LATEST NEWS

गौसेवा से हम अपना वर्तमान ही नही भविष्य भी संवार सकते है: डॉ पंडागरे ।

By serving cows, we can improve not only our present but also our future: Dr. Pandagare. निराश्रित पशुओं को रेडियम बेल्ट लगाने के अभियान का हुआ शुभारंभ। आमला। गौसेवा से अपना आज ही नही बल्कि कल को भी संवार सकते है । गौमाता की महिमा अपरंपार है । मनुष्य अगर जीवन में गौमाता को स्थान देने का संकल्प कर ले तो वह संकट से बच सकता है । मनुष्य को चाहिए कि वह गाय को मंदिरों और घरों में स्थान दे, श्री महावीर हनुमान गौशाला इस पुण्य कार्य का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है । उक्त आशय के विचार डॉ योगेश पंडागरे विधायक आमला ने श्री महावीर हनुमान गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये । निराश्रित गौवंश को दुर्घटना से बचाने उनसे होने वाली दुर्घटना से सचेत करने के लिये गौवंश के गले मे रेडियम बेल्ट लगाने की मुहिम की आज शुरुवात हुई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ योगेश पंडागरे विधायक आमला उपस्थित थे वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर मदन मोहन कटियार प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल आमला उपस्थित थे । विशेष अतिथि के तौर पर अभिषेक गुप्ता ए डी ई एन मध्य रेल आमला,पूनम साहू तहसीलदार आमला, राजेश बनकर आर पी एफ टी आई बैतूल, हरिमोहन निरंजन आर पी एफ टी आई आमला, ए आर धोटे कल्याण निरीक्षक आमला, राजेश मेहता अध्यक्ष त्रिवेणी गौशाला बैतूल, गौरी बालापुरे पदम् वरिष्ठ पत्रकार बैतूल,पी आर मगरदे, मनीष सिंह ठाकुर, दीपक कपूर, रामराव वराठे, तनुज शाह, नितिन गाडरे नपा अध्यक्ष आमला, ओमवती विश्वकर्मा वरिष्ठ पार्षद आमला, संजय साहू व्यापारी संघ आमला आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम में विधायक डॉ पंडागरे का स्मृति चिन्ह भेंट कर समिति द्वारा सम्मान किया गया । वही घायल और बीमार पशुओं को रेस्क्यू कर गौशाला पहुंचाने और उनकी देखभाल करने वाले आमला के लगभग आधा सैकड़ा युवाओं की टोली को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । जनसेवा कल्याण समिति के श्री धेण्डे जी और अमित यादव सहित पूरी टीम का सम्मान किया गया।अपने उद्बोधन में मदन मोहन कटियार प्राचार्य के वी आमला ने कहा कि आमला की ये गौशाला सेवा का सबसे बड़ा उदाहरण है इनकी सेवा भावना के हम सभी कायल है । अपने उद्बोधन में गौरी बालापुरे ने कहा कि सीमित संसाधनों के बाद भी महावीर हनुमान गौशाला का कार्य प्रशंसनीय है और सेवाभाव का सबसे अच्छा उदाहरण है।अन्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि गौशाला के कार्य प्रेरणादाई है । कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए समिति के मनोज वाधवा ने कहा कि हमारा प्रयास यही है कि हम सभी मिलकर सेवा कार्य के माध्यम से न केवल पशुओं की मदद करे बल्कि हर उस जरुरत मंद की मदद में हमेशा आगे रहे और इस रेडियम बेल्ट के माध्यम से दुर्घटना को रोकने का एक हमारा एक प्रयास है।अपने उद्बोधन में गौशाला की रूप रेखा रखते हुए गौशाला के प्रमुख सूत्रधार देवेंद्र पप्पू राजपूत ने कहा कि सीमित स्थान होने के कारण हम अधिक गौवंश को तो नही सम्भाल सकते इसलिये बीमार और घायल गौवंश के आश्रय स्थल के रूप में हम सेवाकार्य में जुटे है सड़को पर दुर्घटना रोकने की दिशा में कारगर कदम उठाते हुए हम निराश्रित पशुओं को रेडियम बेल्ट लगाने का कार्य आप सभी के सहयोग से शुरू कर रहे है । उन्होंने आग्रह किया कि अपने जन्मदिन विवाह वर्षगांठ मनाने या परिजन की स्मृति को साकार करने के लिये इसे गौशाला में मनाए।समिति का प्रतिवेदन हेमंत गुगनानी ने प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन राजीव मदान ने किया और कार्यक्रम का मंच संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सुरेंद्र बब्बू यादव,अनिल सोनी,तरुण मांधाता,बाला जैन,दिलीप चौकीकर,छोटू बछले,पुरुषोत्तम लिखितकर,संतोष राठौर,धनराज टिकारे, पीयूष परसाई,विनय साहू,नितेश साहू,नरेश भावसार आदि का सहयोग रहा।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमला के गणमान्य जन,पत्रकार बन्धु और नागरिकगण उपस्थित थे।

आउटसोर्स सुरक्षा एवं सफाई कर्मियों ने जनसुनवाई में लगाई गुहार

Outsourced security and cleaning workers appealed in the public hearing जिला कार्यालय जनसुनवाई में होती है, शिकायतो की खानापूर्ति, बैतूल बैतूल ! आउटसोर्स सुरक्षा एवं सफाई कर्मी का शोषण रोकने के संदर्भ में प्रति मंगलवार जिला कलेक्टर कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई में पीड़ित कर्मचारीयो ने लगाई गुहार ! चुके आउटसोर्स सुरक्षा एवं सफाई कर्मी प्रथम नेशनल सिक्योरिटी इंदौर एवं लक्ष्य सिक्योरिटी मैनपॉवर कंपनी ग्वालियर के बैतूल मैं कार्यरत है, जिन्हें वर्षों से आधा अधूरा वेतन 3-3, 4-4 माह पश्चात देकर प्रताड़ित किया जा रहा, जो की पूरी तरह से कलेक्टर दर की धज्जिया उडाते हुए, कलेक्टर कार्यालय को मुंह चिडाता हुआ देखा जा सकता है… वहीं दूसरी ओर प्रति मंगलवार जिला कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के नाम पर पीड़ितों के साथ खेल खेलने का दौरा जारी है… चूकि एक ही समस्या को वारम-वार कई मंगलवार पीड़ित शिकायतकर्ताओं द्वारा शिकायत की गई, किंतु निराकरण शून्य निकल रहा है…जिससे प्रतीत होता है, कि प्रदेश सरकार की आदेशों की हो रही अवहेलना, या यह भी कहना गलत नहीं होगा, कि पूर्व कलेक्टर मोटी रकम बनाकर चलते बने, वही नव नवागत कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई का दौर जारी, जिसमें पीड़ितो द्वारा कहा गया कि, पूर्व में पांच मर्तबा जनसुनवाई में शिकायत करने के तत्पश्चात दिनांक 9/1/2024 को फिर से शिकायत करने पहुंचे हैं… उपरोक्त शिकायतकर्ताओं को जनसुनवाई में कलेक्टर द्वारा कहा गया कि वही “रटा रटाया जवाब” आपका आवेदन जमा कर लिया गया है, “जांच जरूर होगी” वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल डॉ रविकांत उईके से आउटसोर्स सुरक्षा एवं सफाई कर्मी के संदर्भ में चर्चा करने पर कहा गया कि आवेदन पत्र जमा कर दे, जांच की जाएगी…. जबकि सुरक्षा एवं सफाई कर्मी स्वास्थ्य विभाग मैं प्रथम नेशनल सिक्योरिटी इंदौर द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल के द्वारा जिला रुग्णालय बैतूल वही सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए नियुक्त किए गए है, वर्तमान समय में कर्मियों का वेतनमान 10507 है, कलेक्टर दर एवं इपीएफ में जिला प्रशासन के आदेशानुसार, जो की समय पर किसी भी कर्मचारी को वेतन नहीं दिया जाता है, कलेक्टर दर को दरकिनार करते हुए कर्मचारियों के खातों में प्रति माह ₹6000 भुगतान किया जा रहा है… जो की सितंबर माह से अभी तक किसी भी आउटसोर्स सुरक्षा एवं सफाई कर्मी को नहीं दिया गया है, और न ही अभी तक खातों में इपीएफ डाला गया है, आउटसोर्स सिक्योरिटी के कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर बैतूल जनसुनवाई में अपनी पीड़ा व्यक्त की, जिन्हें तीन-तीन महा से वेतन नहीं दिया जा रहा, वेतन की बात करने पर कंपनी के पदाधिकारी द्वारा धमकी दी जाती है, वेतन की जल्दी है, तो काम छोड़ दो, कंपनी अभी वेतन देने की स्थिति में नहीं है… समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर से पहले भी 4 से 5 मर्तबा शिकायत कर चुके हैं, लेकिन निराकरण आज दिनांक तक नहीं किया गया… जिसका पूरा-पूरा लाभ कंपनी के अधिकारि एवं जिले में बैठे संविदा जिला अकाउंट प्रबंधक श्री पुष्पेंद्र सिंह चौरसिया द्वारा उठाए जा रहा है…प्रबंधक चौरसिया को कर्मचारी द्वारा की गई शिकायत की जानकारी मिलते ही, काम से निकाल देने की धमकी दी जाती है, और कर्मचारियों को निकाल भी दिया जाता है…सुरक्षा एवं स्वास्थ्य कर्मियों को कई कई महीने वेतन नहीं मिलने से समस्त आउटसोर्स कर्मचारी के घर की स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है… जिस कारण समस्त कर्मचारियों का परिवार तनाव भरी जिंदगी जी रहे हैं… चुके प्रथम नेशनल सिक्योरिटी के समस्त सफाई एवं सुरक्षाकर्मी के साथ ही लक्ष्य सिक्योरिटी मेंन पावर कंपनी ग्वालियर द्वारा स्वास्थ्य विभाग में नियुक्त कि गई सुरक्षा कर्मी श्रीमती अनीता पाल के साथ तानाशाही वाला खेल खेलते हुए, एक दिन की छुट्टी लेने पर नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया, जिस कारण सुरक्षा कर्मी श्रीमती अनीता पाल का पूरा परिवार समस्याओं से जूझ रहा है, कई वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करने के पश्चात न तो कर्मियों को कार्य के अनुरूप सम्मानजनक वेतन मिला रहा है, और न ही इस बार दीपावली बोनस दिया गया है, पिछले अंक में हमने दर्शाया था, की किस तरह से प्रथम नेशनल सिक्योरिटी इंदौर एवं लक्ष्य सिक्योरिटी द्वारा कर्मचारी एवं कर्मचारियों के परिवार के साथ दोनों संस्थाएं गंदा और भद्दा मजाक कर रही है… चुके आउटसोर्स कर्मियों का कहना है कि किसी कारणवश घर में कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए प्रथम नेशनल सिक्योरिटी इंदौर के प्रताप उपाध्याय एवं जिले में संविदा डीएएम श्री पुष्पेंद्र सिंह चौरसिया के साथ ही लक्ष्य सिक्योरिटी मेंन पावर कंपनी ग्वालियर के पदाधिकारी जिम्मेदार रहेंगे…. चूकि प्रबंधक एवं लक्ष्य सिक्योरिटी सुपरवाइजर द्वारा कंपनी को कर्मचारियों का हक मारते हुए सहयोग किया जा रहा है.. लक्ष्य सिक्योरिटी द्वारा शिकायत करने पर निकल देने की धमकी दी जाती है, या निकाल दिया जाता है, जैसे कि श्रीमती अनीता पाल को बिना किसी गलती के बरसों से करते आ रही सेवा को दरकिनार करते हुए आवाज उठाने की सजा के एवज में नौकरी से हाथ धोना पड़ा… जिस कारण समस्त प्रथम नेशनल सिक्योरिटी इंदौर एवं लक्ष्य सिक्योरिटी मैनपॉवर ग्वालियर के सुरक्षाकर्मी डरे एवं सहमें हुए है, पीड़ित कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी करेंगे या जिला कलेक्टर यह तो भविष्य के गर्भ में है दर्शाएंगे अगले अंक में जिला मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल की करनी या जिला कलेक्टर बैतूल की कथनी… जनसुनवाई जिला कलेक्टर कार्यालय मेंदीपक भोरसे, दिनेश बारसे, किरण नाथ, अशोक वाईकार, सुनील प्रजापति, एवं अन्य सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे….

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी घोड़ाडोंगरी की हिटलर शाही

Community Health Center Officer Hitler Shahi of Ghoradongri स्वास्थ्य केंद्र सफाई कर्मी एवं सुरक्षाकर्मी को तीन-तीन माह से वेतनमान नहीं डॉ जाकिर शेख घोड़ाडोंगरी ! किरण चाहे सूर्य की हो, या आशा की जीवन के सभी अंधकार मिटा देती है, इसी तारम्य मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ा डोंगरी के सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जी रहे हैं, के बीते 4 माह से वेतनमान नहीं दिया गया, सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी द्वारा वेतन की मांग करने पर नौकरी से निकलने की धमकी मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित प्रथम नेशनल सिक्योरिटी के बैतूल में बैठे ग्रुर्ग द्वारा दी जाती है… जो की सुरक्षा कर्मी एवं सफाई कर्मी का शोषण जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी बैतूल के साथ ही मेडिकल अधीक्षक घोड़ाडोंगरी द्वारा किया जा रहा है….चुकी सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कार्मि को कलेक्टर दर के अनुसार 10500 से लेकर 11000 के दरमियान होता है. जिन्हें 6000 दिया जाता है, किंतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी के अधीक्षक के मिली भगत के चलते समय पर नहीं दिया जा रहा है, वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी में समय पर नहीं आते अधिकारी एवं कर्मचारी चाहे महिला ओपीडी कक्ष हो या दवाई वितरण कक्ष अन्य कक्षओं के क्या कहने, “अंधेर नगरी चौपट राजा, टके शेर भाजी, टके खाजा” के तर्ज पर चल रहा है.. चुके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर एवं कर्मचारियों की सुबह 11:00 बजे होती है, चुके देखा गया सुबह के 11:00 बजे तक सारी कुर्सियां खाली नजर आई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी के उपस्थित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से पूछने पर पता चला कि बस अभी आता ही होंगे, जोकी प्रति दिवस दिनचर्या के अनुसार 10:30-11के पश्चात ही अधिकारियों का आगमन होता है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी में…आने वाले रोगियों का बेहाल है, जहां कोई किसी की नहीं सुनता इस तरह की शिकायत क्षेत्रीय आने वाले रोगी एवं उनके परिजनों ने की है… सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में न ही कोई कर्मचारी सुनता है या न डॉ, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी अपने समय पर उपस्थित होकर कार्य करते हुए दिखाई देते हैं.. चुके रामभरोस से चल रहा है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी… सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आउटसोर्स सुरक्षा कर्मी व सफाई कर्मी का शोषण को रोकने एवं मानदेय में वृद्धि के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई, के बीते कई वर्षों से प्रथम नेशनल सिक्योरिटी इंदौर के द्वारा ठेका पद्धति के जरिए सुरक्षा एवं सफाई कर्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी में नियुक्त किया गया था… जिसे वेतनमान कलेक्टर दर से एवं इपीएफ की शर्तों पर नियुक्त कर अपने ही अंदाज में करवाते हैं घोड़ाडोंगरी के अधिकारी कार्य, नहीं देते वेतनमान ठेकेदार की चल रही मनमानी, जिले में बैठे हैं श्री शैलेंद्र सिंह उपाध्याय जो कि सफाई कर्मी एवं सुरक्षाकर्मी को नौकरी से निकलने की धमकी देते हुए चार-चार माह तक वेतन नहीं दिया जाता, वेतन चाहिए तो नौकरी से हाथ धोना होगा, जिस कारण सुरक्षा कर्मी एवं सफाई कर्मी के परिवार पर भूखे मरने की नौबत नेशनल सिक्योरिटी इंदौर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बैतूल के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ संजू शर्मा द्वारा किया जा रहा है… जबकि समय-समय पर सफाई कर्मी एवं सुरक्षाकर्मी द्वारा अपनी पीड़ा को संविदा जिला अकाउंट प्रबंधक श्री पुष्पेंद्र सिंह चौरसिया को अवगत कराने पर, नौकरी से निकलने की धमकी चौरसिया द्वारा दी जाती है…. समस्त आउटसोर्स सुरक्षा कर्मी सफाई कर्मी स्वास्थ्य विभाग प्रथम नेशनल सिक्योरिटी इंदौर द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल के अंतर्गत सामुदायिक /प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए नियुक्त किए गए थे, वर्तमान समय में सुरक्षाकर्मी एवं सफाई कर्मी का वेतनमान 10500 से 11000 के दरमियान है, कलेक्टर दर एवं इपीएफ में आदर्श अनुसार जो कि समय पर नहीं दिया जाता, एवं खातों मे ₹6000 के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है, जो की सितंबर माह से आज दिनांक तक नहीं दिया गया, और न ही अभी तक खाते में इपीएफ डाला गया है. यह तो वर्षों से चला आ रहा है, कि तीन-तीन, 4-4 महीने वेतन नहीं दिया जाना, वेतन की बात करने पर कंपनी के पदाधिकारी द्वारा धमकी दी जाती है, बोला जाता है, वेतन की जल्दी है तो काम छोड़ दो, हम अभि वेतन नहीं दे पाएंगे, सुरक्षाकर्मी एवं सफाई कर्मी द्वारा जिला कलेक्टर से भी पहले शिकायत की गई है, लेकिन कंपनी के अधिकारियों एवं जिले में संविदा जिला अकाउंट प्रबंधक श्री पुष्पेंद्र सिंह चौरसिया को पता चलने पर काम से निकाल देने की धमकी इन छोटे कर्मचारियों को बार-बार दी जाती है, साथ ही कई कई महीने वेतन नहीं मिलने से सुरक्षा कर्मी एवं सफाई कर्मी के घरों की स्थिति बहुत खराब एवं दयनीय हो गई.. जीस कारण सफाई कर्मी एवं सुरक्षाकर्मियों का परिवार तनाव पूर्वक जिंदगी जी रहा है, समस्याओं से जूझ रहे है, कई वर्ष से स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करने के पश्चात भी न तो कार्य के अनुरूप सम्मानजनक वेतन मिला रहा है और न ही इस बार दीपावली पर बोनस दिया गया है.. जबकि सुरक्षा एवं सफाई कर्मियों को वेतन घंटे के हिसाब से जांब दर का वेतन भुगतान किया जाता है, जो समय पर नहीं किया जाता.. उक्त कर्मियों को परिवार पालने लायक वेतन भी नहीं दिया जाता है, कल को इन कर्मियों के घर में किसी तरह की कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए प्रथम नेशनल सिक्योरिटी इंदौर के प्रताप उपाध्याय एवं जिले में संविदा डीएम श्री पुष्पेंद्र सिंह चौरसिया जिम्मेदार होंगे… क्योंकि श्री चौरसिया द्वारा कंपनी को सहयोग किया जाता रहा है.. वही समय पर नहीं पहुंचाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ा डोंगरी के डॉ एवं अधिकारियों का आए दिन का एक हिस्सा है, जोकि सुधार नहीं जा सकता, क्योंकि बरसों से बैठे हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधीक्षक डॉक्टर संजीव शर्मा जिनकी छत्रछाया में फल- फुल रहे हैं डॉक्टर एवं अधिकारी जिला प्रशासन के क्या कहने…

स्टेशन को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन सेवा के लिए “ईट राइट स्टेशन” के रूप में प्रतिष्ठित प्रमाणन प्राप्त हुआ.

The station has been accredited as an ‘Eat Right Station’ for providing safe and nutritious food services. हरिप्रसाद गोहे आमला । बैतूल स्टेशन, जिला बैतूल के खाद्य सुरक्षा प्रशासन की सतर्क निगरानी में, गर्व से “ईट राइट स्टेशन (सही भोजन बेहतर जीवन)” के रूप में अपने प्रमाणीकरण की घोषणा करता है ! यह उल्लेखनीय उपलब्धि बैतूल स्टेशन और ऑडिटिंग पार्टनर, वाईक्यू बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के बीच सहयोगात्मक प्रयास का परिणाम है तथा प्रशिक्षण भागीदार, यारी क्वालिटेक के अमूल्य समर्थन रहा है ! “ईट राइट स्टेशन” प्रमाणन अपने संरक्षकों के लिए खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के प्रति बैतूल स्टेशन के समर्पण का एक प्रमाण है। इस पहल के कार्यान्वयन की निगरानी जिला बैतूल के खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा सावधानीपूर्वक की गई है, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। इस प्रतिष्ठित स्थिति को प्राप्त करने के लिए, बैतूल स्टेशन ने आवश्यकताओं के कड़े सेट का पालन किया, जिसमें शामिल थे: खाद्य लाइसेंस अनुपालन: बैतूल स्टेशन के सभी स्टालों ने अपेक्षित खाद्य लाइसेंस प्राप्त कर लिया है, यह गारंटी देते हुए कि विक्रेता खाद्य सुरक्षा के उच्चतम मानकों को पूरा करते हैं। विक्रेता स्वास्थ्य आश्वासन: प्रत्येक विक्रेता को भोजन संभालने के लिए अपनी फिटनेस को सत्यापित करने के लिए एक व्यापक चिकित्सा परीक्षण से गुजरना पड़ा। एफएसएसएआई फोस्टैक प्रशिक्षण: सभी विक्रेताओं को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता में व्यापक प्रशिक्षण प्राप्त हुआ। जल शुद्धता सत्यापन: भोजन तैयार करने में उपयोग किए जाने वाले पानी की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए कठोर जल विश्लेषण रिपोर्टें आयोजित की गईं। स्वच्छता अनुपालन: स्वच्छता के उच्चतम स्तर को बनाए रखने के लिए विक्रेताओं को सिर की टोपी और दस्ताने सहित उचित वर्दी पहनना आवश्यक है। कुशल अपशिष्ट प्रबंधन: बैतूल स्टेशन ने जिम्मेदार अपशिष्ट निपटान को बढ़ावा देने के लिए सूखे और गीले कचरे के लिए अलग-अलग कूड़ेदान पेश किए हैं। बेदाग परिसर: यात्रियों के लिए स्वच्छता और सुखद वातावरण सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन और स्टॉल परिसर का सावधानीपूर्वक रखरखाव किया जाता है। कीट नियंत्रण उपाय: कीट-मुक्त वातावरण की गारंटी के लिए कड़े कीट नियंत्रण उपाय किए गए हैं। मजबूत बिलिंग प्रणाली: लेनदेन में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए एक उचित बिलिंग प्रणाली लागू की गई है। “ईट राइट स्टेशन” पहल न केवल खाद्य सुरक्षा के प्रति बैतूल स्टेशन की अटूट प्रतिबद्धता का उदाहरण है, बल्कि यात्रियों को उनकी यात्रा के दौरान सुरक्षित, पौष्टिक और पौष्टिक भोजन प्रदान करने के प्रति इसके समर्पण को भी रेखांकित करती है। यात्री अब इस आश्वासन के साथ अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं कि बैतूल स्टेशन उच्चतम गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों की भोजन सेवाएं प्रदान करके उनकी भलाई को प्राथमिकता देता है।

नल जल योजना तो पहुंची बामला लेकीन ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ.

The pipeline water scheme has reached Bamla, but the rural population is not benefiting from it. बोले पंच सरपंच पेयजल की लोगों को हो रही परेशानी। कछुआ गति से हो रहा निर्माण कार्य, बीते दो वर्ष नहीं हुआ पूर्ण कार्य। आमला।। ( हरिप्रसाद गोहे ) सरकार की अति महत्वाकांक्षी नलजल योजना बामला गांव तो पहुंची लेकिन विभागीय उदासीन कार्यप्रणाली के चलते बामला गांव के आधे रहवासियों को सरकार से प्राप्त योजना का लाभ नहीं मील पा रहा है। आपको बतादे लोगों के घरों में पेयजल नही पहुंचने से हटकर अगर बात करे तो ग्राम के आंगनवाड़ी भवन, स्कूल सहित तहसील कार्यालय में बीते दो वर्ष में भी योजना अंतर्गत एक बूंद पानी नहीं पहोंच सका है।जिस कारण ग्रीष्म ऋतु पूर्व ही क्षेत्र के रहवासियों को पानी को लेकर जद्दो जहद करना पड़ रहा। ऐसे में कैसे सफल होंगी सरकार की नलजल योजना यह बात गंभीर विचारणीय प्रश्न का विषय है।पंच सरपंच ने उठाई ग्रामीणों की परेशानी पेयजल की समस्या से परेशान ग्रामीण अब क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के पास पहोच अपनी समस्या बता रहे जिस बात को संज्ञान में लेकर ग्राम के उप सरपंच राहुल यदुवंशी ने हमारे प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान बताया बामला ग्राम में बीते दो वर्ष पूर्व से शुरू हुई नल जल योजना आज दिनांक तक पूरी नहीं हो सकी है आधे गांव को योजना का लाभ तो मिल रहा है लेकिन आधे ग्राम के रहवासी योजना के लाभ से वंचित है वहीं निर्माण कार्य भी गुणवत्ता विहीन एवं अपूर्ण है। जिस कारण लोगों को पेय जल की परेशानी हो रही है। वहीं बामला ग्राम के नजरपुर से निर्वाचित पंच बबिता सूर्यवंशी ने बताया मेरे वार्ड के लोगों को भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है । कार्य भी गुणवत्ता विहीन एवं अपूर्ण है। इन्होंने क्या कहा स्टीमेट रिवाइज के लिए शासन को भेजा है, स्वीकृति मिलते ही कार्य पूर्ण किया जायेगा अनुविभागीय अधिकारी रवि वर्मा पी एच ई बैतूल ।बामला गांव में अधिकांश ग्रामीणों के घर नल जल योजना का लाभ मिल रहा है कुछ क्षेत्र मे अभी कार्य होना बाकी जिसके लिए पी एच ई अधिकारी को अवगत कराया है जल्द ही कार्य पूर्ण कराया जायेगा।गणेश यादव अध्यक्ष जनपद पंचायत आमला ।

राम प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्षेत्र में राम दीपावली मनाई जायेंगी

People busy in preparations to celebrate Ram Diwali, हरिप्रसाद गोहेआमला। आगामी 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को अयोध्या में होने जा रहे श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्षेत्र में राम दीपावली मनाई जायेंगी । जिसके लिए मंदिरों, घरों में रंग रोगन, साफ सफाई, कर विधिवत विधि विधान से पूजन, सुंदरकांड , अखंड रामायण, रात्रि में दीप उत्सव रंगीन रोशनी से मंदिर व घरों को सजाने के साथ पटाखे फोड़ना आतिशबाजी की तैयारी की जा रही है । इस मौके पर मंदिर समितियो द्वारा भव्य शोभा यात्रा श्री रामनवमी की तरह निकाले जाने पर विचार किया जा रहा है । मंदिर और घरों को पूर्ण रूप से दीपावली की तरह सजाने की तैयारी हो रही है 22 जनवरी 2024 को राम दीपावली के दिन भारत में शासकीय अवकाश के लिए माननीय राष्ट्रपति जी को ज्ञापन देने की भी तैयारी है जल्द ही लोगों के साथ ज्ञापन दिया जाएगा । भारत में इस दिन अवकाश हो जाता है । तो समय अनुसार सभी भक्तगण राम दीपावली मना लेंगे श्री राम भक्त हनुमान मंदिर रेलवे कॉलोनी के कार्यकर्ता मनोज दीवाने उमेश तायवाडे राजेश अमरोही राकेश मिश्रा लवली शिवहरे गोलू जोंजारे, रवि जोंजारे, अनंत साबरे सहित अन्य लोग राम दीपावली की तैयारी में अति उत्साहित होकर जुटे हुए हैं ।

जिला बदर होने के बाद भी कच्ची शराब विक्रय के आरोप से दोषमुक्त.

Acquitted of charges of selling illicit liquor. हरिप्रसाद गोहेआमला।। थाना आमला पुलिस ने 11 अक्टूबर 2023 को बस स्टैंड निवासी आरोपी को अवैध कच्ची शराब विक्रय करते हुए मौके से गिरफ्तार किया था । आरोपी के कब्जे से चार प्लास्टिक की केन में 57 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की थी थाना आमला पुलिस के ए एस आई राम मोहन यादव ने मौके पर ही शराब के सैंपल निकाल कर जांच हेतु भेजा था आबकारी उप निरीक्षक राजेश भट्टी ने शराब का परीक्षण कर अवैध कच्ची शराब होना पाया था । आरोपी के विरुद्ध 34,( 2 )आबकारी अधिनियम के तहत तथा मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम धारा 14 के तहत अपराध दर्ज किया था । विवेचक राम मोहन यादव ने मामले की तहकीकात कर पुलिस कर्मचारी आरक्षक मंगेश एवं अजय व गवाह सोनू और राजू के समक्ष जप्ती पंचनामा तैयार कर मौके पर गवाहों के बयान लेकर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया था । विचारण के दौरान न्यायालय में उपस्थित साक्षी राजू कैथवास एवं सोनू रावत ने उनके समक्ष शराब जप्त होने से इनकार किया था आरक्षक मंगेश एवं विवेचना अधिकारी राम मोहन यादव के कथनों में विरोधाभास होने के कारण कथनों को न्यायालय ने विश्वसनीय नहीं माना बचाव पक्ष के वकील राजेंद्र उपाध्याय ने न्यायालय में तर्क दिया कि आरोपी को जिलाबदर का सूचना पत्र प्राप्त होने के बाद जिला कलेक्टर बैतूल के आदेश 11/9/23 के परिपालन में आरोपी 15 दिन के अंतराल में एक बार थाना आमला में उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करवाने का पालन कर रहा था तथा वह किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में लिप्त नहीं था उसे थाना आमला के एक अन्य अवैध कच्ची शराब विक्रय विक्रय करने के मामले में उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मिली हुई थी जिसका थाना आमला पुलिस ने समय पर अभियोग पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया था । विवेचना अधिकारी ने रात्रि 9.30 बजे शराब जप्त कर सीलबंद कर उस पर अपराध क्रमांक 743/23 की पर्ची लगाकर सीलबंद किया जबकि जप्त शराब का पंचनामा पत्र तैयार करते समय उस पर अपराध क्रमांक नही लिखा थाना आमला में 10.20 बजे अपराध दर्ज किया गया ऐसे में मौके पर पुलिस अधिकारी को अपराध पंजीबद्ध होने की और अपराध क्रमांक की जानकारी कैसे हो सकती है । जबकि विवेचना अधिकारी ने रोजनामचा वापसी 10.21 बजे दर्ज की है । आरोपी को अपराध में झूठा लिप्त किया गया है । अभियोजन अधिकारी की ओर से तर्क दिया गया कि आरोपी आदतन अपराधी है उसके ऊपर पूर्व में भी कई अपराध दर्ज है इसलिए कठोर दंड से दंडित किया जाए न्यायाधीश राकेश सनोडीया ने अभियोजन का मामला संदेह से परे प्रमाणित न करने के कारण आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के आरोप से दोष मुक्त कर दिया ।

162 वीं मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की सभा सम्पन्न.

162nd meeting of the Zonal Railway Users’ Consultative Committee has concluded. हरीश गोहे, सहारा समाचार, बैतूल  आमला। मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की 162 वीं की बैठक का आयोजन दिनांक 20.12.2023 को किया गया ! इस बैठक में श्री ब्रज भूषण शुक्ला नागपुर, श्री दिलीप गौर नागपुर, श्री सुरेश के भराड़े नागपुर, श्री सुनील कीते, श्री रामअवतार तोतला नागपुर, श्री प्रदीप रविंद्रकुमार बजाज वर्धा, श्री मिलिंद देशपांडे वर्धा, श्री रोशन कलमकर वरुड, श्री सौरभ ठाकुर छिंदवाडा, श्री सीताराम महाते बैतूल, श्री दीपक सलूजा बैतूल, श्री भूपेश भलमे, श्री लीलाधर माडावी हिंगणघाट, अजय कुमार सिन्हा छिंदवाड़ा, कपिल चंद्रयान नागपुर, सदस्यों ने भाग लिया।श्री आशुतोष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया।मंडल रेल प्रबंधक श्री तुषारकांत पाण्डेय ने अपने संबोधन भाषण में कहा कि मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा दिया बहुमूल्य सुझाव जिस से रेल उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक सुविधा प्रदान करने हेतु सहायता मिली इसके लिए श्री पाण्डेय ने सदस्यों की सराहना की। नागपुर मंडल की उपलब्धियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी ।श्री पाण्डेय ने कहा कि , मध्य रेल का नागपुर मंडल यातायात की दृष्टी से भारतीय रेल का एक महत्वपूर्ण मंडल है जो पूर्व को पश्चिम तथा उत्तर को दक्षिण से जोड़ता है ! देश की अर्थव्यवस्था में गति लाने के लिए माल यातायात में नागपुर मंडल बढ़-चढ़कर योगदान कर रहा है ! माल लदान में नागपुर मंडल ने वर्ष 2023-24 में माह नवंबर तक रुपए 3301.37 करोड़ की आय अर्जित की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 19% से अधिक है !‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के अंतर्गत स्टेशनों का विकास करने हेतु नागपुर मंडल के 15 स्टेशनों का चयन किया गया था, जिसका शिलान्यास दिनांक 06/08/2023 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी द्वारा वीडियों कॉन्फरेंस के माध्यम से किया गया, जिसमे आप सभी का सहयोग सराहनीय रहा !मध्य रेल, यात्रियों की सुविधा तथा सुरक्षित यात्रा के लिए सदा तत्पर रहती है ! मध्य रेल द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में आपके सुझाव सदा ही सहायक रहे हैं ! हमारा यह प्रयास रहा है कि आपके द्वारा प्राप्त सुझावों को अधिक से अधिक कार्यान्वित किया जा सकेमंडल पर यात्रियों हेतु नयी सुविधाएं प्रदान की गयी जैसे :-• नागपुर स्टेशन पर नया उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय बनाया गया, जिसमें लगभग 74 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है !• पांढुरना स्टेशन पर High Leval प्लेटफार्म का निर्माण किया गया !• कलमेश्वर स्टेशन पर FOB तथा बुकिंग कार्यालय सहित नए स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण किया गया !• कोहली स्टेशन पर प्लेटफार्म सुधार का कार्य किया गया !• बोरखेडी स्टेशन पर ‘कवर ओवर प्लेटफार्म’ का कार्य किया गया !• यात्रियों की मांग को देखते हुए दिनांक 22/11/2023 से नागपुर-मुंबई-नागपुर दूरंतो एक्सप्रेस में स्लीपर कोच की संख्या 02 कोच से बढ़ाकर 06 कोच की गई एवं गाड़ी संख्या 01316 बल्लारशाह–वर्धा मेमू ट्रेन के समय में परिवर्तन कर उसका बल्लारशाह से छूटने का समय 17.00 के बदले 18.30 बजे किया गया !• गाड़ी संख्या 20911/20912 इंदौर-भोपाल वंदे भारत को दिनांक 09/10/2023 से नागपुर तक बढ़ाकर उसका बैतूल स्टेशन पर ठहराव दिया गया !• मंडल के नागपुर, बैतूल, किरतगढ़, ताकू, धाराखोह, बरसाली, जौलखेडा एवं हतनापुर स्टेशनों पर ‘थ्री डी सेल्फी पॉइंट्स’ स्थापित किए गए !यात्रियों की मांग को देखते हुए निम्नलिखित गाड़ियों का ठहराव नागपुर मंडल के स्टेशनों पर दिया गया है !1 गाड़ी संख्या 11045/11046 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस को दिनांक 21/08/2023से नरखेड़ में ठहराव.2 गाड़ी संख्या 19713/19714 जयपुर-कर्नुल एक्सप्रेस को दिनांक 21/08/2023से नरखेड़ में ठहराव.3 गाड़ी संख्या 19301/19302 डॉ. आंबेडकर नगर–यशवंतपुर एक्स. को दिनांक 20/08/2023 से नरखेड़ में ठहराव.4 गाड़ी संख्या 12213/12214 बंगलोर-न्यू दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस को दिनांक 26/08/2023 से नागपुर में ठहराव.5 गाड़ी संख्या 20911/20912 इंदौर-नागपुर-इंदौर वन्दे भारत एक्स. को दिनांक 09/10/2023 से बैतूल में ठहराव.बैठक में सम्मानित माननीय सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिये। प्रशासन की तरफ से यह आश्वासन दिया गया कि सदस्यों द्वारा दिये गए सुझावों पर प्रशासन गौर करेगा तथा भविष्य में इस पर कार्य किया जाएगा। बैठक में माननीय सदस्यों के अलावा ,श्री पी एस खैरकर अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन), श्री नविन पाटील मुख्य परियोजना प्रबंधक (GSU) तथा अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित थे।अंत में श्री आशुतोष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने सभी सदस्यगण का आभार प्रकट किया।

रे.सु.ब जवानों ने बचाई नव निहाल की जान, सुरक्षा के साथ मानवता का दिया परिचय.

The victim’s family appreciated the better functioning, case of Rameshwaram Ayodhya Kent Ekapress पीड़ित परिवार ने बेहतर कार्यप्रणाली की सराहना, मामला रामेश्वरम अयोध्या केंट एकाप्रेस का आमला। ( हरिप्रसाद गोहे ) रेल्वे सुरक्षा बल काम वैसे तो रेल यात्रियों एवं रेल संपत्ति की सुरक्षा प्रदान करना होता है।अगर अपने मूल पदेन कर्त्तव्य निर्वाहन के साथ मानवता का एवं रक्षा कार्य कर किसी की जान बचाएं तो इससे बड़ा सेवाभावी कार्य और कोई नहीं हो सकता कुछ ऐसा ही सेवाभावी सराहनीय कार्य दिनांक 19/12/2023 को रेल्वे सुरक्षा बल पोस्ट आमला में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों ने कर चलित ट्रेन में यात्रा कर रही महिला यात्री के दो वर्षीय बेटे की जान बचा कर किया जिस कार्य की सराहना जहां रेल यात्री के परिजनों ने की वहीं आमजन भी सेवाभावी कार्य की सराहना कर रहे है । क्या है पूरा मामला मिली जानकारी अनुसार दिनांक 19.12.2023 को मै सहायक उप निरीक्षक वीरेश उपाध्याय हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक अमित गोहे के साथ गस्त के दौरान आमला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 03 पर ट्रेन नंबर 22613 रामेश्वरम-अयोध्या कैंट समय 09/23 बजे आकर खड़ी हुई ! गस्त के दौरान कोच न SE/1 के बर्थ नं 33, 36 पर यात्रा कर रही दो महिला के जोर-जोर से रोते दिखाई देने पर उनसे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम खुशबु राजभर बताया और बताया की उसका पुत्र नाम कृष्णा उम्र 02 वर्ष का 15-20 मिनिट से कोई हलचल नहीं कर रहा है और बेहोश है । जिस पर मैं ASI वीरेश उपाध्याय तथा प्रधान आरक्षक अमित गोहे ने उक्त बच्चे के प्रथमोपचार के तौर पर उसके हाथ और पैर को जोर-जोर से रगड़ने पर बच्चे ने हलकी सी हलचल की तो उक्त बच्चे की मां खुशबु से बातचीत कर उसे आमला स्टेशन उतरने और हॉस्पिटल चलने को कहने पर बच्चे की मां हॉस्पिटल जाने को तैयार हुई जिसे उक्त कोच SE/1 से उतारकर प्रायवेट ऑटो द्वारा तुरंत सरकारी अस्पताल आमला लेकर गए ! जंहा पर ऑन ड्यूटी डाक्टर प्रदीप जैन ने उक्त बच्चे का उपचार किया और मौखिक बताया कि बच्चे को निमोनिया का असर एवं ठण्ड की वजह से दोनों फेफड़े सिकुड़ने के कारण वह साँस नहीं ले पा रहा था जिससे वह बेहोश हो गया था !बाद डाक्टर द्वारा बच्चे का उपचार किया गया और बच्चे का खतरे से बहार होना बताया ! बाद उक्त बच्चे की मां खुशबु राजभर पत्नि धर्मेन्द्र राजभर उम्र 36 वर्ष, पता- गाँव-नचनी, पोस्ट-असनार, थाना- दिडई, जिला-सिद्धार्थ नगर, उत्तरप्रदेश मोबाइल नम्बर 7081974668 तथा सीमा राजभर पत्नी रामफेर राजभर उम्र 33 वर्ष, निवासी- गाँव बांसी, जिला – सिद्धार्थ नगर, उत्तरप्रदेश मोबाइल नम्बर 7054426239 से यात्रा सम्बन्धी विवरण लिया ! जिसका PNR no. 4901570133 Ex- MV to MY, कोच नं SE/1 के बर्थ नं 33, 36 बताया और RPF द्वारा किये गए इस कार्य की सराहना किये !रिपोर्ट श्रीमान जी के सादर सूचनार्थ प्रेषित है !

श्री जगदीश देवड़ा जी के उपमुख्यमंत्री बनने पर प्रशंसको ने खुशी मनाई.

Fans celebrated with joy upon Shri Jagdish Devda’s appointment as the Deputy Chief Minister. श्री जगदीश देवड़ा जी को मध्यप्रदेश शासन में उपमुख्यमंत्री बनाये जाने पर आमला में उनके समर्थकों ने खुशी मनाई।Jagdish Devda being appointed as the Deputy Chief Minister in the Madhya Pradesh government, his supporters in Amla celebrated with joy. हरीश गोहे, सहारा समाचार, आमला.आमला,आज जगदीश देवड़ा जी के प्रशंसकों ने जनपद पंचायत चौक पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाए दी।प्रशंसको ने आतिशबाजी कर पटाखे फोड़े और एक दूसरे को बधाई दी।साथ ही म प्र के मुख्यमंत्री पद पर डॉ मोहन यादव जी और उप मुख्यमंत्री पद पर जगदीश देवड़ा एवं शुक्ला को बनाये जाने और ऐतिहासिक विजय पर सभी ने खुशी मनाई।उल्लेखनीय है कि सहज सरल स्वभाव और सभी के चहेते जगदीश देवड़ा के आमला में बड़ी संख्या में प्रशंसक और समर्थक है।बैतूल लोकसभा उपचुनाव के दौरान देवड़ा जी लंबे समय तक आमला प्रवास पर रहे थे।आमला के लोगो से उनकी आत्मीयता से सभी लोग परिचित है।ज्ञात हो कि जगदीश देवड़ा म प्र शासन में गृह,परिवहन,जेल,अनुसूचित जाति कल्याण,श्रम तथा वित्त मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे है।वर्तमान में उन्हें उपमुख्यमंत्री के पद पर नवाजा जाना उनकी श्रेष्ठता को स्वतः ही सिद्ध करता है।श्री जगदीश देवड़ा ने आमला क्षेत्र में विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य करवाये थे इनमें सबसे महत्वपूर्ण कार्य आमला में बौद्ध विहार के निर्माण के लिये इनके द्वारा शासन से बड़ी राशि स्वीकृत करायी गई थी।बौद्ध विहार निर्माण में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।आमला क्षेत्र में जगदीश देवड़ा जी के बड़ी संख्या में प्रशंसक है इनके उप मुख्य मंत्री बनने पर आमला में खुशी मनाई इस अवसर पर जनपद चौक आमला में उपस्थित लोगों ने मिठाईयां बांटी इस अवसर पर गणेश यादव जनपद अध्यक्ष आमला,यदुराज सिंह रघुवंशी मंडल अध्यक्ष भाजपा खेड़ली मोरखा मंडल आमला,मनोज विश्वकर्मा समाजसेवी,प्रमोद हारोड़े, अकरम खान,मोहन देवड़े,सुधीर अम्बाडकर पार्षद,नितिन देशमुख मीडिया प्रभारी,बसंत ओडुकले पूर्व पार्षद,इकबाल खान मंडल अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा आमला,दीपक गाडरे,सुखदेव ठाकरे,शिव साहू पत्रकार समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

सेमीफाइनल में पहुंची स्प्रेडिंग स्माइल,कार्वी क्लब और महाकाल बोरी।

Spreading Smile, Karvi Club, and Mahakal Bori have reached the semifinals. आमला । रेल्वे इंस्टीट्यूट और एपीएल समिति तथा नगरपालिका के संयुक्त तत्वधान में जिला स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के 9 वे दिन तीन क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। जिसमे पहला मैच स्प्रेडिंग स्माइल और रेड रोज सारणी के बीच खेला गया।इस रोमांचक मैच में अंतिम ओवर में 90 रन का लक्ष्य हासिल कर 3 विकेट से मैच जीतकर स्प्रेडिंग स्माइल ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया.दूसरे मैच में रघुकुल और कार्वी क्लब के बीच खेला गया जो मैच 37 रनों से एकतरफा जीत दर्ज कर के कार्वी क्लब सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी।तीसरा मैच टेमनी आठनेर और महाकाल बोरी के बीच हुआ बोरी क्लब ने 8 ओवरों में 88 रन बनाए जिस लक्ष्य को हासिल करने उतरी टेमनी क्लब ने अपना पहला विकेट शून्य रन पर ही खो दिया।इसके बाद रोहित बल्लेबाजी करने आए जिसने 36 महत्वपूर्ण रन बनाए लेकिन अंतिम ओवरों तक मैच गया जिसमे महाकाल बोरी ने 10 रनों से मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी।अब बुधवार तीसरा क्वार्टर फाइनल खेला जाएगा जिसमे से चौथी टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी।आमला प्रीमियर लीग समिति के संरक्षक चंदन सिंग मानू ने बताया की आने वाले दो दिनों में बहुत रोमांचक मैच होने वाले है जिसमे जिले के सबसे अच्छे खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल होगे ।

रिहयासी इलाके में तेंदुए की दस्तक, इलाके में दहशत का माहोल।

Intrusion of a Leopard in the Residential Area, Atmosphere of Terror Prevails in the Locality. वन अमला लगा सर्चिंग में । मामला उप नगरी बोड़खी का ।Forest Department Amala engaged in searching. The case is of the sub-town Bodhki. हरिप्रसाद गोहेआमला । सुबह छः बजे नगर के उपनगरी बोडखी आमला बैतूल मुख्य सड़क से हथिया निवास की ओर जाते तेंदुए को देखे जाने की खबर से क्षेत्र में दहशत का माहोल है । मिली जानकारी अनुसार उक्त घटना क्रम वहा स्थित आकृति सुपर मार्केट के सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ । तेंदुए की जंगल से शहरी क्षेत्र में प्रवेश पर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे है । जानकारी अनुसार लोगों ने तेंदुए को देखा खेतों में पग मार्क भी मिले है। वहीं किसी भी अप्रिय घटना की खबर नहीं है । बहरहाल तेंदुए की आमद की सूचना वन विभाग को मिली है । वन परिक्षेत्र अधिकारी आमला रामस्वरूप उईके ने बताया वन अमले को सर्चिग के लिए लगाया गया है। साथ ही प्राप्त विडियो फुटेज को भी दिखवाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शहर से सटा हुआ चिखलार,धाराखोह, मरामझिरी ये ऐसे इलाके हैं जिसके बाद मैदानी स्तर के कर्मचारियों को सतर्क करने के साथ साथ ग्रामीणों को भी सावधान रहने की नसीहतें दी जाती हैं। उत्तर वन मंडल के अंतर्गत आने वाले जंगल का बहुत बड़ा हिस्सा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से सटा होने के कारण सारणी, चोपना सहित बैतूल शहर से सटे जंगलों में शेर तेंदुए का कभी कभी मूवमेंट हो जाता है, लेकिन विभागीय कर्मचारियों की इस पर पूरी नजर रहती है।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live