LATEST NEWS

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने सीहोर के मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

Chief Election Officer Rajan inspected the polling station and the strong room in Sehore. मतगणना की तैयारियों का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लिया जायजा साकिब कबीरभोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश अनुपम राजन ने सीहोर जिले के शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुँचकर विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत आगामी 3 दिसंबर को जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाली मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने मतगणना के लिए की जा रही व्यवस्थाओं और तैयारियों के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही डाक मतपत्रों की गणना के लिए की जा रही तैयारियों, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने मतगणना टेबिले, मतगणना कार्य में संलग्न अमले की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्रों की संख्या आदि के बारे में जानकारी ली। साथ ही मतगणना स्थल परिसर में रूके हुए निर्वाचन अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों से चर्चा की तथा सीसीटीवी के माध्यम से कक्ष से ही स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग संबंधी व्यवस्था को देखा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन मतगणना व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने निर्देश दिए कि विधानसभा निर्वाचन-2023 की मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरू होगी। सुबह 8:30 बजे से ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। उन्होंने मतगणना के दिन विद्युत की सतत् आपूर्ति हो और किसी भी वजह से मतगणना कार्य प्रभावित न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएँ सुचारू तरीके से उपलब्ध रहें। श्री राजन ने मतगणना स्थल के निरीक्षण के पश्चात कलेक्ट्रेट में कोषालय के स्ट्रांग रूम का अवलोकन कर डाक मतपत्र की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। श्री राजन ने ईवीएम के लिए बनाए गए वेयर हाउस का भी निरीक्षण किया तथा निर्वाचन के पश्चात ईवीएम के रखने के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एसपी मयंक अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ आषीश तिवारी, सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता, अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह तथा एएसपी गीतेश गर्ग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मतदान को लेकर युवाओं में उत्साह.

Enthusiasm among the youth regarding voting. कु. ईशा, कु. अदिति और कु. सुष्मिता ने किया पहली बार मतदान साकिब कबीरभोपाल: लोकतंत्र के महोत्सव यानि विधानसभा निर्वाचन के तहत शुक्रवार को पहली बार वोट करने गए युवाओं में बहुत उत्साह था।इन युवाओं में से 3 युवाओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी जो काबिले तारीफ है। विधानसभा क्षेत्र 152 भोपाल दक्षिण-पश्चिम के मतदान केन्द्र क्रमांक 210 में कु. ईशा, कु. अदिति और 211 में कु. सुष्मिता ने उत्साह पूर्वक पहली बार मतदान किया। कुमारी ईशा ने कहा कि मैंने लाईन में खडे़ होकर अपनी बारी का इंतजार किया और यह संदेश दिया कि नियम के साथ काम करते हुये हमें यह पता चलता है कि हमारी व्यवस्थायें सुदृढ हैं। उन्होंने अपने मत का प्रयोग करके खुशी व्यक्त की। सभी मतदाताओं से भी कहा है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। कुमारी अदिति ने कहा कि आज मतदाताओं के लिये महत्वपूर्ण दिवस है। हर मतदाता को लोकतंत्र के इस पर्व पर अपने मत का प्रयोग करके एक ईमानदार जनप्रतिनिधि को चुनने का मौका मिलता है। सभी लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिये। कुमारी सुष्मिता ने कहा कि लोकतंत्र के इस उत्सव में आज पहली बार हिस्सा लेकर उन्हें बहुत खुशी मिल रही है। उन्होंने सभी से अपील कर कहा कि मतदान अवश्य करें और एक जागरूक नागरिक होने का फर्ज निभायें।

गर्भवती ने पहले किया मतदान, फिर गई प्रसव करवाने.

Pregnant woman first cast her vote and then went to arrange for childbirth. साकिब कबीरभोपाल । शुक्रवार को मतदान दिवस पर गर्भवती महिला मतदान के अपने कर्तव्य को नहीं भूली। महिला ने अस्पताल जाने के पहले अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच कर वोट किया, उसके बाद अस्पताल पहुंचकर प्रसव करवाया । भोपाल की वार्ड क्रमांक 78 निवासी 23 वर्षीय श्रीमती सानिया शेख पत्नी श्री सोहेल शेख की संभावित प्रसव दिनांक 17 नवंबर थी। 17 तारीख की सुबह स्थानीय आशा कार्यकर्ता श्रीमती सना गर्भवती को अस्पताल ले जाने के लिए घर पहुंची। अस्पताल में भर्ती होने के लिए सभी जरूरी सामान और ए एन सी जांच के दस्तावेजों को रखने के दौरान आशा कार्यकर्ता द्वारा मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। गर्भवती महिला और परिजन भी मतदान के लिए खुशी खुशी तैयार हुए। महिला ने डिलीवरी के लिए भर्ती होने के पूर्व आशा कार्यकर्ता के साथ बूथ क्रमांक 44 जाकर अपना वोट दिया। महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया है। मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए आशा कार्यकर्ता श्रीमती सना द्वारा जागरूकता गतिविधियां भी की गई थी।

विदिशा जिले में 79.20 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान.

Voting turnout exceeded 79.20 percent in Vidisha district. Sitaram Kushwaha विदिशा, जिले मैं मतदाताओं के द्वारा बंपर वोटिंग की गई है वहीं जिले में शाम के 5:00 बजे तक 79.20% से अधिक मतदान मतदाताओं के द्वारा किया गया है, वहीं ग्यारसपुर क्षेत्र में सभी पोलिंग बूथों पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के द्वारा वोट डाले गए है हैदरगढ़ क्षेत्र एवं ग्यारसपुर क्षेत्र के नवयुवक मतदाताओं के द्वारा क्षेत्र में स्थाई मुद्दों को लेकर वोट डाले गए जिसमें बेटियों के द्वारा पहली बार मतदान करते समय क्षेत्र कॉलेज खुलने को लेकर मतदान किया गया एवं विकास के मुद्दे पर मतदान किया गया । ग्यारसपुर क्षेत्र में सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के द्वारा काफी उत्साह के साथ मतदान किया प्रातः 7:00 बजे से शाम के 6:00 तक सभी मतदाताओं ने पहुंचकर मतदान किया मतदान केंद्रों पर पुलिस प्रशासन के द्वारा चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे सभी मतदान केदो पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ । जिला पंचायत सीईओ के द्वारा क्षेत्र के कई पोलिंग बूथों पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया ।

वोटर कार्ड नहीं है तब भी कर सकेंगे मतदान।

You can vote even if you don’t have a voter card. 12 डॉक्यूमेंट होंगे मतदान के लिए मान्य। चुनाव आयोग ने जारी किए दिशा निर्देश। उदित नारायण भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर के दिन वोटिंग होना है। चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोटर अपना वोट डाल कर करेंगे। वोट करने के लिए मतदाता का नाम वोटिंग लिस्ट में होना जरूरी है। इसके अलावा कहा जाता है कि मतदाता के पास वोटर कार्ड होना भी जरूरी है लेकिन ऐसा नहीं है। मतदाता वोटर कार्ड के बिना भी इन दस्तावेजों की सहायता से वोट कर सकता है। दरअसल, चुनाव आयोग ने एमपी विधानसभा चुनाव के लिए वोटर कार्ड के बिना भी करीब 12 आईडी की परमिशन दी है। वोटर पहचान जाहिर करने वाले इन डॉक्यूमेंट्स को दिखाकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते है और विधानसभा चुनाव के लिए वोट कर सकते है। वो 12 डॉक्यूमेंट जिनके द्वारा कर सकते हैं मतदान यदि किसी वजह से आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो भी वह अपने मताधिकार का उपयोग कर सकता है। वोटर 12 ऑप्शनल फोटो वाले डॉक्यूमेंट की मदद से वोटिंग कर सकता है। इनमें है आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, इंडियन पासपोर्ट, फोटो पेस्टेड पेंशन कार्ड, गर्वनमेंट सर्विस कार्ड, फोटोयुक्त पासबुक, स्मार्ट कार्ड, हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड, ऑफिशियल आईडेंटिटी कार्ड और यूनिक डिसेबिलिटी कार्ड दिखाकर वोटर 17 नवंबर के दिन वोट कर सकता है। वोटर लिस्ट में मतदाता का नाम होना जरूरी चुनाव आयोग ने वोटर के मताधिकार का उपयोग करने के लिए वोटर कार्ड के अलावा इन 12 फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाकर वोटिंग कर सकते है। लेकिन इन दस्तावेज के साथ ही मतदाता को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उसका नाम वोटर लिस्ट में होना जरूरी है। चुनाव आयोग ने कहा है कि वैलिड डाक्यूमेंट के अलावा मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में होना जरूरी है। यदि उसका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो वह वोटिंग नहीं कर पाएगा।

मध्य प्रदेश में चुनाव आचार संहिता के दौरान प्रशासन व पुलिस ने अरबों रुपए की नकदी व शराब पकड़ी।

During the election code of conduct in Madhya Pradesh, the administration and police seized cash and liquor worth billions of rupees. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव आचार संहिता में जब्ती के आंकड़े हुए उजागर। 335 करोड़ 76 लाख रुपये से अधिक की नकदी, शराब व सोना चांदी हुआ जब्त। उदित नारायण भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आचार संहिता लागू होने से लेकर अब तक मध्य प्रदेश शासन और पुलिस व अन्य विभागों द्वारा अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार चलाए गए अभियानों में अरबों रुपए का मसरूका जब्त होने का खुलासा हुआ है। इस जब्त मसरुका में नकदी, सोना चांदी, अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थ शामिल हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक इन सभी जब्त सामग्रियों एवं नकदी का इस्तेमाल निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने और मतदाताओं की खरीद फरोख्त के लिए किया जा सकता था। यहां गौरतलब बात यह भी है कि इस बार जब्त नकदी और मादक पदार्थ आदि की मात्रा एवं कीमत पिछले चुनाव की अपेक्षा बहुत अधिक है। पिछले विधानसभा चुनाव में तकरीबन 75 से 100 करोड़ के बीच नकदी और शराब आदि जब्त हुई थी। अरबों रुपए की नकदी और शराब पकड़ी इस बार के विधानसभा चुनाव में न केवल शराब की खेप दर खेप खपाने की चहुंओर कोशिशें चल रही हैं, बल्कि पैसे से वोट खरीदने का मिजाज भी मस्ती पर है। अब तक हुई कार्रवाइयों के आंकड़े बताते हैं कि पिछले चुनाव की तुलना में यह चार गुनी ज्यादा रफ्तार पर है। उधर, आलम यह भी है कि इन तमाम कार्रवाइयों में किसी राजनीतिक दल या प्रत्याशी की संलिप्तता सामने नहीं आई है। आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 39 करोड़ 15 लाख 88 हजार 874 रुपये नकद, 63 करोड़ 84 लाख 6 हजार से अधिक राशि की अवैध शराब ही जब्त की जा चुकी है। जबकि 92 करोड़ 76 लाख 36 हजार रूपए से अधिक का सोना चांदी और 17 करोड़ 8 लाख 36 हजार रुपए से ज्यादा के अन्य मादक पदार्थों की जब्ती की गई है। इसके साथ ही 1 अरब 22 करोड़ 91 लाख 94 हजार रूपए से अधिक के वाहन एवं अवैध हथियार भी जब्त किए गए हैं।इन आंकड़ों के हिसाब से कुल 3 अरब 35 करोड़ 76 लाख 36 हजार रुपए से अधिक की नकदी, अवैध शराब, सोना चांदी, अवैध हथियार, मादक पदार्थ एवं इन सबके परिवहन के लिए इस्तेमाल किए गए वाहन जब्त किए गए हैं। जबकि पिछले चुनाव में आचार संहिता के दौरान 75 से 100 करोड़ रुपये के बीच शराब, नकदी सहित अन्य सामग्रियों की जब्ती हुई थी, जबकि इस बार यह आंकड़ा पिछली बार की तुलना में चार गुना से अधिक पहुंच गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन का कहना कि नौ अक्टूबर से अब तक 335 करोड़ 76 लाख 36 हजार 94 रुपये की जब्ती की कार्रवाई की गई है। इसमें 33 लाख लीटर से अधिक अवैध शराब सहित अन्य सामग्रियां शामिल हैं। सी विजल एप पर लगभग 10 हजार से अधिक शिकायतें आ चुकी हैं। इन पर त्वरित कार्रवाई भी हो रही है। बहुत कुछ कह रही है जब्त नकदी और शराब प्रदेश में पुलिस और आबकारी विभाग सक्रिय है। आचार संहिता लगने के बाद टीमें लगातार ढाबों, होटलों रेस्टोरेंट पर छापे मार रही हैं। हालांकि, सख्ती से शराब तस्करों में हड़कंप जरूर मचा हुआ है, मगर नशे की धार पर अंकुश लग गया हो, यह कतई नहीं कहा जा सकता। मध्य प्रदेश कई राज्यों की सीमाओं से जुड़ा हुआ है तो सीमा पर बनाई चौकियों पर नकदी, शराब, सोना-चांदी को पकड़ने की कार्रवाइयां भी अधिक हो रही हैं। देखने में आ रहा है कि एफएसटी और एसएसटी की टीमों ने अब तक राजनेता या उनके समर्थकों के खिलाफ एक भी कार्रवाई नहीं की है। व्यापारी, कारोबारी और उनके नुमाइंदे ही पकड़े जा रहे हैं। यदि जब्त सामग्रियों एवं नकदी को कारोबारियों से पकड़ा गया है तो निश्चित रूप से उनके पास इस सबका हिसाब किताब भी होना चाहिए और नहीं है तो यह भी पता चलना चाहिए कि यह नकदी, शराब आदि किन राजनेतिक पार्टियों के नेताओं के कहने पर और किसके द्वारा पहुंचाई जा रही थी।

वोटर कार्ड के साथ ही 12 अन्य तरह के परिचय पत्र को भी किया है मान्य चुनाव आयोग ने मतदान के लिए इन कागजातों को दी मान्यता.

Election Commission has approved not only the voter card but also 12 other types of identification documents for voting. Manish Trivedi भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सीईओ अनुपम राजन ने कहा कि आमतौर पर वोटरों में यह भ्रांति होती है कि उनके पास वोटर कार्ड नहीं है, इसलिए वे वोट नहीं डाल सकते, किंतु ऐसा नहीं है। चुनाव आयोग ने किसी कारण से वोटर कार्ड नहीं प्राप्त करने वाले मतदाताओं के लिए 12 अन्य तरह के पहचान पत्रों को मतदान के लिए अधीकृत किया है। कोई भी मतदाता इन 12 तरह के परिचय पत्रों में से किसी एक परिचय पत्र को दिखाकर अपना मत डाल सकेगा। मप्र में इस बार एक ही चरण में मतदान कराने की तैयारी चुनाव आयोग ने की है। इसी तैयारियों आदि को लेकर हरिभूमि ने सीईओ राजन से विस्तृत बातचीत की। उन्होंने चुनाव की तैयारियों आदि को लेकर कई तरह की जानकारी दी। राजन ने कहा कि किसी भी मतदाता को मतदान के संबंध में भ्रांति नहीं रहे, इसके लिए हर स्तर पर प्रचार-प्रसार करवाया गया है। बूथ स्तर पर तैनात बीएलओ को कई तरह के निर्देश दिए गए हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी तरह के बंदोबस्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर मतदाताओं को मतदाता पर्ची उपलब्ध करा दी गई है या फिर कराई जा रही है,किंतु किसी कारण वश यदि मतदान समय तक में मतदान पर्ची नहीं मिल पाई है तो इस स्थिति में मतदाता को निराश होने या भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। मतदाता को बस यह करना है कि सरल ऐप पर अपना नाम अािद देखकर मतदान केंद्र में परिचय पत्र दिखाकर मतदान कर सकता है। मतदान केंद्र के बाहर मौजूद बीएलओ भी इसमें आपकी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद कई तरह की शिकायतें आती हैं। इन शिकायतों को संबंधित विभागों के पास भेजकर उसकी रिपोर्ट मांगी जाती है। इसके बाद कार्रवाई के लिए आयोग के पास भेजा जाता है। यदि श्िाकायत गंभीर है तो संबंधित जैसे पुलिस आदि के पास भेजकर कार्रवाई करने को कहा जाता है। इसके अलावा सी विजिल में भी शिकायतें आती है। इसके लिए आयोग की तरफ से नियम बन चुका है कि 100 मिनट में उसका निराकरण होगा। सी- विजिल में आने वालीे शिकायतों को उसी समयावधि में तत्काल निबटारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि कुल मतदान केंद्रों में से 25 फीसदी मतदान केंद्र संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं। ऐसे मतदातन केंद्रों पर संेंट्रल फोर्स के साथ पुलिस की सख्त सुरक्षा व्यवस्था की जाती है। मतदान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे, माइक्रो आब्जर्वर, पेट्रोलिंग आदि कराई जाती है। भिंड व मुरैना जिलों में ज्यादा पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। पुलिस को सुरक्षा के सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मप्र में कुल करीब 65 हजार मतदान केंद्र हैं। मतदान केंद्रों की सुरक्षा तथा शांतिपूर्ण मतदान के लिए कुल चार लाख कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live