डाक्टर मनोज वाधवा बने आल इंडिया पंजाबी कामयूनिटी बैतूल जिला अध्यक्ष ।

Dr. Manoj Wadhwa became All India Punjabi Community Betul District President.
- समाज द्वारा सोपी जिम्मेदारी का निर्वाहन पूर्ण निष्ठा से करूंगा ( मनोज वाधवा )
- अन्य पदों पर दायित्वों का निर्वाह कर रहे वाधवा ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । अखिल भारतीय संगठन आल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कामयूनिटी टोहना विधानसभा महिला अध्यक्ष सूर्यवंशी स्वीटी मेहता की अनुसंशा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वाधवा ने संस्थापक सूर्यवंशी कमल हांडा की अनुमति ब दिशा निर्देशन में मध्यप्रदेश में दस्तक दी। एवं आमला के बैंक कर्मचारी,

समाजसेवी श्री हनुमान गौशाला आमला के संस्थापक, बैंक ऑफ इंडिया स्टॉफ यूनियन खंडवा जोन के उपाध्यक्ष , मध्यप्रदेश बैंकिंग एंप्लाई यूनियन में बैतूल जिला के उपाध्यक्ष , पोषण और फिटनेस में डॉक्टरेट सूर्यवंशी डाक्टर सर मनोज वाधवा को बैतूल जिला अध्यक्ष बनया गया उनकी नियुक्ति पर सामाजिक जनों एवं क्षेत्रवासियों में हर्ष है । अध्यक्ष पद की अहम जवाबदारी मिलने पर नव नियुक्त जिला अध्यक्ष मनोज वाधवा ने संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महा सचिव सूर्यवंशी ज्योति कमल हांडा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सूर्यवंशी परमजीत कोचर का आभार जताया और उनको विश्वास दिलाया कि जो भरोसा उन्होंने मुझ पर जताया है उस भरोसे को टूटने नहीं दूंगा व उम्मीद से भी अधिक कार्य करके दिखाने की बात कही ।
