November 22, 2024

पचास हजार भक्तों ने किए बाबा ओंकारेश्वर के दर्शन

0

Fifty thousand devotees visited Baba Omkareshwar

Fifty thousand devotees visited Baba Omkareshwar

Fifty thousand devotees visited Baba Omkareshwar

Fifty thousand devotees visited Baba Omkareshwar

प्रदेश की धार्मिक तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में रविवार को करीब पचास हजार भक्तों ने भगवान ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर जी के दर्शनों का लाभ लिया। छुट्टी होने के चलते सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने यहां पहुंचने लगे थे। मंदिर परिसर में दिनभर बिजली की लुका-छुपी भी चलती रही। इससे दर्शन व्यवस्था पर असर नहीं पड़ा। भक्त लाइन में लगकर बाबा ओंकार के दर्शन करने को आतुर दिखे।

Fifty thousand devotees visited Baba Omkareshwar


शाम करीब पांच बजे काली घटाओं के छाने के साथ ही बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया। इसके बाद श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए गर्भगृह में जाने के लिए मंदिर के सभी गेट से दर्शन करवाना शुरू किया। इससे दर्शनों के लिए जो भक्त बाहर बारिश में भीग रहे थे, वह भी शेड में आ गए। हालांकि, जोरदार बारिश में भीगने के बावजूद बाबा ओंकार के भक्तों का जोश बना रहा। वे बारिश में भीगते हुए भी बम बम भोले की जय-जयकार करते रहे।
ज्योतिर्लिंग ओम्कारेश्वर मंदिर के आस पास अभी जो शेड लगा हुआ है, वह छलनी हो चुका है। उसमें कई छेद भी हैं। इससे बारिश का पानी लगातार टपकता रहता है। इसलिए मंदिर के इन टीन शेडों को जल्द ही बदलना भी आवश्यक है। अब श्रावण मास भी शुरू होने वाला है, और बारिश तो शुरू हो ही चुकी है। बीते दिनों मंदिर में संभाग के कमिश्नर और आईजी का दौरा भी था। उस समय भी जोरदार बारिश हुई थी। शेड में खड़े होने के बावजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी छतरियों का सहारा लेना पड़ा था। मंदिर में बदली वर्तमान दर्शन व्यवस्था के चलते यहां का अभिषेक हाल-फिलहाल खाली रहा। उसमें जाने के रास्ते भी बंद रहे। यहां अभिषेक कराने वाले भक्त और पंडित इस सुविधा से वंचित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

https://www.btklpppalembang.com/

olympus

situs slot bet 200

slot gacor