जय श्रीराम घोष से गुंजा सीताराम, संकट मोचन हनुमान मंदिर,
Sitaram echoed with Jai Shri Ram Ghosh, Sankat Mochan Hanuman Temple.
- विभिन्न धार्मिक आयोजन उपरांत महा प्रसादी का किया वितरण ।
- ग्यारह सौ द्वीप प्रज्वलित कर मनाई राम दीपावली ।
- स्वर्ग आश्रम दुर्गा मंदिर के गुंबज की साज सज्जा आकर्षण का केंद्र रही ।
- विहिप ने भी आयोजित किए कार्यक्रम ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। मंगलवार अयोध्या मे भगवान श्रीराम जी के मंदिर में भगवान राम लला जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई । आज के इस दिन को राम दीपावली का नाम दिया गया श्रीराम भक्तों ने सोमवार आमला सहित अंचल के ग्रामों में भी श्री राम दीपावली जगह , जगह उत्सव की तरह मनाई । नगर के मुख्य चौराहा जनपद चौक को आकर्षक रूप दे सजाया गया था । इस मौके पर चौक को भगवा ध्वजों से पाट दिया गया था । स्वागत द्वार लगाए गए थे वही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा जनपद चौक पर सुंदरकांड का आयोजन किया गया ।
साथ ही जनपद चौक पर स्थित प्रसिद्ध सीताराम संकट मोचन हनुमान मंदिर में भी अयोध्या में राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर को उत्सव का रूप देने दिन भर विविध धार्मिक आयोजन आयोजित कर मंदिर पहुंचे श्रद्धालु भक्तो को भंडारे की प्रसादी का वितरण किया गया । मंदिर समिति प्रमुख हनुमान भक्त श्याम सरमैया ने बताया इस मौके पर सीताराम संकट मोचन हनुमान मंदिर आमला एवं स्वर्ग आश्रम दुर्गा मंदिर समिति के संयुक्त तत्वावधान में उपस्थित श्रद्धालु भक्तजनों ने ग्यारह सौ द्वीप प्रज्वलित कर धूमधाम से राम दीपावली मनाई । प्रज्वलित द्वीप अयोध्या में राम आए हैं संदेश दे रहे थे । वहीं स्वर्ग आश्रम दुर्गा मंदिर में सुसज्जित गुंबज आकर्षण का केंद्र लग रहा था । उधर जनपद चौक पर विहिप ने महाआरती की गई जिसमें जनसैलाब उमड़ा था । महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया और देर शाम हजारो दीप जलाकर दीपावली मनाई गई ।
I loved even more than you will get done right here. The picture is nice, and your writing is stylish, but you seem to be rushing through it, and I think you should give it again soon. I’ll probably do that again and again if you protect this hike.