एकल अभियान अंचल समिति आमला ने मनाया रक्षा सूत्र कार्यक्रम ।

Ekal Abhiyan Zonal Committee Amla celebrated Raksha Sutra program.
हरिप्रसाद गोहे
आमला ! समिति ने सभी कार्यकर्ता को राखी बांधकर इस कार्यक्रम को संपन्न किया, एवं अंचल की आचार्य बहने एवं महिला समिति के द्वारा के प्रशासन विभाग को राखी बांधकर सम्मानित किया जिसमें उपस्थित अंचल समिति के अध्यक्ष भोला वर्मा अंचल समिति सचिव अधिवक्ता शिवपाल उबनारे

राष्ट्र सेविका समिति विभाग कार्यवाहिका एवं आंचल की मां सीमा चौरिया दीदी राष्ट्रीय सेविका समिति जिला कार्यवाहिका निशा गाडवे महिला समिति की सक्रिय सदस्य अंबिका साबले अनुप सोनाने प्रशासन विभाग से एस आई दयाशंकर पठारिया , राम मोहन यादव , पंचम नागवंशी , विजय मरकाम एवं पूर्ण कालिक कार्यकर्ता

अंचल प्रमुख ओम प्रकाश मरावी अभियान प्रमुख पप्पू उपराले प्रशिक्षण प्रमुख सोहन विश्वकर्मा कार्यालय प्रमुख प्रकाश साकरे गतिविधि प्रमुख सोनू यादव संच प्रमुख रुपेश बिस्सांद्रे सुधीर पवार अजीत यादव छोटू यादव राजेश यादव जगदीश यादव संजीव व्यास अशोक यादव आरती यदुवंशी सरिता वट्टी एवं आमला संच की सभी आचार्य बहने उपस्थिति रही ।
