जीका वायरस का खतरा बढ़ा, केंद्र के बाद राज्य ने जारी की एडवाजरी
Danger of Zika virus increased, after Center the state issued advisory
Danger of Zika virus increased, after Center the state issued advisory
भोपाल। महाराष्ट्र में जीका के मामले सामने आने के बाद अब मप्र में भी अलर्ट जारी किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जीका वायरस को लेकर सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। इसके बाद राज्य ने भी अलर्ट जारी कर सभी सीएमएचओ को अस्पतालों में व्यवस्थाएं रखने के साथ ही निगरानी बढ़ाने और गर्भवती महिलाओं में जीका वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्क्रीनिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि शहर में डेंगू के अब तक 56 मामले आ चुके हैं। जीका का वायरस ट्रांसमिशन करता है और पुणे से कई लोग महाराष्ट्र या पुणे की यात्रा करते हैं। ऐसे में यहां भी संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ जाती है। यही कारण है कि अब राज्य सरकार ने भी जीका को लेकर सभी जिलों को अलर्ट पर रहने को कहा है।
तेजी से बुखार और चकते आते हैं
जेपी अस्पताल के अधीक्षक डा. राकेश श्रीवास्तव के अनुसार शरीर पर चकत्ते, तेज बुखार आना, मांसपेशियों व सिर दर्द, बेचैनी और आंखें लाल होना जीका बुखार का लक्षण है। जीका वायरस की जांच के लिए खून की जांच कराई जाती है। इसकी जांच एम्स और जीएमसी स्थित रीजनल वायरोलाजी लैब में होती है।
इनका कहना है
केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के आधार पर निर्देश जारी किए गए हैं। सभी संदिग्ध मरीजों के साथ गर्भवती महिलाओं की स्क्रीनिंग करने और व्यवस्थाएं करने को कहा गया है। -डा. प्रभाकर तिवारी, सीएमएचओ, भोपाल।
Ive read several just right stuff here Certainly price bookmarking for revisiting I wonder how a lot effort you place to create this kind of great informative website