LATEST NEWS

मध्य रेल, नागपुर रेल मंडल द्वारा चित्रकला, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Painting, essay and speech competition organized by Central Railway, Nagpur Railway Division हरिप्रसाद गोहे आमला। नागपुर रेल मंडल पर बैतूल जिले की विभिन्न स्कूलों में चित्रकला, निबंध तथा भाषण की प्रतियोगिता करवाई गयी। इसमें लगभग 500 बच्चो ने भाग लिया। प्रतियोगिता का संयोजन कार्मिक विभाग, नागपुर रेल मंडल, मध्य रेल द्वारा किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर चयनित बच्चो को 26 फरवरी को कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। इस कार्यक्रम में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विडिओ कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न रोड अंडर ब्रिज देश को समर्पित करेंगे। इसी के अंतर्गत बच्चों में रेल के प्रति भागीदारी तथा जागरूकता बढाने हेतु बैतूल जिले में “2047 विकसित भारत विकसित रेल” शीर्षक के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगितओं का आयोजन किया गया।

आमला में होगा द्वादश ज्योतिर्लिंग यात्रा का भव्य आयोजन

A grand event of Dwadash Jyotirlinga Yatra will be held in Amla. हरिप्रसाद गोहे आमला । महा शिवरात्रि के पावन शुभ अवसर को उत्सव का रूप देने इस बार विश्व विख्यात नैतिक एवं आध्यात्मिक मूल्य शिक्षण संस्थान ब्रह्माकुमारीज के स्थानीय सेवा केंद्र बैतूल, सारणी, भौरा आदि स्थानों पर पूर्व में ब्रह्माकुमारीज के बैनर तले द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा निकाली जा चुकी है । जिसमें श्रद्धालु शिव भक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और भगवान भोलेनाथ के ज्योर्तिलिंग स्वरूप का दर्शन लाभ प्राप्त किया । उक्त आयोजित दर्शन यात्रा अंतर्गत आगामी दिनांक 27/04/2024 दिन मंगलवार को आमला स्थित स्थानीय ब्रह्मकुमारीज आश्रम के बैनर तले द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा का आयोजन आयोजित किया जा रहा है । आमला ब्रह्मकुमारी सेवा आश्रम संचालिका बहन बीके हेमलता ने बताया अन्य सेवा केंद्रों की तरह आमला में भी दिनांक 27/02/2024 को द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा निकाली जाएगी । यात्रा में भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंग को सजाकर नगर भ्रमण कराया जाएंगा । भ्रमण के दौरान शिव भक्त भगवान भोलेनाथ के बारह ज्योतिर्लिंग स्वरूपों का दर्शन कर सकेंगे । दर्शन यात्रा बैतूल रामनगर ब्रह्मकुमारीज सेवाकेंद्र से निकलकर शहर के सभी मुख्य मार्गो से होकर वापस आमला पहुंच आमला में दर्शन यात्रा भ्रमण करेंगी l सभी भक्तों से निवेदन रहेगा की अपने-अपने स्थान पर यात्रा का स्वागत करें तथा शिव ज्योतिर्लिंगम की पूजा अर्चना करते हुए ज्योतिर्लिंग दर्शन का लाभ अवश्य उठाएं ।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक वर्मा ने संभाला कार्यभार

Chief Municipal Officer Ashok Verma took charge. हरिप्रसाद गोहेआमला । नगर पालिका परिषद आमला में रहे मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीरज श्रीवास्तव का शासन स्तर से आमला से सीहोर जिले के रेहटी तबादला हो गया । उनके अचानक स्थानांतरण एवं रिलीवी होने के बाद कुछ दिनों से नपा प्रभारी सीएमओ के भरोसे संचालित हो रही थी जिस कारण जहां नपा के कार्य प्रभावित हो रहे थे वहीं वित्तीय प्रभार नहीं होने के चलते कर्मचारियों का वेतन भी लंबित था । अब नएसीएमओ के आगमन के बाद कर्मचारी वेतन विसंगति दूर होंगी साथ ही नपा के अन्य कार्य भी सुचारू रूप से संचालित हो सकेंगे ।संभाला कार्यभार प्राप्त जानकारी अनुसार गंजबासोदा से स्थांतरित होकर आमला पहुंचे नवागत सीएमओ अशोक कुमार वर्मा ने आज सुबह दस बजे कार्यालय नगर पालिका परिषद आमला पहुंच अपना कार्यभार संभाल लिया । मिली जानकारी अनुसार इस दौरान नपा अधिकारी कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी आमला अशोक वर्मा ने मौजूदा नपा अधिकारी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर नपा की जानकारी प्राप्त की गई । नगर विकास , शहर की सुंदरता पर रहेगा फोकस नवागत सीएमओ अशोक वर्मा ने अपना कार्यभार संभालने के बाद हमारे प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान बताया नगर स्वक्ष व सुंदर हो, शहर विकास को दृष्टिगत रख नगर के सार्वजनिक चौक चौराहों पर हाइमास्क, शहर की बेहतर लाइटिंग व्यवस्था बनाना । साथ ही ग्रीष्म ऋतु में नगर वासियों को पेयजल संबंधित समस्या का सामना न करना पड़े यह मेरी प्राथमिकता रहेंगी। उन्होंने कर्मचारियों के रुके वेतन के संबंध में बताया इस बार नपा को चुंगी क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान कम मिला था। यह बात मेरे संज्ञान में है जल्द वेतन समस्या हल करने प्रयास किए जाएंगे।

खुले में मांस मछली का विक्रय करने वाले विक्रेताओं के चालन काट वसूला समन शुल्क

Summons fee collected from vendors selling meat and fish in the open हरिप्रसाद गोहे आमला । प्रतिबंध के बावजूद शहर में खुला मांस एवं मछली का विक्रय विक्रेताओं द्वारा किया जा रहा था । नियमो की अनदेखी करने वाले मांस एवं मछली विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही करने स्थानीय प्रशासन भी पूर्णतः मुस्तैद है। मिली जानकारी अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आमला सर शैलेंद्र बड़ोनिया के निर्देश पर नापा के मैदानी अमले ने मटन मार्केट स्थित मांस और मछली विक्रेताओं पर कार्यवाही कर उन्हें समझाइश उनसे नगद समन शुल्क वसूला गया । नपा राजस्व निरीक्षक राजेंद्र अतुलकर से प्राप्त जानकारी अनुसार अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश पर औचक निरीक्षण के दौरान आमला के मटन एवं मछली मार्केट में पाच विक्रेता खुला मांस एवं मछली का विक्रय करते मिले जिन्हे प्रतिबंध के बाद नियमों का उलंघन करने पर उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर उनसे नगद प्रति व्यक्ति 100 रुपए समन शुल्क वसूला गया । वहीं हिदायत देकर आगे नियमों का पालन नहीं किए जाने पर प्रति व्यक्ति 1000 रुपए जुर्माना अदा करने की बात कहीं गई । साथ ही दुकानदारों को समझाइश दी कि वे विधिवत अनुमति लेकर ही मांस मछली का विक्रय नियम अनुसार करे । सड़क किनारे खुले में मांस-मछली नहीं बेचें

चिंतन दिवस के रूप में मनाया सर बेडेन पावेल का जन्मदिन

Sir Baden Powell’s birthday celebrated as a day of reflection हरिप्रसाद गोहे आमला । केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल आमला में स्काउट गाइड के जनक लॉर्ड बेडेन पावेल के जन्मदिन को चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया । विद्यालय के प्राचार्य मदन मोहन कटियार ने बेडेन पावेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया और सर्वधर्म प्रार्थना सभा में स्काउट गाइड के छात्र और छात्राओं व शिक्षकों के साथ भाग लिया। अपने उद्बोधन में उन्होंने बच्चों से देशप्रेम,प्रकृति प्रेम, सेवा, स्वच्छता, अनुशासन और बड़ों का आदर जैसे संस्कार जीवन में उतारने की अपेक्षा की उन्होंने कहा कि आज चारों ओर युद्ध और वर्चस्व की लड़ाई हो रही है जबकि भारत देश अपने सांस्कृतिक विरासत ,शांति और एकता के लिए कटिबद्ध है। ओर इसके लिए स्काउट गाइड की भूमिका को सराहनीय बताया । उक्त कार्यक्रम के बाद बच्चों ने मजेदार गीत गाते हुए कई क्रिया कलाप भी किए । विद्यालय द्वारा बच्चों को स्वल्पाहार प्रदान किया गया। श्री कटियार जी ने बच्चों को बेडेन पावेल के बताए आदर्शों का अनुसरण कर समाज में मानवता का पाठ पढ़ाने और स्वयं मानवतावादी बनकर विश्व में शांति कायम रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कृष्ण कुमार साहू, सुनील कुमार श्रीवास्तव, राहुल पाराशर, रुपेश चौधरी, जय कुमार साहू, तनुश्री सरकार, करुणा मैडम, प्रीति मीणा सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षकों ने भाग लिया ।

निशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण हेतु दिव्यांग जन चिन्हांकन शिविर का हुआ आयोजन

Disabled people identification camp organized for free artificial limbs and assistive devices जनपद पंचायत आमला के बैनर तले हुआ आयोजन । मौके पर 204 पात्र हितग्राहियों को किया चिन्हित, आगामी शिविर में मिलेगा उपकरणों का लाभ । हरिप्रसाद गोहे आमला । सामाजिक न्याय एवं द्वियांग जन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत दिवियांग जन चिन्हांकन एक दिवसीय शिविर का अयोजन बुधवार कार्यालय जनपद पंचायत आमला के बैनर तले यहां के नगर पालिका स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया था । आयोजित दिव्यांग शिविर का उद्देश्य दिव्याग जन सशक्तिकरण को लेकर उनका मौके पर परीक्षण, चिन्हाकन कर चयनित पात्र दिव्यांग हितग्राहियों को आगामी आयोजित शिविर के माध्यम से निः शुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का लाभ दिलाया जाना है । उमेश कुमार मासोदकर समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत आमला से प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार नगर पालिका स्कूल प्रांगण में जनपद पंचायत आमला द्धारा आयोजित दिव्यांग जन चिन्हांकन शिविर में एलिमको कंपनी जबलपुर द्वारा जनपद पंचायत आमला के सौजन्य से निशुल्क सहायक उपकरण चिन्हाकन शिविर में कुल 204 पात्र दिव्यांग हितग्राहियों को चिन्हित कर उनका चयन किया गया । जिन्हें आगामी शिविर के माध्यम से उपकरण प्रदाय कर सरकार की योजना से लाभान्वित किया जाएगा । आयोजित शिविर में मौके पर जिला मेडिकल टीम द्वारा दिव्यांग जन का परीक्षण कर यू डी आई सी प्रमाण पत्र त्ययार किए गए । जिन्हें तकनीकी विभाग द्वारा पात्र किया गया । साथ ही पूर्व में बनाएं गए दिव्यांग प्रमाण पत्रों का भी भौतिक सत्यापन कर उन्हें पात्र किया गया । शिविर में बैतूल जनपद , मुलताई जनपद, नगर पालिका, आमला जनपद, नगर पालिका क्षेत्र से हितग्राही लाभ लेने पहुंचे थे । आयोजन को सफल बनाने में जनपद पंचायत आमला की टीम पूर्णतः मुस्तैद दिखाई दी । इन्होंने क्या कहा आयोजित दिव्यांग जन शिविर में चयनित पात्र हितग्राहियों को उपकरण आने के बाद शिविर आयोजित कर कृत्रिम उपकरण प्रदाय कर शासन की योजना से लाभान्वित किया जायेगा।संजीत श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला ।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live