Michaung: तूफ़ान के कहर से थमा शहर | Chennai | Tamil Nadu | Heavy rains मिगजौम तूफ़ान से जुड़ी इस वक्त की सबसे बड़ी ख़बर… आ रही है, किसी भी वक्त मिगजौम तूफ़ान आंध्र प्रदेश के तट से टकरा सकता है, जो बापटला के करीब नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच हे .. बताया जा रहा है कि तूफ़ान 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से टकरा सकता है।