LATEST NEWS

अवैध देशी मदिरा के साथ, एक युवक को किया गिरफ्तार.

Youth was arrested with illicit country-made liquor. अशोक मिश्राकटनी, वर्तमान में विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है इसके संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, व नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के निर्देशन में आज दिनांक 16 11 2023 को चौकी प्रभारी निवार उप निरीक्षक गणेश प्रसाद विश्वकर्मा द्वारा हमराह स्टाफ के मुखविर की सूचना पर ग्राम जरवाही में आरोपी शुभम् शर्मा पिता स्व सुरेन्द्र शर्मा उम्र 25 वर्ष साकिन जरवाही थाना माधवनगर के कब्जे से 150 पाव देशी मदिरा मसाला कीमती 15000 रु की अबैध रूप से कब्जा में रखे मिलने से धारा 34 1 आपकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

दीपावली धनतेरस पर बाजार में दिखी ग्राहकों की रौनक, सजा बाजार.

On Diwali Dhanteras, the market witnessed a surge in customers, creating a festive atmosphere. The market was adorned with decorations. Special Corrospondent. कटनी। दीपावली एक प्रमुख त्यौहार है पहले से ही इसकी तैयारियां जोरों पर दिखाई देती हैं बाजारों में अच्छी खासी रौनक दिखी हर तरफ ग्राहकी की हुई नजर आई धनतेरस के दिन शुक्रवार को देशभर के खुदरा बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। सोने-चांदी के अलावा वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन और अन्य उत्पादों की भी अच्छी खरीद-बिक्री हुई। कटनी में 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ। बहिन अकेले देश की राजधानी दिल्ली में 5,000 करोड़ रुपये की खरीद-बिक्री हुई। इस धनतेरस खरीदारी को लेकर माहौल काफी अच्छा रहा। पिछले साल की तुलना में इस बार करीब 43 फीसदी अधिक बिक्री हुई है। धनतेरस के दिन कुल बिक्री में वाहनों की हिस्सेदारी 30 करोड़ रुपये तक रही। 10 करोड़ का सोना 30 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बिके। 5 करोड़ के बर्तन बिके, जबकि 1 करोड़ रुपये की पूजा सामानों की खरीद-बिक्री हुई। इसके अलावा, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों, मिट्टी के दीये, सजावटी सामान, बंदनवार और झाड़ू की बिक्री भी पिछले साल से बेहतर रही। इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की बिक्री में 20% तक तेजीधनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की बिक्री पिछले साल की तुलना में 15-20 फीसदी अधिक रही। धनतेरस पर शहर में अच्छी भीड़ देखने को मिली। पिछले धनतेरस के मुकाबले विभिन्न श्रेणी के उत्पादों में 15 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। होम अप्लायंसेस के विक्रेताओं इस बार प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की मांग बढ़ी है। मूल्य के लिहाज से देखें तो इन उत्पादों की बिक्री पिछले साल से 20-25 फीसदी बढ़ी है। सोना की कीमतों में हालिया गिरावट का असर, हल्के आभूषणों की मांगऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) के निदेशक दिनेश जैन ने बताया कि सोने की कीमतें कारोबार के लिए अनुकूल हैं। कीमतों में हालिया गिरावट से उपभोक्ताओं में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली। हीरे की कीमतें गिरने से युवा पीढ़ी में हल्के वजन के आभूषणों की मांग रही। दीपावली को लेकर बाजारों में अच्छी रौनक देखने को मिली

मेसर्स कृपा बिल्डकॉन के पार्टनर पर 11लाख 95 हजार रुपए का लगा जुर्माना.

Collector katni; Sahara Samachaar; Katni;

Kripa Buildcon’s partner has been fined Rs. 11,95,000. Special Corrospondent. कटनी। न्यायालय कलेक्टर कटनी के विचाराधीन प्रकरण दद्दा धाम कॉलोनीवासी विरुद्ध कॉलोनाइजर मेसर्स कृपा बिल्डकॉन में बंधकित संपत्ति के बंधक विलेख व बंधक निर्मुक्ति पर कर अपवंचन के प्रकरण में न्यायालय कलेक्टर आफ स्टाम्पस कटनी द्वारा कॉलोनाइजर मेसर्स कृपा बिल्डकॉन कटनी के पार्टनर संतोष पांडे एवं भवानी शंकर मिश्रा पर 11लाख 95 हजार 200 रूपए का जुर्माना किया गया है। कलेक्टर अवि प्रसाद के पास पीड़ित पक्षकारों कॉलोनी वासियों द्वारा प्रस्तुत शिकायत पर पूरी गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए शिकायत के सभी बिंदुओं की जांच कर निराकरण हेतु जिला पंजीयक की ओर आवश्यक कार्रवाई हेतु नस्ती भेजी गई । नस्ती के परीक्षण में कर अपवंचन के दस्तावेज पाए गए। जिसमें संबंधित कालोनाइजर द्वारा 100 रूपए के स्टांप पेपर में बंधक विलेख को नोटराइज कराया गया था। जबकि नियमानुसार इसे उस समय पंजीयन कार्यालय में उपस्थित होकर पंजीयन कराया जाना था। जो कि कॉलोनाइजर द्वारा मेसर्स कृपा बिल्डकॉन द्वारा नहीं कराया गया ।जांच में जब यह कर अपवंचन का मामला सामने आया, तब न्यायालय कलेक्टर आफ स्टांप कोर्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर पेनाल्टी सहित कमी स्टांप शुल्क का आदेश पारित किया गया।कर अपवंचन के इस प्रकरण में कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर कार्रवाई की गई और मेसर्स कृपा बिल्डकॉन के पार्टनर संतोष पांडे एवं भवानी शंकर मिश्रा पर 11 लाख 95 हजार 200रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। जिसमें कमी स्टांप शुल्क 5लाख97 हजार 600रूपयेऔर अर्थ दंड पेनाल्टी 5 लाख 97हजार 600 रुपए शामिल हैं।

रीठी कुठला क्षेत्र अवैध गतिविधियों में संग्लिप्त शराब बनाने वालों के ऊपर हुई कार्यवाही

Katni; illict liqour; Sahara Samachaar; MP Police;

Action has been taken against those involved in illegal activities in the Reethi area, particularly in the production of illicit alcohol. Special Correspondent. कटनी। वर्तमान मे अगामी विधान सभा चुनाव के चलते आचार सहिंता लागू है जिसके संबंध मे पुलिस अधिक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा अवैध गांजा तस्करो, अवैध शराब माफियोओ, गुण्डा बादमाशो, वारंटियो की धरपकड करने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशत किया गया है, जो नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में अवैध कच्ची शराब बनाने वालो की धरपकड हेतु सयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया था संयुक्त टीम द्वारा चौकी बिलहरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करहैया में अवैध कच्ची शराब बनाने वाले ठिकाने मे जाकर दबिश दी गई जो कुछ लोगो द्वारा कच्ची शराब बनाई जा रही थी जो पुलिस को आता देख मौके से भाग खडे हुए, शराब बनाने की सामग्री को जप्त किया गया मौके पर मुकेश वाशुदेवा निवासी करहिया के कब्जे से 60 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी बाद सयुक्त टीम द्वारा थाना रीठी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदुआ मे कच्ची शराब बनाने वाले ठिकानो पर दबिश देकर कार्यवाही की गयी । सयुक्त टीम द्वारा अवैध ठिकानो से करीबन 50 क्विंटल कीमत करीबन 5 लाख रुपये का अवैध महुआ लाहान नष्ट किया गया। विशेष भूमिका:- थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक मधु पटैल, थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव, थाना प्रभारी एन.के.जे उप निरीक्षक नीरज दुबे, चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड उपनिरीक्षक हरवचन सिंह, चौकी प्रभारी झिझरी उपनिरीक्षक महेन्द्र जायसवाल, उपनिरीक्षक दुर्गेश तिवारी चौकी प्रभारी बिलहरी सउनि गोपाल विश्वकर्मा सभी थाना प्रभारी के हमराही स्टॉफ की उक्त कार्यावाही मे विशेष भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक जिला कटनी अभिजीत कुमार रंजन द्वारा सयुक्त पुलिस टीम को प्रशंसा की है ।

खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने संग्रहित किये गए खाद्य पदार्थाे के नमूने जांच के लिए भेजा.

Katni; Food Department; Sahara Samachaar;

The Food Security Administration Department has sent samples of stored food items for testing. Special Correspondent कटनी । आगामी दीपावली त्यौहार के मद्देनजर मिलवटी खाद्यसामग्री पर अंकुश लगाने हेतु कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अभियान चलाया जाकर प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थाे के नमूने संग्रहति किये जाकर जांच हेतु भेजा जा रहा है। अभियान के तहत बुधवार को भी दूध एवं दूध से निर्भित होने वाले खाद्य सामग्री खोवा, घी, मिठाइयों एवम अन्य खाद्य पदार्थों के नमूनों का संग्रहण खाद्य सुरक्षा विभाग एवम जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा किया गया। अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्र बहोरीबंद बाकल स्थित चंचल होटल से खोवा, खोवा पेड़ा का नमूना जांच हेतु लिया गया। निरीक्षण के दौरान राजपाल खोवा भंडार का संचालक दुकान बंद कर भाग जाने पर दुकान संचालक को नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही का नोटिस जारी किया गया। इसी क्रम में स्लीमनाबाद स्थित गुप्ता होटल से खोवा एवम मगज लड्डू के नमूने लिये जाकर संग्रहित नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जा रहे है नमूने की रिपोर्ट प्राप्त हो जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

हानिकारक रसायनों से बने पटाखों के क्रय-विक्रय, भंडारण एवं परिवहन पर रोक, ऑनलाइन विक्रय पर भी रहेगा प्रतिबंध.

Katni; Sahara Samachaar;

Ban on the purchase, sale, storage, and transportation of fireworks made from harmful chemicals; the ban will also apply to online sales. मनमोहन नायककटनी। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं अपर कलेक्टर साधना कमलकांत परस्ते ने सर्वाेच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय हरित अभिकरण के निर्देशों के परिपालन में तथा मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के मद्देनजर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (1) के तहत पटाखों के उपयोग पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश में बेरियम साल्ट, एंटीमनी, लीथियम, मर्करी, आर्सेनिक, लेड एवं स्ट्रोरियम क्रोमेट जैसे हानिकारक और घातक रसायनों से निर्मित पटाखों के क्रय-विक्रय, भंडारण एवं परिवहन को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ-साथ 125 डेसीबल अथवा 145 डेसिबल से अधिक तीव्रता वाले पटाखों के क्रय-विक्रय,भंडारण एवं परिवहन पर भी रोक है। प्रतिबंधात्मक आदेश में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी साधना परस्ते ने ई-कामर्स कंपनियों अथवा निजी व्यक्तियों द्वारा पटाखों के ऑनलाईन विक्रय और गैर लायसेंसी विक्रय को भी प्रतिबंधित किया है। आदेश में अस्पताल, नर्सिंग होम, स्वास्थ्य केन्द्र, शिक्षण संस्थानों, न्यायालयों, धार्मिक स्थल जैसे शांत क्षेत्रों से 100 मीटर तक की दूरी तक पटाखों को चलाने पर भी रोक लगाई गई है।फटाकों के जलने के उपरांत बचे हुये कागज के टुकडे एवं अधजली बारूद के संपर्क में आने पर पशुओं एवं बच्चों के दुर्घनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है। फटाकों के जलने के उपरांत उत्पन्न कचरे को प्राकृतिक जल स्त्रोत एवं पेयजल स्त्रोत के पास न फेंककर पृथक स्थान में एकत्रित कर नगर निगम के कर्मचारियों को सौंपने के साथ ही नगर निगम एवं नगर पालिका को एकत्रित कचरे का पृथक से एकत्रीकरण कर अपवहन करने हेतु निर्देशित किया गया है। आदेश में कहा गया है कि रात्रि 8 बजे से पहले तथा रात्रि 10 बजे के बाद पटाखा चलाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। अपर जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से संपूर्ण जिले में लागू हो गया है। आदेश से व्यथित कोई भी व्यक्ति अपना पक्ष दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144(5) के अंतर्गत इस आदेश के विरूद्ध अपनी आपत्ति या आवेदन अतिरिक्त जिला न्यायालय में प्रस्तुत कर सकता है। यह आदेश आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा। आदेश में चेतावनी दी गई है कि इस प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध विस्फोटक नियमों तथा भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

रेत के अवैध परिवहन पर दो हाईवा मालिकों और चालकों पर 8 लाख 62 हजार रूपये का किया जुर्माना, कारण बताओ नोटिस जारी.

Illegal Mining; Katni; Sahara Samachaar;

Penalty of 8 lakh 62 thousand rupees issued to two truck owners and drivers for illegal transportation of sand, provide reasons. मनमोहन नायककटनी। खनिज रेत के अवैध परिवहन मामले में कलेक्टर अवि प्रसाद ने दो हाईवा वाहनों के मालिकों और वाहन चालकों के विरूद्ध कुल 8 लाख 62 हजार रूपये की शास्ति अधिरोपित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने खनिज रेत के अवैध परिवहन पर हाईवा 12 चका वाहन नंबर एमपी 19 एचए 7290 के वाहन चालक रमेश कुमार दाहिया निवासी बंदरी बड़वारा एवं वाहन मालिक मुकेश तिवारी निवासी कुमही मैहर के विरूद्ध 30 हजार रूपये अर्थ शास्ति, 4 लाख रूपये पर्यावरण क्षतिपूर्ति और एक हजार रूपये प्रशमन शुल्क को मिलाकर कुल 4 लाख 31 हजार रूपये की शास्ति अधिरोपित की है। इसी प्रकार 12 चका हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 04 पीसी 5557 द्वारा अवैध रेत परिवहन के मामले मे इसके वाहन मालिक जगनायक प्रसाद पटेल निवासी कोटा रायपुर छत्तीसगढ़ एवं वाहन चालक उमेश कुमार यादव निवासी चौरा पंचायत परासी थाना शाहनगर पन्ना के विरूद्ध 4 लाख 31 हजार रूपये का जुर्माना किया है। जिसमें 30 हजार रूपये अर्थशास्ति, 4 लाख रूपये पर्यावरण क्षतिपूर्ति और एक हजार रूपये प्रशमन शुल्क की राशि शामिल है। इस प्रकार से दोनो हाइवा वाहनों को मितलाकर कुल 8 लाख 62 हजार रूपये के जुर्माने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जारी कारण बताओ नोटिस में उल्लेखित किया गया है कि अवैध परिवहन प्रमाणित होने पर मध्यप्रदेश खनिज अवैध खनन, परिवहन तथा मण्डारण का निवारण नियम के तहत निर्धारित कुल शास्ति की दोगुनी राशि अधिरोपित की जायेगी।

स्लीमनाबाद पुलिस ने शराब के अवैध ठिकानों में दी दबिश, रीठी पुलिस ने पकड़ा गांजा कोतवाली पुलिस ने भी गांजा तस्कर को दबोचा.

Katni; MP Police; Sahara Samachaar;

Police raided illegal liquor dens, the Reethi police apprehended a ganja (marijuana) seller, and the Kotwali police also caught a drug trafficker with ganja. मनमोहन नायककटनी। विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया, एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नितिन कमल के द्वारा थाने की टीम के साथ 04 नवंबर को अलग अलग स्थानो पर दबिश दी गयी। जिसमे ग्राम छोटी कारीपाथर मे आरोपी सुनील पिता स्व. लल्ला कुचंबधिया उम्र 48 साल निवासी छोटी कारीपाथर थाना स्लीमनाबाद के कब्जे से 20-20 लीटर के तीन गुम्मे मे कच्ची महुआ शराब 60 लीटर कीमती करीब 24000 रूपये की जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।इसी तारतम्य मे आरोपी तन्सू जारिया पिता स्व. छकोड़ी लाल झारिया निवासी तेवरी के कब्जे से 25 पाव देसी मसाला कीमती 2500 रूपये, आरोपी तीरथ कुशवाहा पिता स्व. सुखचैन कुशवाहा निवासी तेवरी के कब्जे से 12 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 1200 रूपये, आरोपी रवि कोल पिता राजेश कोल निवासी खड़रा के कब्जे से 50 पाव देसी प्लेन शराब कीमती 4000 रूपये, आरोपी पुरूषोत्तम नाथ पिता स्व. लोलोक नाथ सपेरा निवासी सिहुड़ी के कब्जे से 03 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1200 रूपये की जप्त कर धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। रीठी थाना अंतर्गत ग्राम अमगवा में पंचायत भवन के सामने सड़क किनारे गांजा लेकर खड़े एक आरोपी को रीठी पुलिस ने घेराबंदी करके दबोच लिया। आरोपी से गांजा जप्त कर उसके खिलाफ कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम आमगांव थाना रीठी निवासी 61 वर्षीय लटोरा पिता सुखनंदी बर्मन को गांव में ग्राम पंचायत भवन के सामने से गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 1 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही की गई है।गांजा तस्कर को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 किलो गांजा बरामद दमोह गांजे की खेप लेकर बेचने के लिए जा रहे एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने बीती रात घेराबंदी करके दबोच लिया। पकड़े गए आरोपों के पास से लगभग 5 किलो गांजा बरामद किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार पकड़ा गया आरोपी दमोह गांजे की खेप लेकर जा रहा था। वह कटनी में किस उद्देश्य से आया था इस संबंध में आरोपी से पूछताछ कर जानकारी जुटाने के प्रयास किया जा रहे हैं।कार्यवाही के संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी की एक व्यक्ति नीरज टॉकीज के पास गांजे की खेप लेकर कहीं जाने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल पुलिस को रवाना किया गया। पुलिस ने घेराबंदी करके नीरज टॉकीज के पास दमोह थाना अंतर्गत हृदयपुर निवासी 35 वर्षीय मानसिंह पिता कढ़ारी लाल राठौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास पाए गए बैग में लगभग 4 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी से गांजा तस्करी के संबंध में पूछताछ करते हुए अन्य जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री की सभा में नहीं दिखी ज्यादा भीड़, नागरिकों में दिखी निराश काफी देर से पहुंचे थे “मामा”

Shivraj Singh Chouhaan; Katni; Elections; Sahara Samachaar;

Chief Minister’s meeting did not witness a large crowd; disappointment was evident among the citizens as they had been waiting for a long time. कटनी। चुनाव प्रचार जोड़ों पर है सभी पार्टियों अपनी-अपनी ताकत झोंक रही हैं इसी कड़ी में मुखिया शिवराज सिंह चौहान की चुनावी सभा का आयोजन एनकेजे स्थित मैदान में होना था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चुनावी सभा को सफल बनाने के लिए वैसे तो भारतीय जनता पार्टी कटनी के पदाधिकारियों ने खासा जोर लगाया, लेकिन सभा स्थल पर मौजूद लोगों की भीड़ कम ही नजर आई। मामा शिवराज सिंह चौहान के प्रति लोगों की बेरुखी सभा स्थल पर साफ नजर आई। भाजपा ने सभा के पूर्व यह कयास लगाया था कि मुख्यमंत्री की सभा जिले के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में क्रांति ला देगी, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। सभा स्थल पर जहां सामने की कुछ कतारों में पार्टी के पदाधिकारी एवं कॉलेज के छात्र नजर आ रहे थे वहीं पंडाल के पिछले हिस्से में बड़ी संख्या में कुर्सियां खाली पड़ी हुई थी। इसका एक कारण यह भी कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री अपने निर्धारित समय से चार घंटे लेट कटनी पहुंचे। जिसके कारण कई लोग तो ऐसे भी रहे जो सभा स्थल से वापस घर चले गए। नहीं दिखा लोगों में उत्साहमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा को लेकर लोगों में उत्साह नजर नहीं आ रहा था। लोगों की आखिर ऐसी नाराजगी क्यों है यह बात ना तो भाजपा पदाधिकारियों को समझ में आ रही है और ना ही प्रत्याशी इसे समझ पा रहे हैं। भाजपा सरकार ने वैसे तो जिले के विकास के लिए काफी सारी घोषणाएं कर रखी हैं यहां तक की मेडिकल कॉलेज बनवाने तक की घोषणा आचार संहिता लागू होने के कुछ देर पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर दी है। इतना सब होने के बावजूद आखिर मतदाता खुश क्यों नहीं है यह बात समझ से परे है। तो क्या परिवर्तन करने का मनमुख्यमंत्री की सभा स्थल पर मौजूद कई भाजपा कार्यकर्ता इस संबंध में आज चर्चा करते हुए नजर आए। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता यह भी कहते दिखाई दिए कि भारतीय जनता पार्टी ने कटनी जिले में टिकट के बंटवारे में जो गलतियां की हैं वह जनता को पसंद नहीं आ रही। पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आमजन के रूखेपन से यह कहना गलत नहीं होगा कि कहीं यह किसी बड़े परिवर्तन की शुरुआत तो नहीं। परिणाम चाहे जो भी आए लेकिन जब तक परिणाम सामने नहीं आ जाते तब तक इस तरह की चर्चाएं चलती ही रहेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सभा में भाजपा पदाधिकारी की मौजूदगी रही

अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई.

Katni; Rithi; Sahara Samachaar; MP Police;

Action against illegal drug traffickers. कौशल तिवारीरीठी, कटनी, 1 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर रीठी पुलिस की कार्यवाही कटनी जिले के रीठी पुलिस ने कार्यवाही की है नशे के खिलाफ फिर रीठी पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही (1 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त ) वर्तमान समय मे आदर्श आचार संहिता लागू है, जिस पर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पूर्णत अंकुश लगाने हुते पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं वरिष्ट पुलिस अधिकारी पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन, अति.पु.अ. मनोज केडिया तथा उ. पु.अ. मुख्यालय कटनी उमराव सिंह के मार्गदर्शन में आज थाना प्रभारी रीठी राजेन्द्र मिश्रा व उनि अनिल पाण्डेय चौकी प्रभारी सलैया थाना रीठी पुलिस स्टाफ के द्वारा आरोपी लटोरा बर्मन पिता सुखनंदी बर्मन उम्र 61 साल निवासी ग्राम अमगवा थाना रीठी के कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 15000 रुपये का जप्त किया जिसे ग्राम अमगना के बाहर पंचायत भवन के पास रोड किनारे से जप्त किया गया है आरोपी के विरुद्ध थाना रीठी मे 8/20 बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निरी. राजेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी रीठी, उनि अनिल पाण्डेय चौकी प्रभारी सलैया, प्रआर भोला गुप्ता, भोले शंकर, सुनील बागरी की भूमिका सराहनीय रही।

स्कूल भवन का काम अधूरा, सोकपिट नदी शुद्धिकरण मे भी गडबड झाला, ढीमरखेड़ा की पिपरिया शुक्ल सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर हो रही लीपापोती.

Katni; panchayat; CEO; Collector Katni; Sahara; Samachaar; sahara samachaar;

School building construction is incomplete, and there have been irregularities in the Sokapita River purification project. There is an ongoing corruption-related issue in government schemes concerning Dhimarkhera and Pipariya Shukl. Mohan Nayakकटनी । उमरियापान सरकारी योजनाओं में किस तरह पलीता लगाया जाता है यह बात किसी से छिपी नहीं है जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की पिपरिया शुक्ल ग्राम पंचायत में सरपंच और ग्राम रोजगार सहायक द्वारा शासकीय योजनाओं के निर्माण कार्य में की गई अनियमितता की जांच करने जिले से जांच टीम पहुँची। जांच टीम में शामिल परियोजना अधिकारी मनरेगा ऋषिराज चढ़ार,आरईएस एसडीओ अजय केशरवानी, एसबीएम जिला समन्वयक कमलेश सैनी ने सोकपिट,नदी सुद्दीकरण, स्कूल भवन,वृक्षारोपण के कार्यों को देखा। 11में तीन स्थानों पर सोकपिट बने मिले।ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि शिकायत के बाद खानापूर्ति की गई है।जांच टीम ने ग्रामीणों के अलावा ग्राम रोजगार सहायक अजय कोरी के कथन लेकर पंचनामा कार्रवाई की। जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि जांच में ग्रामीणों की शिकायत सही पाई गई है। गांव में कही भी सोकपिट का निर्माण कार्य नहीं पाया गया है।जिन तीन स्थानों पर सोकपिट बनाये गए हैं,वो भी मापदंड के मुताबिक नहीं है। स्कूल भवन का काम अधूरा है। नदी सुद्दीकरण का कार्य भी मौके पर नहीं पाया गया। ग्राम रोजगार सहायक अजय कोरी से संबंधित निर्माण कार्य के दस्तावेज मांगे गए लेकिन रोजगार सहायक द्वारा निर्माण कार्य से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखाए गए।उसके द्वारा जांच में भी सहयोग नहीं किया गया।अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई का प्रतिवेदन जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत को भेजा जायेगा। आपको बता दें कि पिपरिया शुक्ल ग्राम पंचायत सरपंच सुषमा उरमलिया ,सरपंच पति रमेश उरमलिया और ग्राम रोजगार सहायक अजय कोरी के द्वारा निर्माण कार्य में की गई अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर अवि प्रसाद, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत से शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया। जिसके बाद जिला सीईओ शिशिर गेमावत ने जांच टीम बनाकर रिपोर्ट तलब किया है। अधूरी जांच कर वापस लौटे अधिकारी जांच टीम में शामिल अधिकारी अधूरी जांच कर वापस लौट गए। जांच टीम ने तालाब विस्तारीकरण, पीएम आवास और मनरेगा के कार्यों को नहीं देखा।अनियमितता बरतने वाले रोजगार सहायक से ही संबंधित कार्य के फोटो वीडियो मोबाइल पर भेजने की बात कहकर निकल गए। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों द्वारा औपचारिकता निभाई गई, निष्पक्ष जांच होने पर पूरी कलई खुल जायेगी। आपको बता दें कि शुक्ल पिपरिया और घुघरा ग्राम पंचायत में रहते हुए रोजगार सहायक अजय कोरी ने खूब अनियमितता की। एक छुटभैया नेता के संरक्षण के चलते कार्रवाई नहीं हो रही है। अब देखना यह होगा कि आगे क्या कार्यवाही की जाती है

मध्यप्रदेश पंचायत राज्य एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की घारा 61-घ (1),(2) एवं (3) के तहत मामला दर्ज.

Panchyati Raj; MP; Sahara Samchaar; Katni;

Case has been registered under Section 61-Subsections (1), (2), and (3) of the Madhya Pradesh Panchayat Raj and Gram Swaraj Act, 1993. Mohan Nayakकटनी, न्यायालय कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के निर्देश के बाद रीठी बायपास से लगी बेशकीमती जमीन पर किए जा रहे अवैध कॉलोनी निर्माण के मामले में अवैध कालोनाईजर घसीटा यादव निवासी कैलवारा खुद के विरुद्ध रीठी पुलिस थाना में मध्यप्रदेश पंचायत राज्य एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 61-घ (1), (2) एवं (3) के तहत एफ.आई.आर दर्ज की गई है। यह है प्रकरण भूमि स्वामी घसीटा पिता महंगू लाल यादव निवासी ग्राम कैलवारा खुर्द तहसील कटनी के द्वारा अपने स्वामित्व की ग्राम रीठी पटवारी हल्का नंबर 23 राजस्व निरीक्षक मंडल रीठी के अंतर्गत कृषि भूमि खसरा नंबर 734/1/1/1/1/1/1/1 के रकवा0.13 हेक्टेयर एवं खसरा नंबर 734/1/1/3/1/1/2/1/1/1/1/1/1 रकवा 0.41 हेक्टेयर भूमि पर अवैध आवासीय कालोनी निर्माण एवं प्लाटिंग कर पृथक पृथक व्यक्तियों को भूखंडों का विक्रय किया गया था। तथा निरंतर उक्त भूमि में से भूखंडों का विक्रय किया जा रहा था। भूमि स्वामी द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग कर 11 भूखंडों के विक्रय किए जाने को संज्ञान में लेकर न्यायालय कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा भूखंडों के विक्रय विलेखों सहित समस्त संबंधी दस्तावेज तलब किए गए थे। न्यायालय कलेक्टर अवि प्रसाद ने अनावेदक द्वारा प्रस्तुत विक्रय पत्रों और खसरा अभिलेखों का सूक्ष्मता से अवलोकन किये जाने पर पाया कि उक्त भूमि पर अनावेदक द्वारा विशुद्ध व्यवसायिक कारणों से अवैध रूप से प्लाटिंग कर भूखंडों का विक्रय किया गया है। जिसे अनावेदक द्वारा अपने प्रस्तुत बयान में खुद स्वीकार भी किया गया। हालांकि अनावेदक द्वारा अपने बचाव में अवैध कॉलोनी संबंधी कानून की जानकारी न होने का तर्क भी न्यायालय कलेक्टर श्री प्रसाद के समक्ष दिया गया। जिसे न्यायालय कलेक्टर द्वारा यह कहते हुए अस्वीकार्य किया गया कि जब अनावेदक को डायवर्सन की जानकारी थी और उसने बकायदा डायवर्सन की अनुमति ली थी तो फिर कानून की जानकारी न होने का तर्क सहज स्वीकार्य नहीं किया जा सकता। साथ ही न्यायालय तहसीलदार रीठी द्वारा उक्त भूमि से संबंधित 11 भूखंडों के नामांतरण प्रकरणों में आदेश पारित किए जाने से अवैध रूप से 11 भूखंडों का अनावेदक द्वारा विक्रय किए जाने की पुष्टि भी होती है। जो कि मध्य प्रदेश पंचायत राज एवम् ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 61(घ) (2) अवैध कॉलोनी निर्माण के लिए दंड में वर्णित है कि कालोनी निर्माण करने वाला कोई व्यक्ति जो कालोनी स्थापित करने के उद्देश्य से अपनी भूमि को या किसी अन्य की भूमि को इस अधिनियम या इस निमित्त बनाए गए नियमों में अनुध्यात अपेक्षाओं को भंग करके भू खंडों में विभाजित करता है तो वह अवैध कॉलोनी निर्माण का अपराध करने की श्रेणी मे आता है। दिया था अहम फैसला न्यायालय कलेक्टर अवि प्रसाद ने सभी तथ्यों के सूक्ष्म अवलोकन उपरांत भूमि स्वामी घसीटा यादव को अवैध कॉलोनी निर्माण का दोषी पाते हुए उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश अनुविभागीय अधिकारी कटनी को दिया था। साथ ही धारा 61(च) की उपधारा 3 की मंशा अनुसार विहित प्राधिकारी को अनावेदक को कारण दर्शित करने की सूचना देने के पश्चात भूमि का प्रबंध धारण करने का अंतरिम आदेश दिया और खसरा अभिलेख में प्रबंधक कलेक्टर की प्रविष्टि दर्ज करने हेतु भूमि का विधिवत कब्जा प्राप्त करने का आदेश पारित किया था। साथ ही इसी आदेश में तहसीलदार रीठी को उक्त भूमि के सभी बटांको में प्रबंधक कलेक्टर की प्रविष्टि दर्ज करने और विधिवत कब्जा भूमि स्वामी से प्राप्त करने के भी आदेश दिए थे।

ट्रक के गुप्त चैंबर से बोरियों में मिला 50 लाख से अधिक का गांजा.

Katni; Katni Police; Ganja; Sahara Samachaar;

More than 50 lakhs worth of Ganja was found in containers in the hidden chamber of a truck. मनमोहन नायककटनी । एनकेजे पुलिस ने एक ट्रक कटेनर से भारी मात्रा मे गांजा पकड़ा हैं । मादक पदार्थ ट्रक में बने गुप्त चेम्बर के अंदर 13 नग भरी हुई बोरियां मे रखा था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत करवाई करते हुए आरोपियों कों गिरफ्तार किया हैं । इस संबंद्ध मे प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस कों मुखबिर से सूचना प्राप्त हूई की ट्रक कन्टेनर कंटेनर क्रमांक MH40BL 2658 सरपंच ढाबा के पास जुहली रोड में सूनसान जगह पर संदिग्ध हालत में खड़ा है। सूचना की तस्दीक पर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची , पुलिस को देखकर कंटेनर वाहन में बैठा चालक एवं कंडक्टर दोनों कंटेनर से उतरकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम एवं पता पूछने पर दोनों आरोपियों ने अपना नाम राजेश जायसवाल कंडक्टर पिता रामभान जायसवाल उम्र 35 साल निवासी ग्राम महसाव थाना गुड जिला रीवा एवं ड्राईवर दीपू उर्फ संदीप यादव पिता स्व. रामसुख यादव उम्र 27 साल निवासी ग्राम बडोरा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना का रहने वाले बताया । ट्रक कटेनर की तलाश करने पर ट्रक से अजीब गंध आ रही थी, जो चेक करने पर ट्रक में बने गुप्त चेम्बर के अंदर 13 नग भरी हुई बोरियां रखी हुई मिली, जिनको खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया, जिसे तौल करा कर जप्त किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम किया गया। आरोपियों कें पास से 325 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 58 लाख 50 हजार रूपये, 1 ट्रक कंटेनर क्रमांक MH40BL 2658 कुल कीमत 45 लाख रूपये। एवं नगद 6 हजार 1 सौं रूपए ,1 एंड्रायड व 1 कीपैड मोबाइल 12 हजार रूपये जब्त किया गया । जप्त माल की कुल कीमत एक करोड़ तीन लाख अड़सठ हजार रूपये जप्त किये गये। यह भी उल्लेखनीय है कि कटनी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा में लगातार कार्यवाही कर दिनांक 01 जनवरी 2023 से आज दिनांक तक 62 प्रकरण, 83 आरोपियों के विरूद्ध दर्ज कर आरोपियों से 462 किलोग्राम गांजा कीमती 64,15,500 /- रूपये जप्त किये गये, साथ ही प्रकरण में 1 ट्रक, 2 स्विफ्ट कार 1 एक्सयूव्ही कार, 5 दो-पहिया वाहन कुल कीमती 71,50,000/- रूपये की भी जप्त कार्यवाही की गई है।

कुठला पुलिस की कार्यवाही, अवैध शस्त्र के साथ दो गिरफ्तार.

Kuthla Police; Katni; MP Police; Crime; Sahara Samachaar;

Kuthla police’s action, two arrested with illegal weapons. मनमोहन नायककटनी। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शस्त्रों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था । भ्रमण दौरान सहायक उप निरीक्षक जगदीश तिवारी को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मीराधाम कालोनी कुठला में एक लड़का हाथ में चाकूनुमा बका लेकर आने जाने वाले राहगीरो को डरा धमका रहा है जो मुखबिर सूचना से थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे द्वारा तत्काल सहायक उप निरीक्षक जगदीश तिवारी तिवारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जो मौके पर हम राह स्टाफ के घेराबंदी कर पकडा गया। जिससे नाम पता पूंछने पर अपना नाम दिनेश यादव पिता हीरालाल यादव उम्र 19 वर्ष निवासी एफ.सी.आई. गेट के सामने पुरैनी कुठला का होना बताया। संदेही दिनेश यादव के कब्जे से एक धारदार नुकीला चाकू मौके पर जप्त किया गया । आरोपी का अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट,188 आईपीसी के तहत का पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया इसी तरह प्र.आर. नरेन्द्र पटेल को को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एफ.सी.आई. गोदाम के पीछे थाना कुठला में एक लड़का हाथ में चाकू लेकर आने जाने वाले राहगीरो को डरा धमका रहा है जो मौके पर हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकडा गया। जिससे नाम पता पूंछने पर अपना नाम अभिलाष पटेल पिता बद्री प्रसाद पटेल उम्र 18 वर्ष निवासी पार्षद लक्ष्मी बाई के घर के सामने पुरैनी थाना कुठला का होना बताया। संदेही अभिलाष पटेल के कब्जे से एक धारदार नुकीला चाकू मौके पर जप्त किया गया । आरोपी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करना पाये जाने पर धारा 188 भा.द.वि. एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत का पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया वर्तमान परिपेक्ष में युवा पीढी में उक्त प्रकार के अपराध की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही हैं, एवं सोशल मिडिया में भी युवा पीढियों द्वारा जानकारी के आभाव में आपराधिक प्रवृत्ति की पोस्ट साझा की जाती है। जिससे किसी बडी वारदातो के घटित होने की पूर्ण संभावना बनी रहती है। इस ओर युवा पीढियों व उनके परिजनो को ध्यान देने की आवश्यकता है।

चेकिंग के दौरान डॉक्टर दंपत्ति से 1,30,000 की रकम जप्त.

Satna; Katni; Kuthla; Sahara Samachaar;

During the checking, a sum of 1,30,000 confiscation from the doctor couple. Manish Trivedi कटनी, चुनाव आचार सहिंता के चलते प्रशाशन इस वक़्त मुस्तैद है. जिले भर में लगातार चेकिंग का सिलसिला जारी है. कटनी के पन्ना नाके पर चेकिंग के दौरान विनीता सिंह पति डॉक्टर महेंद्र सिंह, राजेंद्र नगर थाना सिविल लाइन जिला सतना निवासी, के पास से कुठला पुलिस ने १,३०,००० रुपए जब्त किये मांगने पर डॉक्टर दम्पति से कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए, कुठला पुलिस ने डॉक्टर दम्पति पर CRPC की ध!रा १०२ के तहत रकम को जप्त कर लिया.

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live