भाजपा ग्रामीण मंडल आमला मे संगठन पर्व सदस्यता अभियान के निमित्त मंडल स्तरीय कार्यशाला संपन्न
- जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार रहे मुख्य अतिथि
Mandal level workshop concluded in BJP Rural Mandal Amla for organization festival membership campaign.
हरिप्रसाद गोहे
आमला । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के निमित संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 अंर्तगत भाजपा ग्रामीण मंडल आमला की मंडल स्तरीय कार्यशाला संपन्न हुई
ग्रामीण मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव की अध्यक्षता में आहुत कार्यशाला को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार,और यशवंत यादव ने संबोधित किया ।
जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार ने कहा की भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी इसी लिए है क्योकि भाजपा मे अंतिम छोर के व्यक्ति की चिंता की जाती है, और हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोगो को सामानता का अधिकार दिया जाता है। राजा पंवार ने सभी कार्यकर्ताओ को कहा की सदस्यता अभियान के अंतर्गत प्रत्येक कार्यकर्ताओ को पुरी निष्ठा के साथ प्रत्येक बूथ पर सदस्य बनाना है।और जनता की परेशानियों को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचा कर समस्याओ का निराकरण करवाना हि भाजपा के हर एक कार्यकर्ताओ का काम है। राजा पंवार के उद्बोधन से कार्यकर्ताओ मे जोस देखने को मिला। मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव ने अपने उद्बोधन मे कार्यकर्ताओ को सदस्यता अभियान के अंतर्गत होने वाले कार्यो के जानकारी देते हुए कहा की आज मंडल की कार्यशाला है आगामी 2 दिनों मे शक्तिकेंद्रो की कार्यशाला होनी है उसके पश्चात 31 अगस्त को प्रत्येक बूथों पर यही कार्यशाला सम्पन करना है। ताकि प्रदेश और जिला नेतृत्व की मंशा अनुसार यहा अभियान पूर्ण हो सके। मंडल महामंत्री महेश मर्सकोले ने कार्यशाला का संचालन करते हुए सदस्यता अभियान की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की और कहा की आगामी एक तारीख को सर्वप्रथम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सदस्यता ग्रहण करने के साथ ग्रामीण मंडल के सभी संगठनात्मक बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान का भव्य शुभारंभ कर व्यापक स्तर पर क्रियान्वयन किया जाएगा। मंडल कार्यशाला का आभार मंडल महामंत्री ललित सूर्यवंशी ने किया।
मंडल कार्यशाला रखी अभियान की रूपरेखा और क्रियान्वयन की कार्ययोजना
भाजपा ग्रामीण मंडल कार्यशाला में वक्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को 1 सितम्बर से प्रारंभ होने वाले सदस्यता अभियान की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही मंडल में सभी संगठनात्मक शक्ति केंद्र एव बूथ ईकाईयो पर चलने वाले सदस्यता अभियान की रूप रेखा भी बनाई गई।
ग्रामीण मंडल सदस्यता अभियान टोली प्रभारी भाजपा नेता सतीश साहू सह प्रभारी महेश मर्षकोले महिला प्रभारी रजनी सोनी को बनाया गया ।
इस दौरान महेश मर्सकोले मंडल महामंत्री ललित सूर्यवंशी मंडल महामंत्री उपाध्यक्ष प्रेमनारायण मालवीय उमाशंकर यादव भररु यादव, वशिष्ठ नेता संजय सूर्यवंशी,जनपद सदस्य सुजीत खांडाग्रे कुसुम देवेंद्र यादव हरीश सोनी रोहित सूर्यवंशी अनीस साहू पावन साहू रामदास यादव बबलू धुर्वे केदार यादव ओमप्रकाश यादव प्रमोद सोनी शैलेन्द्र यादव मनोज दर्शामा साधुराम यादव अभिराम यादव राजेश यादव कन्हैया तेलंगे अशोक रघुवंशी सागर धूर्वे पराग खडागरे सुक्कू यादव भीम यादव दिलीप यादव समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
Internet Chicks This was beautiful Admin. Thank you for your reflections.
Your blog is a breath of fresh air in the often stagnant world of online content. Your thoughtful analysis and insightful commentary never fail to leave a lasting impression. Thank you for sharing your wisdom with us.