LATEST NEWS

विधिक साक्षरता शिविर में न्यायाधीश ने विद्यार्थियों को दी आवश्यक जानकारी

The judge gave necessary information to the students in the legal literacy camp. हरिप्रसाद गोहे आमला । नगर के मध्य स्थित लाइफ कॅरियर सीनियर सेकेण्डरी सी.बी.एस.ई. स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन आयोजित किया गया । उक्त आयोजित कार्यक्रम व्यवहार न्यायालय आमला के न्यायधीश राकेश सनोडिया के मुख्य आतिथ्य, यूनिवर्सल इन्टरनेशनल हायर सेकेण्डरी पब्लिक स्कूल की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती रश्मि सोनी के विशिष्ट आतिथ्य तथा लाइफ कॅरियर सीनियर सेकेण्डरी सी.बी.एस.ई.स्कूल की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती संगीता यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । आयोजित शिविर के माध्यम से अपने विशिष्ट आतिथ्य उद्घोदन में श्रीमती रश्मि सोनी ने कहा कि जनता को कानून से संबंधित सामान्य बातो से परिचित कराकर उनका सशक्तिकरण करना ही विधिक जागरूकता का उद्देश्य है, साथ ही कानूनों के निमार्ण में लोगों की भागीदारी बढ़ती हैं और कानून के शासन की स्थापना की दिशा में प्रगति होती हैं । अपने अध्यक्षीय उद्घोदन में श्रीमती संगीता यादव ने कहा की आज के समय में महिलाओं को कानूनी साक्षरता का ज्ञान होना, उनके व परिवार के विकास के लिये अत्यंत आवश्यक हैं । इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा दसवीं बोर्ड परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली मेधावीं छात्रा नेहनीन अली, महक इन्दौरकर (93 प्रतिशत), अश्विनी टहेरिया (92 प्रतिशत), इंसिया मुस्तफा (91 प्रतिशत), वंश नागले (90 प्रतिशत) को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती प्रेमलता कापसे एवं सोनिका जोशी ने किया तथा उपस्थित अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का आभार माना ।

कलेक्टर के आदेशों की हो रही अवहेलना: बोरदेही ,पंचायती राज आमला उतरा हिटलर शाही पर

Collector’s orders are being disobeyed: Bordehi, Panchayati Raj Amla landed on Hitler Shahi डॉ जाकिर शेख अजब पंचायती राज आमला की गजब गाथा, चुके ग्राम पंचयात बोरदेही दुकानों के मामले मे बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने 25 दुकानदार, 5 सरपचं के साथ ही 3 सचिव, एक सहायक सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किए थे, परतु 1 माह से अधिक समय हो जाने के पश्चात भी नहीं हुई कोई कार्यवाही राजनैतिक दबाव के कारण जिला पंचयात मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं आमला जनपद पंचयात मुख्य कार्यपालन अधिकारी शासकीय दुकानों के मामले को रफा दफा करने मे लगे हुए दिखाई दे रहे, वही पत्रकारों से दूरी बनाते हुए, सेल फोन कॉल के माध्यम से भी जानकारी नहीं दे पा रहे, पंचायती राज के आका दिन-ब-दिन सीएम हेल्पलाइन का महत्व खत्म होता दिखाई दे रहा है… चुके 181 पर कुछ और ही दर्शाया जा रहा, पंचायती राज के किसी और मामले का निराकरण जनपद पंचायत आमला मैं बैठे आका के चलते या मिली भगत से सीएम हेल्पलाइन शिकायतकर्ता से बिना किसी जानकारी के कर दी गई बंद आमला / उलझ रही है, एय जिंदगी तू , फिर क्यों न तुझे चासनी में डुबोकर मजा ले ही लिया जाए… प्राय-प्राय देड माह बीतने को आया, जिला कलेक्टर के आदेशों का पालन हो रहा है, न हीं कोई पंचायती राज की ओर से बडी कार्यवाही… चुके जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं बैतूल कलेक्टर कि कहीं न कहीं आमने-सामने की जुगलबंदी दिखाई दे रही… चूकी जिले में बैठे आकाओ द्वारा अपने-अपने गरिमामय पद का दुरुपयोग करने के कारण गरीबो की रोजी रोटी पे बढ़ रहा बड़ा संकट, पंचायती राज के देन के चलते पूर्व सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक ने काटी है, बड़े पैमाने पर चांदी, आमला में बैठे आका है मौन…शिकायतग्राम पंचयात बोरदेही दुकानों मे बडी गड़बड़ी की गई है, तत्कालीन सरपंच, सचिव के चाह ने वालों को एक नहीं, कई-कई दुकाने आवंटित की गई, कई दुकानदारों के नाम पर एक से अधिक दुकाने पाई गई, तो कई दुकानदारों ने ग्राम पंचायत की दुकानों की बनावाट व्यवस्था को ही बदल कर राख दिया, कई दुकानों को तोड़कर एक बड़ी चाल में परिवर्तित कर दिया गया है. कुछ दुकानों को आपस में क्रय-विक्रय का खेल किया गया है… सर्वाधिक दुकान किराए पर चला कर मोटी रकम वसूल रहे हैं… जिससे ग्राम पंचायत को आर्थिक नुकसान पहुंच रहा, पंचयात की दुकानों मे एक व्यक्ति के नाम पे दो दुकाने भी पाई गई है,दुकानदारों के द्वारा कई दुकानों की दीवारों को तोड़ कर एक दुकान से कई दुकानें बनाई गई. परंतु इस मामले मे बैतूल कलेक्टर ने करवाई तो की है… किंतु परिपूर्ण तरीके से दुकानों पर कार्यवाही नहीं हो सकी, 32 लोगों को इस मामले में कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था.. 32 लोगों के बयान लेने के पश्चात मामले को तरीके से विराम दिया गया, ऐसा प्रतीत होने लगा है… सूत्रों का कहना है कि राजनीति षड्यंत्र कहो या सियासत का दबाव, “अधिकारियों मे डर का माहौल व्याप्त है” कहीं न कहीं जनप्रतिनिधि द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त सरपच, सचिव के सर पर आ-का-ओ के हाथ के चलते अधिकारियों पर दबाव के कारण इस मामले को कचरे के ढेर में तब्दील कर शासकीय दुकानों के मामले को विराम देने की नाकाम कोशिश की जा रही… सवाल तो यह है, कि नवागत कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने इस मामले को संज्ञान में लिया था, तो इस मामले में किसी सरपंच, सचिव एवं दुकानदारो पर दंडात्मक कार्रवाई आखिर क्यों नहीं की गई… मामले मे ऐसा क्या मोड आ गया कि शिकायतकर्ता से मौखिक मुलाकात तो दूर सेल फोन के माध्यम से मुलाकात करने पर भी अधिकारियों को डर लगने लगा है… अधिकारी भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगे, या फिर जनप्रतिनिधि किसी विशेष पार्टी या डबल इंजन का डर अधिकारियों मैं खास तौर से दिखाई दे रहा…भ्रष्टाचारी सरपंच, सचिव की मिली भगत के कारण एक ही व्यक्ति को दो दुकान आवंटित तो कर दी गई, परंतु जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी की कार्रवाई पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं….जिला पंचयात मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिडिया से अब क्यू दुरी बानने लगे, बोरदेही दुकानों के मामले मे जानकारी के लिए पत्रकारों के फोन तक उठाए नहीं जा रहे, ऐसा लग रहा है की राजनीति का डंडा अब जिला अधिकारी को डराने में लगा हुआ है…. बोरदेही दुकाने के मामले को रफा दफा करने मे लगे, जिला पंचयात वही जनपद पंचयात के बड़े अधिकारीचुके सीएम हेल्पलाइन नंबर 24506954 दिनांक 30/09/2023को शिकायत की गई थी, परतु जनपद पंचयात के अधिकारी के द्वारा शिकायतकर्ता को गुमराह किया गया, और इस शिकायत पे पुरना मामला जो की हाईकोर्ट मे विचाराधीन स्थिति में पड़ा है, परंतु अधिकारी इस मामले में पुरना निराकरण दर्शाकर मामला को शिकायतकर्ता से बिना पूछे की गई सीएम हेल्पलाइन भी बंद जहाँ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीस विश्वास की गारंटी देते हैं, किंतु उनके अधिकारीयो द्वारा किस प्रकार से शिकायतकर्ता को गुमराह कर मामले को रफा दफा करने मे लगे हुए है

मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक वर्मा ने संभाला कार्यभार

Chief Municipal Officer Ashok Verma took charge. हरिप्रसाद गोहेआमला । नगर पालिका परिषद आमला में रहे मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीरज श्रीवास्तव का शासन स्तर से आमला से सीहोर जिले के रेहटी तबादला हो गया । उनके अचानक स्थानांतरण एवं रिलीवी होने के बाद कुछ दिनों से नपा प्रभारी सीएमओ के भरोसे संचालित हो रही थी जिस कारण जहां नपा के कार्य प्रभावित हो रहे थे वहीं वित्तीय प्रभार नहीं होने के चलते कर्मचारियों का वेतन भी लंबित था । अब नएसीएमओ के आगमन के बाद कर्मचारी वेतन विसंगति दूर होंगी साथ ही नपा के अन्य कार्य भी सुचारू रूप से संचालित हो सकेंगे ।संभाला कार्यभार प्राप्त जानकारी अनुसार गंजबासोदा से स्थांतरित होकर आमला पहुंचे नवागत सीएमओ अशोक कुमार वर्मा ने आज सुबह दस बजे कार्यालय नगर पालिका परिषद आमला पहुंच अपना कार्यभार संभाल लिया । मिली जानकारी अनुसार इस दौरान नपा अधिकारी कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी आमला अशोक वर्मा ने मौजूदा नपा अधिकारी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर नपा की जानकारी प्राप्त की गई । नगर विकास , शहर की सुंदरता पर रहेगा फोकस नवागत सीएमओ अशोक वर्मा ने अपना कार्यभार संभालने के बाद हमारे प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान बताया नगर स्वक्ष व सुंदर हो, शहर विकास को दृष्टिगत रख नगर के सार्वजनिक चौक चौराहों पर हाइमास्क, शहर की बेहतर लाइटिंग व्यवस्था बनाना । साथ ही ग्रीष्म ऋतु में नगर वासियों को पेयजल संबंधित समस्या का सामना न करना पड़े यह मेरी प्राथमिकता रहेंगी। उन्होंने कर्मचारियों के रुके वेतन के संबंध में बताया इस बार नपा को चुंगी क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान कम मिला था। यह बात मेरे संज्ञान में है जल्द वेतन समस्या हल करने प्रयास किए जाएंगे।

खुले में मांस मछली का विक्रय करने वाले विक्रेताओं के चालन काट वसूला समन शुल्क

Summons fee collected from vendors selling meat and fish in the open हरिप्रसाद गोहे आमला । प्रतिबंध के बावजूद शहर में खुला मांस एवं मछली का विक्रय विक्रेताओं द्वारा किया जा रहा था । नियमो की अनदेखी करने वाले मांस एवं मछली विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही करने स्थानीय प्रशासन भी पूर्णतः मुस्तैद है। मिली जानकारी अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आमला सर शैलेंद्र बड़ोनिया के निर्देश पर नापा के मैदानी अमले ने मटन मार्केट स्थित मांस और मछली विक्रेताओं पर कार्यवाही कर उन्हें समझाइश उनसे नगद समन शुल्क वसूला गया । नपा राजस्व निरीक्षक राजेंद्र अतुलकर से प्राप्त जानकारी अनुसार अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश पर औचक निरीक्षण के दौरान आमला के मटन एवं मछली मार्केट में पाच विक्रेता खुला मांस एवं मछली का विक्रय करते मिले जिन्हे प्रतिबंध के बाद नियमों का उलंघन करने पर उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर उनसे नगद प्रति व्यक्ति 100 रुपए समन शुल्क वसूला गया । वहीं हिदायत देकर आगे नियमों का पालन नहीं किए जाने पर प्रति व्यक्ति 1000 रुपए जुर्माना अदा करने की बात कहीं गई । साथ ही दुकानदारों को समझाइश दी कि वे विधिवत अनुमति लेकर ही मांस मछली का विक्रय नियम अनुसार करे । सड़क किनारे खुले में मांस-मछली नहीं बेचें

12 आईपीएस अफसरों के तबादले; बैतूल, नीमच एसपी को हटाया; उज्जैन एसपी का भी ट्रांसफर

Transfer of 12 IPS officers; Betul, Neemuch SPs removed; Ujjain SP also transferred मध्यप्रदेश शासन ने 12 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। आदिवासी पिटाई कांड के बाद बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी को हटाया गया है। उन्हें सेनानी, 8वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल छिंदवाड़ा में पदस्थ किया गया है।उज्जैन एसपी सचिन शर्मा को मप्र भवन दिल्ली में अतिरिक्त आवासीय आयुक्त बनाया गया है। इनकी जगह दतिया एसपी प्रदीप शर्मा को उज्जैन का एसपी बनाया गया है। वहीं नीमच एसपी अमित तोलानी को सेनानी, 24वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल जावरा, रतलाम में पदस्थ किया गया है। अनिल सिंह कुशवाह को IG जबलपुर रेंज बनाया गया है।

हरदा हादसा से प्रशासन हुआ अलर्ट ,पटाख़ा लाइंसेंस एवं गोदामों की जांच जारी 

Administration alerted due to Harda accident, investigation of firecracker licenses and warehouses continues हरिप्रसाद गोहे आमला । हरदा फटका गोदाम हादसे से आमला में भी प्रशासन मुस्तैद हो गया है । शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के पालनार्थ बुधवार नायब तहसीलदार एस बी सामले , प्रभारी थाना प्रभारी बासिम खान के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस बल द्वारा आमला सहित उप नगरी बोड़खी मे कोई पांच स्थाई फटका लायसेंसियो के प्रतिष्ठान पहुंच उनके वैद्य दस्तावेज, लायसेंस, एवं गोदाम व फटका रख रखाव एवं सुरक्षा इंतजामों की जांच पड़ताल कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । चर्चा के दौरान थाना प्रभारी वसीम खान ने बताया आमला क्षेत्र में स्थाई फटका लायसेंसियो की जांच उनके प्रतिष्ठान पहोच की गई। सभी के पास वैद्य दस्तावेज मिले किसी के पास भी फटका भंडारण की व्यवस्था नहीं है । आर्डर पर फटका विक्रय की बात कहीं गई । एवं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । साथ ही हिदायत दी की अवैध भंडारण की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की बात कही गई ।

घर-घर पहुंच बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड ,निर्धारित लक्ष्य की ओर अग्रसर ग्राम पंचायत रमली

Ayushman cards are being made available to every home, Gram Panchayat Ramli is moving towards the set target. सचिव, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्त्ता, घर-घर दे रहे दस्तक । हरिप्रसाद गोहे आमला । सरकार की अति महत्वपूर्ण आयुष्मान योजना का लाभ लेने शेष रह गए हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करने शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत रमली मे दिनांक 01/02/2024 से आगमी दिनांक 12/02/2024 तक विशेष अभियान चला पंचायत एवं आंगनवाड़ी, आशा  कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम में शेष बचे हितग्राहियों को आयुष्मान योजना का लाभ घर घर पहोंच दिलाया जा रहा है। उक्त चलाए जा रहे अभियान मुहिम का असर गुरुवार ग्राम पंचायत रमली के बाजार चौक इलाके में देखा गया । ग्राम सचिव बसंतराव देशमुख से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार अभियान अंतर्गत रमली के बाजार चौक में ग्रामीण हितग्राहियों को आयुष्मान योजना से जोड़ा गया । अभियान 01/02/2024 से 12/02/2024 तक चलेगा ग्राम में कुल 357 हितग्राहियों को जोड़े जाने का लक्ष्य है कुछ लोग ग्राम से पलायन कर चुके है । आज दिनांक तक 155 लाभार्थियों को आयुष्मान योजना से जोड़कर उनके आयुष्मान कार्ड बनवाए गए । अभियान को सफल बनाने में प्रमुख रूप से बसंत राव देशमुख ग्राम सचिव ग्राम पंचायत रमली, रोजगार सहायक संतोष दोडके,आशा कुसुम पाटिल, आगनवाड़ी कार्यकर्ता सुरेखा, माधुरी गुड़ाहे का समावेश है ।

हादसे को आमंत्रण दे रहा छतीग्रस्थ आगनवाड़ी भवन, मंदिर, ग्रामीणों ने हटाने की मांग ।

Villagers demand removal of Aganwadi building and temple which is facing disaster. हरिप्रसाद गोहे आमला । आमजन की शिकायतों का त्वरित निराकरण हो जिस बात को दृष्टिगत रख नवागत जिला कलेक्टर द्वारा जिला जन सुनवाई से हट स्थानीय स्तर पर तहसीलवार प्रति मंगलवार जन सुनवाई आयोजित कर आमजन की शिकायत सुनी जा रही है । तहसील स्तर पर शुरू हुई जन सुनवाई से लोगों में उत्साह भी जागा था । लोग प्रति मंगलवार कार्यालय जनपद पंचायत आमला में आयोजित जन सुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचते भी देखे जा रहे । बावजूद लगातार शिकायत के बाद भी जन सुनवाई में लोगों की समस्याओं का निराकार नहीं होने से लोगों में नाराजगी व्याप्त है । जनसुनवाई में शिकायत निराकरण नहीं होने से जुड़ा एक मामला मंगलवार जनसुनवाई में प्रकाश में आया है। ग्राम पंचायत रंभाखेड़ी के केदार खेड़ा ग्राम निवासी आवेदक संजय कायस्थ, उदय गंगारे, टीकाराम मोड़क, प्रवीन हुडे, केदार कायस्थ, राजेश हुडे आदि आमला जनसुनवाई में लगातार दूसरी बार शिकायत लेकर पहुंचे थे । उन्होंने बताया लागतार शिकायत के बाद भी हमारी शिकायत का निराकरण नहीं हो रहा है जिस कारण नाराजगी है । क्या है पूरा मामला  ग्रामीणों ने आमला जनसुनवाई में प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से बताया केदारखेड़ा ग्राम में पुराना छती ग्रस्त आगनवाड़ी भवन, मंदिर जीर्ण शीर्ण अवस्था  में पहोंच गया है जिसका एक कोना गिर चुका है। शेष भवन कभी भी गिर सकता है । वही पुराना मंदिर भी पूर्ण रूप से गिरने की कगार पर है । जिस बात की सूचना पूर्व में भी पंचायत अधिकारियों तहसील कार्यालय सहित जनसुनवाई में दी गई किंतु आज तक दोनो स्थलों को नहीं हटाया गया । घट सकती है अप्रिय घटना  ग्रामीण संजय कायस्थ ने बताया उक्त स्थल प्रांगण में प्रायमरी स्कूल हैं । वहीं मंदिर में हर रोज 20 से 30 ग्रामीण महिलाएं पूजा करने आती है । किसी भी दिन कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। उन्होंने बताया पूर्व में सचिव महोदय द्वारा पंचनामा बनाकर मामले को गांव वालों पर डाल दिया था । किंतु ग्राम में मंदिर की कोई समिति नहीं है । समिति नहीं होने के कारण ग्राम वासी तोड़ने में सक्षम नहीं है । उन्होंने यथा शीघ्र आगनवाड़ी भवन, मंदिर को हटाए जाने मांग की है । साथ ही किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर पूर्ण जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होने की बात कही है ।  ,, इन्होंने क्या कहा  मंदिर का मामला जनपद एवं पंचायत के अधीन नहीं होता यह धर्मस्थ विभाग अधीन आता है । आगनवाड़ी भवन के लिए प्रस्ताव भेजने कहा गया है । कलेक्टर सर से अनुमति मिलने बाद अग्रीम कार्यवाही की जायेंगी  संजीत श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला  । केदारखेड़ा के ग्रामीणों की जायज हे मांग ,छतीग्रस्त भवन से कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है ,हटाया जाना चाहिए प्रमोद चौकीकर सरपंच ग्राम पंचायत रंभाखेड़ी ।

किसानों की फसल पर चला जेसीबी का पंजा,भारतीय किसान संघ ने किसानों के हित में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा

JCB’s claws on farmers’ crops हरिप्रसाद गोहे आमला । जलावर्धन योजना अंतर्गत दूरस्थ ग्राम काजली लालावाड़ी के बीच स्थित बेल नदी पर पानी सहेजने बैराज का निर्माण नपा द्वारा किया गया है । उक्त बेराज स्थल पहुंचने के लिए रास्ता निर्माण किया जाना है । जिसके लिए प्रशासन द्वारा किसानों की भूमि भी अधिग्रहित की है । उक्त आधीग्रहित भूमि पर राजस्व दल ने आमला तहसीलदार की मौजूदगी में पहुंच कार्यवाही भी सुनिश्चित की गई । की गई कार्यवाही के बाद से प्रभावित किसानों में नाराजगी है । वहीं अब प्रभावित किसानों के पक्ष में भारतीय किसान संघ इकाई आमला आ गई । किसानों ने सोमवार भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष केशोराव सकरे एवं संगठन पदाधिकारियों के नेतृत्व में बैराज रास्ता निर्माण से किसानों को आ रही समस्या का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेंद्र बड़ोनिया को सौप पीड़ित किसानों को न्याय दिलाए जानें मांग की गई । सौपे ज्ञापन के माध्यम से तहसील अध्यक्ष भारतीय किसान संघ केशोराव साकरे ने बताया जहां सरकारी भूमि की उपलब्धता नहीं होने के कारण जो जमीन अधिग्रहित की गई वो ठीक है । जहां पहले से सरकारी रास्ता एवं सरकारी भूमि उपलब्ध होने के बावजूद किसानों की उपजाऊ कृषि भूमि अधिग्रहित करने के लिए किसानों पर दबाव बनाया जा रहा है । एवं प्रशासन द्वारा बल पूर्वक अति संवेदन हीनता का परिचय देते हुए किसानों की खड़ी एवं तैयार फसल जेसीबी मशीन चलाकर बर्बाद कर दी गई । जो किसानों के परिश्रम का मजाक उड़ाने जैसा अति निन्दनीय कृत्य है । उन्होंने प्रशासन से किसानों की जो फसल बर्बाद हुई है । जिसका हर्जाना किसानों को तत्काल दिए जाने एवं जिस सरकारी रास्ते का उपयोग वर्तमान में बैराज पर आने जाने के लिए किया जा रहा है । उसी पर पक्की सड़क का निर्माण किए जाने मांग रखी । उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा पीड़ित किसानों को उचित न्याय नहीं मिलने पर भारतीय किसान संघ विरोध स्वरूप आंदोलन, प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होंगी । “ इन्होंने क्या कहा प्रभावित किसानों की जायज मांगों का शासन प्रशासन त्वरित निराकरण करे अन्यथा आगामी दिनों में भारतीय किसान संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा । केशोराव साकरे अध्यक्ष भारतीय किसान संघ तहसील इकाई आमला । इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आमला से संपर्क करना चाहा गया तो संपर्क नही हो सका ।

खाद्य विभाग की दीनदयाल रसोई रसोई पर छापा मार कार्यवाही।

Food department’s raid on Deendayal kitchen. दो घरेलू गैस सिलेंडर किए जप्त। बैतूल ! जिले के मुलताई से नगर में संचालित दीनदयाल अंत्योदय रसोई पर गुरुवार दोपहर सहायक खाद्य अधिकारी ममता सिरसाम द्वारा छापा मार कार्यवाही कर दो घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किए गए। बताया जा रहा है कि दो सितंबर से नगर में नगरीय विकास एवम आवास विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा दीनदयाल रसोई संचालित की जा रही है,तब से ही यहां घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग हो रहा था।ठेका पद्धति पर चल रही रसोई मेंनियमानुसार कमर्शियल गैस सिलेंडर का ही उपयोग होना चाहिए था,लेकिन यहां घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था। दीनदयाल रसोई में घरेलू गैस सिलेंडर पाए जाने पर उसकी विधिवत जप्ती कर पंचनामा बनाया गया।सहायक खाद्य अधिकारी द्वारा दीनदयाल रसोई के स्टोर में रखे गेहूं एवं चावल के सैंपल भी लिए गए।वहीं पीने के पानी सहित अन्य सुविधाओं की जांच की गई।सहायक खाद्य अधिकारी ममता सिरसाम ने बताया कि रसोई संचालक शिवम मानकर से दो घरेलू गैस सिलेंडर जप्त कर रसोई का व्यवस्थित संचालन करने के निर्देश दिए गए।

मुख्य सड़क पर बने ब्रेकरो से हो रहे हादसे ,सड़को पर उतरी सामान्य महिलाए, हाथों में बूरूस रखा बनाया ब्रेकर

Accidents happening due to breakers on the main road महा विद्यालय की क्षात्र क्षात्राए रहे मौजूद। जागरूकता का संदेश देकर, ब्रेकर पर रेडियम सफेद पट्टी लगाने की मांग । हरिप्रसाद गोहे आमला । आमला एयर फ़ोर्स पंखा पहुंच सड़क मार्ग पर बने ब्रेकरो पर आए दिन सड़क हादसे होने से लोगों में नाराजगी है। मिली जानकारी अनुसार सड़क पर बने ब्रेकरो पर संकेतक चिन्ह नहीं होने से वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे वहीं बीते कुछ दिनों पूर्व सड़क पर बने ब्रेकरो पर सांकेतिक पट्टी नहीं होने की वजह से गंभीर सड़क हादसे में लोग दुर्घटना के शिकार भी हो चुके है । जिस बात की शिकायत भी आमजन द्वारा संबंधित विभाग सहित नगर पालिका प्रशासन को करने के बाद भी इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जीस बात से न खुश सामान्य महिलाओं सहित अंबेडकर महाविद्यालय आमला के विद्यार्थियों ने अंबेडकर महाविद्यालय आमला जन भागीदारी अध्यक्ष मुक्ता ढोलेकर की अगुवाई में गुरुवार हाथो में कूची रख सड़को के ब्रेकरो पर पुताई कर चुने से ब्रेकर बना शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया एवं उक्त सड़क पर बने ब्रेकरो पर वाइट रेडियम पट्टी लगाने की मांग की । जनभागीदारी अध्यक्ष मुक्ता ढोलेकर ने हमारे प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान बताया एयर फोर्स पंखा रोड के ब्रेकर पर हो रहे हादसे को देखते हुए आज डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय की जनभागीदारी अध्यक्ष मुकता ढोलेकर ने इस विषय पर आवाज उठाई और कहा कि ब्रेकर पर वाईट पटिया न होने के कारण ब्रेकर लोगो को दिख नही रहे, जीस कारण सड़क पर कई हादसे हुए है कई । महिलाएं गिरी है, कई विद्यार्थी गिर रहे सब लोगो ने हादसे होते हुए देखा है। पर इस पर कोई  कुछ करना ही नही चाहा रहा है। तो आज अंबेडकर कॉलेज के विद्यार्थी व आमला की महिलाए ने आज रोड पर आकर हसलपुर से होते हुए नाका रोड , टंडन कैम्प तक के ब्रेकर पर वाईट पट्टी कर ध्यानाकर्षण कराया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से मुकता ढोलेकर,अपर्णा बोस,अकरम खान, प्रमोद हारोड़े, मनीष बेले, सूर्यवंशी भाईसाहब, पूर्व नपा अध्यक्ष लाजवंती नागले, पार्षद शोभा देशमुख,आरती पाटील, मनीष बछले, श्रद्धा मालवीय, गीता ढोलेकर, अनिता झा सहित अन्य महिला उपस्थित रही । इन्होंने क्या कहा  यह कार्य वैसे तो वायुसेना का है। अभी नगर पालिका में धनरासी की व्यवस्था नहीं राशि का आवंटन आते ही तत्काल व्यवस्था बनवाई जायेगी । नीरज श्रीवास्तव मुख्य नगर पालिका अधिकारी आमला । मेरे द्वारा वायु सेना, एम ई एस विभाग सहित आमला नगर पालिका अधिकारी का ध्यानाकर्षण कराया गया बावजूद इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है   मुक्ता ढोलेकर जन भागीदारी अध्यक्ष डाक्टर भीमराव अंबेडकर कालेज आमला ।

निरीक्षक संतोष पंद्रे को मिला ग्रहमंत्री अन्वेषण उत्कृष्टता पदक

Inspector Santosh Pandre received Home Minister’s Exploration Excellence Medal हरिप्रसाद गोहे आमला ! हरिप्रसाद गोहे शासकीय पदेन कर्तव्य का निर्वहन व्यक्ति द्वारा अगर पूर्ण निष्ठा ईमानदारी किया जाए तो निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है । कुछ ऐसा ही बैतूल जिले में पदस्थ रहे निरीक्षक संतोष पंद्रे ने भी जिले पदस्थ तैनाती के दौरान बेहतर पुलिस कर्तव्य निर्वहन बतौर निरीक्षक रह किया था । जिसको आज केंद्रीय गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह ने सराहा और निरीक्षक संतोष पंद्रे को अपराध अनुसंधान में आपकी सेवाओं को मान्यता देते हुए ग्रहमंत्री अन्वेषण उत्कृष्टता पदक वर्ष 2024 प्रदान कर समन्नित किया । गौरतलब हो की निरीक्षक पंद्रे द्वारा वर्ष 2018 में गंज थाना अंतर्गत आने वाले भीलावाड़ी गांव में हुए हत्या के मामले में बतौर निरीक्षक अपराध विवेचना की थी जिसमे आरोपी को आजीवन कारावास की सजा मिली है । निरीक्षक पंद्रे बैतूल जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ रहे वर्तमान में रीवा सिविल थाने में पदस्थ है ।

पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 , मतदाताओं के नाम जोड़ने बैठक का हुआ आयोजन ।

Revision program 2024, meeting organized to add names of voters. आमला। पुनरीक्षण विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 130 अंतर्गत आमला क्षेत्र के बीएलओ सुपर वाइजर को विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत पात्र मतदाता के नाम जोड़ने ,मृतक मतदाता के ,दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाए जाने की करवाही की समीक्षा की गई साथ हाईस्कूल,कालेज ,आई टी आई में 18 वर्ष आयु वाले मतदाताओं से संपर्क कर नाम जोड़े जाने पर विशेष ध्यान दिया जाकर नाम जोड़े जाने पर चर्चा कर बैठक का समापन किया गया ।

ग्रामीणों को जांच का आश्वासन देकर भूले साहेब , जिम्मेदार नहीं कर रहे कार्यवाही

Bhoole Saheb forgot to assure the villagers of investigation, but is not taking responsible action. आमला । सरकार की मंशा है की अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं हो या फिर उनकी कोई शिकायत सभी निर्धारित तय समय सीमा में पूर्ण कर आमजन की समस्याओं का निराकार सक्षम अधिकारियों द्वारा कर उन्हें सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने जनपद स्तर पर सक्षम अधिकारियों की नियुक्ति भी सरकार द्वारा की गई है। अगर जिम्मेदार विभाग प्रमुख एवं उनके मैदानी अमले की कार्यप्रणाली पर नजर डाली जाए तो आमला में सरकार की मंशा के विपरीत कार्य कार्य होता नजर आ रहा है। जीस बात को लेकर ग्रामिंजनो में नाराजगी व्याप्त है। ग्रामीणों की समस्या से जुड़ा ऐसा ही एक मामला जनपद पंचायत आमला अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हरन्या में प्रकाश में आया है।शिकायतकर्ता ग्राम हरन्या दिनेश यदुवंशी, रमेश, हेमराज यदुवंशी, श्याम यदुवंशी, संतोष यदुवंशी ने बुधवार जिला कलेक्टर बैतूल के नाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला को प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से बताया हमारे द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला को पूर्व में दिनांक 30/11/2023 एवं अन्य आवेदन पत्रों व मौखिक शिकायत ग्राम पंचायत हरन्या में व्याप्त अनिमित्ताओ की की गई। शिकायत पर सी ई ओ द्वारा जांच का आश्वासन भी दिया गाय बावजूद लगभग दो माह में भी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। शिकायत कर्ता दिनेश यदुवंशी ने कलेक्टर से ग्राम पंचायत हरन्या में व्याप्त अनिमित्ता की प्रेषित ज्ञापन अनुसार बिंदुवार जांच की मांग की है।ऐ ई से जांच कराने दिया था आश्वासनशिकायत कर्ता दिनेश यदुवंशी ने बताया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला द्वारा पूर्व में मिली शिकायत पर ए ई स्तर के अधिकारी से जॉच का आश्वासन दिया था। लंबा समय बीत जाने के बाद भी जांच दल ग्राम हरन्या पहुंचा और न ही किसी प्रकार की जांच आज दिनांक तक हो सकी । शिकायत कर्ता ने बताया ग्राम में विभिन्न मदो से कार्य कराए गए है। जो कार्य गुणवता विहीन है। खास बात तो यह है की कुछ कार्य सिर्फ कागजों पर पूर्ण हुए है। एवं राशि का आहरण कर लिया गया। उन्होंने पूर्व सरपंच एवं वर्तमान सरपंच की कार्यप्रणाली पर भी आवाज उठाई है। जांच नहीं होने पर शिकायत कर्ता द्वारा आंदोलन के लिए बाध्य होने की बात कहीं है। हमारे प्रतिनिधि द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला से इस संबंध में चर्चा करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया वहीं कार्यालय पहुंच चर्चा करनी चाही गई तो कार्यालय में भी वे मौजूद नहीं मिले।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी घोड़ाडोंगरी की हिटलर शाही

Community Health Center Officer Hitler Shahi of Ghoradongri स्वास्थ्य केंद्र सफाई कर्मी एवं सुरक्षाकर्मी को तीन-तीन माह से वेतनमान नहीं डॉ जाकिर शेख घोड़ाडोंगरी ! किरण चाहे सूर्य की हो, या आशा की जीवन के सभी अंधकार मिटा देती है, इसी तारम्य मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ा डोंगरी के सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जी रहे हैं, के बीते 4 माह से वेतनमान नहीं दिया गया, सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी द्वारा वेतन की मांग करने पर नौकरी से निकलने की धमकी मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित प्रथम नेशनल सिक्योरिटी के बैतूल में बैठे ग्रुर्ग द्वारा दी जाती है… जो की सुरक्षा कर्मी एवं सफाई कर्मी का शोषण जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी बैतूल के साथ ही मेडिकल अधीक्षक घोड़ाडोंगरी द्वारा किया जा रहा है….चुकी सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कार्मि को कलेक्टर दर के अनुसार 10500 से लेकर 11000 के दरमियान होता है. जिन्हें 6000 दिया जाता है, किंतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी के अधीक्षक के मिली भगत के चलते समय पर नहीं दिया जा रहा है, वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी में समय पर नहीं आते अधिकारी एवं कर्मचारी चाहे महिला ओपीडी कक्ष हो या दवाई वितरण कक्ष अन्य कक्षओं के क्या कहने, “अंधेर नगरी चौपट राजा, टके शेर भाजी, टके खाजा” के तर्ज पर चल रहा है.. चुके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर एवं कर्मचारियों की सुबह 11:00 बजे होती है, चुके देखा गया सुबह के 11:00 बजे तक सारी कुर्सियां खाली नजर आई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी के उपस्थित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से पूछने पर पता चला कि बस अभी आता ही होंगे, जोकी प्रति दिवस दिनचर्या के अनुसार 10:30-11के पश्चात ही अधिकारियों का आगमन होता है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी में…आने वाले रोगियों का बेहाल है, जहां कोई किसी की नहीं सुनता इस तरह की शिकायत क्षेत्रीय आने वाले रोगी एवं उनके परिजनों ने की है… सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में न ही कोई कर्मचारी सुनता है या न डॉ, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी अपने समय पर उपस्थित होकर कार्य करते हुए दिखाई देते हैं.. चुके रामभरोस से चल रहा है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी… सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आउटसोर्स सुरक्षा कर्मी व सफाई कर्मी का शोषण को रोकने एवं मानदेय में वृद्धि के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई, के बीते कई वर्षों से प्रथम नेशनल सिक्योरिटी इंदौर के द्वारा ठेका पद्धति के जरिए सुरक्षा एवं सफाई कर्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी में नियुक्त किया गया था… जिसे वेतनमान कलेक्टर दर से एवं इपीएफ की शर्तों पर नियुक्त कर अपने ही अंदाज में करवाते हैं घोड़ाडोंगरी के अधिकारी कार्य, नहीं देते वेतनमान ठेकेदार की चल रही मनमानी, जिले में बैठे हैं श्री शैलेंद्र सिंह उपाध्याय जो कि सफाई कर्मी एवं सुरक्षाकर्मी को नौकरी से निकलने की धमकी देते हुए चार-चार माह तक वेतन नहीं दिया जाता, वेतन चाहिए तो नौकरी से हाथ धोना होगा, जिस कारण सुरक्षा कर्मी एवं सफाई कर्मी के परिवार पर भूखे मरने की नौबत नेशनल सिक्योरिटी इंदौर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बैतूल के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ संजू शर्मा द्वारा किया जा रहा है… जबकि समय-समय पर सफाई कर्मी एवं सुरक्षाकर्मी द्वारा अपनी पीड़ा को संविदा जिला अकाउंट प्रबंधक श्री पुष्पेंद्र सिंह चौरसिया को अवगत कराने पर, नौकरी से निकलने की धमकी चौरसिया द्वारा दी जाती है…. समस्त आउटसोर्स सुरक्षा कर्मी सफाई कर्मी स्वास्थ्य विभाग प्रथम नेशनल सिक्योरिटी इंदौर द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल के अंतर्गत सामुदायिक /प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए नियुक्त किए गए थे, वर्तमान समय में सुरक्षाकर्मी एवं सफाई कर्मी का वेतनमान 10500 से 11000 के दरमियान है, कलेक्टर दर एवं इपीएफ में आदर्श अनुसार जो कि समय पर नहीं दिया जाता, एवं खातों मे ₹6000 के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है, जो की सितंबर माह से आज दिनांक तक नहीं दिया गया, और न ही अभी तक खाते में इपीएफ डाला गया है. यह तो वर्षों से चला आ रहा है, कि तीन-तीन, 4-4 महीने वेतन नहीं दिया जाना, वेतन की बात करने पर कंपनी के पदाधिकारी द्वारा धमकी दी जाती है, बोला जाता है, वेतन की जल्दी है तो काम छोड़ दो, हम अभि वेतन नहीं दे पाएंगे, सुरक्षाकर्मी एवं सफाई कर्मी द्वारा जिला कलेक्टर से भी पहले शिकायत की गई है, लेकिन कंपनी के अधिकारियों एवं जिले में संविदा जिला अकाउंट प्रबंधक श्री पुष्पेंद्र सिंह चौरसिया को पता चलने पर काम से निकाल देने की धमकी इन छोटे कर्मचारियों को बार-बार दी जाती है, साथ ही कई कई महीने वेतन नहीं मिलने से सुरक्षा कर्मी एवं सफाई कर्मी के घरों की स्थिति बहुत खराब एवं दयनीय हो गई.. जीस कारण सफाई कर्मी एवं सुरक्षाकर्मियों का परिवार तनाव पूर्वक जिंदगी जी रहा है, समस्याओं से जूझ रहे है, कई वर्ष से स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करने के पश्चात भी न तो कार्य के अनुरूप सम्मानजनक वेतन मिला रहा है और न ही इस बार दीपावली पर बोनस दिया गया है.. जबकि सुरक्षा एवं सफाई कर्मियों को वेतन घंटे के हिसाब से जांब दर का वेतन भुगतान किया जाता है, जो समय पर नहीं किया जाता.. उक्त कर्मियों को परिवार पालने लायक वेतन भी नहीं दिया जाता है, कल को इन कर्मियों के घर में किसी तरह की कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए प्रथम नेशनल सिक्योरिटी इंदौर के प्रताप उपाध्याय एवं जिले में संविदा डीएम श्री पुष्पेंद्र सिंह चौरसिया जिम्मेदार होंगे… क्योंकि श्री चौरसिया द्वारा कंपनी को सहयोग किया जाता रहा है.. वही समय पर नहीं पहुंचाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ा डोंगरी के डॉ एवं अधिकारियों का आए दिन का एक हिस्सा है, जोकि सुधार नहीं जा सकता, क्योंकि बरसों से बैठे हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधीक्षक डॉक्टर संजीव शर्मा जिनकी छत्रछाया में फल- फुल रहे हैं डॉक्टर एवं अधिकारी जिला प्रशासन के क्या कहने…

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live