मानसून सत्र ; तीनों नए कानून पर सीएम यादव बोले- देश में नए युग की शुरुआत
CM Yadav said on the three new laws – Beginning of a new era in the country
Question Hour ends, CM Yadav said on the three new laws – Beginning of a new era in the country
प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज मंगलवार को दूसरा दिन है। सदन में प्रश्नकाल के बाद आज नर्सिंग घोटाले पर चर्चा होगी। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने पक्ष और विपक्ष दोनों को सुनने के बाद सोमवार को नियम अनुसार नर्सिंग घोटाले पर चर्चा का आश्वासन दिया था। सदन में चर्चा के लिए विधानसभा की कार्यवाही के दौरान दो ध्यानाकर्षण सदन में होंगे।
तीन नए कानून पर सीएम ने कहा
प्रश्न काल समाप्त होने के बाद तीन नए कानून पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है अंग्रेजों के जमाने में बनाए गए कानून बदले हैं। यह कानून की आत्मा लोगों को दिए गए संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करती है। भारत में दंड की नहीं न्याय की परंपरा है, इन कानून का उद्देश्य दंड देना नहीं न्याय दिलाना है।
लाडली बहना योजना पर सरकार ने दिया जवाब
विधायक कमलेश्वर डोडियार के सवाल पर सरकार ने लाडली बहना योजना में अपात्र हितग्राहियों की जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने बताया निर्धारित पात्रता की शर्तों को पूरा नहीं करने पर 27 हजार 657 महिलाओं को योजना से हटाया मध्य प्रदेश में महिलाओं को सशक्तिकरण करने और आर्थिक स्वावलंबन के लिए सरकार ने शुरू की थी योजना।
दैनिक वेतनभोगी और संविदा कर्मचारियों के नियमिकरण का उठा मुद्दा
कांग्रेस विधायक देवेंद्र रामनारायण सखवार ने प्रश्नकाल में दैनिक वेतनभोगी और संविदा कर्मचारियों के नियमिकरण का मुद्दा उठाया। जिसपर मंत्री कृष्णा गौर ने जवाब देते हुए कहा कि दैनिक वेतन भोगी के नियमितीकरण को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद हमारी सरकार ने 2007 में दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करने के आदेश दिए थे, तबसे दैनिक वेतन भोगी लगातार नियमित हो रहे है। संविदा कर्मियों को भी 2023 में बनी नीति के अनुसार नियमित किया जा रहा है। 2016 के बाद 387 दैनिक वेतन भोगी 32 संविदा कर्मी और हजारों अस्थाई कर्मी नियमित हुए है।
बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने किया सवाल
जौरा से कांग्रेस के विधायक पंकज उपाध्याय ने जौरा में घटित अपराधों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर सवाल किया। जिसका जवाब राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने दिया। हालांकि पंकज उपाध्याय ने कहा कि मैं मंत्री के जवाब से पूर्णता असहमत हूं। मेरा सवाल है कि क्या कोई राजनीति अपराध करेगा तो उसे गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। हमारे ब्लॉक अध्यक्ष को रोजाना डराया-धमकाया जा रहा है, अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं है।