आमला लाबी में सैफ्टी सेमिनार का हुआ आयोजन ।

Safety seminar was organised in Amla Lobby.
- Safety seminar was organised in Amla Lobby.
हरिप्रसाद गोहे
आमला । आमला रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट,व ट्रेन मैनेजर लॉबी मे “सैफटी सेमिनार” का आयोजन किया गया इस सेफ्टी सेमिनार में नागपुर मंडल से आए सहायक मंडल संरक्षा

अधिकारी एस. के.मजूमदार सेफ्टी काउंसलर लोको एस. एस. श्याम, परिवहन निरीक्षक सेफ्टी यू. जी.गावंडे मुख्य कर्मी दल नियंत्रक

आमला ए.के.जैन स्टेशन प्रबंधक आमला एस. के.गुप्ता लोको निरीक्षक सी.एस. कुशवाह आदि ने भाग लिया, सेमिनार मे लगभग 50 से अधिक कर्मचारियों की उपस्थिति रही/सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी की गरिमामय उपस्थित मे सभी कर्मचारियों को संरक्षा से जुड़े सभी गंभीर पहलुओ पर विस्तिरित

जानकारी दी गई/एवम सभी को संरक्षा पूर्वक कार्य करने के लिए बताया गया जिसमे सभी कर्मचारियों ने बढ- चढ़ कर भाग लिया ,इस सेमिनार मे कर्मचारियों द्वारा कार्य के दौरान आने वाली संस्याओ को भी रखा गया जिसका समाधान /निराकरण भी सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी द्वारा किया गया l सेफ्टी सेमिनार मे संबोधन उपरांत मुख्य कर्मी दल नियंत्रक आमला ए. के. जैन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।
Hi i think that i saw you visited my web site thus i came to Return the favore Im attempting to find things to enhance my siteI suppose its ok to use a few of your ideas