जिला स्तरीय समन्वय समिति विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
District level coordination committee symposium organized
District level coordination committee symposium organized
- गायत्री परिजन करेंगे 40 दिवसीय ब्रह्मास्त्र अनुष्ठान
हरिप्रसाद गोहे
आमला । रविवार गायत्री प्रज्ञापीठ आमला में जिला स्तरीय समन्वय समिति की गोष्टी का आयोजन किया गया । आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम में डॉ कैलाश वर्मा जिला समन्वयक और छिंदवाड़ा उपजोंन समन्वयक दीपचंद मालवी , जिला सह समन्वयक रविशंकर पारखे द्वारा गायत्री मां और गुरु जी का पूजन कर गोष्ठी का शुभारंभ किया गया । प्रज्ञा मंडल जम्बाडा द्वारा गुरुवंदना का गायन किया गया ।
गायत्री प्रज्ञापीठ आमला के प्रमुख ट्रस्टी ठाकुरदास पवार, निलेश मालवीय ने अतिथियों का स्वागत किया । विचार गोष्ठी में जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा ने गुरु पूर्णिमा पर्व से 40 दिवसीय अनुष्ठान के लिए मार्गदर्शन दिया व सभी परिजनों से अनुष्ठान करने का अनुरोध किया। उपजोन समन्वयक दीपचंद मालवी ने जिले के सभी तहसील व पंचायत स्तर पर चल रहे कार्यक्रम की समीक्षा की व आगामी योजना के बारे में विस्तार से बताया ।
विचार गोष्ठी का संचालन जिला सहसमन्वयक रविशंकर पारखे व अजय पवार ने किया । आमला तहसील के समन्वयक नर्मदा प्रसाद सोलंकी ने आमला व शेष सभी तहसील के समन्वयक ने अपने तहसील में गायत्री परिवार के आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी । जिला समन्वय समिति के राजकुमार पालीवाल,एस आर धोटे, डॉक्टर टी सी अनघोरे, निलेश मालवीय, ने कार्य योजना प्रस्तुत की । इस अवसर पर गोष्ठी में बोरदेही से रमेश सूर्यवंशी, नरेंद्र सूर्यवंशी, आमला से राजेंद्र उपाध्याय,भरत धोटे, नितिन देशमुख,सुनील गवहाड़े, अनिल कुमार, सोनू बिंजवे, जगदीश राठौर, किसन सराटकर, कैलाश वर्मा, दिनकर देशमुख, ओमप्रकाश धीडोडे,के सी रहड़वे, बैतूल बाजार से अजय पवार, शाहपुर से मोहन गठिया, बैतूल से बबलेश पोटफोड, सुरेश पांसे, पट्टन से राजेंद्र गायकवाड, महिला मंडल से विमला पवार, अंजली धोटे, विमल मदान, दवांदे दीदी गोष्ठी में शामिल हुए ।