निराश्रित गौवंश के आश्रय के साथ पर्यावरण संरक्षण ही इस गौशाला की विशेषता है:कमला जोशी जी एडिशनल एस पी
Environment protection along with shelter for destitute cattle is the specialty of this Gaushala
Environment protection along with shelter for destitute cattle is the specialty of this Gaushala: Kamala Joshi ji Additional SP
हरिप्रसाद गोहे
आमला। श्री महावीर हनुमान गौशाला द्वारा न केवल निराश्रित गौवंश का संरक्षण किया जा रहा है बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे इनके कार्य भी प्रशंसनीय है पेड़ लगाकर उनकी उचित देखभाल का जिम्मा लेना स्वतः श्रेष्ठ कार्य परिलक्षित करता है।
उक्त आशय के विचार श्रीमती कमला जोशी एडिशनल एस पी बैतूल ने श्री महावीर हनुमान गौशाला परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में व्यक्त किए।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती कमला जोशी एडिशनल एस पी बैतूल उपस्थित थी।वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर रोशन कुमार जैन एस डी ओ पी सारनी,राजन उईके टी आई बोरधई,अरविंद कुमरे टी आई सारनी,संजीत श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला,
नितिन पटेल प्रभारी टी आई आमला,वहीद खान सब इंस्पेक्टर आमला थाना,शिवराम सिंह सब इंस्पेक्टर आर पी एफ आमला,डॉ बी पी चौरिया पूर्व बी एम ओ आमला सहित अन्य विशिष्ट जन उपस्थित थे।कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा गौपूजन किया गया।
सभी अतिथियों के हस्ते गौ ग्रास कराया गया।तत्पश्चात अतिथियों द्वारा गौशाला परिसर में ही वृक्षारोपण किया गया।भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के देश व्यापी अभियान एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत अतिथियों के हस्ते वृक्षारोपण किया गया।
गौशाला परिसर में इस अवसर अपने विचार रखते हुए एस डी ओ पी सारनी रोशन कुमार जैन ने कहा कि श्री महावीर हनुमान गौशाला का कार्य उत्तम है जीवदया के प्रति इनके कार्य प्रशंसनीय है।गौरक्षा के साथ साथ पेड़ लगाकर उनका संरक्षण का कार्य इनका महत्वपूर्ण और प्रेरणादाई कार्य है।कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए गौशाला समिति के प्रमुख मनोज वाधवा ने बताया कि ये गौशाला बिना किसी शासकीय सहायता के केवल जन सहयोग से संचालित की जा रही है।
इस गौशाला में घायल और बीमार गौवंश की देखरेख की जाती है।इस गौशाल को हमने सर्वसुविधायुक्त बनाने का भरपूर प्रयास किया है आप जैसे महानुभावों के आगमन से हम सभी को ऊर्जा मिलती है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौशाला कर्ताधर्ता देवेंद्र पप्पू राजपूत ने कहा कि हम सब का आग्रह है कि आप सभी जब भी समय हो परिवार के साथ गौशाल जरूर आइए इन बेजुबान जीव ममता की प्रतिमूर्ति गौमाता का सानिध्य आपको ऊर्जा से भर देगा आपमें एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा,किसी शुभ अवसर को यादगार और सार्थक बनाने के लिए गौशाला जरूर आइए ।कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का सफल एवं कुशल मंच संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया और आभार प्रदर्शन राजेंद्र उपाध्याय और सत्यप्रकाश छोटू बचले ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में गौशाला गौशाला परिवार के मनोज वाधवा,देवेंद्र पप्पू राजपूत, सर्पमित्र दिलीप चौकीकर,सूर्यभान दौड़के,राजीव मदान,सुरेंद्र बब्बू यादव,राजेंद्र उपाध्याय,अनिल सोनी,यशवंत चढ़ोकार, तरूण मांधाता,मनोज विश्वकर्मा,हेमंत गुगनानी,खेमचंद मदान,बाला जैन,संतोष राठौर,पीयूष परसाई,यश गुगनानी,पुरुषोत्तम लिखितकर,धनराज टिकारे आदि उपस्थित थे।सभी ने गौशाला परिसर का भ्रमण किया और कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि जब भी समय होगा हम सभी गौशाला आयेंगे और हर संभव सहायता भी करेंगे ।
I simply could not go away your web site prior to suggesting that I really enjoyed the standard info a person supply on your guests Is going to be back incessantly to investigate crosscheck new posts