प्रदेश में इंद्रदेव ने लिया हफ्ते भर ब्रेक, IMD ने बारिश पर दी बड़ी अपडेट
Indradev took a week long break in the state, IMD gave a big update on rain
मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, लेकिन अब मौसम विभाग ने बारिश से राहत की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के लिए जिम्मेदार सिस्टम कमजोर हो गया है, जिसकी वजह से आगामी एक सप्ताह तक बारिश से राहत मिलेगी.
भोपाल ! मौसम विभाग ने आज मंगलवार (6 जुलाई) को प्रदेश के 13 जिलों में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ के प्रदेश के ऊपर से निकलने और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के कमजोर होने की वजह से सप्ताह भर तक बारिश नहीं होगी.
इन जिलों में आज बरसेंगे बादल
हालांकि इस दौरान हल्की और मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को प्रदेश के 13 जिलों में हल्की और मध्यम बारिश होगी. इन जिलों में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, भिंड, उमरिया, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट जिले शामिल हैं.
बारिश में मंडला टॉप पर
प्रदेश में 21 जून को मानसून की एंट्री हो गई थी. अब तक मध्य प्रदेश में 24.4 इंच बारिश हो चुकी है. प्रदेश के 7 जिले ऐसे हैं जहां 30 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, इनमें मंडला जिला टॉप पर हे. मंडला में अब तक 36.67 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है.
इसी तरह सिवनी में 34.83 इंच, नर्मदापुरम में 33.52, रायसेन में 33, राजगढ़ में 30.88 और छिंदवाड़ा में 30.61 इंच बारिश हुई है, जबकि डिंडौरी में 29.65 इंच, सीहोर में 29.63 इंच, सागर में 29.28 इंच और विदिशा में 28.87 इंच बारिश हो चुकी है.
अब होगी हल्की और मध्यम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 7 दिनों तक अब हल्की मध्यम बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार आज 13 जिलों में बारिश के आसार जताए हैं, जबकि कल 7 अगस्त को श्योपुर, शिवपुरी, सागर, दमोह, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, जबलपुर, डिंडौरी, अनूपपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर व जबलपुर में हल्की और मध्यम बरसात होगी.
इसी तरह 8 और 9 अगस्त को श्योपुर, मुरैना, भिंड, गुना, धार, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, डिंडौरी और रतलाम में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना जताई है.
Wow superb blog layout How long have you been blogging for you make blogging look easy The overall look of your site is magnificent as well as the content