लाइफ कैरियर सीनियर सेकेंडरी सीबीएसई स्कूल व यूनिवर्सल इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल आमला में कृष्ण जन्माष्टमी का हुआ भव्य आयोजन ।
Krishna Janmashtami was celebrated with great pomp in Life Career Senior Secondary CBSE School and Universal International Public School, Amla.
हरिप्रसाद गोहे
आमला। कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर लाइफ कैरियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल व यूनिवर्सल इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल मे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर नन्हे बच्चों के द्वारा राधा कृष्ण का वेश धारण किया गया जिससे विद्यालय प्रांगन कृष्ण व राधामयी हो गया । इस भव्य आयोजन में बच्चो के द्वारा न केवल कृष्ण जन्म की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई बल्कि अन्य गतिविधियों जैसे कृष्ण झूला व मटकी सजावट में भी बच्चों के द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई । बच्चों को प्रोत्साहन हेतु विद्यालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ राधा कृष्ण वेशभूषा को पुरुस्कृत किया गया ।
जिसमें कक्षा नर्सरी से कृष्ण की वेशभूषा में दीपांशी पाटिल व तृषा अतुलकर ने राधा की वेशभूषा में प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय स्थान कृष्ण की वेशभूषा में दीपांशु सराठकर व चित्रांशी ने राधा की वेशभूषा में प्राप्त किया,कृष्ण की वेशभूषा में तृतीय स्थान सुलभ उइके व रिद्धि चौरसे ने राधा की वेशभूषा में प्राप्त किया । कक्षा LKG से कृष्ण व राधा में सान्वी देशमुख और स्तुति यादव प्रथम , रोहन यादव व चारवी सोनपुरे द्वितीय तथा सिद्धार्थ सोलंकी व धानवी सोलंकी तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
UKG से प्रथम स्थान नीरज यादव, पार्थ सूर्यवंशी मिताक्षी राने, महक सोनपुरे ,द्वितीय स्थान युग यादव ,तेजांश पाल, शिविका नरवरे , श्रेयांशि तथा तृतीय स्थान निहांश बेडरे ,दिव्यांश केसरी काव्या यादव व नेहा कापसे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा पहली से कृष्ण के रूप में यश विश्वकर्मा व प्रतीक चौहान तथा राधा के रूप मे पुनर्वी अतुलकर व प्रदन्या मस्तकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय स्थान शिवम धाकड़ , रियांश राय, रितिका धुर्वे और पर्निका मस्तकर ,तृतीय स्थान यात्विक रहड़वे,दक्ष खातरकर , डॉली सराठकर व पुर्वी चौरसे ने प्राप्त किया l कक्षा दूसरी से कृष्ण के रूप में हिमांशु बनारसे व समीक्षा झाड़े ने राधा के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान में धर्मेश झाड़े व जानवी यादव तथा तृतीय स्थान नैतिक रहड़वे और मिताली पाण्डे ने प्राप्त किया । इसके अतिरिक्त अन्य बच्चे भी मनमोहक रूप में नजर आये । कार्यक्रम में शिक्षिका श्रीमती सुनंदा काले , श्रीमती सरिता यादव तथा श्रीमती शैफाली धाकड़ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा अन्य सभी शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा ।
Hi, I’m Jack. Your blog is a treasure trove of valuable insights, and I’ve made it a point to visit daily. Kudos on creating such an amazing resource!