LATEST NEWS

भोपाल की अरेरा कॉलोनी में फर्जी पुलिस बनकर किडनैपिंग और लूट की वारदात

Kidnapping and robbery by posing as police in Bhopal’s Arera Colony भोपाल। भोपाल के पाश इलाके अरेरा कॉलोनी में पुलिस बनकर आए बदमाशों ने लूट व अपहरण की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। हबीबगंज थाना क्षेत्र के ई-7 सेक्टर स्थित मेघना अपार्टमेंट में 11 जनवरी की शाम करीब साढ़े सात बजे 5-6 बदमाश फ्लैट में घुसे व खुद को पुलिसकर्मी बताया। उन्होंने फ्लैट में मौजूद राहुल गुप्ता, अनिमेष वर्मा, अनुराग और नरेंद्र परमार को एनडीपीएस केस में फंसाने की धमकी दी और मारपीट की। डर के मारे युवकों ने विरोध नहीं किया। बदमाशों ने उनसे 79,800 रुपये नकद और तीन कीमती घड़ियां लूट लीं। फिर बदमाशों ने चारों को उनकी ही कार में जबरन बैठाया और मिसरोद बाइपास टोल रोड की ओर ले गए। वहां और रुपये मांगे। राहुल ने परिचित आनंद रघुवंशी को फोन कर मदद मांगी। आनंद होशंगाबाद से एक लाख रुपये लेकर भोपाल पहुंचे। बदमाशों ने उन्हें पांच नंबर पेट्रोल पंप के पास बुलाया। वहां आनंद ने बदमाशों से फोन छीन लिया और शोर मचाया कि वह असली पुलिस के साथ है। पकड़े जाने के डर से बदमाश पीड़ितों के हाथ से मोबाइल छीनकर भाग निकले। घबराए युवक हबीबगंज थाने पहुंचे, लेकिन किरकिरी से बचने पुलिस ने मामला चार दिन तक दबाए रखा। बाद में पहचान होने पर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

नलखेड़ा: हाईकोर्ट के आदेश पर राम मंदिर की भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

Nalkheda: Encroachment removed from Ram Temple land on High Court orders नलखेड़ा। बगलामुखी मंदिर के पास स्थित राम मंदिर की भूमि पर वर्षों पुराने विवाद का अध्याय आखिरकार शनिवार को बंद हो गया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने विवादित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई के दौरान राजस्व और पुलिस अमले की भारी संख्या में मौजूदगी रही। मौके पर पहुंचे अधिकारी, विरोध के बीच शुरू हुई कार्रवाई सुबह होते ही SDM सर्वेश यादव, तहसीलदार प्रियांक श्रीवास्तव मौके पर पहुँचे। उनके साथ पटवारी पंकज वर्मा,पटवारी चिराग शर्मा,पटवारी राजेश घावरी, पटवारी रामपाल सिंह तोमर, अन्य पटवारी, राजस्व अमला तथा पुलिस टीम तैनात की गई। कार्रवाई शुरू होते ही कुछ लोगों ने विरोध जताया, जिस कारण थोड़ी देर के लिए विवाद की स्थिति बनी। पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद माहौल नियंत्रित किया गया। कई लोगों ने समझाइश के बाद खुद ही हटाया अतिक्रमण हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देने पर कई दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें, शेड और सामान हटाना शुरू कर दिया। प्रशासन ने इसे सकारात्मक माना और कहा कि स्वेच्छा से हटाया गया अतिक्रमण प्रक्रिया को काफी आसान बना देता है। कुछ जगह नहीं माने लोग, SDM के निर्देश पर चलाई गई JCB जहाँ लोगों ने अतिक्रमण हटाने में सहयोग नहीं किया, वहाँ SDM सर्वेश यादव के निर्देश पर JCB लगाई गई। सीमांकन के आधार पर अतिक्रमण हटवाया गया और विवादित भूमि को पूरी तरह साफ करवाया गया। पुलिस बल पूरे समय मौजूद रहा जिससे किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हुई। भूस्वामी क्षेत्र को किया गया अतिक्रमण मुक्त, प्रशासन की सख्त चेतावनी कार्रवाई पूरी होने के बाद प्रशासन की ओर से स्पष्ट कहा गया कि धार्मिक एवं सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। हाईकोर्ट के आदेश का पालन सर्वोपरि है और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

नलखेड़ा के जंगलों में वन विभाग की लापरवाही: रात में हो रही अवैध पेड़ कटाई और लकड़ी तस्करी बेखौफ जारी

Forest department negligence in Nalkheda forests: Illegal tree felling and timber smuggling continue unabated at night चंदा कुशवाह  नलखेड़ा । क्षेत्र के जंगलों में इन दिनों अवैध पेड़ कटाई और लकड़ी तस्करी के मामले गंभीर रूप ले चुके हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, वन विभाग के नाक के नीचे लगातार पेड़ों पर कुल्हाड़ी चल रही है, लेकिन विभाग की ओर से न तो किसी तरह की निगरानी बढ़ाई गई है और न ही कोई ठोस कार्रवाई की गई है। ग्रामीण बताते हैं कि रात के समय जंगलों में ट्रैक्टर, पिकअप और ट्रॉलियां घूमती दिखाई देती हैं, जिनमें सागौन, बबूल और अन्य मूल्यवान लकड़ी को भरकर बाहर ले जाया जाता है। कई लोगों ने रात में चेनसॉ से पेड़ काटने की आवाजें भी सुनी हैं, जिससे साफ होता है कि यह पूरा काम संगठित तरीके से चल रहा है। एक समय घने पेड़ों से आच्छादित यह क्षेत्र अब धीरे-धीरे उजाड़ होता जा रहा है। कई जगहों पर कटे हुए ठूंठ साफ दिखाई देते हैं, जिससे पता चलता है कि यहां बड़ी संख्या में पेड़ों की कटाई की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सब बिना किसी आंतरिक सहयोग के संभव नहीं है। उनका आरोप है कि कुछ वनकर्मी तस्करों से मिलकर काम कर रहे हैं, जिसकी वजह से तस्करी रात में बेरोक-टोक जारी रहती है और दिन में इस पूरे मुद्दे पर सन्नाटा पसरा रहता है। लोगों में यह भी चर्चा है कि केवल लकड़ी ही नहीं, बल्कि अन्य जंगली उत्पादों और संसाधनों की भी तस्करी की आशंका है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। ग्रामीणों के मुताबिक, उन्होंने कई बार विभाग और प्रशासन को इस बारे में सूचित किया, परंतु अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है। सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर यह पूरा अवैध नेटवर्क किसकी शह पर चल रहा है। क्या वन विभाग को इन गतिविधियों की जानकारी नहीं है या यह जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है। यदि नहीं, तो इतने समय से हो रही पेड़ कटाई और तस्करी पर कार्रवाई अभी तक क्यों नहीं हुई। ग्रामीणों ने मांग की है कि जंगलों में रात के गश्त को बढ़ाया जाए, संदिग्ध वाहनों की जांच की जाए, वन विभाग के कर्मचारियों की भूमिका की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जाए और जंगलों में सुरक्षा के उपायों को मजबूत किया जाए। उनका कहना है कि यदि इस अवैध कटाई पर तुरंत रोक नहीं लगाई गई, तो आने वाले वर्षों में नलखेड़ा का पर्यावरण गंभीर संकट का सामना करेगा और क्षेत्र की हरियाली हमेशा के लिए खत्म हो सकती है।

जरूरतमंदों की मदद करने प्रगतिशील व्यापारी संगठन सदैब तत्पर: अनिल सोनी

Progressive business organizations are always ready to help the needy: Anil Soni हरिप्रसाद गोहे  आमला। मेन रोड आमला में सड़क किनारे तिरपाल लगाकर छोटा मोटा व्यापार करने वाले दुकानदारों की दुकानें बीते दिनों आगजनी घटना की शिकार हो gai थी।जिस कारण उनके सामने आर्थिक संकट आ गया था। आर्थिक संकट से जूझ रहे दुकानदारों पर आए संकट की इस घड़ी में आमला के समाजसेवी संगठन से जुड़े लोग अब आगे आ रहे है। मिली जानकारी अनुसारत लोगो ने राहत राशि एकत्रित कर प्रारंभिक रूप में आज प्रभावित दुकानदारों को सौंपी। जिसमें आगजनी घटना से प्रभावित दुकानदार मिथुन साहू और राजेश साहू को एकत्रित सहयोग राशि प्रदान की । और दुकानदारों को हिम्मत दी और कहा कि हम सभी आपके साथ है आपको जो भी और सहयोग होगा वह हम सभी मदद करेंगे।इस मौके पर राजेश सातनकर टी आई आमला,अनिल सोनी अध्यक्ष प्रगतिशील व्यापारी संघ आमला,किशोर गुगनानी,राजीव मदान,चंद्रशेखर सोनी,मनोज देशमुख अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी आमला,यशवंत चढ़ोकार, ,मनोज विश्वकर्मा,देवेंद्र राजपूत,कमल अरोरा,यश सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।इस दौरान टी आई राजेश सातनकर ने कहा कि जरूरतमंद की सहायता के लिए समाजसेवी लोगों का आगे आना आमला के लोगो की सहृदयता और श्रेष्ठता को प्रदर्शित करता है।समाज के लिए यह अनुकरणीय पहल है।इस अवसर पर प्रगतिशील व्यापारी संघ आमला के अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा कि हमारा संगठन हर जरूरतमंद दुकानदार की सहायता को हमेशा से ही अग्रणी रहता है।छोटे से छोटे दुकानदार से लेकर सभी दुकानदारों की मदद के लिए हम सदैव ही तत्पर रहते हैं।प्रगतिशील व्यापारी संघ का हमेशा से ही यही प्रयास रहा है कि जरूरतमंद को समय पर मदद मिले।हम सभी इसके लिए प्रतिबद्ध है।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर केंद्रीय जेल जबलपुर में तीन दिवसीय भव्य समारोह आयोजित

A three-day grand function was organised at Central Jail Jabalpur on the occasion of Madhya Pradesh Foundation Day. जितेन्द्र श्रीवास्तव विशेष संवाददाता  जबलपुर। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के 70वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में केंद्रीय जेल जबलपुर में तीन दिवसीय विविध सांस्कृतिक एवं प्रदर्शनी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर के मार्गदर्शन में यह आयोजन 1 नवम्बर से 3 नवम्बर तक संपन्न हुआ। इस अवसर पर जेल के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बंदियों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम की शुरुआत बंदियों द्वारा मध्यप्रदेश गीत के सामूहिक गायन से हुई, जिसने उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया। इसके पश्चात बंदियों ने मध्यप्रदेश की विविधता, संस्कृति और गौरवशाली इतिहास को समर्पित स्वलिखित गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। बंदी मयंक तिवारी, जितेन्द्र चौधरी एवं आनंद सोनकार ने राज्य की समृद्ध परंपरा, पर्यटन स्थलों और सांस्कृतिक धरोहर को अपने चित्रों और प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रदर्शित किया। केंद्रीय जेल में निर्मित हस्तशिल्प प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इसमें जेल में बंदियों द्वारा बनाए गए चादर, टॉवल, दरी, नेपकिन, लोहे की सिगड़ी, लकड़ी के उत्पाद इत्यादि वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया, जिन्हें आगंतुकों ने सराहा। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन कल्याण अधिकारी श्रीमती सरिता ध्रुव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश का विशेष सहयोग रहा। अंत में उप जेल अधीक्षक नेताजी सुभाषचन्द्र बोस केंद्रीय जेल जबलपुर (म.प्र.) ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बंदियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि 

देशभक्ति के रंग में रंगा अंचल का गांव बोरदेही , पुलिस,इंडियन पब्लिक स्कूल ने निकाली रन फार यूनिटी।

Bordehi village of the region was painted in the colours of patriotism, Police and Indian Public School organised Run for Unity. हरिप्रसाद गोहे  आमला। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर, बोरदेही पुलिस अधिकारी कर्मचारी व इंडियन पब्लिक स्कूल इटावा के संयुक्त तत्वावधान में ‘रन फॉर यूनिटी’ (एकता के लिए दौड़) भव्य आयोजन किया। इस दौरान बोरदेही कस्बा देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। आयोजन के मुख्य अतिथि  बतौर थाना प्रभारी बोरदेही राधेश्याम वट्टी,  यशवंत झरबड़े, पंडित राजेंद्र उपाध्याय मौजूद रहे। कार्यक्रम का आगाज भारत माता के छायाचित्र पर अतिथियों ने दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण किया। बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया गया।इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राधेश्याम वट्टी टी आई बोरदेही ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की रियासतों को एक धागे में पिरोकर भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाया। उन्होंने पटेल को एकता और अखंडता का सबसे बड़ा प्रतीक बताया।  रन फॉर यूनिटी’ के इस भव्य आयोजन में टी आई राधेश्याम वट्टी, यशवंत झरबड़े और राजेंद्र उपाध्याय के साथ ही समाजसेवी बिट्टू भैया, समाजसेवी लखन यादव, इंडियन पब्लिक स्कूल इटावा के प्राचार्य महेश गुजरे, आमला के जन सेवा कल्याण समिति उपाध्यक्ष अनिल सोनपुरे, पुलिस बल सहित इंडियन पब्लिक स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं और स्कूल के बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे। सभी ने दौड़ में भाग लेकर एकता का संदेश दिया।

मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा सीहोर में आयोजित हुआ वर्ष 2025 वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन।

The annual sports competition for the year 2025 was organized by Madhya Pradesh Police in Sehore. बरेली के रामप्रसाद गोहे ने सीहोर में आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन। जीते तीन कांस्य पदक, उच्च अधिकारियों ने किया सम्मानित। आमला/बरेली । 64 वी अंतराज्यीय मध्य जोन भोपाल पुलिस वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता वर्ष 2025 का सीहोर मध्य प्रदेश में आयोजन किया गया था । प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ 15 सितंबर को होकर प्रतियोगिता का विधिवत समापन 19 सितंबर को किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार आयोजित प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में भोपाल, रेडियो भोपाल, सीहोर,, विदिशा, राजगढ़, रायसेन के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी ने हिस्सा लिया सफल रहे खिलाड़ियों को सीहोर में आईजीपी भोपाल आई पी एस अभय सिंह द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब हो की सीहोर में आयोजित पुलिस खेल प्रतियोगिता में बरेली जिला रायसेन के उप निरीक्षक राम प्रसाद गोहे ने क्रमशः 10000 मीटर दौड़,20 किलो मीटर पैदल चाल,के अलावा 21 किलो मीटर साइकिलिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर तृतीय स्थान प्राप्त कर बतौर रायसेन पुलिस कांस्य पदक जीत जिले सहित पुलिस विभाग का नाम रोशन किया।गोहे की सफलता पर आज मंगलवार कंट्रोल रूम रायसेन में पुलिस अधीक्षक महोदय पांडे जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, आर आई कविता डामोर के हस्ते समस्त खिलाड़ियों के साथ मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस दौरान बरेली एसडीओपी रायसेन कुंवर सिंह मुकाती,बरेली थाना प्रभारी कपिल गुप्ता,समस्त स्टाफ खेल प्रशिक्षक एवं खेल प्रेमियों व जिला खेल अधिकारी रायसेन एवं एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के प्रेसिडेंट श्री मुमताज जी द्वारा सोशल मीडिया पर बधाई देकर खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना की। बतादे निरीक्षक आर पी गोहे पुलिस अधिकारी के साथ सफल धावक भी हे।

उत्कृष्ट पुलिस कार्यप्रणाली की हुई सराहना, डीजीपी डिस्क आवर्ड से नवाजे जाएंगेआमला टी आई राजेश सातनकर !

Excellent police functioning appreciated, Amla TI Rajesh Satankar will be honored with DGP Disc Award! हरिप्रसाद गोहेआमला ! बैतूल जिले के थाना आमला में पदस्थ नवागत थाना प्रभारी राजेश सातनकर एवं बोड़खी चौकी प्रभारी अमित पंवार की उत्कृष्ट एवं बेहतर पुलिस कार्यप्रणाली की पुलिस विभाग द्वारा सराहना की गई है। गौरतलब हो की जिला पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झरिया,एडिशन एस पी कमला जोशी, एस डी ओ पी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में मुलताई में पदस्थ रहने के दौरान निरीक्षक राजेश सातनकर एवं उपनिरीक्षक अमित पवार ने अपनी सूझबूझ से एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया था साथ ही बेहतर साक्ष्य और गवाह की प्रस्तुति के कारण इस प्रकरण में अभियुक्तों को जेल भेजे जाने में अहम भूमिका निभाई थी।बतादे फरवरी 2024 में नागपुर बैतूल हाइवे के खंबारा टोल नाके के पास एक ढाबे पर एक बुरी तरह जले हुए शव की शिनाख्त हुई लगभग 98 प्रतिशत जले होने के कारण उसे पहचानना मुश्किल हो रहा था टीआई सातनकर एवं उप निरीक्षक अमित पवार ने अपनी सूझबूझ से इस शव की शिनाख्त की और प्रकरण का पर्दाफाश किया । महाराष्ट्र के गोंदिया में रहने वाले म्यूजिक टीचर का वह शव था और इसकी हत्या उसकी बेटी और दामाद ने ही कर दी थी और उसे महाराष्ट्र के गोरेगांव से लगभग 300 किमी मुलताई के पास लाकर ढाबे पर जला दिया था।लगभग 98 प्रतिशत जले शव की शिनाख्त करना चुनौतीपूर्ण था किन्तु इन पुलिस अधिकारी ने अपनी सूझबूझ से इस प्रकरण को सुलझाया और हत्यारे बेटी दामाद को गिरफ्तार करके जेल भिजवाया।मृतक के सिर के 12 सेमी लंबे बाल और खंबारा टोल नाके से घटना स्थल तक उस समय के वाहनों की आवाजाही और वाहन की रप्तार को आधार बनाकर केस की गुत्थी को सुलझाया।इस महत्वपूर्ण उपलब्धि एवं बेहतर पुलिसिंग पर सभी ने आमला टी आई राजेश सातनकर एवं बोड़खी चौकी प्रभारी अमित पवार को बधाई प्रेषित की है। मिली जानकारी अनुसार पुलिस मप्र के 53 जिले में से 80 पुलिस अधिकारियों को सम्मान के लिए चुना गया जिसमें बैतूल जिले से दो अधिकारियों का चुना जाना जिले के लिए गौरव की बात है।वही बैतूल जिले के दो पुलिस अधिकारि राजेश सातनकर एवं अमित पवार सहित मप्र के 80 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र के लिए चुना गया है।कैलाश मकवाना पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश द्वारा जारी पुलिस राजपत्र आदेश क्रमांक 1/2002 दिनांक 21/05/2002 में निहित प्रावधानों के तहत नवंबर 2024 के लिए आदेश जारी कर चयनित 80 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूची जारी की है। पुलिस विभाग द्वारा उल्लेखनीय और आसाधारण कार्यों के लिए विभाग द्वारा समय समय पर विभिन्न सम्मान और पुरस्कार से अपने विभाग के पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को नवाजा जाता है।एक ऐसा ही सम्मान डीजीपी प्रशंसा पत्र और डिस्क अवार्ड पुलिस विभाग में उत्कृष्ट प्रदर्शन और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए दिया जाता है।यह विशेष पुरस्कार उन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया जाता है जिन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों को सुलझाने और जनता की सेवा में उत्कृष्ट योगदान दिया है।

आमला पुलिस ने दिलाई शपथ, लोगों को नशा नहीं करने दिया जन जागरूकता संदेश ।

Amla police administered oath to people and did not allow them to take drugs, public awareness message. हरिप्रसाद गोहेआमला। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे प्रदेश स्तरीय नशा मुक्त मध्य प्रदेश अभियान मुहिम का असर मंगलवार थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले शहर के व्यस्ततम चौराहे जनपद चौक पर देखा गया। उक्त अभियान अंतर्गत आमला पुलिस द्वारा उप निरीक्षक बलराम यादव थाना आमला के मार्गदर्शन में आमला पुलिस दल द्वारा शहरी तथा अंचल के ग्रामीणों की मौजूदगी में सर्वप्रथम उन्हें नशा नही करने शपथ दिलवाई गई बाद मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त मध्य प्रदेश अभियान अंतर्गत समझाइश देकर जन जागरूकता का संदेश आम जन को दिया गया । गौरतलब हो कि मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा “नशा मुक्ति अभियान” 15 से 30 जुलाई तक चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नशे को रोकने के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता पैदा करना भी है। इस अभियान के तहत, पुलिस और प्रशासन के साथ समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता रहेगी। दिया नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता संदेश उप निरीक्षक यादव ने लोगो को नशा नहीं करने जागरूक करते हुए कहा आप भी किशोर, युवा और अन्य नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करे कम से कम प्रत्येक व्यक्ति द्वारा बीस लोगों को यह संदेश पहुंचाना हे वहींलोगों को नशे की लत से दूर रहने और स्वस्थ जीवन अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना तथानशे के खिलाफ सामाजिक जागरूकता पैदा करने और लोगों को इसके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देना यह हम सभी की जिम्मेदारी हे। जिस बात की सभी को सामूहिक शपथ भी दिलाई गई । अभियान अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार ने नशा मुक्ति के लिए कई पहल की हैं, जिनमें एडिक्शन ट्रीटमेंट फैसिलिटीज (एटीएफ) सेंटरों की स्थापना शामिल है।

अज्ञात बदमाशो ने गल्ला व्यापारी के घर में घुस चोरी की घटना को दिया अंजाम, दो बाहर रेकी कर रहे थे ।

Unknown miscreants entered the house of the grain merchant and committed theft, two were doing recce outside. हरिप्रसाद गोहेआमला । शहर में बीते दो दिन पूर्व देर रात में नकाब पोश बदमाशो के गिरोह का शहर में रेकी करते हुए तस्वीर सीसी टीवी कैमरे में रिकार्ड होने के बाद शहर में दहशत का माहोल व्याप्त था। बाद घटना दिनाक 21/05/2025 की दरमियान रात्रि तीन बजे के आस पास आमला के रतेड़ा रोड स्थित गल्ला व्यापारी के घर चार अज्ञात बदमाशो ने देर रात सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी पांच लाख रुपए लेकर फरार होने के घटना क्रम ने शहर में हाड़कम मचा रखा है। मिली जानकारी अनुसार उसी रात्रि के दौरान अंचल के एक ग्राम से दो मोटर साईकिल चोरी हो जाने का मामला भी प्रकाश में आया है । बरहाल थाना आमला में फरियादी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशो के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना जारी हे।गोरतलब हो की अज्ञात बदमाशो की शिकायत रहवासियों द्वारा पुलिस चौकी बोडखी में कर कार्यवाही की मांग की गई थी। वहीं घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रख जिले से उच्च अधिकारियों के दल एवं डाग स्काट टीम ने घटना स्थल पहुंच घटना क्रम की बारीकी से पड़ताल कर जल्द ही आरोपी गिरफ्तारी की बात कही है । विवेचना अधिकारी उनि बी एल यादव थाना आमला से प्राप्त जानकारी अनुसार फरियादी कल्लूलाल प्रजापति निवासी आमला द्वारा रिपोर्ट की गई कि दिनांक 21-22/05/2025 की रात करीब 03.20 बजे अज्ञात चार बदमाशो द्वारा के घर मे घुसकर (घर के बाहर से छत पर चढकर, घर के बीच अंदर की तरफ उतरने वाले सीड़ी से उतरकर ) मारपीट कर अलमारी मे रखे सोने चांदी के जेवर – (सोने के चार कंगन, एक बड़ा मंगलसूत्र, एक छोटा मंगलसूत्र पांच पत्ती वाला, सोने की हाय, दो जोड़ चांदी की पायल ,पांच चेन चांदी की छोटी बड़ी, पांच जोड़ी चांदी के बिछिया, चांदी के पांच सिक्के लक्ष्मी पूजा वाले ) एवं नगद पांच लाख रूपये लूट कर ले गये । एक बदमाश द्वारा फरियादी की पत्नि प्रमिला के गले पर चाकू अडाकर मंगल सूत्र छीन लिया गया । दो बदमाशो द्वारा फरियादी के साथ गन्ने तथा लोहे के सरिये जैसे हथियार से मारपीट की गई, जिससे फरियादी के सिर में तथा पेरो मे चोटे आई है । अंदर घुसे चार बदमाशो मे से एक ने मुंह पर लाला छीट वाला रूमाल दूसरे ने काला रूमाल बांध रखा था, चारो बदमाश कम हाईट के ओर कम उम्र के सावले से थे, ओर चड्डे पहने हुए थे । उनके दो अन्य साथी घर के बाहर रैकी के लिये खडे होना बताया गया है रिपोर्ट पर अपराध क्र 363/2025 धारा 310(2) बी एन एस पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

डीजे बजाया कैसे तूने… शोर सुनकर थानेदार पर चढ़ी वर्दी की गर्मी! रीवा DIG ने रोका एक साल का अप्रेजल

How did you play DJ? Hearing the noise, the heat of the uniform reached the police officer! सीधी ! यहां पर डीजे कैसे बजाया तूने, अभी सब सो रहे हैं तुम्हें नहीं पता है क्या… अपने बंगले से तमतमाए निकले टीआई साहब वर्दी की गर्मी से उबल रहे थे। डीजे बजाने वालों की मां-बहन एक करने पर उतारू थे। एक बुजुर्ग हाथ जोड़कर उनसे माफी मांग रहे थे लेकिन टीआई पर कोई असर नहीं हो रहा था। वह सिंघम वाले अंदाज में डीजे बजाने वाले कर्मियों की पिटाई करने में लगे थे। एक-एक को पकड़कर गाड़ी के अंदर डाल रहे थे। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो टीआई का कहना है कि इसे काट छांट कर पेश किया गया है। वहीं, रीवा डीआईजी ने अब इस पर एक्शन लिया है। वायरल वीडियो पर सफाई वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद टीआई की सफाई आई है। उन्होंने कहा कि जो वीडियो वायरल हुआ है, उसे काट छांट कर वायरल किया जा रहा है। टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा कि टीआई साहब की माने तो डीजे बजाने के वक्त मौजूद काफी लोग नशे में थे। पहले तो उन्हें तेज आवाज में डीजे बजाने से रोका गया और जब नहीं माने तो गुस्सा आ गया। पुष्पेंद्र मिश्रा चुरहट थाने में टीआई हैं। क्या है मामला बताया जा रहा है कि सीधी जिले के चुरहट में 31 जनवरी को गणपति पटेल नाम के शख्स पीएचई विभाग से रिटायर हुए, गणपति जब रिटायर्ड हुए तो पीएचई विभाग के उनके परिवार और साथियों ने उनकी विदाई के लिए पार्टी रखी, इसमें डीजे भी आया। दावा किया जा रहा है कि विदाई का काफिला जब सरकारी, पुलिस कॉलोनी के पास से गुजरा तो जनचर्चा के मुताबिक टीआई साहब अपने बंगले में आराम कर रहे थे। डीजे के शोर की वजह से चुरहट के टीआई साहब और भी ज्यादा भड़क गए। फोन पर बुलाया पुलिस बल उन्होंने फोन पर अपने दल-बल को बुलाया और अभद्र गालियां देते हुए कुछ लोगों के बाल पकड़कर गाड़ी में ठूंसकर थाने ले गए। तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है। पुलिस के व्यवहार को लेकर हो रही किरकिरी हालांकि प्रशासनिक तौर डीजे संचालकों के लिए मापदंड तय हैं। प्रावधान से अधिक आवाज में बजाने पर कार्रवाई के नियम हैं। लेकिन कार्रवाई के नाम पर गाली गलौज के नियम हैं। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस अधिकारी वर्दी की धौंस दिखा रहे हैं। इससे पुलिस की फजीहत हो रही है। कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो वहीं, इस घटना का वीडियो कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। साथ ही एमपी पुलिस के रवैए पर सवाल उठाया है। छह धाराओं में केस दर्ज इसके साथ ही चुरहट पुलिस ने तीन आरोपियों आर्यन पटेल, प्रकाश पटेल और कार्तिक पटेल के खिलाफ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के सेक्सन 15 के अलावा बीएनएस की धारा 132, 121, 221, 351 (3) 3 (5) के तहत व अपराध दर्ज करते हुए, उन्हें जेल भेज दिया है। बचाव में टीआई ने क्या कहा इस मामले में चुरहट टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा कि दिन में भी डीजे बजाने के लिए अनुमति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल साढ़े 4 मिनट का वीडियो पूरा सच नहीं है। उन्होंने कहा कि घटनाक्रम का पूरा वीडियो 50 मिनट का है। टीआई ने कहा कि तेज आवाज में डीजे बजाने की शिकायत पर जब सतेन्द्र द्विवेदी और प्रतीक पांडेय ने हस्तक्षेप किया तो आरोपी ने पुलिसकर्मियों से मारपीट शुरु कर दी, जिससे उन्हें चोटें भी आई हैं। थानेदार पर हो गया एक्शन वीडियो सामने आने के बाद थानेदार पर एक्शन हो गया है। डीआईजी रीवा ने थाना प्रभारी चुरहट को 1 वर्ष की वेतन वृद्धि रोके जाने के दंड से दंडित किया है। साथ ही मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खाटू श्याम से इंदौर जा रही बस सुसनेर में पलटी, 17 यात्री हुए घायल… नीचे दबे पिता और बेटे को बचाया

आगर-मालवा (Bus Accident in Susner)। रविवार सुबह 6:30 बजे सुसनेर थाना इलाके के गणेशपुरा जोड़ गांव के पास सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे की वजह से अज्ञात वाहन से टकराकर स्लीपर कोच बस पलट गई। हादसे में 17 यात्री घायल हो गए। इसमें एक डेढ़ साल का बच्चा और उसके पिता भी बस के नीचे फंस गए थे। बस देव नामक एक प्राइवेट कंपनी की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की क्रेन मौके पर पहुंची व बच्चे और पिता को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बता दें की बस खाटूश्याम से इंदौर जा रही थी। 2 गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया गयासूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस डॉ शहजाद खान की मदद से सुसनेर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार जारी है। 2 गंभीर घायल को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है। इधर… दो बाइक की टक्कर में चार लोग घायल, तीन आगर रैफरशनिवार की शाम को 4 बजे के लगभग उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खजूरी जोड के पास 2 बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुराना बस स्टैंड स्थित शासकीय सिविल अस्पताल लाया गया। डॉ. भारद्वाज व स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा चार चारों घायलों भंवरलाल और उनके पिता धन्ना निवासी लखोनी, नारायण पिता शंकर, रेखा बाई पति नारायण का प्राथमिक इलाज किया। इसके बाद उचित इलाज के लिए भंवरलाल, नारायण और रेखाबाई को आगर जिला अस्पताल रैफर किया गया है। शाजापुर में पहिया निकलने से शिक्षिकाओं से भरा ऑटो खाई में गिरा, पांच घायलशाजापुर शहर में दुपाड़ा रोड पर शिक्षिकाओं से भरा एक ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर शनिवार सुबह खाई में गिर गया। हादसा तब हुआ जब शिक्षिकाएं शाजापुर से ग्राम जादमी स्थित एक स्कूल में पढ़ाने जा रही थीं। दुर्घटना का कारण ऑटो का पहिया अचानक निकल जाना बताया जा रहा है। ऑटो में सवार पांच शिक्षिकाओं की पहचान कविता, माया, छाया, सविता और ललिता सिसौदिया के रूप में हुई। सभी को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। इनमें ललिता सिसौदिया की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि अन्य चार शिक्षिकाओं को मामूली चोटें आई हैं और प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

एमपी गजब: फर्जी आरक्षक ने लोगों को लगाया 34 लाख का चुना

MP Amazing: Fake constable duped people of Rs 34 lakh MP News: मध्य प्रदेश पुलिस का एक फर्जी आरक्षक बनकर जालसाज ने कई लोगों के साथ 34 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने खुद को प्राधिकरण अधिकारियों से अच्छे संबंध बता कर आधी कीमत में मकान व दुकान दिलाने का वादा किया. इसके बाद लोगों से रुपए लेकर उनके साथ ठगी की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि राघवी थाना पुलिस को शिकायत मिली थी कि जगोटी का रहने वाले विशाल नामक युवक खुद को शाजापुर पुलिस का जवान बताकर प्राधिकरण की कॉलोनी में आधी कीमत में मकान और दुकान दिलाने का वादा कर रहा है. इसके एवज में वह लोगों से रुपयों की वसूली भी कर रहा है. इन लोगों ने की है शिकायतउन्होंने कहा कि इस मामले में भूपेश, शुभम गुप्ता, कृष्णकांत शर्मा कमल प्रजापत, लखन सिंह चौधरी, लक्ष्मण शर्मा, जागृति, विक्रम पटेल, लेखराज, विकास पटेल, अमित पोरवाल आदि लोगों ने शिकायत की है. जब पुलिस ने मामले की जांच की तो विशाल उर्फ लखन के खिलाफ शिकायत सही पाई गई. इसी के चलते पुलिस ने आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया. एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों के साथ ठगी करने का खुलासा हुआ है. आरोपी पीड़ित लोगों से कहता था कि उसकी प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से अच्छी सांठगांठ है. इसी का सहारा लेकर वह ठगी की वारदात को अंजाम देता था. 34 लाख हड़प लिए आरोपी नेराघवी थाना प्रभारी वीरेंद्र बंदेवार ने बताया कि आरोपी विशाल ने कई लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक 34 लाख रुपए की ठगी की वारदात का पता चल चुका है, जबकि जांच में रकम और भी बढ़ाने की संभावना है. मध्य प्रदेश पुलिस की वर्दी भी बरामदपुलिस कप्तान ने बताया कि आरोपी विशाल ने मध्य प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को अपने विश्वास में लेता था. उसने अपनी पोस्टिंग शाजापुर में बता रखी थी. इसके अलावा उसके पास से वर्दी भी बरामद हुई है. उसने फर्जी परिचय पत्र भी बना रखा था.

प्रदेश में अपराधियों की शामत: अगले तीन महीने होगी ताबड़तोड़ कार्रवाई

There will be swift action against criminals in the state in the next three months भोपाल। मध्यप्रदेश में अब अगले 3 महीने तक अपराधियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई होगी। इसके लिए गृह विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टरों को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं। जनवरी से लेकर मार्च के बीच प्रदेश में ला एंड आर्डर बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई तेज होगी। वहीं आदतन अपराधियों के खिलाफ कलेक्टर रासुका लगाएंगे। सभी जिलों के एसपी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर कलेक्टर को रिपोर्ट देंगे। मध्य प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों में रोक लगाने के लिए प्रशासन एक्शन मोड पर है। ऐसे में अगले तीन महीने गुंडों-बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जाएगी।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live