प्रदेश में बारिश ने बढ़ाई सब्जियों की कीमत, आसमान छू रहे टमाटर-धनिया के दाम
Rain increased the price of vegetables in the state, prices of tomato and coriander are skyrocketing

Rain increased the price of vegetables in the state, prices of tomato and coriander are skyrocketing
Rain increased the price of vegetables in the state, prices of tomato and coriander are skyrocketing
Vegetable Price Hike: बरसात शुरू होते ही अब सब्जियों के दाम भी बढ़ने लगे हैं. 20 से 25 दिन पहले तक 30 से 40 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर पहले 80 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है.
बारिश शुरू होते ही सब्जियों के दाम में उछाल आता जा रहा है. अब तक टमाटर के दाम ही आसमान छू रहे थे, लेकिन अब अन्य सब्जियों के भाव भी बढ़ने लगे हैं. 20 से 25 दिन पहले तक 30 से 40 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 100 रुपये प्रतिकिलो हो गया है, जबकि हर सब्जी का जायका बढ़ाने वाला धनिया 200 रुपये किलो के भाव बिक रहा है.
बरसात शुरू होते ही अब सब्जियों के दाम भी बढ़ने लगे हैं. इसकी शुरूआत टमाटर से हुई. 20 से 25 दिन पहले तक 30 से 40 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर पहले 80 रुपये प्रतिकिलो हुआ, इसके बाद अब 100 रुपये तक पहुंच गया है. इसी तरह प्याज 40 से 50 रुपये किलो, हरा धनिया 200 रुपये किलो, भिंडी-करेला 50 रुपये किलो, मेथी 80 रुपये किलो, आलू 30 से 40 रुपये किलो और मिर्ची 100 रुपये किलो हो गई है.
इसके अलावा गोबी, पत्ता गोबी सहित अन्य सब्जियों के भाव भी बढ़ गए हैं. सब्जी मंडी के व्यापारियों का कहना है कि पहले बारिश और फिर धूप की वजह से टमाटर की फसल प्रभावित हुई. वहीं अब झमाझम बारिश हो रही है, जिसकी वजह से भाव बढ़ रहे हैं. सब्जी कारोबारियों का कहना है कि अगस्त में नई फसल आने के बाद ही टमाटर के दामों में राहत मिलेगी.
व्यापारियों ने क्या कहा?
सब्जी व्यापारियों के अनुसार टमाटर के दाम में फिलहाल अभी और भी तेजी आएगी. सब्जी के थोक कारोबारियों के अनुसार 20 से 25 दिन पहले टमाटर की 25 किलो वाली क्रेट के दाम 400 से 500 रुपये तक हो गए थे, लेकिन अब वही क्रेट 1000 से 1200 रुपये प्रति क्रेट हो गए हैं. सब्जी के थोक व्यापारियों के अनुसार करोंद सब्जी मंडी में अलीराजपुर, मंदसौर के अलावा सीहोर, रायसेन सहित आसपास के जिलों में टमाटर आता थे.
एक महीने पहले तक औसतम 3 से 4 टन भार क्षमता वाली रोजाना 25 से 30 गाड़ियां आती थीं, जबकि 12 टन भार क्षमता वाली भी करीब 10 गाड़ियां आती थी, लेकिन अब 8 से 10 छोटी और 5 से 6 बड़ी गाड़ियां ही आ रही हैं, जिसकी वजह से टमाटर के दामों में उछाल आया है. सब्जी व्यापारियों के अनुसार बारिश के दिनों में टमाटर सहित अन्य हरी सब्जियों के दामों में और भी उछाल आएगा.