छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई पहाड़गढ़ जनपद पंचायत CO रामपाल करजरे को बचाने के लिए

Pahargarh District Panchayat CO Rampal Karjare
Action taken against junior employees to save Pahargarh District Panchayat CO Rampal Karjare
मुरैना ! कल दिनांक 2 मार्च को जिला पंचायत सीईओ ने पहाड़गढ़ जनपद के 3 पंचायत के सहायक सचिवों को निलंबित किया गया है यह कार्रवाई पहाड़गढ़ को रामपाल करजारे को बचाने के लिए की गई है रामपाल करजरे द्वारा पंचायत सहायक सचिवों एवं सचिव सरपंचों से कोरे कागजों पर दस्तखत करवाए गए हैं कई पंचायत के सील व दस्तावेज अपने पास रखे गए हैं ऐसे ही नरेगा के मजदूरों की एटीएम कार्ड बैंक पासबुक भी रामपाल करजारे के कई लोगों के पास पहले ही जमा है मेरे द्वारा रामपाल करजारे के खिलाफ कई बार शिकायत की गई परंतु प्रशासन द्वारा उसे लगातार बचाया जा रहा है रामपाल करजारे ने कई तालाब कागजों पर बनाए और कागजों पर ही भुगतान कर दिया असल स्थान पर कई तालाब नहीं बनाए गए ।ऐसे ही FTO के अनुसार भुगतान होना चाहिए जो नहीं होता जिन लोगों के पहले बिल लगे हुए हैं उनके कई कई महीनो तक भुगतान नहीं हुई परंतु जो सरपंच 40 से 50% कमीशन देता है उसका भुगतान तुरंत किया जाता है हमने FTO के अनुसार ही पेमेंट करने की कई बार शिकायत करी परंतु आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई या निश्चित रूप से शीर्ष अधिकारियों के द्वारा जनपद पंचायत पहाड़गढ़ सीईओ रामपाल करजारे को बचाया जा रहा है।
छोटे कर्मचारियों को पंचायत सचिवों सहायक सचिवों को शिकार ना बनाया जाए