित जिला मुख्यालय में संचालित प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधक उपस्थित रहे।

मंडला जिले की जिम्मेदार विभाग की कृपा से रेत चोरी का काम पुनः तेजी से शुरू.

Diligent efforts of the responsible department in Mandla district, the task of sand theft has resumed swiftly माइनिंग विभाग नहीं कर पा रहे कोई कार्यवाही बम्हनी हिरदेनगर अंजनिया टाटरी मोहगांव Special Corrospondentनैनपुर/बह्मनी -लगातार रेत चोरी की शिकायतें होने पर प्रशासन द्वारा गिने चुने कुछ लोगों को पकड़ा जाता है। वहीं नाममात्र के लिए कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन अवैध उत्खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई न करने से अवैध उत्खनन करने वालों के हौसले बुलंद है और वह लगातार अवैध उत्खनन करने में जुटे हुए हैं उत्खनन करने वालों की राजनीतिक व प्रशासनिक पकड़- खनिज माफियाओं की राजनीतिक व प्रशासनिक अच्छी पकड़ है। इस कारण क्षेत्र मे अवैध उत्खनन कर राजस्व को चूना लगा रहे हैं, वहीं अधिकारी भी इसे नजरअंदाज कर अनुचित लाभ ले रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक अवैध उत्खनन करने वालों की अच्छी पकड़ है। कोई जनप्रतिनिधि की बताता है, तो प्रशासनिक अधिकारियों की आड़ में उत्खनन करने में जुटे हुए हैं

पुरानी घोषणा को लेकर बीजेपी मोन, मोदी जी के नाम मांग रहे वोट.

Sahara Samachaar; Mandla; MP Elections;

People are seeking votes in the name of the old announcement, asking for votes in the name of BJP, Modi. Special Correspondent मंडला, नैनपुर – जैसे जैसे मतदान की तारीख पास आती जा रही हे दोनों पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी हे। काम को और विकास को लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्या रोप का सिलसिला शुरू हो गया हे एक तरफ कांग्रेस पार्टी किसानों,बहनों ,बेरोजगार युवाओं, गैस जैसे मुद्दों को लेकर जनता के सामने प्रचार प्रसार कर रही हे।तो दूसरी तरफ बीजेपी माननीय मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किए गए कार्यों ,घोषडाओ के साथ माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी को सामने कर चुनाव प्रचार कर रही हे।लेकिन बीजेपी मंडला विधान सभा में पिछले बीस सालों को उपलब्धि गिनवाने में बगले झांकती नजर आ रही हे। पूर्व विधायक के द्वारा जनता से जुड़े ऐसे कोई काम नहीं की जिसको मद्दे नजर रखते हुए जनता सबक सिखाने तैयार हे।इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य चुन कर मंडला जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष रही हे और राज्य सभा सांसद रही हैं अब मंडला विधान सभा से बीजेपी की टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ रही हैं श्रीमति संपतिया उईके ।पद में रहते हुए सिर्फ घोषणा के अलावा कुछ नही फिर चाहे वो नैनपुर में केंद्रीय विद्यालय को बात हो या अन्य ऑफिस की बात हो विकास के नाम पर नैनपुर के साथ सौतेला व्यवहार ही किया बीजेपी सरकार ने।उसी कड़ी में सबसे अहम मुद्दा नैनपुर को जिला बनाओ को लेकर गर्म हे जो इस चुनाव के परिणाम को बदलने में काफी हद तक कारगार होगा। इन मुद्दों को अभी भी ठंडे बस्ते में रखी हुई हे बीजेपी ने।जनता पूछती हे इन वादों का क्या हुआ सिर्फ नैनपुर के साथ छलावा और सिर्फ छलावा।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live