सफाई मित्रों का हुआ स्वास्थ परीक्षण : स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन।

Health check-up of Safai Mitras: Health check-up camp organised under Swachh Survey 2024.
Health check-up of Safai Mitras: Health check-up camp organised under Swachh Survey 2024.
हरिप्रसाद गोहे
आमला। सफाई मित्र स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत नगरपालिका परिषद आमला में नगरपालिका अधिकारी वीरेन्द्र तिवारी के निर्देशानुसार निकाय आमला के सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आमला चिकित्सालय में कराया गया। स्वास्थ्य परीक्षण जोन सफाई मित्रों के हिसाब से किया जा रहा है। जोन क्रमांक 1 व 2 के वार्ड क्रमांक 1 से 10 एवं जोन क्रमांक 02 वार्ड क्रमांक 11 से 18 तक के सफाई मित्रो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में डेंगु, मलेरिया व वायरल बुखार के मद्देनजर स्वास्थ्य परीक्षण में सफाई मित्रों की जांच की जा रही है एवं टीवी, ब्लड प्रेशर, शुगर, त्वचा संबंधित रोग, जैसी बीमारियों को जांच की जा रही है। प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। उक्त सफाई मित्रों का हुआ स्वास्थ परीक्षण स्वास्थ्य शाखा प्रभारी उल्लास जोशी जी एवं जोन सफाई मुकद्दम बंशी बैसवार, धनराज धौलपुरिया, मुकेश बहुत की उपस्थिति में कराया गया। साथ ही नितिन गाडरे-अध्यक्ष न.पा.आमला ने स्वास्थ्य शाखा प्रभारी को समय-समय पर सफाई मित्रों का स्वास्थ परीक्षण कराने हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही निकाय के सफाई मित्रों को कार्य के दौरान इनकी सुरक्षा/ सुविधा के लिए रेनकोट और ग्लब्स एवं ड्रेस भी उपलब्ध कराए गए हैै।
Thank you for the auspicious writeup It in fact was a amusement account it Look advanced to far added agreeable from you However how can we communicate