पेड़ लगाना एवं उन्हें पालना हम सभी की जिम्मेदारी : विधायक हेमंत खंडेलवाल
It is the responsibility of all of us to plant trees and nurture them: MLA Hemant Khandelwal
It is the responsibility of all of us to plant trees and nurture them: MLA Hemant Khandelwal
- एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत वार्ड, कालोनियों में किया वृक्षारोपण ।
हरिप्रसाद गोहे
बैतूल/आमला ! पौधा लगाना एवं उसे पालकर वृक्ष का रूप देना हम सभी की जिम्मेदारी है तब ही हमारा वृक्षारोपण भी सार्थक होंगा । उक्त आसय के विचार बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने बैतूल में आयोजित एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत कार्यक्रम में कही और एक पेड़ सभी को अवश्य लगाने आम जन से अपील की । प्राप्त जानकारी अनुसार आज रविवार एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत महावीर वार्ड टिकारी में साधु देव बाबा कालोनी, लीलू सदन के पास बैतूल विधायक मा.हेमन्त खंडेलवाल ने वार्ड वासियों की उपस्थिति में बृक्षारोपण किया ।
कार्यक्रम में राजा साहू के जन्मदिन पर विधायक ने केक खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में एक समय ऐसा आया कि बच्चों ने जब विधायक हेमन्त खंडेलवाल से कहा कि विधायक अंकल एक पेड़ हमारे साथ भी लगाइये इस बात पर विधायक ने भी बच्चों के साथ उसी अंदाज में पेड़ लगाया । उपस्थित लोग यह देख अचंभित हो गए और खुशी इजहार किया । इस दौरान कार्यक्रम में वार्ड वासियों द्वारा लाईट की समस्या बताई और कहा वर्षों से बिजली के पोल पर लाइट नही लगी हैं आने जाने में रात्रि के समय अंधेरा रहता हैं बहुत परेशानी होती हैं विधायक ने तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर तीन दिनों के अंदर लाइट लगा कर उन्हें सूचित करने की बात कही इसपर वार्ड वासियों ने धन्यवाद दे कर आभार व्यक्त किया । वृक्षारोपन कार्यक्रम में समस्त कालोनी वासियों को विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि पेड़ लगाना और उन्हें पालना हम सबकी जिम्मेदारी हैं हर सदस्य को जवाबदारी लेना चाहिए इस बात पर सभी वार्ड वासियों ने एक एक पेड़ की जिम्मेदारी ली इस अवसर पर कार्यक्रम में वार्ड के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।
Fantastic site Lots of helpful information here I am sending it to some friends ans additionally sharing in delicious And of course thanks for your effort