LATEST NEWS

बसपा प्रमुख मायवती की मध्य प्रदेश में दूसरी जनसभा रविवार को मुरैना में

BSP chief Mayawati’s second public meeting in Madhya Pradesh on Sunday in Morena भोपाल। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती की रविवार को मुरैना में दोपहर 12 बजे जनसभा होने जा रही है। प्रदेश में उनकी यह दूसरी सभा है। इसके पहले 19 अप्रैल को रीवा में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया था। पार्टी ने मुरैना से रमेश चंद्र गर्ग को उम्मीदवार बनाया है। वह इसी माह पार्टी में शामिल हुए थे। गर्ग पहले कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे, पर पार्टी ने सत्यपाल सिंह सिकरवार को टिकट दे दिया तो वह बसपा से लड़ गए। भाजपा से यहां शिवमंगल सिंह तोमर उम्मीदवार हैं। कांग्रेस और भाजपा से क्षत्रिय वर्ग के उम्मीदवार होने पर बसपा ने जातिगत समीकरण देखते हुए ब्राह्मण प्रत्याशी उतारा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से बसपा प्रत्याशी करतार सिंह को एक लाख 29 हजार 380 (11.38 प्रतिशत) मत मिले थे। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मुरैना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा हो चुकी हो तो कांग्रेस से दो मई को प्रियंका गांधी की जनसभा का प्रस्ताव है। भाजपा और कांग्रेस के बाद अन्य किसी दल से मायावती पहली बड़ी नेता हैं जिनकी प्रदेश में चुनावी सभा हो रही है। उनके बाद पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद की भी ग्वालियर -चंबल या मध्य भारत में सभा का प्रस्ताव है। मत प्रतिशत के हिसाब से प्रदेश में ‘आइएनडीआइए’ के सबसे बड़े घटक दल समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की प्रदेश में खजुराहो और अन्य सीटों पर कांग्रेस के समर्थन सभा का प्रस्ताव था पर अभी तक कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं हुआ है। तीसरे चरण में शामिल किसी सीट पर कांग्रेस के समर्थन में उनकी सभा हो सकती है।

कौन हैं मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद, लोकसभा चुनाव में BSP के लिए करेंगे कमाल?

Who is Mayawati’s successor Akash Anand, set to make a mark for BSP in the Lok Sabha elections? बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को लखनऊ में हुई बैठक में पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मायावती के इस एलान के बाद यूपी की सियासत में एक बार फिर हलचल शुरू हो गई है। चर्चा तेज हो गई है कि आखिर आकाश आनंद कौन हैं? लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को लखनऊ में हुई बैठक में पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मायावती के इस एलान के बाद यूपी की सियासत में एक बार फिर हलचल शुरू हो गई है। चर्चा तेज हो गई है कि आखिर आकाश आनंद कौन हैं? आकाश आनंद, बसपा सुप्रीमो मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। आकाश ने लंदन के बड़े कॉलेज से एमबीए की डिग्री हासिल की है। आकाश पिछले कई सालों से पार्टी में एक्टिव थे, यूथ को जोड़ने के लिए आकाश ने हाल में हुए तीन राज्यों के विधासनभा चुनाव की जिम्मेदारी संभाली थी। साल 2017 में हुई थी एंट्रीबता दें मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद की अचानक एंट्री नहीं हुई है। साल 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव हारने के बाद बसपा सुप्रीमो ने उन्हें जनता के सामने पेश किया था। साल 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने आकाश को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया था। इसी समय बसपा का सपा के साथ गठबंधन टूट गया था और आकाश आनंद को पार्टी का नेशनल कॉर्डिनेटर घोषित किया गया है। मायावती ने घोषित किया उत्तराधिकारीइसके बाद साल 2022 में हुए हिलाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बसपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई, जिसमें आकाश का नाम मायावती के बाद दूसरे नंबर पर था। उन्हें विभिन्न राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी कैडर को तैयार करने का काम भी सौंपा गया था। अब मायावती ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। हालांकि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मायावती ही पार्टी की जिम्मेदारी संभालेंगी, जबकि अन्य राज्यों में आकाश आनंद पार्टी का नेतृत्व करेंगे। बसपा के लिए करेंगे कमाल?सोशल इंजीनियरिंग के फार्मूले पर बसपा को बढ़ाने वाले आकाश आनंद परंपरागत राजनीति से इतर, हर मोर्चे पर पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने में कामयाब रहे हैं। सोशल मीडिया पर आकाश का अकाउंट काफी एक्टिव रहता है और वह युवा पीढ़ी को जोड़ने के लिए काफी कोशिशें भी कर रहे हैं। एक प्रश्न लगातार उठ रहा है कि क्या मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा के लिए कुछ कमाल करेंगे?

बसपा प्रत्याशी ने कांग्रेस को दिया समर्थन, अहिरवार ने लिया जिताने का संकल्प.

BSP candidate extended support to the Congress, while Ahirwar pledged to win in the election. Special Correspondent भोपाल। बड़ामलहरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरी रामसिया भारती को बसपा प्रत्याशी ने समर्थन दे दिया है। दरअसल, बड़ामलहरा विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरे लखन अहिरवार रामटौरिया ने रामसिया भारती को अपना समर्थन दे दिया है। वहीं, इस दौरान लखन अहिरवार ने कहा कि चूंकि इस बार कांग्रेस जनता के हित में काम करने के लिए संकल्पित होकर मैदान में उतरी है। रामसिया भारती का लक्ष्य भी जनता के हित में कार्य करना है। इसलिए हम अपना समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती को दे रहे हैं। बसपा प्रत्याशी सहित उनके सैकड़ों कार्यकतार्ओं ने भी कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देते हुए कांग्रेस को जिताने का संकल्प लिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मौजूद रहे।

मेरी टक्कर दारू माफिया और बालू माफिया से है: महेन्द्र गुप्ता.

Mahendra Gupta; Chhatarpur; BSP; Sahara Samachaar;

I am in competition with the liquor mafia and the sand mafia,” said Mahendra Gupta. छतरपुर। बहुजन समाज पार्टी से दूसरी बार बिजावर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी समर में किस्मत आजमाने उतरे महेन्द्र गुप्ता ने कहा कि इस क्षेत्र में उनका मुकाबला दारू माफिया और बालू माफिया से है। इन माफियाओं ने चुनाव इतना मंहगा कर दिया है कि साधारण गरीब मजदूर और किसान का बेटा चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में सरसठ हजार से अधिक वोट प्राप्त करना उनका लक्ष्य है।बहूजन समाज पार्टी प्रत्याशी महेन्द्र गुप्ता ने एक सवाल के जबाव में कहा कि आजादी के बाद से ही हरिजन आदिवासियों और दबे कुचले लोगों के वोट खरीदने का काम किया जा रहा है। कभी उनके वोट दारू के नाम पर खरीदे जाते हैं तो कभी कम्बल, साड़ी और पैसा बांटकर वोट बटोरे जाते हैं। उन्होंने कहा कि बिजावर क्षेत्र के सुदूर गांव पलकौहां में हालात यह हैं कि वहां लोगों के जाती प्रमाण पत्र तक नहीं बनाए जा रहे हैं। जबकि होना यह चाहिए था कि सरकार यहां कैम्प लगवाती और गरीबों के जाति प्रमाण पत्र मौके पर ही जारी करती। उन्होंने मध्यप्रदेश शासन की लाड़ली बहना योजना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो पैसा लाड़ली बहना योजना के नाम पर बांटा जा रहा है यदि उसी पैसे का सद उपयोग कर अस्पताल बनवाये जाते तो अब तक कई अस्पताल बनकर खड़े हो जाते जिनमें गरीब लोगों का निःशुल्क इलाज हो पाता। जब उनसे पूंछा गया कि मध्यप्रदेश में बीएसपी सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है ऐसे में चुनाव बाद आप कांग्रेस या भाजपा में से किस पार्टी का समर्थन करेंगे तो उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के बिना किसी भी दल की सरकार बनना संभव नहीं है और मेरा समर्थन किस पार्टी को होगा इसका निर्णय हमारी नेता बहन मायावती जी ही करेंगी। बसपा नेता महेन्द्र गुप्ता ने अपना यह खास इंटरव्यू देवरा से किसनगढ़ जाते समय रास्ते में दिया।

मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं।

Sahara Samachaar; MP Elections;

As the election date approaches, all political parties are launching sharp attacks on each other. Sahara Samachaar मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं। चुनावी समर को लेकर आज हमने भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा से चुनाव लड़ रहे भूपेंद्र कराना से बातचीत की। भूपेंद्र सिंह कराना आजाद समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इस बातचीत में उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर हमला करते हुए बड़े आरोप लगाए हैं। भूपेंद्र सिंह ने भाजपा और कांग्रेस को चोर चोर मौसेरे भाई कहते हुए दलित और पिछड़े वर्ग का विरोधी करार दिया है। आइए सुनते हैं उन्होने क्या कुछ कहा…

भिंड में भाजपा और बसपा प्रत्याशियों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज।

BSP; BJP; Sahara Samachaar;

Case of violation of the Model Code of Conduct has been registered against the BJP and BSP candidates in Bhind. देहात थाना पुलिस ने एफएसटी प्रभारी की शिकायत पर किया आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज। रैली के लिए नहीं ली थी वाहनों की अनुमति, आईटीआई रोड पर वाहन पार्किंग होने से यातायात रहा जाम। संतोष सिंह तोमर भिंड। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन रैली में बिना अनुमति वाले वाहन चलने और आईटीआई रोड पर बसों कारों में झंडा-बैनर लगाकर लंबा काफिला खड़ा होने से सड़क पर यातायात जाम हो गया। इसे चुनाव आचार संहिता का उलंघन मानते हुए देहात थाना पुलिस ने, भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह और बसपा प्रत्याशी संजीव सिंह कुशवाह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।एफएसटी प्रभारी विकास बौहरे पुत्र देवीनंदन बौहरे ने देहात थाने में दिए आवेदन में बताया कि भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह ने रिटर्निंग आफिसर से रेली के लिए दोपहर 12 से एक बजे तक अटेर राेड, पुस्तक बाजार, किला रोड से जेल तक सिटी कोतवाली से अनुमति ली थी। भाजपा प्रत्याशी ने अनुमति नियमों का उल्लंघन करते हुए रैली में सभी लोगों की गाड़ियों को अनाधिकृतरूप से आईटीआई रोड पर खड़ा करवा दिया। जिससे एक से दो घंटे तक जाम लगा रहा। साथ ही आईटीआई कालेज में प्रतिदिन किया जाने वाला चुनावी कार्य प्रभावित हुआ। पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह के खिलाफ धारा 341, 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया। इसी तरह बसपा प्रत्याशी संजीव सिंह कुशवाह ने सोमवार दोपहर दो बजे से तीन बजे तक इंदिरा गांधी चौराहे से खंडा रोड, गोल मार्केट होते हुए जेल रोड तक सिटी कोतवाली से जुलूस निकालने के लिए अनुमति ली थी। बसपा प्रत्याशी ने रिटर्निंग आफिसर के बिना अनुमति के वाहनों को आईटीआई रोड पर खड़ी करवा दिया था। इन वाहनों पर पार्टी के झंडे बैनर लगे हुए थे। वाहनों के लंबे काफिले के सड़क पर खड़े होने से यातायात जाम होने के साथ ही चुनावी कार्य प्रभावित हुआ। देहात थाना पुलिस ने एफएसटी प्रभारी की रिपोर्ट पर बसपा प्रत्याशी के खिलाफ भी आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है।

कांग्रेस के गले की फांस बना प्रत्याशियों का बदलाव।

The Congress witnessed a change in candidates like a noose around its neck. चुनाव प्रत्याशी बदलने के बाद भी नहीं थम रहा कांग्रेस पार्टी में घमासान। सुबह बदला टिकट, शाम को बसपा ने बनाया कुलदीप को चुनाव प्रत्याशी। संतोष सिंह तोमर भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव टिकट वितरण में हुई उठा – पटक के बाद फैले विद्रोह को शांत करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए चार सीटों पर पहले उतारे गए उम्मीदवारों को बदल कर विद्रोह करने वालें दिग्गज नेताओं को अपना प्रत्याशी बना दिया है, लेकिन अब यह बदलाव भी कांग्रेस पार्टी के गले की फांस बनता दिखाई दे रहा है।  कांग्रेस ने जिन चार सीटों पर उम्मीदवारों को बदला है, उनमें मुरैना जिले की सुमावली, नर्मदापुरम जिले की पिपरिया उज्जैन जिले की बड़नगर और रतलाम जिले की जावरा विधानसभा सीटें शामिल हैं। इस बदलाव में दो विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है, जबकि कांग्रेस ने पहले इन विधायकों का टिकट काट दिया था। टिकट बदलने से नाराज सुमावली प्रत्याशी कुलदीप सिंह के समर्थकों द्वारा कांग्रेस नेताओं का पुतला और झंडों की होली जलाकर आक्रोश प्रदर्शित किया और शाम को कुलदीप सिंह ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया। कांग्रेस ने बागी विधायकों के सामने घुटने टेकेआखिरकार कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अपनी मनमर्जी के आधार पर टिकट बांट तो दिए थे लेकिन जब नाराज नेताओं ने बगावती तेवर दिखाए तो पार्टी ने बागी विधायकों व नेताओं के सामने घुटने टेक दिए। जिन सीटों पर प्रत्याशी बदले हैं उनमें दो विधायकों को फिर से टिकट दिया है। पार्टी ने सुमावली विधानसभा सीट पर विधायक अजब सिंह कुशवाहा को फिर से प्रत्याशी बनाया है, पहले अजब सिंह का टिकट काट दिया गया था। जिसके बाद अजब सिंह ने विरोध करते हुए अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया था और बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें फिर से मौका दे दिया है। इसी तरह से उज्जैन जिले की बड़नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने विधायक मुरली मोरवाल को फिर से प्रत्याशी बनाया है। जबकि चुनाव प्रत्याशियों की दूसरी सूची में कांग्रेस पार्टी ने यहां से राजेंद्र सिंह सोलंकी को मैदान में उतारा था। जिसके बाद से विधायक मुरली मोरवाल और उनके समर्थकों ने पार्टी से बगावत कर दी थी। इतना ही नहीं मुरली मोरवाल ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने की स्पष्ट घोषणा कर दी थी। ऐसे में पार्टी ने टिकट देकर एक तरह से बगावत को रोकने की कोशिश की है।          इसके साथ ही पिपरिया विधानसभा सीट पर भी बदलाव करते हुए कांग्रेस पार्टी ने वीरेंद्र रघुवंशी को चुनाव प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जबकि पहले यहां से गुरु चरण खरे को प्रत्याशी घोषित किया गया था और उन्होंने अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था। इधर यही हाल जावरा विधानसभा सीट का भी हुआ है। यहां से कांग्रेस नेतृत्व ने पहले हिम्मत श्रीमाल को टिकट देकर चुनावी समर का बिगुल बजा दिया लेकिन यहां भी वही विरोध के स्वर उठने लगे जिनका सामना पार्टी नेतृत्व को अन्य सीटों पर भी करना पड़ रहा था। विरोध के चलते बड़ा नुकसान होने की आशंका को समझते हुए कांग्रेस पार्टी ने यहां भी चुनाव प्रत्याशी बदलने की अधिकृत घोषणा कर दी। अब इस सीट पर वीरेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट थमाया गया है और हिम्मत श्रीमाल को चुनावी समर से बाहर कर दिया गया है। सात प्रत्याशी बदले, दो सीटों पर अभी भी फंसा पेंचशीर्ष नेतृत्व की मनमानी के आधार पर हुए टिकट वितरण के बाद उठी बगावत के चलते कांग्रेस को अब तक सात सीटों पर प्रत्याशी बदलने पड़े हैं। पार्टी ने दूसरी सूची में तीन सीटों गोटेगांव, दतिया और पिछोर में प्रत्याशी बदले थे। जबकि अब सुमावली, पिपरिया, बड़नगर और जावरा में प्रत्याशी बदले हैं। मतलब पार्टी ने अब तक सात सीटों पर प्रत्याशी बदले हैं। जबकि पार्टी मंडला जिले की निवास सीट पर प्रत्याशियों की अदला बदली पहले ही कर चुकी है।इतनी सब उठा – पटक करने के बाद भी खास बात यह है कि कांग्रेस की समस्या अभी भी पूरी तरह से दूरी होती नजर नहीं आ रही है। पार्टी ने भले ही सात सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं, लेकिन अभी भी आमला और शिवपुरी विधानसभा सीट पर पेंच फंसा हुआ है। डिप्टी कलेक्टर रही निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद वह इस सीट से टिकट की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस यहां से मनोज मालवे को मैदान में उतार चुकी है, ऐसे में कांग्रेस यहां भी फंसी नजर आ रही है। क्योंकि निशा बांगरे ने कांग्रेस नेताओं से बातचीत कर पहले ही तय कर लिया था कि वो त्यागपत्र स्वीकार होने के बाद आमला से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगी। जिसके लिए निशा बांगरे ने नौकरी से इस्तीफा देने के बाद राज्य शासन द्वारा स्वीकार ना किए जाने पर सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक बड़ी लड़ाई लड़ी है। इधर शिवपुरी में कांग्रेस ने सीनियर विधायक केपी सिंह को टिकट दिया है, जबकि केपी सिंह अपनी परंपरागत पिछोर सीट से ही चुनाव लड़ते रहे हैं। पिछोर सीट पर पहले केपी सिंह के भांजे शैलेन्द्र सिंह को टिकट दिया था लेकिन बाद में रूठों को मनाने के चक्कर यहां भी प्रत्याशी बदल दिया था। अब शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में भी बाहरी प्रत्याशी को लेकर माहौल गरमाया हुआ है जिससे यहां भी मामला फंसा हुआ है। बगावत पर विराम लगाने के चक्कर में लेने के देने पड़ेकांग्रेस पार्टी ने टिकट बटवारे के बाद नेताओं और विधायकों की नाराजगी और बगावत पर विराम लगाने के लिए पार्टी ने बड़ा फैंसला लेते हुए एक साथ चार विधानसभाओं में पूर्व घोषित प्रत्याशियों को बदल तो दिया लेकिन बगावत पर विराम लगाने का यह फार्मूला कांग्रेस के लिए दौहरा खतरनाक साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल जब पार्टी ने इन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की अधिकृत घोषणा कर दी तो घोषित प्रत्याशियों ने अपने अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था। अब पार्टी ने रूठों को मनाने के चक्कर में टिकट बदलकर उन प्रत्याशियों और उनके समर्थकों … Read more

5 सालो में 105 प्रतिशत ज्यादा अमीर हो गए मध्यप्रदेश के विधायक – ADR की रिपोर्ट.

BJP; Congress; SP; Aap; BSP; Politics; ADR Report;

In the past 5 years, the wealth of Madhya Pradesh’s legislators has increased by 105 percent, according to the ADR report.

बसपा ने मध्य प्रदेश में छटवीं सूची जारी कर 28 नामों का और किया एलान

संतोष सिंह तोमर भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने अपने 28 प्रत्याशियों की छठवीं सूची जारी कर दी है। इसमें नरसिंहपुर से रिटायर्ड डीआईजी महेश प्रसाद चौधरी को टिकट दिया हैवहीं, इछावर से हरी प्रसाद सिसोदिया, बड़वाह से त्रिलोक राठौर, उज्जैन दक्षिण से मुकेश परमार, नागदा खाचरौद से सीमा गोकुल गोयल, महेश्वर से सुखराम उपाध्याय, कसरावद से केशरी लाल पिपल्दे, आगर से गंगाराम जोगचंद्र, भोपाल उत्तर से महेंद्र वानखेड़े, हुजूर से रणधीर भोजने को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, तेंदूखेड़ा रमा कुशवाह, हरदा से प्रहलाद राठौर, करेरा से शांतीदास फले, नरसिंपहुर से संजय मागर, गाडरवारा से शंकर लाल निनामा, बुरहानपुर से सुनील नायके, गुना से भगवान लाल भण्डारी, मैहर से वीरेंद्र सिंह कुशवाह, दमोह से प्रताप  रोहित,  बरघाट से किरन मरकाम, बसौदा से चंदा बी, नरेला से मुकेश गौर, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से सुरेश उबनारे, सुरखी से सतनाम सिंह दांगी, विदिशा से द्वारिका प्रसाद धाकड़, शमशाबाद से महाराज सिंह, कुरवाई से जानकी प्रसाद और सिरोंज से तोषनी पंथी को प्रत्याशी बनाया है।  

बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल।

Betul; BSP; MP Congress; Madhya Pradesh;

“The former district president of the BSP has joined the Congress party.” शाहरुख मोटलानी बैतूल, बैतूल जिले के मुलताई से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अधिवक्ता नामदेव नागले ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिए, जिन्हें महाराष्ट्र सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री वसंत पुरखे ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई। मुलताई विधायक कार्यालय में पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक सुखदेव पांसे की मौजूदगी में महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री वसंत पुरखे द्वारा बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अधिवक्ता नामदेव नागले,कैलाश पवार,फहीम शाह का फूल मालाओं से स्वागत कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। वही उपस्थित सभी कांग्रेसी नेता एवम कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री वसंत पुरखे द्वारा संबोधित किया गया।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live