July 20, 2025

अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, लन्दन जा रहा एयर इंडिया का विमान टेक ऑफ होते ही हुआ धमाका

0

अहमदाबाद 
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को दोपहर एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया। लंदन के लिए उड़ान भरने वाले विमान में 244 लोग सवार थे। विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी सवार थे। विजय रुपाणी विमान में दूसरी पंक्ति में सीट नंबर 12 पर सवार थे। उनका टिकट भी सामने आया है और पैसेंजर लिस्ट में उनका नाम मौजूद है। पूर्व सीएम किस स्थिति में हैं, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि रुपाणी अपनी बेटी से मिलने के लिए लंदन के लिए निकले थे। विजय रुपाणी 2016 से 2021 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। वह राजकोट वेस्ट सीट से विधायक चुने जाते रहे।

विमान में कुल 232 यात्री थे, जिनमें 230 व्यस्क और दो नवजात थे। विमान में 12 क्रू सदस्य थे। विमान में कुल 244 लोग थे। एयर इंडिया के विमान ने 1 बजकर 39 मिनट पर उड़ान भरी थी। रनवे नंबर 23 से टेक ऑफ के तुरंत बाद पायलट को कुछ गड़बड़ी का अहसास हुआ। उसने एटीसी से संपर्क भी किया लेकिन तब तक विमान क्रैश हो गया। एयरपोर्ट के बेहद करीब रिहायशी इलाके में विमान गिरा। कई लोगों ने इस हादसे को अपने मोबाइल फोन में कैद किया है। वीडियो में दिख रहा है कि बेहद कम ऊंचाई पर उड़ता हुआ विमान तेजी से नीचे आ रहा है और फिर तेज धमाका होता है। आग का बड़ा गोला दिखाई देता है और फिर आसमान तक काले धुएं का गुबार छा जाता है। मेघानीनगर इलाके में एक पांच मंजिला इमारत के पीछे यह विमान क्रैश हुआ। तुरंत ही रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया। फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, पुलिस के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और बीएसएफ की टीमों को भेजा गया। आग बुझाने के बाद मलबे से कई लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया था।

गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश होने की खबर आ रही है. क्रैश साइट से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्लेन के टेक ऑफ करने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ. प्लेन में 12 क्रू मेंम्बर्स (दो पायलट समेत) और 230 यात्रियों सहित कुल 242 लोग सवार थे. विमान ने गुरुवार दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी थी और दो मिनट के बाद ही 1 बजकर 40 मिनट बाद क्रैश हो गया. अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया. प्लेन में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे. 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय में एक इमरजेंसी बैठक के बाद मिनिस्टर ऑफ सिविल एविएशन राम मोहन नायडू और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं. हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ी मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू किया. सोशल मीडिया पर प्लेन क्रैश के कई वीडियो वायरल हैं, जिनमें दुर्घटनास्थल से धुएं का काला गुबार आसमान में उठता हुआ दिखाई दे रहा है. दुर्घटना के तुरंत बाद इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम की तैनाती मौके पर कर दी गई. अधिकारियों ने अभी तक दुर्घटना के कारण की पुष्टि नहीं की है. मेघानीनगर क्षेत्र के निकट धारपुर से दुर्घटनास्थल पर आसमान में भारी धुआं उठता दिखाई दिया. बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीमों को दुर्घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. क्रैश प्लेन बोइंग का 787-8 ड्रीमलाइनर बताया जा रहा है, जो 11 साल पुराना था.

गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी भी प्लेन में थे सवार
एअर इंडिया के विमान AI-171 ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी और यहां कुछ देर के ठहराव के बाद गुरुवार दोपहर लंदन के लिए टेक ऑफ किया क्रैश हो गया. अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई और आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. सूत्रों के मुताबिक गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता विजय रूपाणी भी इस प्लेन में सवार थे. एनडीआरएफ ने एक बयान में कहा कि 90 कर्मियों वाली उसकी तीन टीमें गांधीनगर से विमान दुर्घटना स्थल पर भेजी गई हैं. वडोदरा से कुल तीन और टीमें भेजी जा रही हैं.

एअर इंडिया प्रवक्ता के ने X पर एक पोस्ट में कहा, 'अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI171 आज 12 जून, 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस समय, हम हादसे में हुए नुकसान का पता लगा रहे हैं और http://airindia.com और हमारे एक्स हैंडल https://x.com/airindia पर जल्द से जल्द आगे की जानकारी साझा करेंगे.' सीआईएसएफ की एयरपोर्ट पर मौजूद टीम लोकेशन पर मौजूद है. विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद एयरपोर्ट परिसर के अंदर ही जमीर पर आ गिरा और ब्लास्ट की तेज आवाज सुनी गई. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि एयर एक्सीडेंट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) के डायरेक्टर जनरल, एक टीम के साथ जांच के लिए अहमदाबाद रवाना हो गए हैं.

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एक बयान में कहा, 'अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रहा एअर इंडिया का B787 ड्रीमलाइनर विमान 1:38 बजे उड़ान भरते समय एक रिहायशी इलाके (मेघानीनगर) में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. डायरेक्टोरेट ऑफ एयर वर्दीनेस (DAW), असिस्टेंट डायरेक्टर्स ऑफ एयर वर्दीनेस (ADAW) और एक फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर (FOI) पहले से ही अहमदाबाद में हैं. वे हादसे के कारणों का पता लगा रहे हैं.'

एअर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने दुर्घटना पर जयाता दुख
अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर एअर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा, 'मैं अत्यंत दुःख के साथ पुष्टि करता हूं कि अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI 171 आज एक दुखद दुर्घटना का शिकार हो गई. हमारी संवेदनाएं  इस विनाशकारी घटना से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं. इस समय, हमारा प्राथमिक ध्यान सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों की सहायता करने पर है. हम क्रैश साइट पर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमों की सहायता करने और प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और देखभाल प्रदान करने के लिए अपनी पूरी शक्ति से काम कर रहे हैं. जैसे-जैसे हमें और अधिक सत्यापित जानकारी प्राप्त होगी, हम उसे आपके साथ साझा करेंगे. एक इमरजेंसी सेंटर सक्रिय कर दिया गया है और जानकारी चाहने वाले परिवारों के लिए सपोर्ट टीम स्थापित की गई है.'

242 लोग थे सवार, अहमदाबाद से लंदन की फ्लाइट… बोइंग 787-8 
एअर इंडिया का विमान अहमदाबाद के मेघानी नगर में क्रैश कर गया है. सूचना के अनुसार ये विमान टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश कर गया. क्रैश के बाद विमान में आग लग गई है. अमहदाबाद से आई तस्वीरों में विमान से घना काला धुआं निकलता दिख रहा है. मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौजूद है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक विमान में कुल 242 लोग मौजूद थे. अहमदाबाद से एअर इंडिया की ये विमान बोइंग की 787-8 ड्रीमलाइनर विमान थी. ये विमान 11 साल पुरानी थी. जब विमान ने अपना सिग्नल खोया तो उस वक्त ये प्लेन समुद्र तल से 625 फीट ऊपर था. इस प्लेन को कैप्टन सुमित सभरवाल चला रहे थे. उनके साथ थे फर्स्ट ऑफिसर कुंदन.

 विमान में क्रू समेत 242 लोग सवार थे. विमान में 2 पायलट और क्रू मेंबर के 10 लोग सवार थे.
ताजा जानकारी के अनुसार रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए NDRF की टीम को मौके पर भेज दिया गया है. BSF की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है. ये विमान दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचा था और यहां से लंदन के लिए रवाना होने वाला था. इस दुखद दुर्घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से बात की है. अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि विमान हादसा मेघानीनगर में हुआ है.

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के अनुसार ये विमान 13.39 पर रनवे संख्या 23 से उड़ान भरी. इसके बाद विमान ने तुरंत MAYDAY मैसेज ATC को दिया. इस मैसेज का मतलब है कि विमान में इमरजेंसी है. इसके बाद जब ATC ने विमान से संपर्क करने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला.रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर ज़मीन पर गिर गया. दुर्घटनास्थल से भारी काला धुआं निकलता देखा गया है. 

DGCA के अनुसार टेक ऑफ करने के 5 मिनट बाद ही विमान क्रैश कर गया. 
जानकारी मिली है कि इस विमान में ब्रिटेन के 53 लोग सवार थे. पुर्तगाल के 7 और कनाडा का 1 व्यक्ति सवार थे. जबकि 169 भारतीय विमान में सवार थे. विमान में क्रू के 12 लोग मौजूद थे. विमान क्रैश की घटना के बाद पास की एक बिल्डिंग में भी आग लग गया है. इस बिल्डिंग में भी आग लग गई है. ये डॉक्टरों का हॉस्टल था. घटनास्थल का दृश्य डरावना है. यहां पर सभी चीजें काली दिख रही हैं. विमान पूरा जल गया है. यहां पर कुछ भी बचा हुआ नहीं दिख रहा है.

घटना के बाद अहमदाबाद के आस-पास के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. इमरजेंसी सेवाओं को एक्टिवेट कर दिया गया है. घटनास्थल से यात्रियों को अस्पताल लाने के लिए 5 बड़े एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया है. एअर इंडिया ने इस हादसे की जानकारी देते हुए कहा है कि फ्लाइट संख्या AI171 जो कि अहमदाबाद-लंदन गैटिविक के लिए दी हादसे का शिकार हो गई है. हम घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. घटनास्थल से आई तस्वीरों में दिख रहा है कि विमान टेकऑफ करने के बाद आसमान में जाता है, विमान को थोड़ा एलिवेशन मिलता है, यानी विमान थोड़ी ऊंचाई पर पहुंचता है, लेकिन इसके बाद विमान सीधे नीचे आते हुआ दिखता है और कुछ ही सेंकेंड में विमान आग के गोले में तब्दील हो जाता है. घटना के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. यहां के सभी फ्लाइट सस्पेंड कर दिए गए हैं.

घटनास्थल का मैप.
सूचना मिली है कि इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे. एअर इंडिया द्वारा जारी पैसेंजर लिस्ट में पूर्व सीएम विजय रुपाणी का भी नाम शामिल है. इस घटना के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर कहा, "अहमदाबाद में एयर इंडिया के यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद घटना से मैं बहुत दुखी हं. मैंने अधिकारियों को दुर्घटना में तत्काल बचाव एवं राहत कार्य करने तथा घायल यात्रियों के तत्काल उपचार के लिए युद्ध स्तर पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

 घायल यात्रियों को उपचार के लिए ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करने तथा अस्पताल में उपचार की सभी व्यवस्थाएं प्राथमिकता पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं. माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमितभाई शाह ने भी मुझसे बात की है और इस विमान दुर्घटना में बचाव और राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ टीमों और केंद्र सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है." घटना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री से बात की है, नागरिक उड्डयनमंत्री घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह भी अहमदाबाद की ओर रवाना हो रहे हैं. टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने घटना पर गहरा अफसोस जताया है. उन्होंने कहा है कि मैं अत्यंत दुःख के साथ पुष्टि करता हूं कि अहमदाबाद लंदन गैटविक से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI 171 आज एक दुखद दुर्घटना में शामिल थी. हमारी संवेदनाएं और गहरी संवेदनाएं इस विनाशकारी घटना से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं.

इस समय, हमारा प्राथमिक ध्यान सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों का समर्थन करने पर है. हम साइट पर आपातकालीन रिएक्शन टीमों की सहायता करने और प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और देखभाल प्रदान करने के लिए अपनी पूरी शक्ति से काम कर रहे हैं. जैसे ही हमें और अधिक वैरीफाइड जानकारी प्राप्त होगी, आगे के अपडेट साझा किए जाएंगे. एक आपातकालीन केंद्र सक्रिय कर दिया गया है और जानकारी चाहने वाले परिवारों के लिए सहायता टीम बनाई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login